वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें? VIP Number Book kaise Karen?

तो दोस्तों आप सभी को पता होगा की जब भी कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का वाहन खरीदता है तो उससे उस वाहन के लिए आरटीओ से नंबर भी लेना पड़ता है। साधारण नंबर आपको आसानी से मिल जाता है और अगर आप अपने वाहन के लिए वीआईपी (VIP) लेना चाहते है तो उसके लिए आपको कई प्रक्रिया का पालन करना पड़ता था। लेकिन अब आप अपने वाहन के लिए वीआईपी नम्बर घर बैठे बैठे ले सकते हो तो क्या आप भी अपने वाहन के लिए वीआईपी नम्बर (Gadi Ka VIP Number Kese le) लेना चाहते हो तो कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़िए क्योंकि आज इस लेख में हम आपको यह बताने वाले है की वाहन के लिए वीआईपी नम्बर के लिए आवेदन कैसे करें और इससे जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए :-

यह भी पढ़े :- आरटीओ क्या होता है ? RTO की Full Form क्या है ?

वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें? VIP Number Book kaise Karen?
वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें? VIP Number Book kaise Karen?

Article Contents

वीआईपी (VIP) नंबर क्या होते हैं ?

वीआईपी नंबर वह अनोखे नंबर होते ही जिनको पैसे के द्वारा खरीदा जाता है , कई जगहों पर तो इन वीएआईपी नम्बरों के लिए नीलामी भी की जाती है। वीआईपी नंबर के कुछ उदहारण -0001 ,0002 ,0100, 0111 आदि इस प्रकार के नंबर को ही वीआईपी नंबर कहा जाता है। इन नम्बरों को खरीदने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं।अलग -अलग नंबर की अलग कीमत होती जो की आपको चुकानी पड़ती है। तो आइये जानते है की वीआईपी नंबर लेने के लिए क्या करना पड़ता है और किस वीआईप नंबर की कितनी कीमत होती है। वीआईपी नम्बर को बुक करने के लिए आपको पहले उसके पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा , वेबसाइट पर अकाउंट बनाने का तरीका हमने निचे बता दिया है तो कृपया दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़िए।

वीआईपी नम्बर लेने के दो माध्यम होते हैं :-

  1. नम्बर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना।
  2. वीआईपी नम्बर के लिए बोली लगाना।

वीआईपी नंबर के लिए वेबसाइट पर कैसे बनाये अकाउंट :-

  1. सबसे पहले तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  2. फिर आप उसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे। वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें? VIP Number Book kaise Karen?
    1. वेबसाइट पर जाकर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर लॉगिन करना होगा वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें? VIP Number Book kaise Karen?
  3. अगर आपका अकाउंट पहले से उस वेबसाइट पर नहीं है तो आपको सबसे पहले उस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना लेना है।
  4. अकाउंट बनाने के लिए आपको उसमे पूछी गयी सभी जानकारी को भरदेना है।
  5. फिर आपके पास OTP भेजा जाएगा उसको भरकर आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करदेना है
  6. उसके बाद आपको आपके मोबाइल पर ईमेल आईडी पर आपको username और password प्राप्त होगा। जिसकी मदद से आप उस पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
  7. अब आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं।

वीआईपी नंबर कैसे बुक किया जाता है ?

