Indian Post Office Scheme: 100 रुपये इन्वेस्ट करने पे मिलेगा 20 लाख का रिटर्न, जानें क्या है प्रक्रिया

Indian Post Office Scheme– भारतीय डाक विभाग के माध्यम से नागरिकों के लिए समय समय पर इन्वेस्ट करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जाती है जिसमें नागरिक प्रतिदिन के अनुसार निवेश करके अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है। उन्हीं योजनाओं में से प्रमुख है ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना ,इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को योजना में निवेश करने पर विशेष प्रकार की सुविधाएँ प्रदान की जाती है। योजना में नागरिक प्रतिदिन के अनुसार 95 रूपए तक का निवेश करते है तो उन्हें 20 लाख रूपए मिल सकते है। यह पॉलिसी उन सभी बीमा धारकों के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक है जिन्हे समय-समय पर पैसो की आवश्यकता होती है।

सुमंगल योजना की शर्तें

लाभार्थी नागरिकों को सुमंगल योजना में निवेश करने के लिए दो शर्ते उपलब्ध की गयी है। व्यक्ति इस योजना में 15 या फिर 20 साल तक निवेश कर सकते है। इस पॉलिसी को लेने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। 45 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति इस योजना में 15 वर्ष तक निवेश कर सकते है। और 40 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति 20 वर्ष की अवधि तक योजना में निवेश कर सकते है।

  • 15 साल की पॉलिसी लेने वाले लाभार्थी नागरिकों को योजना के तहत 6 ,9 और 12 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर 20% रिफंड रूल प्राप्त होगा। जिसमें व्यक्ति के द्वारा मैच्योरिटी बोनसके 40% भुगतान किया जायेगा।
  • 20 साल की पॉलिसी लेने वाले नागरिकों को सुमंगल योजना के तहत 8 ,12 और 16 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर 20-20 फीसदी रकम कुछ शर्तों पर प्रदान की जाती है।

प्रीमियम राशि भुगतान विवरण

  • योजना के अंतर्गत यदि कोई 25 वर्ष का व्यक्ति 20 वर्ष की अवधि के लिए 7 लाख रूपए की बीमा राशि के साथ यह पॉलिसी लेता है तो उन्हें प्रतिदिन के अनुसार 95 रूपए का प्रीमियम जमा करना होगा। यानी की मासिक आधार पर 2853 रूपए
  • इसके साथ ही तिमाही रूप में प्रीमियम भरने के लिए 8449 रूपए जमा करने होंगे
  • छमाही रूप में प्रीमियम भरने के लिए व्यक्ति को 16715 रूपए का भुगतान करना होगा।
  • वार्षिक आधार पर प्रीमियम जमा करने पर व्यक्ति को 32735 रूपए का भुगतान करना होगा।

Post Office Scheme बोनस

  • 20 वर्ष की पॉलिसी में व्यक्ति को 8वें, 12वें और 16वें वर्ष में 1 लाख 40 हजार रूपए का भुगतान 20-20% की दर किया जाएगा।
  • इसके साथ ही 20वें वर्ष में 2.8 लाख रुपये sum assured के रूप में प्राप्त होंगे।
  • 7 लाख रूपए की बीमा राशि में वार्षिक बोनस 33 हजार 6 सौ रूपए है।
  • कुल मिलकर लाभार्थी व्यक्ति को 20 वर्ष की अवधि में बोनस की कुल राशि 6 लाख 72 हजार रूपए प्राप्त होंगे।
  • व्यक्ति को 20 वर्ष की पॉलिसी में 13 लाख 72 हजार रूपए का लाभ प्राप्त होगा। जिसमें 4 लाख 20 हजार एडवांस और 9 लाख 52 हजार मैच्योरिटी पूर्ण होने पर एक साथ लाभार्थी को दिए जायेंगे

Leave a Comment

Join Telegram