High Security Number plate क्या होता है ? High-Security Number plate Online Apply

यदि आपके पास भी गाडी है तो आपको भी सड़क परिवहन के नियम पता होंगे और आप सफर करते वक़्त सारे नियमो का पालन भी करते होंगे। नियमो पर समय समय पर जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संशोधन किये जाते है। ऐसे ही केंद्र सरकार ने एक और नियम लागू किया है जिस के आदेशानुसार सभी वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (High Security Registration Plate) लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन अभी तक बहुत लोगो ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपने वाहनों पर नहीं लगवाई है। यह प्लेट आपकी बाइक कार की सुरक्षा के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएगे High Security Number plate क्या होता है ?

High Security Number plate क्या होता है ?
High Security Number plate क्या होता है ?

High Security Number plate Online Apply कैसे करे, फायदे सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े। यह नंबर प्लेट दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर लगाई जाएगी। सरकार सिक्योरिटी प्लेट्स को लेकर काफी प्रयास कर रही है लेकिन इसका सकारात्मक प्रभाव सरकार को दिख नहीं रहा है।

यह भी पढ़े :- Traffic Rules in Hindi

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Article Contents

High Security Number plate क्या होता है ?

सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के नियम 50 के तहत High security Number Plate लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसका फायदा यह है की इस प्लेट में वाहन और वाहन के मालिक की सारी जानकारी होती है। इन प्लेट्स को एल्युमीनियम से बनाया जाता है। यह प्लेट वाहन और उसके मालिक की सुरक्षा को मध्येनजर रखते हुए बनाई गयी है। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) में एक हॉलमार्क स्टीकर होता है, इस स्टीकर में वाहन की जानकरी जैसे इंजन नंबर और चेसिस नंबर लिखा होता है। हाई सिक्योरिटी प्लेट पर वाहन की सुरक्षा के लिए यूनिक लेज़र कोड भी होता है। हर वाहन का अलग कोड होता है जिसको आसानी से हटाया नहीं जा सकता।

इस प्लेट की एक और खासियत है कि यदि ये एक बार टूट जाये तो इनको दोबारा जोड़ा नहीं जा सकता। इस प्लेट को काफी अलग तरीके से बनाया जाता है जिससे कोई और इसकी कॉपी नहीं कर सकता। इन्ही सब कारणों से वाहन सुरक्षा बढ़ जाती है जिससे इसका चोरी होने का खतरा भी कम हो जाता है और वाहन का गलत उपयोग भी नहीं किया जा सकता।

सात अंको का यूनिक लेज़र कोड

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर सात अंको का यूनिक कोड लेज़र से अंकित किया जाता है। ये हर वाहन की नंबर प्लेट पर अलग-अलग होता है। नंबर प्लेट पर प्रेशर मशीन की सहायता से आपका रेगिस्ट्रशन नंबर भी अंकित किया जाता है जिसको आसानी से हटाया नहीं जा सकता और न ही रंगा जा सकता है।

यह भी जाने :- गाड़ी नंबर से मालिक का नाम

लॉक सिस्टम

प्लेट पर एक लॉक सिस्टम भी है जो प्लेट को वाहन से जोड़ता है। यह एक तरह का पिन होता है जिसको एक बार आपके वाहन पर लगा दिया जाये तो इसको निकलना बहुत जटिल हो जाता है। इसको स्क्रू या नट-बोल्ट की तरह खोला नहीं जा सकता। ये पिन एक बार आपके वाहन से जुड़ गयी तो ये दोनों तरफ से लॉक हो जाती है और फिर जल्दी से नहीं खुलती।

कलर कोडेड स्टीकर

कलर कोडेड स्टीकर लगवाना सभी वाहनों पर अवश्यक है। इन स्टीकर का अलग अलग कलर इनके ईधन के प्रकार को व्यक्त करता है। अभी स्टीकर 3 कलर में है नारंगी, नीला, ग्रे। जहा नारंगी(orange) कलर का स्टीकर डीजल गाड़ियों के लिए है और नीला स्टीकर पेट्रोल/CNG गाड़ियों के लिए है और वही ग्रे कलर का स्टीकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए है। इन् स्टीकर को लगाने इसलिए किया गया ताकि गाडी को दूर से देखकत ही पता लगाया जा सके। इसके लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लाभ

  • High Security Registration Plate के माध्यम से वाहन की पूरी जानकारी ज्ञात की जा सकती है।
  • इस नंबर प्लेट की सहायता से सड़क दुर्घटनाओं का पता करने में आसानी होगी।
  • इससे आपका वाहन सुरक्षित रहेगा।
  • इस कोड से केंद्रीय सरकार को रिकॉर्ड देखने में आसानी होगी।
  • नंबर प्लेट में बने हॉलमार्क की सहायता से वाहन की सभी जानकारी पता चल जाएगी।
  • यदि सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाती है तो नंबर प्लेट से जानकारी उसको परिजनों को खबर दी जा सकती है।
  • वारदातों और हादसों पर लगाम लगेगी।
  • राज्य के सभी वाहनों के लिए अलग-अलग कोड होते है।
  • इन प्लेट्स पर IND लिखा होता है
  • यह प्लेट्स पर क्रोमियम प्लेटेड नंबर और इंबॉस की वजह से इनको रात में भी कमरे में कैद किया जा सकता है।
  • यदि वाहन जल भी जाता है तो तब भी इसकी नंबर प्लेट के उभरे नंबर को छो कर उसकी पहचान की जा सकती है।