  • वीआईपी नम्बर बुक करने के लिए आपको इसके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आजायेगा
  • वहां पर आपको दो विकल्प दिखाई पढ़ेंगे 1 Proceed to auction process / 2 Proceed to First Come first serve process
  • फिर आपको इनमे से दूसरे यानि Proceed to First Come first serve process के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • उस ऑप्शन को चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • नए पेज ओपन होने के बाद आप वहाँ 4 चरण में अपने वाहन के लिए नम्बर बुक क्र सकते हो।
  • तो सबसे पहले तो आपको नम्बर को चुन लेना है नंबर चुनने के लिए आपको नंबर के सिलेक्शन का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा आपको उस बटन पर टच करना होगा।
  • उस पर टच करने के बाद आपके सामने एक नया दृश्य दिखाई पडेगा जहाँ पर आपको अपना RTO का चयन करना होगा
  • RTO के चयन के बाद आपको अपने वाहन का प्रकार चुनना होगा ( ट्रांसपोर्ट वाहन /नॉन ट्रांसपोर्ट वाहन )
  • इसके बाद आपको व्हीकल सीरीज में से उस सीरीज को चुन लेना है जिस सीरीज का नंबर आप लेना चाहते हैं। यहाँ पर अधिकतर वही सीरीज मौजूद होंगी जो आपके यहाँ चल रही होंगी।
  • व्हीकल सीरीज में से सीरीज क्सहुँने के बाद आपके सामने उस सीरीज के सभी नम्बर दिखाई पड़ेंगे जो की रजिस्ट्रेशन के लिए मौजूद होंगे। यहाँ पर आप जिस नम्बर का चयनकरेंगे वह पर आपको उस नम्बर का प्राइस भी दिखाई पढ़ जाएगा
  • यहाँ पर आपको 3 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक के नम्बर दिखाई पढ़ेंगे।
  • इधर आप को अपनी इच्छानुसार नम्बर का चयन करलेना है और आगे के लिए CONTINUE के विकल्प पर टच करना है।
  • CONTINUE के विकल्प पर टच करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आजायेगा। जहाँ पर आपसे आपके बारे में कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी जिसको आपको ध्यानपूर्वक भरदेना है।
  • अपनी सभी जानकारी को भरने के बाद आपको उसको सबमिट करदेना होगा।
  • ये सब करने के बाद आपको अपने नम्बर के रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा जिसको आप ऑनलाइन भी जमा करवा सकते है या फिर अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड द्वारा भी कर सकते हैं।
  • जैसे ही आपका शुल्क जमा हो जाएगा आपके द्वारा रजिस्टर किया गए नम्बर को RTO द्वारा लागु कर दिया जाएगा। जब आपका नम्बर रजिस्टर हो जाएगा उस दिन के 30 दिन के भीतर आपको अपने वाहन का भी रजिस्ट्रेशन करदेना होगा।

वीआईपी (VIP) नम्बर बोली द्वारा लेने का प्रोसेस :-

अगर आप वीआईपी नम्बर बोली द्वारा लेना चाहते है तो उसके लिए आपको निचे निर्देश दिए गए हैं तो कृपया निर्देशों को ध्यान से पढ़िए :-

  1. वीआईपी नम्बर लेने के लिए आपको सबसे पहले RTO ऑफिस जाना होगा।
  2. इसके लिए आपको RTO ऑफिस में जाकर आपको अपना निवास प्रमाण पत्र दिखाना होगा।
  3. अगर आप वीआईपी नम्बर लेना चाहते है तो आपको एक बात जान लेनी होगी की वीआईपी नम्बर लेने के लिए आपको जल्द से जल्द आवेदन करना होगा क्योंकि इसमें एक रूल होता है की जो व्यक्ति पहले आवेदन करेगा उसी को पहले नम्बर दिया जाएगा।
  4. फिर RTO ऑफिस में नम्बरों की बोली लगायी जायेगी
  5. और फिर जो भी व्यक्ति नम्बर की सबसे ज्यादा बोली लगा देगा उसी को वह वीआईपी नम्बर दे दिया जाएगा।

वीआईपी (VIP) नम्बर से सम्बंधित प्रश्न :-

वीआईपी नम्बर कैसे होते हैं ?

वीआईपी नम्बर के कुछ उदाहरण – 1001 ,0001 ,0786 ,0002 ,0000 आदि

वीआईपी नम्बर कहाँ से प्राप्त होता है ?

वीआईपी नम्बर RTO द्वारा प्रदान किया जाता है।

वीआईपी नम्बर को बुक करने के लिए कौनसी वेबसाइट पर जाना होता है ?

वीआईपी नम्बर को बुक करने की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in है।

वीआईपी नम्बर लेने के लिए कितने पैसे लगते है ?

कई बार ज्यादा वीआईपी नम्बर लेने के लिए लाखों रुपये देने पड़ते है

क्या वीआईपी नम्बर केवल 4 पहिया वाहन के लिए होते हैं ?

नहीं वीआईपी नम्बर आप किसी भी वाहन के लिए ले सकते हो चाहे वो दो पहिया हो या चार पहिया हो।

Leave a Comment

Join Telegram