झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण फॉर्म, SC/ST/OBC फॉर्म

झारखंड जाति प्रमाण पत्र:- झारखंड सरकार द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए jharsewa.jharkhand.gov.in पोर्टल जारी किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य सरकार नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा प्रदान कर रही है इस पोर्टल के माध्यम से अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जन जाति (ST), या अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के नागरिक ही अपने jaati praman patra के लिए आवेदन कर सकते हैं, Caste Certificate व्यक्ति की जाति या वर्ग की पहचान कराता है, जिसके माध्यम से सरकार का मुख्य उद्देश्य पिछड़े वर्ग के नागरिको को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना और उनकी स्थिति में भी सुधार लाना है, जाति प्रमाण पत्र द्वारा पिछड़े वर्ग के नागरिकों को सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण, उम्र में छूट, स्कूल व कॉलेज की फीस में छूट व अन्य बहुत सी सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा I

झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण फॉर्म, SC/ST/OBC फॉर्म
झारखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण फॉर्म, SC/ST/OBC फॉर्म

यह भी पढ़े :- झारखंड फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

झारखंड जाति प्रमाण पत्र 2024 क्या है ?

झारखंड जाति परमाण पत्र बनवाने हेतु अब नागरिक अपनी सुविधा अनुसार घर बैठे ही आवेदन कर सकते है, जिससे अब उन्हें सरकारी ऑफिस जाकर अपना समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, राज्य के जिन भी आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन किया है केवल उन्हें ही यह प्रमाण पत्र जारी किये जाएँगे। जाति प्रमाण पत्र के लाभ हेतु आवेदक झारखंड ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिससे वह सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे, इसके लिए राज्य के जो भी आवेदक Jharkhand जाति प्रमाण पत्र बनवाने और इससे जुडी और भी जानकारी जैसे जाति प्रमाण पत्र के लाभ, विशेषताएँ, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज़ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसे इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Jharkhand Caste Certificate 2024 Details

योजना (scheme)झारखंड जाति प्रमाण पत्र
संचालक ( Conducting Authority)झारखंड राज्य सरकार
साल 2024
आवेदन की प्रक्रिया (application procedure) ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी (Beneficiary)झारखंड के (SC/ST/OBC) वर्ग के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटjharsewa.jharkhand.gov.in

झारखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Jharkhand Caste Certificate हेतु आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ होना जरुरी है जैसे –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • स्वयं प्रमाणित घोषणा पत्र
  • आरक्षित वर्ग से जुड़े दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर

Jharkhand Caste Certificate की विशेषताएँ व लाभ

Jharkhand जाति प्रामण पत्र से जुड़े लाभ और विशेषताओं की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • झारखंड सरकार द्वारा jharsewa नाम से ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है, जिसके माध्यम SC/ST/OBC वर्ग के लोग jaati praman patra बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I
  • इस प्रक्रिया के माध्यम से लोग अब डिजिटल तरीके से जुड़कर अपने समय की बचत कर सकते हैं I
  • ऑनलाइन प्रक्रिया से अब आवेदकों को सरकारी विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह घर से ही आवेदन कर सकेंगे I
  • ऑनलाइन प्रक्रिया से जाति प्रमाण पत्र कुछ ही समय में बनकर आवेदक को मिल जाएगा इसके लिए अब ज्यादा समय नहीं लगेगा I
  • जाति प्रमाण पत्र किसी भी व्यक्ति विशेष की जाति के पहचान पत्र के रूप में एक आवश्यक दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
  • जाति प्रमाण पत्र सभी उम्र के आरक्षित लोगों के लिए मान्य होगा, इसके होने से आवेदकों को सरकारी नौकरी में कोटा, फीस में छूट, सरकारी सीटों में आरक्षण और बहुत सी योजनाओ में लाभ मिल सकेगा।
  • जाति प्रमाण पत्र की वैधता दो वर्ष की ही रहती है, आवेदक बिना इसका नवीनीकरण ((renew) कराए बिना इसे दोबारा प्रयोग में नहीं ला सकते इसलिये इसके नवीनीकरण करवाना जरुरी है I
  • इस योजना के माध्यम से पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे I

Jharkhand Jaati Parman Patra की पात्रता

आवेदकों को झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र का आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक पात्रता को पूरा करना होगा। जिनके बारे में हम आपको नीचे दिए गए चित्र में बताने जा रहें है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • जाति प्रमाण पत्र के आवेदन हेतु यह जरुरी है की आवेदक झारखंड राज्य का ही निवासी होना चाहिए I
  • आवेदक का नाम सरकार द्वारा जारी आरक्षित सूची में होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास इस योजना से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे आय, निवास, आधार कार्ड आदि होने चाहिए।

