Jharkhand E Kalyan Scholarship 2023 : छात्रवृति आई की नही ऐसे देखें

Jharkhand E Kalyan Scholarship राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी मेट्रिक पास मेधावी छात्र और छात्राओं के हित में शुरू की है। ये स्कालरशिप सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर और गरीब विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर लायी गयी है। इस स्कीम के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के सभी छात्र और छात्राओं को ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना का लाभ दिया जाएगा। इस से बिना किसी आर्थिक परेशानी के विद्यार्थी अपनी पढाई पूरी कर सकेंगे। Jharkhand E Kalyan Scholarship 2023 उन सभी बालक और बालिकाओं के लिए लाभप्रद है जो आर्थिक संकट के चलते अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाते। उन्हें कम उम्र में ही जीविका चलाने के लिए काम करना पड़ता है और जिसके चलते पढाई अधूरी रह जाती है। ऐसे में इस योजना के माध्यम से उन्हें भी आगे पढ़ने का अवसर मिलेगा और वो अपनी पढाई भी पूरी कर पाएंगे।

Jharkhand E Kalyan Scholarship- झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना

झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य सरकार ने इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी इच्छुक विद्यार्थी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इसी योजना के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया, इसकी पात्रता, दस्तावेज़ इत्यादि के बारे में भी चर्चा करेंगे। कृपया जानने हेतु इस लेख को पूरा पढ़ें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2023

Jharkhand E Kalyan Scholarship राज्य के उन सभी विद्यार्थियों को दी जाएगी जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग से सम्बन्ध रखते हैं। राज्य सरकार ने इस योजना के माध्यम से इन सभी पिछड़ी जातियों के हित को ध्यान में रखकर इसे शुरू किया है। इस योजना का लाभ इन जातियों के सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र और छात्राओं को दिया जाएगा जो धन के अभाव में अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाते। झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप ऐसे विद्यार्थियों के लिए अपनी पढाई पूरी करने का एक बेहतर अवसर साबित होगी। जो भी इच्छुक छात्र व छात्राएं इसका लाभ लेना चाहेंगे वो ई-कल्याण पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की इस स्कीम का लाभ 10 वीं पास करने के बाद ही लिया जा सकता है। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से सभी पात्र विद्यार्थियों को इस स्कीम के तहत लाभान्वित किया जाएगा। उच्च माध्यमिक शिक्षा के साथ साथ उन्हें स्नातक करने तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Jharkhand E Kalyan Scholarship highlights

आर्टिकल का नाम Jharkhand E Kalyan Scholarship
राज्य का नाम झारखण्ड
सम्बंधित विभाग ई – कल्याण विभाग , झारखण्ड
शुरुआत की गयी झारखण्ड राज्य सरकार
लाभार्थी प्रदेश के मैट्रिक(10 वीं ) पास छात्र / छात्राएं
आवेदन मोड ऑनलाइन माध्यम
वर्तमान वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट e-Kalyan (cgg.gov.in)

झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन पंजीकरण

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य

झारखंड e Kalyan छात्रवृति राज्य के उन पिछड़े वर्ग के छात्र व छात्राओं को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाते। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के उत्थान के उद्देश्य से इस वर्ग के विद्यार्थियों को आगे पढ़्ने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। इस योजना से शिक्षित समाज का निर्माण होगा क्यूंकि आर्थिक कारणों से बहुत से छात्र पढ़ नहीं पाते थे लेकिन अब छात्रवृत्ति के माध्यम से वो भी पढ़ सकेंगे। इसके अलावा सरकार द्वारा इस योजना से सभी पात्र छात्रों को आगे पढ़ने और शिक्षित होने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

Jharkhand E Kalyan Scholarship benefits
  • इस योजना के माध्यम से झारखण्ड सरकार द्वारा सभी पिछड़े वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को छत्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
  • राज्य के सभी अनुसूची जाति, जन जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
  • शिक्षा पूरी करने से पिछड़े वर्ग के लोगों का भी उत्थान होगा और वो समाज में अपने लिए बेहतर परिस्थितियों का निर्माण कर सकेंगे।
  • अब आर्थिक विवशता के चलते किसी भी छात्र को अपनी पढाई अधूरी नहीं छोड़नी होगी।

पात्रता

Jharkhand E Kalyan Scholarship में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किये गए हैं। इसलिए आवश्यक है की आवेदन पूर्व आप अपनी पात्रता जांच लें। आपकी सुविधा के लिए आगे पात्रता शर्तों की सूची दी जा रही है।

  • इस योजना में छात्रवृत्ति हेतु झारखण्ड का स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकता है।
  • राज्य के अनुसूची जाति, जन जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के आवेदक ही मान्य होंगे।
  • इस स्कीम का लाभ लेने हेतु आवेदक को ये सुनिश्चित करना होगा की वो पहले से कोई और स्कॉलरशिप न ले रहा हो।
  • आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए जो कि आधार से लिंक हो।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जो आवेदनकर्ता अन्य पिछड़ी जाति से सम्बन्ध रखते हैं उनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1.5 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जो विद्यार्थी झारखण्ड से बहार राज्य में अपना विभिन्न विषयों से स्नातक या कोई अन्य डिप्लोमा इत्यादि कोर्स कर रहे हैं वो इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए मान्य नहीं होंगे।

