Heeraben Modi Biography in Hindi | हीराबेन मोदी का जीवन परिचय

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माँ हीराबेन मोदी का शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को निधन हो गया है। उन्होंने 100 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली, यह खबर सुनकर मोदी जी बेहद भावुक हो गए और उन्होंने इस बात की पुष्टि अपने ट्वीट के जरिए की। हीराबेन मोदी की पिछले दिनों से तबीयत बिगड़ गई थी जिस कारण उन्हें अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। मोदी जी अपनी माता हीराबेन के बहुत करीब थे जब भी उन्हें समय मिलता वो हमेशा उनसे मिलने जाते थे और उनके साथ समय बिताते थे। आज हम इस पोस्ट के जरिए हीराबेन मोदी का जीवन परिचय (Heeraben Modi Biography) के बारे में बात करेंगे।

महात्मा गांधी की जीवनी, जीवन परिचय, निबंध (जन्म, मृत्यु, हत्या)

Heeraben Modi Biography in Hindi | हीराबेन मोदी का जीवन परिचय
Who is Hiraben Modi? हीराबेन मोदी का जीवन परिचय

100 साल की उम्र में हीराबेन मोदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वे अपने पूरे जीवनकाल में बहुत ही ज्यादा एक्टिव रही थीं, उन्होंने अपने बचपन से लेकर बुढ़ापे तक इसी फूर्ति के साथ काम किया। जब भी वे वोट डालने जाती थी एक आमजन की तरह लाइन पर लगकर ही अपना मतदान देती थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन संघर्ष के साथ गुजारा है। मोदी जी कई बार अपनी माँ से मिलने गुजरात जाय करते थे। इस बात को लेकर भी राजनितिक टिपणी करते लोगों ने उन्हें निशाना बनाया है। मोदी जी हमेशा अपनी माँ के जन्मदिन या अपने जन्मदिन पर उनसे मिलने जाया करते थे।

Article Contents

हीराबेन मोदी कौन हैं ?

हीराबेन मोदी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी हैं। जिनका 100 साल की उम्र में निधन हो चुका है। इन्होने देश को एक ऐसा शक्तिशाली राजनेता दिया है जिसनें भारत का नाम पूरे विश्वभर में फैला दिया है। हीराबेन का जन्म 18 जून 1922 को गुजरात के मेहसाणा में हुआ था। इनका विवाह बहुत ही कम उम्र में हो गया था। इनके पति का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी था और ये वडनगर में एक चाय विक्रेता थे। इनकी 6 संतानें हैं जिनमें 5 बेटे और 1 बेटी है इनका नाम अमृत मोदी, पंकज मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोम मोदी और बिटिया बेन हंसुखलाल मोदी है। इनमें नरेंद्र मोदी जी तीसरे नंबर के हैं।

नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने तक का सफ़र

Heeraben Modi Biography Highlights

पूरा नाम हीराबेन दामोदर दास मोदी
जन्मतिथि 18 जून 1922
आयु 100 वर्ष (2022)
जन्मस्थान वड़नगर, मेहसाना, गुजरात
निवास स्थल गांधीनगर, गुजरात
पति का नाम स्वर्गीय दामोदर दास मूलचंद मोदी
बेटों/बेटी के नाम सोमा मोदी, अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी
प्रह्लाद मोदी पंकज मोदी और वासंती बेन हसमुख लाल मोदी
धर्म हिन्दू
जाति मोध-घांची-तेली (ओबीसी)

Heeraben Modi Family (हीराबेन मोदी के परिवार की जानकारी)

हीराबेन मोदी के पांच पुत्र और एक बेटी है। जिनमें सबसे बड़े बेटे का नाम सोमा मोदी है ये गुजरात के हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और अब से सेवानिवृत हो चुके हैं। हीराबेन मोदी के दुसरे बेटे का नाम अमृत मोदी है और ये मशीन ऑपरेटर का काम करते थे। इनके तीसरे बेटे का नाम नरेंद्र मोदी है जिनका परिचय देने की ज़रूरत शायद नहीं होगी हर पूरा विश्व इन्हें जानता हैं इन्ही के चलते हीराबेन मोदी को प्रसिद्धि मिली है। इनके चौथे बेटे का नाम प्रह्लाद मोदी है और ये एक दूकान चलाते हैं। हीराबेन मोदी के सबसे छोटे बेटे का नाम पंकज मोदी है और ये गुजरात सरकार के सूचना विभाग में एक क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। हीराबेन मोदी की एक बेटी भी हैं जिनका नाम वासंतीबेन हंसमुखलाल मोदी है।

लियोनेल मेसी का जीवन परिचय | Lionel Messi Biography in Hindi

Heeraben Modi Biography in Hindi | हीराबेन मोदी का जीवन परिचय

हीराबेन मोदी का धार्मिक जीवन / Religious Heeraben Modi

हीराबेन मोदी के बेटे प्रह्लाद मोदी बताते हैं हीराबा बेहद धार्मिक थीं और वह हमेशा कहती थीं कि अपना जीवन हमें देश की सेवा में लगाना चाहिए। हीराबेन पढ़ी लिखी नहीं थी परन्तु उनके पति हमेशा उन्हें धार्मिक किताबें पढ़ने के लिए देते थे। वो एक सामान्य ग्रहणी की तरह पूरा दिन काम करती थी। रिपोर्ट्स बताते हैं कि पीएम मोदी 18 घंटे काम करते हैं यह प्रेरणा उन्हें अपनी माँ से मिली है।

Mrs. World 2022: सरगम कौशल का जीवन परिचय

हीराबेन मोदी का जीवन परिचय से संबधित प्रश्न

हीराबेन मोदी कौन हैं ?

Heeraben Modi भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी हैं जिनका 30 दिसंबर 2022 को 100 वर्ष की उम्र में देहांत हो चुका है।

Heeraben Modi का जन्‍म कब और कहाँ हुआ था ?

हीराबेन मोदी का जन्‍म 18 जून 1920 को मेहसाना, गुजरात में हुआ था।

हीराबेन मोदी के पति का नाम क्या है ?

हीराबेन मोदी के पति का नाम स्वर्गीय दामोदर दास मूलचंद मोदी है।

Heeraben Modi की उम्र कितनी थी ?

हीराबेन मोदी की उम्र 100 वर्ष थी (2022 में)

हीराबेन मोदी के कितने बच्चे हैं ?

हीराबेन मोदी की 6 संतानें है जिनमें 5 बेटे और 1 बेटी है।

Leave a Comment

Join Telegram