यह भी पढ़े :- झारखण्ड फ्री मोबाइल टैबलेट योजना ऑनलाइन आवेदन

झारखंड जाति प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया

झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते है, यदि आवेदक ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आवेदन करना चाहते हैं, तो वह दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं I

  • सबसे पहले आवेदक को झार सेवा की आधिकारिक वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in पर जाना होगा I
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा I
  • होम पेज पर आपको Registration Yourself वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा I
  • अब आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा I
  • यहाँ आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड और राज्य को दर्ज करना होगा, इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा Iझारखंड-जाति-प्रमाण-पत्र
  • सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
  • आपको इस OTP को सबमिट करना होगा, जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर लॉगिन करना होगा।
  • यहाँ आपको अप्लाई फॉर सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करके व्यू आल एवलेबल सर्विस पर क्लिक करना होगा।झारखंड-जाति-प्रमाण-पत्र
  • इसके बाद आपको अपने राज्य झारखंड का चयन करके Service name में जाति प्रमाण पत्र वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमे आपको सभी जानकारी भरनी होगी I
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा I
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा, जिसे आप आगे की आवेदन स्थिति जानने के लिए सुरक्षित रख सकते हैं I

यह भी पढ़े :- झारखंड साइबर क्राइम प्रिवेंशन योजना 2024

Jharkhand जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

Jharkhand जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु जो आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं करना चाहते, वह ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आवेदक को अपने नजदीकी तहसील में सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर जाना होगा। यहाँ आपको जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी, सारी जानकारी भर देने के बाद आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करके फॉर्म को जमा कर देना होगा। इसके बाद आपको पावती पर्ची (रिसीप्ट) दी जाएगी जिससे आप अपने आवेदन स्थिति की जाँच आसानी से कर सकेंगे, आवेदन के 15 दिनों के भीतर अधिकारीयों द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जाँच हो जाने के बाद आपको आपका जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड यहाँ क्लिक करें।

एप्लीकेशन स्टेटस जानने की प्रक्रिया

जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने के बाद आवेदक अपने एप्लीकेशन स्टेटस की स्थिति ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जान सकते हैं, इसके लिए उन्हें दी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा I

  • पहले आपको Jharkhand jaati praman patra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा I
  • यहाँ वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको होम पेज पर Know Status Of Your Application वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर दो विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
    • Through Application Reference number
    • Through OTP/ Application Details एप्लीकेशन-स्टेटस-चेक
  • यहाँ हम आपको रेफ़्रेन्स नंबर द्वारा एप्लीकेशन स्टेटस देखने की प्रक्रिया बता रहें है।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर दर्ज करके नीचे एप्लीकेशन सबमिशन डेट या एप्लीकेशन डिलीवरी डेट में से किसी भी एक नंबर को दर्ज करना होगा।
  • अब नीचे वर्ड वेरिफिकेशन में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके आपको इसे सबमिट कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रींन पर एप्लीकेशन स्टेटस खुलकर आ जाएगा।

Jharkhand SC/ST/OBC Caste Certificate Form से जुड़े प्रश्न और उत्तर(FAQs)

झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए कहाँ आवेदन करना होगा ?

झारखंड जाति प्रमाण पत्र के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा I

Jharkhad जाति प्रमाण पत्र के लिए कौन से वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं और इसके क्या लाभ हैं ?

झारखंड जाति प्रमाण पत्र हेतु , झारखंड के आरक्षित वर्ग के लोग ही आवेदन कर सकते हैं, इससे उन्हें बहुत सी सरकारी योजनाओं में आरक्षण, फीस में छूट, स्कॉलरशिप आदि सुविधाओं का लाभ मिलेगा I

आवेदक के जाति प्रमाण पत्र की वैधता कब तक रहती है ?

आवेदक के जाति प्रमाण पत्र की वैधता केवल दो वर्ष के लिए ही मान्य रहती है, उसके बाद आवेदक को इसे जारी रखने के लिए इसका दोबारा नवीनीकरण (renew) करवाना होगा I

जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु अवदक का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, स्वयं प्रमाणित घोषणा पत्र, आरक्षित वर्ग से जुड़े दस्तावेज, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

क्या इस प्रक्रिया के लिए दूसरे राज्य के नागरिक भी आवेदन कर सकते हैं ?

नहीं, झारखंड जाति प्रमाण पत्र हेतु केवल झारखंड राज्य के आरक्षित वर्ग(SC/ST/OBC) के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं I

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपको झारखण्ड जाति प्रमाण पत्र Jharkhand SC/ST/OBC Caste Certificate Form से जुडी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारियों से कुछ सहायता मिलेगी।

Leave a Comment