बस एक मिस कॉल से जान सकते हैं अपने अकाउंट का बैलेंस, क्या है ये नंबर जानें

यदि आप ने भी PM Jan Dhan Scheme के तहत जन धन बैंक अकाउंट (Jan Dhan Bank Account) खुलवाया है तो ये खबर आप के लिए ही है। आप को बता दें की पीएम जन धन खाते में आवेदन करने के लिए आप को बस एक नंबर पर एक मिस कॉल ही करनी होगी और आप आसानी से घर बैठे ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आप को इसी बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे की किस नंबर पर मिसकॉल करके आप अपने जन धन खाते का बैलेंस जान सकते हैं। आइये अब आगे जानते हैं –

Article Contents

जानें पीएम जन धन स्कीम संक्षेप में

पीएम जन धन स्कीम के तहत हज़ारों पात्र लोगों के Jan Dhan Bank Account खुलवाए गए है। इस बैंक खाते के अंतर्गत सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैं। जैसे की देश में चल रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आने वाली आर्थिक सहायता डायरेक्ट बैंक खाते में ही डाली जाती है। साथ ही रुपे कार्ड और ओवर ड्राफ्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस तरह से लोगों को बहुत से लाभ होते हैं जो सरकार इस खाते के माध्यम से देती है। Jan Dhan Bank Account को खोलने के लिए कोई मिनिमम बैलेंस की बाध्यता नहीं होती। इसकी शुरुआत जीरो बैलेंस के साथ भी हो सकती है। ये आवश्यक है की आप का जन धन खाता आधार से लिंक्ड होना चाहिए। आइये अब जानते हैं की अपने जनधन खाते में बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं ?

एक मिस कॉल से जान सकते हैं अपने अकाउंट का बैलेंस

यदि आप भी जनधन बैंक अकाउंट धारक हैं तो आप भी अपना अकाउंट बैलेंस कभी भी चेक कर सकते हैं। आप की जानकारी के लिए बता दें की आप दो सरल तरीके से अपना जनधन बैंक खाते में बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए पहला तरीका है निर्धारित हेल्पलाइन नंबर पर मिसकॉल करके और दूसरा है PFMS पोर्टल के जरिए। आइये जानते हैं विस्तार से –

क्या है ये नंबर : जिन अकाउंट होल्डर्स / खाता धारकों का Jan Dhan Bank Account एसबीआई बैंक में हैं वो लाभार्थी 8004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्स्कॉल करके अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना बैंक में पंजीकृत नंबर का इस्तेमाल करना होगा। अन्यथा इस सुविधा का लाभ वो बिना पंजीकृत नंबर के नहीं उठा पाएंगे।

PFMS पोर्टल के जरिए ऐसे कर सकते हैं बैलेंस चेक

  • सबसे पहले PFMS पोर्टल https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘Know Your Payment’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहाँ बैंक का नाम , बैंक खाता संख्या दर्ज करें और कन्फर्म करने के लिए पुनः लिखें
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालें और Send OTP On Registered Mobile Number पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद otp नियत स्थान पर भरें और उसके बाद आप के सामने आप के बैंक बैलेंस संबंधी जानकारी आ जाएगी।

किसान विकास पत्र योजना : क्या है इस स्कीम की खास बात, ऐसे करें आवेदन

ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट crpfindia.com को बुकमार्क करके रखें।

Leave a Comment

Join Telegram