आईपीएल का इतिहास, निबंध, टीम, मालिकों की जानकारी | IPL History, Essay, Team List in Hindi

आईपीएल को क्रिकेट का महाकुम्भ कहा जाता है। भारत में यह सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला लोकप्रिय खेल है। यहाँ पर क्रिकेट का जुनून हर गली-मोहल्ले में देखने को मिलता है।

क्रिकेट को सबसे बड़े पैमाने पर भारत में ही पसंद किया जाता है। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग और महिलाएं भी क्रिकेट के दीवाने हैं। भारत में ही देखें तो क्रिकेट के करोड़ों फैन हैं तथा यह एक ऐसा खेल है जिसे न सिर्फ देखा जाता है बल्कि एक त्यौहार की तरह मनाया भी जाता है।

आईपीएल को सबसे अधिक इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि यह एक टी-20 फॉर्मेट है जिसमें बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी देखने को मिलती है। आईपीएल का इतिहास क्या है ? इसके बारे में हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

आईपीएल का इतिहास, निबंध, टीम, मालिकों की जानकारी | IPL History, Essay, Team List in Hindi
IPL History, Essay, Team List in Hindi

आईपीएल एक टी-20 लीग है, जो प्रत्येक वर्ष भारत में खेला जाता है। जिसमें भारत के खिलाड़ी के आलावा अन्य देशों के खिलाड़ी भी भाग लेते हैं। सबसे पहले एकदिवसीय मैचों का चलन देखने को मिलता था फिर उसके बाद टी-20 को लोगों द्वारा ज्यादा देखा जाने लगा जिससे इसकी लोकप्रियता बढ़ती गई।

वर्ष 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने एक नया टूर्नामेंट करने का प्रस्ताब बीसीसीआई के पास रखा और फिर यहीं से 2008 में IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) की शुरुआत हुई।

आईपीएल देखने का शौक रखने वाले व्यक्तियों की इच्छा होती है की वे मैच को लाइव देख सके जिसके लिए टिकट बुक करनी होती है अब आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम से IPL की टिकट बुक कर सकते हो।

आईपीएल की स्थापना और इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत भारत में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा वर्ष 2008 में की गई थी और इसका पहला टूर्नामेंट 2008 में खेला गया, जिसे लोगों द्वारा इस टी-20 फॉर्मेट को काफी पसंद किया जाने लगा।

इसके पीछे मुख्य कारण यह था कि वर्ष 2007 में भारत ने पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्डकप में फाइनल में हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम जब टी-20 विश्व कप में खेलने गयी थी तो किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि भारत विश्व कप जीत पाएगा।

लेकिन भारत ने जीतकर सबको हैरान कर दिया। टीम इंडिया को लोगों ने काफी समर्थन मिला, लोगों को इस तरह की दिलचस्पी को देखते हुए बीसीसीआई ने भारत में आईपीएल के नाम से टी-20 फॉर्मेट की शुरुआत की और इस तरह से वर्ष 2008 में IPL (Indian Premier League) का पहला संस्करण आयोजित हुआ।

अभी तक आईपीएल के 16 संस्करण समाप्त हो चुके हैं। जिसमें शुरुआत में 8 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था लेकिन अब आईपीएल में 10 टीमें खेलती हैं।

Former IPL Chairman Lalit Modi

वर्ष 2007 में IPL की घोषणा हुई थी और ललित मोदी ने भी BCCI को टी-20 की तरह लीग बनाने के लिए सुझाव दिया उसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल लीग शुरू करने का निर्णय लिया।

Indian Premier League Highlights

आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग
घोषणावर्ष 2007 में
संचालन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड)
पहला सीजन खेला गया 2008 में
कुल टीमें 10 Teams
फॉर्मेट टी-20
ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क,
डिज़्नी+हॉटस्टार
अब तक कुल खेले गए सीजन15 सीजन
ईनाम राशि 20 करोड़ रूपये
आधिकारिक वेबसाइटiplt20.com