शुल्क भुगतान

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए उम्मीदवार को दो पहिया वाहन के लिए 300-400 रुपए का शुल्क भुगतान करना होगा और चार पहिया वाहन के लिए 600-1100 रूपए का भुगतान करना होगा। यदि कोई व्यक्ति हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की होम डिलीवरी करवाता है तो उसको दोपहिया वाहन के लिए 125 रूपए एवं चौपहिया वाहन के लिए 250 रूपए शुल्क और जमा करना होगा।

यह भी पढ़े :- LMV MCWG HMV Full Form in Hindi |

वाहनों के अनुसार नंबर प्लेट का कलर

  • गैर परिवहन वाहन जो बैटरी से चलता हो उसकी प्लेट का बैकग्राउंड कलर हरा और नंबर का रंग सफ़ेद होगा।
  • बैटरी से चलने वाली टैक्सी की प्लेट का बैकग्राउंड रंग हरा और नंबर का रंग कला होगा।
  • परिवहन वाहन का बैकग्राउंड रंग पीला और नंबर का रंग कला।
  • टैक्सी की प्लेट का बैकग्राउंड रंग कला और नंबर का रंग पीला होगा।
  • परिवहन बैटरी से चलने वालो का बैकग्राउंड रंग हरा और नंबर का रंग पीला।
  • गैर परिवहन वाहन का बैकग्राउंड रंग सफ़ेद और नंबर का रंग कला

High Security Number plate के लिए अप्लाई करने की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • अपने आरटीओ ऑफिस जाये
  • वहा के अधिकारी से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन संख्या का आवेदन फॉर्म ले
  • उसमे पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दे।
  • फिर फॉर्म को वापस उसी अधिकारी के पास जमा कर दे जिससे आपने फॉर्म प्राप्त किया था।
  • आपको नंबर प्लेट के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा और उसके बाद भुगतान रसीद प्राप्त करे
  • दी गयी तिथि पर जाकर भुगतान रसीद दिखा कर अपनी नंबर प्लेट ऑफिस से प्राप्त कर ले।

High Security Number plate के लिए अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन केवल कुछ ही राज्य कर सकते है जैसे :- दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उड़ीशा, सिक्किम, बिहार, वेस्ट बंगाल। यदि आपके पास भी दो पहिया या चार पहिया वाहन है और आप हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो करे

  • सबसे पहले हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेगे।
  • वेबसाइट होम पेज आपके सामने खुलेगा High Security Number plate क्या होता है ?
  • यदि आप नंबर प्लेट और स्टीकर दोनों लगवान चाहते हो तो उसमे book high security registration plate with colour sticker पर क्लिक करे,high security number plate
  • और यदि आप पास HSRP पहले से है और आप सिर्फ स्टीकर लगवाना चाहते हो तो Only colour sticker पर क्लिक करे। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्या है ?
  • वहा अपनी इनफार्मेशन भर कर कॅप्टचा कोड भर कर Click here पर क्लिक करे High Security Number plate क्या होता है
  • उसके बाद फिटमेंट लोकेशन का चुनाव करे
  • अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक करे
  • अपनी बुकिंग समरी देखे
  • अपनी डिटेल्स को वेरीफाई करे और शुल्क का भुगतान करे।
  • भुगतान रसीद का प्रिंट निकल ले।
  • इस प्रकार आपका आवेदन हो जायेगा

High Security Registration Plate का आर्डर ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • आप अपना नंबर प्लेट का आर्डर भी ट्रैक कर सकते है जिसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर जाना होगा
  • उसके बाद Track your order पर क्लिक करना होगा। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
  • उसके बाद उसमे आर्डर नंबर और व्हीकल नंबर भर कर कॅप्टचा कोड भरना होगा।High Security number Plate
  • फिर सर्च पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी आर्डर की डिटेल्स आपके सामने खुल जाएगी।

High Security Number plate क्या होता है से सम्बंधित प्रश्न

दिल्ली में HSRP लगवाने का नियम कब लागू हुआ ?

दिल्ली में HSRP लगवाने का नियम 2012 में जबकि स्टीकर लगवाने का नियम 2018 में लागू किया गया।

HSRP की फुल फॉर्म क्या है ?

High Security Registration Number

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट www.bookmyhsrp.com है।

HSRP में कितने नंबर का यूनिक कोड होता है ?

HSRP में 7 नंबर का यूनिक कोड होता है।

Leave a Comment

Join Telegram