(JBVNL Bill) Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment at jbvnl.co.in

(JBVNL Bill) Jharkhand Bijli Bill Status Check  मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताओं में एक आवश्यकता बिजली भी है। जैसा की आप सभी जानते हैं भारत में औसत प्रति व्‍यक्ति ऊर्जा उपभोग सालाना 914 यूनिट है। प्रत्येक राज्य में बिजली संकट को दूर किये जाने के कई प्रयास किये जाते हैं। प्रत्येक राज्य में बिजली वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को ऑनलाइन कई सेवाओं को उपलब्ध कराती है, उसी प्रकार से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा भी झारखण्ड राज्य के निवासियों को बिजली वितरण किया जाता है। वर्तमान समय में इस डिजिटल युग में सभी कार्यों को एक क्लिक पर ही पूरा कर लिया जाता है। बिजली बिल भुगतान, (Jharkhand Bijli Bill Status, Payment) बिल पेमेंट सभी को ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से घर बैठे किया जा सकता है।

(JBVNL Bill) Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment at jbvnl.co.in
(JBVNL Bill) Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment at jbvnl.co.in

आज हम आपको इस आर्टिकल में JBVNL Bill से सम्बन्धित जानकारी देने जा रहे हैं। Jharkhand Bijli Bill Status Check कैसे करें ? घर बैठे Bill Payment at jbvnl.co.in पर कैसे करें ? झारखण्ड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें ? ऑनलाइन बिजली बिल का पेमेंट कैसे करें ? आदि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें।

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Jharkhand Bijli Bill Status Check Highlights

आर्टिकलझारखंड बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें , बिल पेमेंट कैसे करें ?
JBVNL का फुल फॉर्म झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड
जेबीवीएनएल का उद्देश्य अंतिम घर तक बिजली की पहुंच सुनिशिचत करना,
तथा बिजली का बुनियादी ढांचा मजबूत करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
सम्बंधित राज्य झारखण्ड
टोल फ्री नंबर1800 345 6570 / 1800 123 8745
शिकायत एवं सुझाव हेतु ईमेल आईडी[email protected]
JBVNL के कार्यालय का पताJharkhand Bijli Vitran Nigam Ltd.
Registered Office :Engineering Building ,H.E.C., Dhurwa
RANCHI-834004, JHARKHAND
JBVNL की आधिकारिक वेबसाइटjbvnl.co.in

JBVNL (Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited) क्या है ?

‎आईये पहले जान लेते हैं की jbvnl क्या है? जेबीवीएनएल जिसका पूरा नाम झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड है। यह झारखंड राज्य की सबसे बड़ी डिस्कॉम यूटिलिटी( बिजली वितरण कंपनी ) है, JBVNL को राज्य के उपभोक्ताओं को बिजली वितरण के लिए शुरू किया गया है।साल 2013 में पूर्ववर्ती झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड (J.S.E.B) से Jharkhand bijli vitran nigam ltd कंपनी अलग हो गयी थी। कंपनी द्वारा वर्ष 2014 को परिचालन शुरू किया गया था। वर्तमान समय में जेबीवीएनएल के पास 3.2 मिलियन का पंजीकृत उपभोक्ता शामिल है। jbvnl द्वारा 7 विद्युत आपूर्ति क्षेत्रों जैसे रांची, हजारीबाग, धनबाद, सिंहभूम, गिरिडीह, दुमका और मेदिनीनगर में कई श्रेणियों के उपभोक्ताओं को बिजली वितरण किया जाता है।

जेबीवीएनएल पंजीकृत उपभोक्ता3.2 मिलियन
JBVNL द्वारा विधुत परिचालन शुरू वर्ष 2014
कम्पनी का पीक लोड 3,000 MW (FY 19 -20 )
JBVNL बिजली आपूर्ति क्षेत्र विस्तृत7 बिजली आपूर्ति क्षेत्रों में विभाजित तथा
15 अंचल
44 डिवीज़न
120 सब-डिवीज़न
350 सेक्शन कार्यालयों

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का उद्देश्य

झारखंड बिजली वितरण निगम का उद्देश्य क्या है ? आईये जानते हैं –

  • राज्य में हर घर तक बिजली पहुंच सुनिश्चित करना।
  • बिजली का बुनियादी ढांचा मजबूत करना
  • बेहतर सेवा वितरण सुनिश्चित करना
  • परिचालन
  • वित्तीय आत्मनिर्भरता
  • उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करना
  • नवीनतम प्रौद्योगिकी को अपनाना
  • उच्च प्रबंधन की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करना

