Jio 5G Mobile:- देश में सबसे सस्ते डाटा प्लान पेश करके इंटरनेट क्रांति लाने वाला जियो जल्द ही स्मार्टफोन सेगमेंट भी धमाका कर सकता है। जानकरो की माने तो साल के अंत तक जियो देश के नागरिको के लिए सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लांच कर सकता है जिसके लिए कंपनी द्वारा तैयारियां भी जोरो पर है। हालांकि इससे पहले भी जियो देश में 4G स्मार्टफोन के सेगमेंट में प्रवेश करके अपने फ़ोन लांच कर चुका है लेकिन इन्हे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रया नहीं मिली थी ऐसे में उम्मीद लगायी जा रही है की जियो 5G स्मार्टफोन के सेगमेंट में कुछ बड़ी घोषणा कर सकता है साथ ही कीमते भी 9000 रुपए के आस-पास रह सकती है।
इसपर भी गौर करें :- CPU Full Form in Hindi | सीपीयू का फुल फॉर्म और मतलब क्या है
ये होंगी जियो स्मार्टफोन के ख़ास फीचर
एंड्राइड सेंट्रल द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट्स के अनुसार जियो साल के अंत तक अपना पहला Jio 5G Mobile स्मार्टफोन लांच कर सकता है। स्मार्टफोन 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमे 4 GB RAM और 32 GB और 64 GB ROM के सेगमेंट में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 1600×720 रेसोलुशन का फुल एचडी डिस्प्ले भी होगा। इसके अतिरिक्त अन्य फीचर इस तरह से होने की उम्मीद है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
- मेन कैमरा – 13 MP (2 अतिरिक्त कैमरे)
- फ्रंट कैमरा – 8 MP
- RAM – 4 GB
- ROM – 32/64 GB (2 सेगमेंट)
- प्रोसेसर – स्नैपड्रगन 680 G
इसके अतिरिक्त फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी और जो की 18 MV के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी इसके अलावा इसमें फिंगर-प्रिंट सेंसर और अन्य लेटेस्ट फीचर भी होंगे। कंपनी इस मोबाइल को एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड 11 पर लांच करने का मन बना रही है।
9000 रुपए के आस-पास रहेगी कीमत
आपको बता दे की एंड्राइड सेंट्रल द्वारा जारी रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे 9000 से 12000 तक की रेंज में लांच कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा इस फ़ोन के आधिकारिक लांच और फीचर के साथ ही कीमतों की घोषणा नहीं की गयी है। अगर कंपनी इसे 9000 की रेंज के आस-पास लांच करती है तो यह अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा।
Jio 5G Mobile से सम्बंधित कुछ प्रश्न व उनके उत्तर
Jio 5G Mobile केवल 9000 रुपये में मोबाइल लांच करने वाला है।
Jio 5G Mobile की RAM 4GB तक होगी।
इस मोबाइल में मेन कैमरा – 13 MP (2 अतिरिक्त कैमरे) फ्रंट कैमरा – 8 MP होगा।
Jio Mobile की बैटरी 5000 mAh तक होगी।