आवश्यक दस्तावेज़

झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी। आपकी सुविधा के लिए हम उन सभी दस्तावेज़ों की सूची यहाँ दे रहे हैं। इन सभी दस्तावेज़ों की प्रति आपको अपलोड करनी होगी।

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • पते का प्रमाण पत्र
  • बोनाफाइड सर्टफिकेट (फीस स्ट्रक्चर के साथ)
  • 10 वीं की मार्कशीट
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आधार से लिंक्ड बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एप्लीकेशन फॉर्म की प्रति (आवेदक व अभिभावक के हस्ताक्षर सहित)

ई कल्याण स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया

झारखण्ड ई कल्याण छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को इस योजना से सम्बंधित पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी बनने की पात्रता रखते हैं तो यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप को ई-कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अगर आप पहले से इस पोर्टल पर पंजीकृत हैं तो सीधे लॉगिन कर सकते हैं। अन्यथा आप अपने पंजीकरण के लिए scholarship registrations के विकल्प पर क्लिक कर दें। ई कल्याण छात्रवृत्ति योजना झारखण्ड
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां आप Students Applying Post Matric Application 2023 का ऑप्शन देख सकते हैं। आप को इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने अगले पेज पर पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पता, पिता का नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होती है।

झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप पोर्टल में लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने होम पेज खुलेगा।
  • यहाँ आपको होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से Students login पर क्लिक करना होगा। झारखण्ड ई कल्याण योजना
  • आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को login registration फॉर्म दिखेगा।
  • अब आप लॉगिन के लिए तीन 3 विकल्प देख सकते हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार उनमे से एक विकल्प के आगे क्लिक कर दें। jharkhand ekalyan scholarship scheme
  • अब आप के आधार पर आपको student / login नाम, ईमेल या फिर मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • इसके बाद पासवर्ड डालें और कैप्चा कोड भरने के बाद साइन इन पर क्लिक कर दें।
  • अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक कर सकते हैं। उसके बाद पासवर्ड के साथ फिर से लॉगिन कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Jharkhand E Kalyan Scholarship से संबंधित प्रश्न

Jharkhand E Kalyan Scholarship योजना क्या है ?

Jharkhand E Kalyan Scholarship राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी मेट्रिक पास मेधावी छात्र और छात्राओं के हित में शुरू की है। ये स्कालरशिप सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर और गरीब विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर लायी गयी है। इस स्कीम के माध्यम से अनुसूचित जाति , जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के सभी छात्र और छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस से बिना किसी आर्थिक परेशानी के विद्यार्थी अपनी पढाई पूरी कर सकेंगे।

इस योजना का उद्देश्य क्या है ?

झारखंड e Kalyan छात्रवृति राज्य के उन पिछड़े वर्ग के छात्र व छात्राओं को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढाई पूरी नहीं कर पाते। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के उत्थान के उद्देश्य से इस वर्ग के विद्यार्थियों को आगे पढ़्ने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। इसके अलावा सरकार द्वारा इस योजना से सभी पात्र छात्रों को आगे पढ़ने और शिक्षित होने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

झारखंड e Kalyan छात्रवृति योजना से क्या लाभ हैं ?

इस योजना के माध्यम से झारखण्ड सरकार द्वारा सभी पिछड़े वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थियों को छत्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
राज्य के सभी अनुसूची जाति , जन जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
शिक्षा पूरी करने से पिछड़े वर्ग के लोगों का भी उत्थान होगा और वो समाज में अपने लिए बेहतर परिस्थितियों का निर्माण कर सकेंगे।

इस योजना की क्या पात्रता शर्तें है /

इस योजना में छात्रवृत्ति हेतु झारखण्ड का स्थायी निवासी ही आवेदन कर सकता है।
राज्य के अनुसूची जाति, जन जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के आवेदक ही मान्य होंगे।
इस स्कीम का लाभ लेने हेतु आवेदक को ये सुनिश्चित करना होगा की वो पहले से कोई और स्कॉलरशिप न ले रहा हो।
आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए जो कि आधार से लिंक हो।
अन्य पात्रता शर्तों को जानने के लिए कृपया पूरे लेख को पढ़ें

Jharkhand E Kalyan Scholarship के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी ?

आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र, बोनाफाइड सर्टफिकेट (फीस स्ट्रक्चर के साथ ) , 10 वीं की मार्कशीट, स्थायी निवास प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र
अन्य दस्तावेज़ों की सूची आप लेख को पूरा पढ़कर जान सकते हैं

Leave a Comment