यह भी पढ़े :- झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2023

jbvnl.co.in द्वारा दी जाने वाली सेवाएं

झारखंड राज्य के बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को jbvnl.co.in पर JBV (झारखण्ड बिजली विभाग ) की कई सेवाएं प्रदान की जाती हैं। jbvnl.co.in पर उपभोक्ताओं को किन किन सेवाओं का लाभ मिलता है ?आईये जानते हैं –

  • New Connection (LTIS / HT)
  • Suvidha Portal (LT / Modification)
  • Energy Bill Payment
  • Save Energy Get Reward
  • Load Calculator
  • Fixed Deposit Estimate
  • Backlog Billing Data
  • Service Connection Report
  • Naming and Shaming Campaign
  • Modification (Name/Load Change)
  • Live Feeder Status
  • Know Your Urja Mitra
  • Feedback
  • web self services (wss )
  • Naming & Shaming Campaign

Jharkhand Bijli Vitran Nigam Ltd से सम्बंधित आंकड़े /data

वर्तमान समय में नई इलेक्ट्रिक सेवा कनेक्शन (LT)
प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या
2,57,755
नई इलेक्ट्रिक सेवा कनेक्शन (LTIS)
प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या
2,982
नई इलेक्ट्रिक सेवा कनेक्शन (LT)
अनुमोदित आवेदनों की कुल संख्या
2,06,816
नई इलेक्ट्रिक सेवा कनेक्शन (LTIS)
अनुमोदित आवेदनों की कुल संख्या
2,241
नई इलेक्ट्रिक सेवा कनेक्शन (HT)
प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या
229
नई इलेक्ट्रिक सेवा कनेक्शन (HT)
अनुमोदित आवेदनों की कुल संख्या
128

Jharkhand Bijli Bill Status Check ऐसे करें

यदि आप झारखण्ड के निवासी हैं और अपना बिजली बिल का स्टेटस ऑनलाइन घर बैठे चेक करना चाहते हैं तो आप आसानी से नीचे दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से अपना JBVNL Bill को चेक कर सकते हैं। झारखण्ड बिजली बिल स्टेटस कैसे देखें ? आईये जानते हैं-

  • how to Check Jharkhand Bijli Bill Status (झारखण्ड बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें ) इसके लिए सबसे पहले आपको JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट jbvnl.co.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर विजिट करते हैं आपके सामने वेबसाइट का होम पेज (मुख्य पृष्ठ )खुल कर आ जाता है।
  • इस होम पेज (मुख्य पृष्ठ )पर आपको कंस्यूमर सर्विस के मीनू के अंतर्गत “Energy Bill Payment” का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है। jbvnl  online bill status
  • जैसे ही आप Energy Bill Payment पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल कर आ जायेगा।
  • अब आपको इस नए पेज पर सर्च बिल बाय पर क्लिक करना है आपको यहाँ पर दो विकल्प दिखाई देंगे पहले “कंस्यूमर नंबर “और दूसरा “बिल नंबर” आप इन दोनों विकल्प में से किसी एक का चयन अपनी सुविधानुसार कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करके आप सीधा इस पेज तक पहुंच सकते हैं। jbvnl consumer electricity bill payment
  • अब जैसे ही आप अपना कंस्यूमर नंबर या बिल नंबर दाल लेते हैं इसके बाद आपको नीचे दिए हुए “Please Submit” वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक कर देंगे आपको आपकी स्क्रीन पर बिजली बिल की पूरी जानकारी मिल जाएगी। यहाँ से आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।

jbvnl.co.in पर Bill Payment कैसे करें ?

यदि आप अपने बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा। jbvnl पर बिजली बिल का भुगतान कैसे करें ?आईये जानते हैं –

  • online bijli bill payment कैसे करें इसके लिए आपको सबसे पहले JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक ऊपर आर्टिकल में दिया गया है।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते हैं आपके सामने सबसे पहले वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ (होम पेज )खुल जायेगा।
  • आपको यहाँ पर मेनूबार में कई सारे विकल्प (option ) देखने को मिल जायेंगे आपको यहाँ से उपभोक्ता सेवायें (consumer services )के सेक्शन में जाना है।
  • जैसे ही आप consumer services के सेक्शन में जायेंगे आपको इसमें कई सारे विकल्प दिखाई देंगे आपको यहाँ से ऑनलाइन बिल भुगतान वाले विकल्प (option )का चयन (select ) कर लेना है।
  • इसके बाद Customer Electricity Bill payment का पेज खुल जायेगा।यहाँ से आपको  Consumer No. को डालना है यह नंबर आपके बिजली बिल में होगा इसे भरें इसके बाद अपना क्षेत्र (area )को चुन लें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर आपकी व्यक्तिगत जानकारी के साथ आपको month wise billing details दिख जाएगी। यहाँ से आप net demand में चेक कर सकते हैं की आपका महीने का कितना बिजली बिल आया हुआ है।
  • आप यहाँ से आसानी से अपना बिल पेमेंट कर सकेंगे।

JBVNL eZy Bill pay मोबाइल ऍप कैसे डाउनलोड करें?

झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल एप्लीकेशन को भी लांच किया गया है। jharkhand bijli vitran nigam limited के JBVNL eZy Bill pay mobile app के माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन बिल पेमेंट, बिल का स्टेटस , नए बिजली बिल कनेक्शन के लिए अप्लाई आदि कई सुविधाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन ले सकेंगे। JBVNL eZy Bill pay mobile application download के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • गूगल प्ले स्टोर में आपको सर्च बॉक्स में JBVNL eZy Bill pay नाम की एप्लीकेशन को टाइप करना है और सर्च आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन खुल कर आ जाएगी। एप्लीकेशन कुछ इस प्रकार से होगी –jbvnl mobile application kaise download karen
  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करे के लिए आपको  “Install” वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इंस्टाल करने के बाद यह कुछ समय में ही डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन में बड़ी ही आसानी से JBVNL eZy Bill pay एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

JBVNL में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें ?

यदि आपका JBVNL में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हुआ है और आप अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप ऑनलाइन माध्यम से जेबीवीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको JBVNL कीआधिकारिक वेबसाइट jbvnl.co.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाते है आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • यहाँ से आपको “Update Mobile Number ” का लिंक दिख जायेगा आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है। jbvnl par mobile number update kaise karen
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
  • नया पेज पर आपको अपने क्षेत्र के डिवीज़न की जानकारी को भर देना है तथा कंस्यूमर नंबर ,पता , मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी आदि की जानकारी को भर देना होगा और इसके बाद “Send OTP” वाले बटन पर क्लिक कर देना है।jharkhand bijli vitran nigam limited mobile update
  • सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर आपको 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा।
  • आपको इस प्राप्त OTP को वेरीफाई करने के लिए बॉक्स में भर देना है।
  • वेरीफाई हो जाने के बाद आप अब दूसरे मोबाइल नंबर को डाल दें जिसे आप अपने बिजली कनेक्शन में सेव करना चाहते हैं।
  • नंबर डालकर OTP की सहयता से अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर दें और इसके बाद “Update “ वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप अपडेट बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से झारखंड बिजली बिल कनेक्शन में मोबाइल नंबर अपडेट कर पाएंगे।

यह भी जाने :- झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना

बिजली बिल से सम्बंधित शिकायत के लिए संपर्क कैसे करें?

यदि आपको बिजली बिल से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो या आप झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से संपर्क करना चाहते हो तो आप नीचे दिए हुए संपर्क विवरण को देख सकते हैं –

24/7 Customer Support1912
Call Center Support1800-345-6570 / 1800-123-8745
Email Support[email protected]
Postal Addressझारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, इंजीनियर बिल्डिंग, धुर्वा, रांची-834001, झारखंड

Jharkhand Bijli Bill Status Check ,Bill Payment से सम्बंधित FAQs

JBVNL की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट jbvnl.co.in है।

JBVNL का पूरा नाम क्या है ?

JBVNL का पूरा नाम झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड है।

नए बिजली कनेक्शन के लिए JBVNL पोर्टल पर कैसे अप्लाई करें ?

JBVNL पोर्टल पर आपको नए बिजली कनेक्शन के लिए पोर्टल के होम पेज पर आपको  New Connection के लिंक कर आपको क्लिक करना होगा।

24/7 Customer Support नंबर क्या है ?

24/7 Customer Support 1912 है।

JBVNL पर नए बिजली बिल कनेक्शन के लिए कितने प्रकार हैं ?

नए बिजली बिल कनेक्शन (New Connection ) के लिए 3 प्रकार निम्नलिखित हैं –
1 :- LTIS (Non Domestic)
2 :- LT (Domestic)
3 :- HT / EHT (Non Domestic)

jbvnl.co.in पर Bill Payment (बिजली बिल भुगतान )कैसे करें ?

झारखण्ड bijli Bill Payment के लिए आपको Jharkhand Bijli Vitran Nigam Ltd की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। बिजली भुगतान ऑनलाइन कैसे करें ?इसकी प्रक्रिया को आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।

उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। आपको आर्टिकल के माध्यम से JBVNL से सम्बन्धित जानकारियों को हमने उपलब्ध कराया हुआ है। यदि आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो या आप हमे अपना सुझाव देना चाहते हों तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। हम आपके सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने का पूरा प्रयास करेंगे। आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहने के लिए सभी पाठकों का धन्यवाद !

ऐसे ही जानकारियों तथा सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए www.crpfindia.com को बुकमार्क करना न भूलें।

Leave a Comment

Join Telegram