झारखंड सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 (Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna-2023) शुरू की गयी है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदेश के कौशल-प्रशिक्षण प्राप्त युवाओ को हर वर्ष 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिल सके। साथ ही इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवाओ को भी रोजगार प्रदान किया जायेगा ताकि प्रदेश के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर मिल सके। योजना के तहत सरकार द्वारा मुख्यत प्रशिक्षण प्राप्त युवाओ को शामिल किया गया है ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके।
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna-2023 क्या है ? इस योजना का लाभ, उद्देश्य, पात्रता और आवश्यक दस्तावेज क्या है? साथ ही लेख के माध्यम से आपको योजना में पंजीकरण और आवेदन करने के प्रोसेस से भी अवगत कराया जायेगा।
मुख्यम्नत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को जो की राज्य सरकार द्वारा विभिन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग ले चुके है को रोजगार प्रदान करने के लिए Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna-2023 शुरू की गयी है। योजना के तहत आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा पास युवाओ को भी शामिल किया गया है ताकि अधिक से अधिक युवाओ को योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। अब तक इस योजना के तहत 921935 से ज्यादा युवा पंजीकरण कर चुके है। साथ ही नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी से प्रशिक्षण प्राप्त युवा भी योजना के अंतर्गत आवेदन के पात्र है। योजना का लाभ लेने के लिए कैंडिडेट को अपने जिले के रोजगार नियोजन कार्यालयों में पंजीकरण करवाना आवश्यक है। योजना के तहत सरकार द्वारा पंजीकृत युवाओ को सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
यह भी पढ़े :- झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2023
Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna 2023, Highlights
इस टेबल के माध्यम से आपको Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna-2023 के तहत सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ की सूची प्रदान की गयी है।
योजना का नाम | झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 |
योजना का उद्देश्य | प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लॉंच | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा |
लाभ | प्रदेश के युवाओ को वित्तीय सहायता मिलेगी |
वर्ष | 2023 |
सम्बंधित राज्य | झारखण्ड |
लाभार्थी | झारखण्ड प्रदेश के युवा |
आर्थिक सहायता राशि | 5000 रुपए/वर्ष |
क्रियान्वयन विभाग | श्रम, नियोजन, कौशल एवं प्रशिक्षण विकास विभाग, झारखण्ड सरकार |
आधिकारिक वेबसाइट | rojgar.jharkhand.gov.in |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna -2023, उद्देश्य
झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna-2023 शुरू की गयी है। जो भी युवा सरकार द्वारा संचालित विभिन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ट्रेनिंग लेने के पश्चात और विभिन व्यावसायिक कोर्सो जैसे डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक और आईटीआई पास करने के पश्चात रोजगार में नहीं है ऐसे युवाओ को लाभ प्रदान करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा सभी बेरोजगार युवाओ को हर वर्ष 5000 रुपए की आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त करने के दौरान किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्याओ का सामना ना करना पड़े।
साथ ही योजना के तहत प्रदेश के दिव्यांग कैंडिडेट को 50 फीसदी अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की जाएगी जिससे की कोई भी युवा रोजगार से वंचित ना रहे। योजना के अंतर्गत सभी युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए भी सरकार द्वारा विभिन रोजगार मेलो के आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक कैंडिडेट को रोजगार का लाभ प्रदान किया जा सके। Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna-2023 के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के जो भी युवा तकनीकी और प्रामाणिक स्किल कोर्स में प्रशिक्षण ले चुके है और नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) से सम्बंधित कोर्सो में भाग ले चुके है वे इस योजना के तहत हर वर्ष 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के पात्र है।
योजना का क्रियान्वयन
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा विभिन प्राधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। जो भी युवा Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna-2023 के तहत आवेदन करना चाहते है उन्हें सरकार द्वारा सूचीबद्ध किये गए विभिन विभागों से प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। जिला स्तरीय पदाधिकारी कैंडिडेट से आवेदन पत्र और सभी दस्तावेजों को प्राप्त करके जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद समिति द्वारा आवेदक के आवेदन पत्र का सत्यापन किया जायेगा। यदि कैंडिडेट के सभी दस्तावेज सही पाये जाते है तो सरकार द्वारा कैंडिडेट के बैंक अकाउंट में योजना के तहत आर्थिक सहायता ट्रांसफर की जाएगी।
इसपर भी गौर करें :- झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2023
योजना हेतु निर्धारित कोर्स
सरकार द्वारा योजना के तहत निम्न प्रशिक्षण कोर्सो में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को शामिल किया गया है :-
- राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त युवा
- सरकार द्वारा संचालित स्किल ट्रेनिंग प्राप्त युवा
- आईटीआई पास कैंडिडेट
- पॉलिटेक्निक पास कैंडिडेट
- डिप्लोमा पास कर चुके युवा
- व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त युवा
हालांकि सरकार द्वारा स्पष्ट किया गया है की चयन प्रक्रिया में समस्या होने पर अधिक उम्र वाले कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी। वही कैंडिडेट की उम्र समान होने पर पहले प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा को प्रेफरेंस दिया जायेगा। साथ ही चयन समिति द्वारा कैंडिडेट के दस्तावेजों का भौतिक सत्यपान भी किया जा सकता है।
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
योजना के लाभ
Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna-2023 के तहत सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त योजना के मुख्य लाभ इस प्रकार है :-
- योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को हर वर्ष 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- सरकार द्वारा योजना में पंजीकृत युवाओ को रोजगार के लिए विभिन प्रकार के प्रावधान किये गये है जिससे अधिक से अधिक युवाओ को रोजगार प्राप्त होगा।
- इस योजना के द्वारा प्रदेश के शिक्षित युवाओ को रोजगार प्राप्त होगा जिससे की प्रदेश में बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
