देश में स्वास्थ्य को लेकर सरकार द्वारा कुछ न कुछ योजनाए जुड़ती रहती है जिससे सभी नागरिको को स्वास्थ्य सेवा प्रदान हो और सभी नागरिक स्वस्थ रहे। इसी में से हिम केयर योजना एक है। HP Him Care Scheme हिमांचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए प्रारंभ की है जिससे प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सम्बंधित मदद मिल सके इसीलिए hp सरकार ने इस योजना से जुड़ने के लिए इसे ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया है अतः आप Him Care Yojana में ऑनलाइन रेजिस्टशन कर सकते है जिसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेब साइट पे जाना होगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हिम केयर योजना से सम्बंधित जानकारी तथा हिम केयर योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें बतायेगे यदि आप HP Him Care Scheme के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यानि स्वास्थ्य कार्ड एनरोलमेंट करना चाहते है तो इसे ध्यान से पढ़े।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
हिम केयर योजना क्या है ?
हिम केयर योजना हिमांचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एक योजना है जिसकी शुरुवात 1 जनवरी 2019 को की गयी। इस योजना के तहत राज्य सरकार अपने नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है जिससे प्रदेश के नागरिक बीमार होने पर अपना इलाज मुफ्त में करा सके और स्वस्थ रह सके। इस योजना से जुड़े नागरिको को इ-कार्ड प्रदान किया जाता है जिससे वह बीमारी के समय अस्पताल में दिखा कर अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते है।
Him care scheme 2023 highlight :
योजना | हिम केयर योजना |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा |
प्रारंभ | 1 जनवरी 2019 |
राज्य | हिमांचल प्रदेश |
माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेब साइट | hpsbys.in |
Himcare Health Card Scheme का उद्देश्य
सरकार द्वारा प्रत्येक योजना को शुरू करने के पीछे कुछ न कुछ उद्देश्य अवश्य रूप से होता है उसी प्रकार हिम केयर योजना को शुरू करने के पीछे हिमांचल प्रदेश सरकार का उद्देश्य निम्न है।
- योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के उन नागरिकों को स्वास्थ्य बिमा देना है जिन्हे आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो क्योंकि आयुष्मान भारत योजना का लाभ secc- 2011और RSBY के अंतर्गत आने वाले नागरिको को ही मिल पा रहा है।
- इस योजना का उद्देश्य उन नागरिकों जिन की आर्थिक स्थिति सही नहीं है और उन्हें आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है उनकी मदद करना है।
- हिम केयर योजना का उद्देश्य इस योजना से जुड़ने वाले नागरिकों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा देना है, जिसका लाभ परिवार के 5 सदस्य उठा सकते हैं।
- Himcare Health Card Scheme के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त होगा।
- आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी वाले सभी परिवार योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा लेने के लिए योजना में शामिल हो सकते है।
हिम केयर योजना के लाभ
- हिम केयर योजना का लाभ हिमांचल प्रदेश के सभी पत्रिक नागरिकों को होगा।
- इस योजना का लाभ आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ न मिलने वाले नागरिको को मुख्य रूप से होगा।
- इस योजना के तहत प्रति वर्ष प्रति परिवार को 5 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा दी जाती है।
- योजना से जुड़ने वाले नागरिक किसी भी अस्पताल में जा कर अपना फ्री में इलाज करवा सकता है
- योजना में आप घर बैठ कर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- इस योजना का लाभ नागरिक के वर्ग तथा लक्ष्य समूह पर निर्भर करता है।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों के लिए 1800 उपचार प्रक्रियाओं को कवर किया जायेगा।
पात्रता
- हिम केयर योजना से जुड़ने वाला नागरिक हिमांचल प्रदेश का अस्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लिए वही नागरिक पात्रिक होंगे जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए नागरिकों को अपने वर्ग और समूहों को अवश्य रूप से भरना होगा जिसके लिए उन्हें 3 श्रेणी में रखा गया है। जो निम्न हैं –
हिम केयर योजना के लिए लाभार्थी नागरिक
श्रेणी I | श्रेणी II | श्रेणी III |
BPL ( आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं हुए हैं ) | एकल नारिस | वह नागरिक जिन्हे श्रेणी i और श्रेणी II के अंतर्गत नहीं रखा गया हो (वह नागरिक जो सरकारी नौकरी पर नहीं है और सरकारी पेंशन भी नहीं मिलती है) |
पंजीकृत स्ट्रीट वेल्डर (भारत योजना के तहत कवर नहीं) | अक्षम 40% | |
मनरेगा कार्यकर्त्ता (पिछले वित्तीय वर्ष या चालू वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 50 दिन तक का काम किया हो) | सीनियर सिटीजन (70 साल से ऊपर) | |
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता | ||
आशा कार्यकर्त्ता | ||
मीड-डे मील वर्कर | ||
राज्य सरकार के नियंत्रण में दैनिक वेतनभोगी कर्चारी | ||
पार्ट टाइम वर्कर्स | ||
सविदा कर्मचारी | ||
आउटसोर्स कर्मचारी |
आवश्यक दस्तावेज
- पिछले एक महीने के अंतर्गत पंचायत सचिव से सत्यापित BPL की प्रमाण पत्र की कॉपी
- पंजीकृत स्ट्रीट वेल्डर-पिछले एक महीने के भीतर कार्यकारी अधिकारी, एमसी, एनपी, एनएसी द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र
- मनरेगा कार्यकर्त्ता- पंचायत सचिव/विडिओ द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष या चालू वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 50 दिन तक का काम करने का प्रमाण पत्र