आईपीएल की विजेता टीम (IPL Winner Team List)

सीजनविजेता टीमद्वितीय विजेता
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
2009डेक्कन चार्जर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल
2021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
2022गुजरात टाइटन्सराजस्थान रॉयल्स
2023 चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटन्स

आईपीएल टीमों के मालिक एवं ब्रांड वैल्यू (IPL Teams Owners & Brand Value 2022)

टीम का नाममालिक का नामब्रांड वैल्यू
लखनऊ सुपरजेंट्ससंजीव गोएंका70.9 बिलियन
गुजरात टाइटन्सCVC कैपिटल पार्टनर्स56.2 बिलियन
चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड27 बिलियन
मुंबई इंडियंसरिलायंस इंडस्ट्रीज25 बिलियन
कोलकाता नाइट राइडर्सजय मेहता और शाहरुख खान5.43 बिलियन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरयूनाइटेड स्पिरिट्स5.36 बिलियन
सनराइजर्स हैदराबादसन टीवी नेटवर्क4.42 बिलियन
दिल्ली कैपिटल्सजीएमआर समूह (GMR Group) और जेएसडब्ल्यू समूह (JSW Group)3.70 बिलियन
किंग्स 11 पंजाब केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड, प्रीति जिंटा, नेस वाडिया,
मोहित बर्मन, ओबेरॉय समूह, करण पॉल
3.18 बिलियन
राजस्थान रॉयल्समनोज बदले (Manoj Badale)2.49 बिलियन
आईपीएल का इतिहास

आईपीएल से जुड़े रोचक तथ्य (IPL Interesting Facts)

  • आईपीएल की एक टीम में 18 से 25 प्लेयर हो सकते हैं, जिनमें विदेशी प्लेयरों की संख्या 8 हो सकती है।
  • आईपीएल में एक खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट की अवधि एक वर्ष की होती है, अगर फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाना चाहे तो दो साल के लिए बढ़ा भी सकती है।
  • आईपीएल में किसी भी पाकिस्तानी प्लेयर्स को हिस्सा लेने का अधिकार नहीं है। जब आईपीएल शुरू हुआ था उस समय पाकिस्तानी प्लेयर्स इसमें प्रतिभाग करते थे, लेकिन बाद में इन्हें आईपीएल में लेने पर बैन लगा दिया गया था।
  • वर्ल्ड वाइड लगभग 18 देशों में आईपीएल का मैच प्रसारित किया जाता है और आईपीएल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण करने का अधिकार सिर्फ हॉटस्टार के पास है।

आईपीएल के समय आपने देखा होगा की खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप में ऑरेंज और पर्पल कैप दी जाती है लेकिन क्या आप जानते है पर्पल कैप और ऑरेंज कैप का क्या मतलब होता है।

आईपीएल का इतिहास से सम्बंधित FAQ’s

आईपीएल की फुल फॉर्म क्या है ?

आईपीएल की फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) है।

आईपीएल किसके द्वारा आयोजित किया जाता है ?

आईपीएल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित किया जाता है।

आईपीएल कब शुरू हुआ था?

आईपीएल 2008 में BCCI द्वारा शुरू किया गया था।

आईपीएल में अभी कितनी टीमें हैं ?

आईपीएल में अभी 10 टीमें हैं।

आईपीएल में पर्पल कैप किसे मिलती है ?

आईपीएल में पर्पल कैप गेंदबाज को सबसे ज्यादा विकेट लेने पर मिलती है।

आईपीएल में ऑरेंज कैप किसे मिलती है ?

आईपीएल में ऑरेंज कैप बल्लेबाज को सबसे ज्यादा रन बनाने पर मिलती है।

आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा मैच कौनसी टीम जीती है ?

आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा मैच मुंबई इंडियन टीम द्वारा जीते गए हैं, मुंबई इंडियन अभी तक 5 बार आईपीएल जीत चुकी है।

Leave a Comment

Join Telegram