केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों तक सरकारी योजनाओं की पहुँच को आसान बनाने व कार्यों को डिजिटल माध्यम से पूरी करने की सुविधा देने के लिए डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके लिए सरकार द्वारा जन समर्थ पोर्टल को जारी करने की शुरुआत की गई है। Jan Samarth Portal के माध्यम से नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और वह योजनाओं के संबंध में सभी जानकारी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। यह लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ वह आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
देश के नागरिक सरकार द्वारा शुरू किए इस जन समर्थ पोर्टल पर किस तरह पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर लॉगिन कर सकेंगे, पोर्टल पर नागरिकों किन-किन योजनाओं की जानकारी और लाभ प्राप्त हो सकेगा और पोर्टल पर पंजीकरण के लिए उन्हें इसकी किन पात्रता को पूरा करना आवश्यकता होगा, इसकी विस्तृत जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
जन समर्थ पोर्टल 2023
देश के नागरिकों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कॉमन पोर्टल जिसका नाम जन समर्थन पोर्टल को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसके जरिए नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन एक ही जगह प्राप्त हो सकेगी और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें अलग-अलग पोर्टल पर लॉगिन की समस्या से राहत मिल सकेगी। जन समर्थ पोर्टल को आरम्भ करने का सरकार का मुख्य लक्ष्य सभी योजनाओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर उसका लाभ नागरिकों को देकर सभी योजनाओं की पहुँच को और आसान व सरल बनाना है। इसके लिए योजना के पहले चरण में जन सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से करीब 15 सरकारी योजनाओं को शामिल करेगी, जिसमे ज्यादातर योजनाएँ ऋण से संबंधित हैं, इसके साथ ही सरकार की यही कोशिश रहेगी की वह Minimum Government and Maximum Governance के तर्ज पर कार्य करेगी।
Jan Samarth Portal : Details
पोर्टल का नाम | जन समर्थ पोर्टल |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
साल | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ एक जगह पोर्टल पर प्रदान करना |
श्रेणी | केंद्र सकारी योजना |
आधिकारिक वेबसिये | jansamarth.in |
जन समर्थ पोर्टल पर आवेदन के लिए पात्र लाभार्थी
- आवेदक
- केंद्र व राज्य सर्कार के मंत्रालय
- नोडल एजेंसियाँ
- सूत्रधार
- ऋणदाता और वित्तीय संस्थान
जन समर्थ पोर्टल का परिक्षण
सरकार द्वारा जन समर्थ पोर्टल का धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा, अभी केवल योजना का पहले प्रोजेक्ट चल रहा है और इसे पूरी तरह आगे बढ़ाने के लिए अभी इसमें पाई जा रही कमियों को दूर किया जा रहा है। जिसके लिए सरकार योजना में भागीदार बैंकों और अन्य ऋणदाता पोर्टल का प्रशिक्षण कर रही है, जिसके बाद इस पोर्टल के ढाँचे को पेश कर सरकार खोला जाएगा, जिसमे सभी राज्य सरकारे अपनी योजनाएँ शामिल कर सकेंगी। इसके साथ ही पोर्टल के माध्यम से सूक्ष्म, मझोले एवं लघु उपक्रम लोगों के लिए ऋण को योजना में शामिल विभिन्न सरकारी बैंकों से 1 घंटे से भी कम समय में मंजूरी मिल जाएगी, एमएसएमई को किसी तरह के दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी।
Jan Samarth Portal के लाभ
- जन समर्थ पोर्टल की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों को एक ही प्लेटफार्म पर सभी सरकारी योजनाओं की सुविधा प्रदान करना है।
- पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को सुविधा देने के लिए सरकार 15 सरकारी योजनाओं को शामिल करेगी।
- नागरिकों को पोर्टल पर लिंक्ड सभी योजनाओं की सभी प्रकारियाओं और गतिविधियों का पूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
- जन समर्थ अपनी तरह का एक UIDAI, NSDL, LGD, CBDT आदि के साथ मंच के भीतर कई एकीकरण करता है।
- यह पोर्टल एकीकरण को प्रमाणित करने के लिए डिजिटल पहुँच को मजबूती देता है, इसके अलावा सदस्य ऋण संस्थानों की समस्याओं को कम करने में भी मदद करता है।
- जन समर्थ पोर्टल पर सूक्ष्म एवं लघु उपक्रम लोगों के लिए ऋण को योजना में शामिल विभिन्न सरकारी बैंकों से 1 घंटे से भी कम समय में मंजूरी मिल जाएगी।
- इस मंच पर ऋण कर्ज लेने वालों की पात्रता की जाँच के लिए MSME के ऋण गारंटी कोष न्यास के साथ एकीकृत किया जाएगा।
- इस पोर्टल के माध्यम से कई तरह की ऋण योजनाओं जैसे शिक्षा ऋण, आजीविका ऋण व्यावसायिक गतिविधि ऋण आदि का लाभ प्राप्त हो जाता है।