- एकल नारिस- सम्बंधित क्षेत्र से बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
- अक्षम – 40% विकलांगता प्रमाणित पत्र
- सीनियर सिटीजन – आयु प्रमाणित पत्र
- आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता- सीडीपीओ द्वारा प्रमाणित पत्र
- आशा कार्यकर्त्ता- सम्बंधित क्षेत्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) से प्रमाणित पत्र।
- मिड-डे मील वर्कर – संबधित क्षेत्र के ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र।
- संविदा कर्मचारी – संबधित विभाग से प्रमाण पत्र
- दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी – संबधित विभाग से प्रमाण पत्र
- पार्ट टाइम वर्कर – संबधित विभाग से प्रमाण पत्र
- आउटसोर्स कर्मचारी – संबधित विभाग से प्रमाणन
यह भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023
हिम केयर योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
यदि आप हिमांचल प्रदेश के नागरिक हैं और आपका आयुष्मान योजना कार्ड नहीं बना है तो आप हिम केयर योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यदि आप हिम केयर योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं
- सर्वप्रथम हिम केयर योजना हिमांचल प्रदेश की ऑफिसियल वेब साइट hpsbys.in पर जाएं।
- ऑनलाइन हिम केयर एनरोलमेंट
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन हिम केयर एनरोलमेंट पर क्लिक करें।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए ऑनलाइन हिम केयर एनरोलमेंट पर क्लिक करें।
- राशन कार्ड नंबर भरें
- इसके बाद अपने राशन कार्ड नंबर को भरे तथा सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रर पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म को भरें
- इसके बाद आपके सामने benficary information पेज खुल जाता है। इसके बाद मांगी गयी जानकारी जैसे जनपद, ब्लॉक, पंचायत, गांव, मोबाइल नंबर, पता, सोशल ग्रुप कैटेगरी तथा फोटो को अपलोड और राशन कार्ड फोटो अपलोड आदि को भर ले।
- इसके बाद डिक्लेरेशन पर क्लिक करें।
- सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद save के बटन पर क्लिक कर दें।
- प्रीमियम राशि को भरें
- इसके बाद नया पेज खुल जाता है जिस पर श्रेणी II और III को प्रीमियम राशि को भरना होगा।
- इसके बाद राशि भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाता है।
हिम केयर एनरोलमेंट स्टेटस कैसे देखें ?
- सर्वप्रथम हिम केयर योजना की ऑफिसियल वेब साइट पर जाये।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए हिम केयर एनरोलमेंट Himcare Enrollment पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद कुछ विकल्प दिए गए है इस में से आप himcare enrollment status पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुल जाता है जिसमे आपको अपना राशन कार्ड नंबर को भरना होगा, इसमें राशन कार्ड नंबर को भरें तथा सर्च sarch पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका एनरोलमेंट स्टेटस खुल जाता है।
कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
यदि आपने हिम केयर कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है और आपकी आवेदन स्थिति में एप्रूव्ड Approved हो जाता है तो आप अपने हिम केयर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम हिम केयर योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए डाउनलोड हिम केयर कार्ड Download himcare card पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने राशन कार्ड नंबर या आधार कार्ड को भर कर सर्च Sarch पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपका हिम केयर कार्ड खुल जाता है इसके बाद ऊपर दिए गए डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
Himcare Health Card Scheme के मुख्य तथ्य :
- हिम केयर योजना में आवेदन करने के लिए केवल 3 महीने यानि जनवरी से मार्च के लिए खुला रखा जाता है।
- कार्डधारक की पॉलिसी अवधि के अनुसार नवीनीकरण प्रक्रिया 12 महीने के लिये होती है।
- HP Him Care Scheme Health Card की प्रीमियम राशि उसकी श्रेणी पर निर्भर करती है।
- श्रेणी I के लिए प्रीमियम राशि 0 रूपये, श्रेणी II के लिए 365 रूपये प्रति वर्ष तथा श्रेणी III के लिए 1000 रूपये प्रति वर्ष है।
- हिम केयर योजना के तहत 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा परिवार के 5 सदस्यों के लिए दी जाती है लेकिन परिवार में अधिक सदस्य होने पर वह अलग से नामांकन कर सकता है।
- राज्य के भीतर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने अस्पतालों को ही हिम केयर योजना के लिए चुने गए है अर्थात आप उन्ही अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करवा सकते है।
- इलाज करवाते समय अपना हिम केयर योजना का स्वास्थ्य इ कार्ड जरूर ले जाना आवश्यक है।
हेल्पलाइन नंबर
टोल फ्री नंबर – 18001021142
Technical supports issues – 8091773886
Card Approvals – 9599156981, 9312046444
Pre-auth and claims – 9311407574
Policy – 7307834131
यह भी जानिए :- हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना
हिम केयर योजना सम्बंधित प्रश्न
हिम केयर योजना हिमांचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए प्रारंभ की है जिससे प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सम्बंधित मदद मिल सके।
इस योजना का लाभ हिमांचल प्रदेश के स्थाई निवासियों को मिलेगा और जिन्हें आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा का लाभ नहीं मिला है और गरीब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हों।
Him Care Yojana की लिस्ट देखने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hpsbys.in पर जाकर देखना होगा।
Him Care Yojana का हेल्पलाइन नंबर निम्न है-01772629802, 8091773886