नमस्कार दोस्तों, कोरोना संक्रमण काल के कारण बहुत से लोगों को वर्क फ्रॉम होम के कारण घर से ही काम करना पड़ रहा है। क्यूंकि आज के इस डिजिटल युग में ऑफिस का सारा काम कंप्यूटर से होने लगा है। जैसे वर्ड लेटर राइटिंग, ईमेल राइटिंग इत्यादि। लेकिन कभी न कभी ऑफिस में काम करते हुए एक आम समस्या हम सभी के सामने आती है की पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड डॉक्यूमेंट फाइल में कैसे बदले।
कंप्यूटर, लैपटॉप या फोन पर काम करने वाले लोगों को अक्सर अपनी पीडीएफ (Portable Document Format) फाइल में मौजूद पीडीएफ़ फ़ाइल को वर्ड में कैसे बदलें यह पता नहीं होता। लेकिन यहां आपको इस समस्या का सम्पूर्ण समाधान बताएँगे। बात ये है की पीडीऍफ़ फाइल को एडिट करना नामुमकिन जैसा है लेकिन नामुमकिन नहीं है।
हो सकता है आपमें से कई लोग ऐसे होंगे की जिनको ये प्रोसेस तो पता होगा। लेकिन जिनको नहीं पता है ये कैसे किया जाता है तो ये आर्टिकल उन्हीं के लिए है इस आर्टिकल में हम जानेंगे पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड डॉक्यूमेंट फाइल में बदलने के बारे में इसके दो तरीके हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन। यहां हम आपको इसके दोनों प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन के बारे में बताएँगे ।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
आप सभी को यह बतादे की अगर आप चाहे तो आप भी अब आसानी से मोबाइल के जरिए बायोडाटा बना सकते है। अब आपको इसके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता नहीं।
फर्स्ट मैथड – पीडीएफ़ फ़ाइल को वर्ड में कैसे बदलें ऑनलाइन प्रक्रिया
यहाँ हम आपको बता रहे हैं की पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड डॉक्यूमेंट फाइल में ऑनलाइन कैसे कन्वर्ट किया जाता है। जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस –
Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर,स्मार्टफोन या टैब के ब्राउज़र के एड्रेस बार में इस लिंक pdf2doc.com को टाइप कर वेब पेज को ओपन करें।
- इसके बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा। जैसा की आप चित्र में देख सकते है।
- यहाँ आप “Upload file” का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- अपलोड फाइल पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जैसा की चित्र में देख सकते हैं।
- इसके बाद अपने कंप्यूटर से किसी भी pdf file को सेलेक्ट कीजिये।
- फाइल सेलेक्ट करने के बाद “Open “ के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी पीडीएफ वर्ड फाइल में कन्वर्ट हो जाएगी
- इसके बाद आपको “Download All “ के बटन पर क्लिक करके फाइल डाउनलोड कर लेनी है।
यहां हमने एक वेबसाइट का उदाहरण दिया है नीचे हम आपको कुछ ऐसे ही वेबसाइटस के लिंक दे रहे हैं जिससे आप ऑनलाइन पीडीऍफ़ फाइल को डॉक्यूमेंट फाइल में कन्वर्ट कर पाएंगे। ये रही कुछ वेबसाइटस के लिंक्स –
- https://pdf2doc.com/
- https://www.ilovepdf.com/
- https://smallpdf.com/
- https://www.adobe.com/in/acrobat/online/pdf-to-word.html
- https://www.pdftoword.com/
सेकंड मैथड – PDF फ़ाइल को Word Doc में बदलने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया क्या है
दूसरा तरीका ये है की आप पीडीऍफ़ फाइल को डॉक् फाइल में ऑफलाइन कन्वर्ट कर सकें। इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर पर एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा। आर्टिकल में आगे हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है आप यह कैसे कर पाएंगे।
सॉफ्टवेयर का नाम | UniPDF |
वेबसाइट | unipdf.com |
डाउनलोड लिंक | यहां क्लिक करें |
सॉफ्टवेयर फाइल साइज | 4,684 KB |
- सबसे पहले दी गयी वेबसाइट पर जाईये वेबसाइट का होम पेज कुछ ऐसा दिखेगा जैसा इस चित्र में दिख रहा है।
- इसके बाद “Download UniPDF Free” के लिंक पर क्लिक करें
- अब “Download Free Edition” के बटन पर क्लिक करें और आपका सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाएगा।
- इसके बाद आप इस सॉफ्टवेयर को इंस्टाल कर ले, फिर आप ऑफलाइन भी पीडीऍफ़ को वर्ड में कन्वर्ट कर पाएंगे
तो इस तरह से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पीडीऍफ़ फाइल को डॉक्यूमेंट फाइल में कन्वर्ट कर पाएंगे। आशा करते हैं की हमने आपकी इस समस्या का समाधान कर दिया होगा। अगर आपको इस तरह की और कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बताईये। धन्यवाद।
पीडीएफ़ फ़ाइल को वर्ड में कैसे बदलें FAQ
हां पीडीऍफ़ फाइल को डॉक् फाइल में कन्वर्ट किया जा सकता है। इसके बारे में ऊपर इस आर्टिकल में हमने बताया है।
PDF की फुल फॉर्म है ( Portable Document Format) )
Doc की फुल फॉर्म है (Document and Documents respectively)
ये रही कुछ वेबसाइटस के लिंक्स
1. https://pdf2doc.com/
2. https://ilovepdf.com/
3. https://smallpdf.com/
4. https://pdftoword.com/
पीडीऍफ़ फाइल को डॉक् फाइल में ऑफलाइन कन्वर्ट कर सकें। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होगा। जिसका नाम है “UniPDF”