IB Recruitment 2022 | इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रेजुएट पास 766 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सभी ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो में जॉब का सपना देश रहे युवाओं को एक बहुत बड़ी खुसखबरी है। ख़ुफ़िया विभाग (IB Recruitment 2022) ने 766 पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें असिस्टेंट सेंट्रल, इंटेलिजेंस अफसर, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, सिक्योरिटी असिस्टेंट, हलवाई-काम-कूक, केयरटेकर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा निकली गई भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उमीदववार रोजगार समाचार में प्रकाशित होने के पश्चात 60 दिन के अंदर Intelligence Bureau को पंजीकृत डाक स्पीड के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं। जो अभ्यर्थी इंटेलिजेंस ब्यूरो वैकेंसी का इंतज़ार कर रहे थे एक सुनहरा मौका है।

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट 112 पदों पर सीधी भर्ती

IB Recruitment 2022
IB Recruitment 2022

Article Contents

इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau)

अगर आप ग्रेजुएट है और आप गृह मंत्रालय द्वारा निकली गई इंटेलिजेंस ब्यूरो के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पत्र सबमिट कर देना है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 22/06/2022 से शुरू होने जा रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19/08/2022 है। जल्दी से इस भर्ती के लिए आवेदन करें। आज की इस पोस्ट में हम आपको इस भर्ती से जुड़े सभी जानकारी जैसे कि आवेदन प्रक्रिया योग्यता, उम्र सीमा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं। आप ध्यान से पढ़कर इस भर्ती के लिए आवेदन करें आगे की जाकारी नीचे दी गई है।

IB Recruitment 2022

IB Recruitment 2022 Highlights

विभाग का नाम इंटेलिजेंस ब्यूरो (ख़ुफ़िया विभाग)
कुल पद 766
पदों के नाम असिस्टेंट सेंट्रल, इंटेलिजेंस अफसर, जूनियर इंटेलिजेंस अफसर,
सिक्योरिटी असिस्टेंट, हलवाई-काम-कूक, केयरटेकर
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आवेदन माध्यम ऑफलाइन
योग्यता ग्रेजुएट
ऑफिसियल नोटिफिकेशन यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट mha.gov.in
IB Recruitment 2022

पदों का विवरण (Post details)

पद के नाम पदों की संख्या
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- (ACIO-I/ Exe)70
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-II (ACIO-II/ Exe)350
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-I (JIO-I/ Exe)50
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-II (JIO-II/ Exe)50
सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA/ Exe)100
जूनियर सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-I (JIO-I/MT)20
जूनियर सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-II (JIO-II/MT)35
सिक्योरिटी असिस्टेंट (SA/MT)20
हलवाई कम कुक (Halwai-cum-Cook)09
केयरटेकर (Caretaker)05
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (JIO-II/Tech)07
कुल पद 766
IB Recruitment 2022

वेतनमान (Salary Details)

पद का नाम वेतन
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-I/ एग्जीक्यूटिव (ग्रुप-B)47000-151100
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-II/ एग्जीक्यूटिव44900-142400
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-I29200-92300
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-II25500-81100
सिक्योरिटी असिस्टेंट21700-69100
जूनियर सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-I25500-81100
जूनियर सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-II21700-69100
सिक्योरिटी असिस्टेंट21700-69100
हलवाई कम कुक21700-69100
केयरटेकर 29200-92300
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर25500-81100

IB Recruitment 2022 Apply Process

जो भी अभ्यर्थी इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें इस बात का ध्यान रखना है कि इस भर्ती की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से होगी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती के लिए आवेदन करें-

  • सबसे पहले आपको इंटेलिजेंस ब्यूरो की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
  • उसके बाद फॉर्म फिल करके निर्धारित पता – The Assistant Director/G-3, Intelligence Bureau, Ministry of Home Affairs, 35 SP Marg, Bapu Dham, New Delhi 110021. पर पंजीकृत डाक के माध्यम स्पीड पोस्ट करना है।
  • अंतिम तिथि से पूर्व पहुँचने पर ही आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा।
IB Recruitment 2022 | इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रेजुएट पास 766 पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

विज्ञप्ति जारी तिथि 22/06/2022
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 22/06/2022
आवेदन की अंतिम तिथि19/08/2022

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती में नौकरी लगने से पहले आपको निम्न प्रक्रिया से गुज़ाना पड़ेगा-

  • सबसे पहले आपको इंटरव्यू (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाएगा।
  • इंटरव्यू में क्वालीफाई करने का बाद आपको मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
  • मेडिकल क्वालीफाई करने के बाद आपको अंत में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
  • तीनो प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपक नौकरी सुनिश्चित हो जाएगी और आपको जोइनिंग लिए बुलाया जाएगा।

IB Recruitment (इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती) से सम्बंधित प्रश्न

इंटेलिजेंस ब्यूरो में कितने पदों पर भर्ती निकली है ?

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 766 पदों पर वैकेंसी निकली है, योग्य उम्मीदवार इसके लिए अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते हैं।

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने किन-किन पदों पर भर्ती निकली है ?

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने असिस्टेंट सेंट्रल, इंटेलिजेंस अफसर, जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, सिक्योरिटी असिस्टेंट, हलवाई-काम-कूक, केयरटेकर आदि पदों पर भर्ती निकाली है।

ख़ुफ़िया विभाग में निकली भर्ती के लिए किस प्रकार से आवेदन करना है ?

ख़ुफ़िया विभाग में निकली विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है। वेबसाइट में दिए गए फॉर्म को फ़िल करके उपयुक्त दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना है।

Intelligence Bureau के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

Intelligence Bureau के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19/08/2022 है।

Leave a Comment

Join Telegram