Janani Suraksha Yojana Eligibility: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 6000 रूपए, जानें क्या है योग्यता

Janani Suraksha Yojana Eligibility: देश की महिलाओं की सुरक्षा हेतु सरकार कई सारी योजनाओं को समय-समय पर शुरू कर रही है। ऐसी ही एक योजना गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गयी है जिसका नाम है जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana)। इस योजना को 12 अप्रैल 2005 में शुरू किया गया। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार की गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके लिए आवेदक का बैंक खाता होना बहुत जरुरी है। योजना से मिलने वाली राशि से गर्भवती महिला अपने गर्भावस्था में अपनी देखभाल कर सकेंगी।

यह योजना राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन के अंतर्गत सुरक्षित मातृत्व हेतु चलाया का रहा एक प्रोग्राम है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा योजना का संचालन किया जा रहा है। चलिए आज हम आपको जननी सुरक्षा योजना के बारे में कुछ और अधिक जानकारी बताते है।

जानिए क्या है जननी सुरक्षा योजना

योजना के तहत केवल गरीब परिवार की गर्भवती महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाता है। जननी सुरक्षा योजना को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य डिलीवरी के समय महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके अलावा शिशु के जन्म के बाद माँ और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य हेतु अन्य सुविधाएं भी दी जाएँगी। यह तो आप जानते ही है गरीब परिवार की गर्भवती महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके खान पान में बहुत कमी आती है जिससे माँ और बच्चे दोनों पर बहुत बुरा असर पड़ता है इसी को देखते हुए सरकार ने जननी सुरक्षा योजना को शुरू किया और यह योजना महिलाओं के लाभकारी भी साबित हुई है।

ये है जननी सुरक्षा योजना के लाभ

  • जननी सुरक्षा योजना का लाभ देश की शहरी व ग्रामीण इलाकों की गर्भवती महिलाओं को दी जाएगी।
  • योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मुफ्त डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड लाभार्थी के पास MCH कार्ड के साथ-साथ जननी सुरक्षा कार्ड होना जरुरी है।
  • डिलीवरी के बाद शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400 रूपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी।
  • बच्चे के जन्म के बाद आशा कार्यकर्ता के जरिये शिशु और माता को हेल्थ से जुडी सेवाओं का लाभ दिया जायेगा।
  • शिशु की डिलीवरी के 5 साल बाद तक माँ और बच्चे के टीकाकरण को लेकर उन्हें जानकारी भेजी जाएगी और साथ ही निर्धारित समय में निशुल्क टीकाकरण भी लगाया जायेगा।

जननी सुरक्षा योजना योग्यता

  • गर्भवती महिला की आयु 19 साल या उससे अधिक होनी जरुरी है, तभी वह Janani Suraksha Yojanaका आवेदन कर सकेंगी।
  • जो महिलाएं गरीबी रेखा से नीचे आती है और गरीबी में अपना जीवन व्यतीत कर रही है वह इसकी पात्र समझी जाएँगी।
  • योजना का लाभ तभी मिल सकेगा जब वह सरकारी हॉस्पिटल में डिलीवरी के समय पंजीकरण कराएंगी।
  • गरीब परिवार की महिलाओं के पहले 2 बच्चों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment

Join Telegram