रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी द्वारा सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन लांच करने की घोषणा के बाद इसके लांच को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी अलग-अलग अनुमान थे। हाल ही में गूगल के CEO सुन्दर पिचाई के द्वारा इससे संबंधित एक ट्वीट किया गया जिसमें उन्होंने इस फ़ोन के फीचर की जानकारी देने के साथ ही यह जानकारी भी दी की यह फोन दिवाली में बाजार में उपलब्ध होगा। जियो ने इसकी कीमतों की घोषणा भी कर दी है जिसके अनुसार यह फ़ोन 6,499 रुपए में ग्राहकों को उपलब्ध होगा। इस फ़ोन को खरीदने के लिए उन्हें EMI का विकल्प भी दिया जाएगा।
जियो का यह फ़ोन ग्राहक मात्र 1,999 रुपए देकर खरीद सकते है। इस फ़ोन के लिए वे 18 महीने या 24 महीने EMI का विकल्प चुन सकते है।
जियो के इस फ़ोन को जियो नेक्स्ट (Jio Next) का नाम दिया गया है जो की गूगल और जियो ने मिलकर तैयार किया है।
जियो नेक्स्ट क्या है कीमत
जियो के इस नए स्मार्टफोन को ग्राहक सिर्फ 1,999 रुपए देकर खरीद सकते है। इस फ़ोन की कीमत कंपनी द्वारा 6,499 रुपए राखी गयी है। ग्राहक इसको 18 माह या 24 माह की EMI पर खरीद सकते है। इसके लिए निम्न चार प्लान है।
- Always On Plan :- इस प्लान के तहत ग्राहक को 18 माह तथा 24 माह की EMI का विकल्प मिलेगा। अगर ग्राहक 18 माह की EMI का विकल्प लेते है तो उन्हें 350 रुपए प्रतिमाह चुकाने पड़ेंगे। अगर ग्राहक 24 महीने की EMI का विकल्प लेते है तो उन्हें 300 रुपए प्रतिमाह चुकाने पड़ेंगे। इस प्लान में उन्हें माह भर के लिए 5GB डेटा और कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे।
- Large Plan :- इस प्लान के तहत भी ग्राहकों को 18 माह तथा 24 माह की EMI का विकल्प मिलेगा। अगर ग्राहक 18 माह EMI वाला विकल्प चुनते है तो उन्हें 500 रुपए प्रतिमाह चुकाने पड़ेंगे। अगर वे 24 माह EMI वाला विकल्प चुनते है तो उन्हें 450 रुपए प्रतिमाह चुकाने पड़ेंगे। इस प्लान में ग्राहकों को 1.5 GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी।
- XL Plan :- इस प्लान के तहत 18 महीने की EMI के लिए 550 तथा 24 महीने की EMI के लिए 500 रुपया प्रतिमाह चुकाने होंगे। इस प्लान में हर दिन 2 GB डाटा तथा अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा होगी।
- XXL Plan :- इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 18 माह की EMI के लिए 600 रुपए तथा 24 माह की EMI के लिए 550 रुपए देने होंगे। इस प्लान में ग्राहकों को 2.5 GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी मिलेगी।
कैसे करे जियो फ़ोन की बुकिंग
अगर आप भी जियो नेक्स्ट 4G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो तो इसे इस प्रकार पा सकते है।
- आप अपने नजदीकी जियो स्टोर या जियो मार्ट रिटेलर इस फ़ोन को खरीद सकते है।
- इस फ़ोन को जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक करवा सकते है। इसके लिए आपको बुकिंग सेक्शन में जाकर Hi लिखना होगा।
- आप इस दिए गए व्हाट्सएप नंबर 7018270182 पर Hi लिखकर इस फ़ोन को बुक करवा सकते है जिस पर कन्फर्मेशन के बाद आप जियो स्टोर पर जाकर आप इस फ़ोन को ले सकते हैं ।
जियो का यह नया स्मार्टफोन कई फ़ीचरों से लैस है।
फोन पे से लोन कैसे मिलता है – क्या है पूरी प्रक्रिया जानें यहां
ऐसे ही योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट crpfindia.com को बुकमार्क करना न भूलें।