- आर्थिक सहायता मिलने से युवा अपने लिए रोजगार के नवीन साधन ढूंढ सकेंगे साथ ही उन्हें किसी प्रकार की खर्चे की कमी नहीं होगी।
- योजना के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवाओ को लाभ मिलेगा साथ ही उन्हें स्किल के अनुसार रोजगार भी प्रदान किया जायेगा।
झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
ये है आवश्यक पात्रतायें
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 के तहत सरकार द्वारा आवेदन करने के लिए निम्न पात्रताएं निर्धारित की गयी है :-
- आवेदक झारखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- वह सम्बंधित जिले में स्थित रोजगार कार्यालयों में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को सरकार द्वारा निर्धारित किये गये कोर्सो में से किसी एक कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक है।
- आवेदन के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष मांगी गयी है वही अधिकतम 35 वर्ष तक के युवा ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है। (आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी)
- जो भी युवा योजना के तहत आवेदन करना चाहते है उन्हें किसी भी प्रकार के रोजगार में संलग्न नहीं होना चाहिए।
- सिर्फ वही युवा योजना के तहत आवेदन कर सकते है जो किसी और छात्रवृति योजना का लाभ ना ले रहे हो।
- जो युवा किसी भी कारणवश 48 घंटे या इससे अधिक कारावास में रहे हो वे योजना के अंतर्गत आवेदन के पात्र नहीं है।
आवश्यक दस्तावेज
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- आयु प्रमाणपत्र
- शैक्षिक दस्तावेज
- स्वघोषणा पत्र
- कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने सम्बंधित प्रमाणपत्र
- सेवायोजना कार्यालय से प्राप्त पंजीकरण संख्या
- बैंक अकाउंट की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
योजना में आवेदन के लिए कैंडिडेट का सम्बंधित जिले के रोजगार पंजीकरण कार्यालय में पंजीकरण होना आवश्यक है। यदि पंजीकरण 3 वर्ष से अधिक पुराना है तो इस स्थिति में आवेदकों को नवीनीकरण करवाना आवश्यक होगा।
झारखण्ड मुख्यमंत्री सारथी योजना ऑनलाइन आवेदन
Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna 2023, आवेदन प्रक्रिया
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 के तहत आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें। आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस प्रदर्शित होगा।
- होमपेज पर आपको New Job Seeker का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दे।
- अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद OTP बॉक्स में अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी नंबर को दर्ज कर दे। ओटीपी नंबर दर्ज करने के बाद आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को दर्ज कर दे। साथ ही सभी जरुरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर दे ।
- इसके बाद अन्य सभी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद आप इसे Submit कर सकते है।
इन आसान से स्टेप्स से आप योजना में आवेदन कर सकते है।
ये है लॉगिन करने की प्रक्रिया
Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojna-2023 के तहत लॉगिन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट rojgar.jharkhand.gov.in पर जायें।
- होमपेज पर आपको login का ऑप्शन दिखायी देगा। इस पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद अगले पेज पर यूजरनेम/रजिस्ट्रेशन ID, पासवर्ड और कैप्चा को दर्ज करके Sign In के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- इस प्रकार से आप आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
गवर्नमेंट एम्प्लायर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
सरकार द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर गवर्नमेंट एम्प्लायर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन भी दिया गया है। गवर्नमेंट एम्प्लायर रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rojgar.jharkhand.gov.in पर जायें।
- होमपेज पर आपको New Employer का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके Employer type में Govt या Non-Govt का विकल्प होगा। आप Govt Employer विकल्प चुन ले।
- Govt Employer की स्थिति में अगले पेज पर आपके सामने Department, Office Information, Nodal Officer Information एवं Department Letters भरने का ऑप्शन आएगा। इन सभी जानकारियों को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
- इस प्रकार से Govt. एम्प्लायर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
आवेदन पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 के तहत आवेदन पत्र को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट rojgar.jharkhand.gov.in पर जायें।
- होमपेज पर Downloads का सेक्शन दिखायी देगा। इसमें ड्रापडाउन मेनू में Mukhyamantri Protsahan Yojna Application Form का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकल सकते है।
इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर इसमें मांगी गयी सभी जानकारियाँ अच्छे से भर ले। साथ ही सभी जरुरी दस्तावेजों को भी संलग्न कर दे। सभी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद आप इसे सम्बंधित विभाग में जमा करके योजना में आवेदन कर सकते है।
ये सुविधायें भी है उपलब्ध
योजना के तहत सरकार द्वारा आधिकरिक पोर्टल के माध्यम से कैंडिडेट को रोजगार सम्बंधित विभिन डाटा प्रदान करने के लिए डैशबोर्ड देखने की सुविधा भी प्रदान की गयी है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक कर दे। इसके बाद अपने रोजगार पंजीकरण कार्यालय (Exchange) को सेलेक्ट करके और अन्य औपचारिकतायें पूरी करके रोजगार सम्बंधित विभिन प्रकार का डाटा देख सकते है। इसके अतिरिक्त योजना से सम्बंधित किसी असुविधा के लिए होमपेज पर Contact Us के ऑप्शन पर क्लिक करके सम्बंधित अधिकारियो से योजना के संबंध में कांटेक्ट किया जा सकता है।
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 से सम्बंधित प्रश्न और उनके उतर (FAQ)
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना को झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना के तहत सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओ को हर वर्ष 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे की उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। साथ ही योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा युवाओ को रोजगार भी प्रदान किया जायेगा।
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023 के तहत आवेदन करने के लिए ऊपर दिया गया लेख पढ़े। इसमें बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप योजना में आवेदन कर सकते है।
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के स्थाई युवा ही आवेदन कर सकते है साथ ही उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित की गयी अन्य शर्तो को भी पूरा करना होगा।