जन समर्थ पोर्टल पर योजनाओं की लिस्ट
पोर्टल पर उपलब्ध लाभकारी योजनाओं की सूची निम्नानुसार है।
शिक्षा लोन | (CSIS) केंद्रीय क्षेत्र ब्याज सब्सिडी पढ़ो प्रदेश डॉ. अम्बेडकर केंद्रीय क्षेत्र योजना |
व्यावसायिक गतिविधि लोन | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम स्टैंडअप इंडिया योजना स्टार विवर मुद्रा योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना मेला धोने वालो के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना |
आजीविका लोन | दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन |
कृषि अवसंरचा लोन | कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना कृषि अवसंरचना कोच कृषि विपणन अवसंरचा |
जन समर्थ पोर्टल के भागीदारी बैंक
सरकार द्वारा पोर्टल पर विभिन बैंकों को शामिल किया गया है, जिनके माध्यम से नागरिकों को योजना के तहत लोन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी, जिनकी सूची निम्नानुसार है।
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)
- पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
- आईसीआईसीआई बैंक
- कैनरा बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- यूनियन बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोडा (BOB)
- कोटक महिंद्रा बैंक
- नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट
- इंडियन बैंक
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (BOM)
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- सेंट्रल बैंक
- बैंक ऑफ़ इंडिया
जन समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पोर्टल पर जारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके लिए वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आवेदक को जन समर्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Jan Samarth पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
यदि आप पोर्टल पर पंजीकृत हैं तो आपको इसमें लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, लॉगिन की प्रक्रिया जानने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- लॉगिन के लिए सबसे पहले आवेदक को जन समर्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर में से किसी एक को भरना होगा।
- अब आपको दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह पोर्टल पर आपकी लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं का ऑनलाइन में आवेदन ऐसे करें
जन समर्थ पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक यहाँ बताए गई प्रक्रिया को पढ़कर योजना की पात्रता की जाँच करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को भी पूरा कर सकेंगे।
- इसके लिए आवेदक सबसे पहले जन समर्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Schemes के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने योजनाओं की सूची आ जाएगी, यहाँ आपको अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक योजना का चयन करना होगा।
- अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको Check Eligibility के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप पूछी गई सभी जानकारी भरकर Calculate Eligibility के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब अपनी पात्रता की जाँच करनी होगी।
- अब नए पेज में आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह योजना में आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Jan Samarth Portal से जुड़े प्रश्न/उत्तर
जन समर्थ पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया पोर्टल है, जिसके माध्यम से नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं जैसे ऋण और अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन एक ही जगह प्राप्त हो सकेगी और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उन्हें अलग-अलग पोर्टल पर लॉगिन की समस्या से राहत मिल सकेगी।
Jan Samarth Portal पर आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.jansamarth.in है।
जन समर्थ पोर्टल पर सरकार द्वारा 15 सरकारी योजनाएं शामिल की जाएँगी।
इस पोर्टल से संबंधित किसी समस्या या जानकारी के लिए आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर +91 7969076111 पर संपर्क कर सकते हैं।
जन समर्थ पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी गई है, जिस पढ़कर आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी के सकेंगे।
Jan Samarth Portal से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।