उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए श्रमिक मजदूर कार्ड बनाये जा रहे है जिसके तहत उन्हें सरकार द्वारा विभिन सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ इलाज के लिए सहायता एवं विभिन प्रकार के बीमे भी प्रदान किये जाते है। अगर आप भी प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के कामगार है एवं यूपी श्रमिक मजदूर कार्ड क्या है, इस कार्ड को बनाने के लिए आवेदन कैसे करे आदि जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख के माध्यम से आपको इन सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ की जानकारी प्रदान की जाएगी।
यूपी श्रमिक मजदूर कार्ड में पंजीकरण करने वाले कामगारों को सरकार द्वारा सहायता सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी एवं उन्हें गंभीर बीमारी की स्थिति में चिकित्सा सहायता भी प्रदान की जाएगी।
Article Contents
यूपी श्रमिक मजदूर कार्ड
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू किये गए इस कार्ड के तहत राज्य के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। इस योजना में पंजीकरण करवाने पर प्रवासी श्रमिक चिकित्सा योजना के तहत 3000 रुपये प्रदान किये जाते है। साथ ही श्रमिक की मृत्यु होने पर 5.25 लाख की बीमे की राशि भी प्रदान की जाती है। साथ ही गंभीर बीमारी में इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। इस पोर्टल पर पंजीकरण होने से सरकार के पास श्रमिकों का पूरा ब्यौरा रहेगा जिससे उनके लिए योजनाएं बनायीं जा सकती है।
क्या है इस कार्ड के लाभ
यूपी श्रमिक मजदूर कार्ड के निम्न लाभ है।
- इससे कामगारों को सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- प्रवासी श्रमिक चिकित्सा योजना के तहत श्रमिकों को 3000 रुपये प्रदान किये जाते है।
- श्रमिक की मृत्यु होने पर आश्रितों को 5.25 लाख लाख रुपए बीमे के रूप में प्रदान किया जायेगा।
- गंभीर बीमारी की स्थिति में इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।
पात्रता
इस कार्ड को बनाने हेतु निम्न पात्रता चाहिए।
- इस कार्ड को आवेदन करने हेतु आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष निर्धारित है।
- श्रमिक द्वारा वर्ष में कम से कम 90 दिनों का कार्य किया होना जरूरी है।
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्न है।
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- नियोजन प्रमाण पत्र/स्वघोषणा पत्र
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
यूपी श्रमिक मजदूर कार्ड ऐसे करें आवेदन
आप यूपी श्रमिक मजदूर कार्ड में आवेदन करने हेतु निम्न चरणों का पालन करे।
- आप सबसे पहले इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट http://upbocw.in पर जाये तथा होमपेज पर श्रमिक विकल्प पर जाकर श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर आपसे आधार नंबर, मंडल, जनपद एवं मोबाइल नंबर भरने का विकल्प होगा। इन्हे भर दे एवं एवं आवेदन करे पर क्लिक करे। आपको OTP भेज दिया जायेगा। अब इसे भरकर प्रमाणित करे पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर आपको अपना नाम, व्यक्तिगत विवरण, कार्य, पता, नामिती, बैंक डिटेल्स भरने होंगे इन्हे भरकर आप मांगे गए दस्तावेजों को भी अपलोड कर दे।
- इसके अगले भाग पर परिवार के सदस्यों का विवरण भर दे एवं सहमति के सभी बिंदुओं पर टिक करके पंजीयन पर क्लिक कर दे।
- अगले पेज पर आपको आवेदन संख्या प्रदान की जाएगी।
इन आसान चरणों का पालन करके आप यूपी श्रमिक मजदूर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट crpfindia.com को बुकमार्क करें।