जब भी हमें बैंक का काम होता हमें बैंक की बहुत लम्बी लाइन में लगना पड़ता है, और ये महामारी के वक़्त में ऐसे भीड़ में जाना सही भी नहीं है तो इस वक़्त NET BANKING बहुत आवश्यक है हमें फिर बंक की लम्बी लाइनों में लगने की जरुरत नहीं पड़ेगी , घर बैठे बैंक से जुड़े सभी कार्य पुरे होजाएंगे। अगर आप HDFC बैंक के कस्टमर है तो आपका कोई न कोई saving account , joint account या business account होगा तो आप HDFC Net Banking की सेवा ले सकतें है , यह सुविधा लेने के लिए आपको यूजर आईडी रजिस्टर करनी पड़ेगी और रजिस्टर करने की पूरी प्रक्रिया हम नीचे दिए गए लेख में प्रदान करेंगे।
Aakash Anthe Registration 2022 National Talent Hunt Exam Admission Process
आज के दौर में NET BANKING बहुत चल रही है ज्यादातर लोग NET BANKING का इस्तमाल करते है , हर कोई अपने पास CASH नहीं रखता ज्यादातर लोग NET BANKING के माध्यम से ही अपने सभी कार्य करते है , और अब डिजिटल युग है हर कोई बदल रहा है वैसे ही हर बैंक अब डिजिटल सेवा प्रदान करता है , HDFC Net Banking Registration करना बहुत ही आसान है ज्यादातर लोगो को आता है परन्तु जिन्हे नहीं आता उनके लिए हम अपने आर्टिकल के जरिये सारी जानकारी प्रदान करेंगे।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
Article Contents
HDFC NET BANKING के फायदे
- आप अपने 5 साल तक के TRANSACTIONS की जानकारी प्राप्त कर सकतें है।
- सभी प्रकार के टिकट्स बुक कर सकतें है।
- INCOME TAX पेमेंट कर सकतें है।
- NEFT ऑनलाइन फंड ट्रांसफर कर सकतें है।
- Mobile Recharge/ Electricity Bill/ Online Payment Transfer/Dish TV Recharge आदि कर सकते है।
- अपने HDFC BANK ACCOUNT से किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकतें है।
- FIXED DEPOSIT ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकतें है।
- hdfc credit card bill pay और hdfc credit card डिटेल्स चेक कर सकतें है।
HDFC नेट बैंकिंग के लिए जरुरी दस्तावेज़
- मोबाइल नंबर
- ATM डेबिट कार्ड नंबर
- कस्टमर आईडी
- ईमेल आईडी
HDFC नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर और लॉगिन कैसे करें ?
आधिकारिक वेबसाइट से HDFC नेट बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और समझे।
- सबसे पहले HDFC नेट बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए आपका HDFC बैंक में एक सेविंग्स अकाउंट होना जरुरी है और उस अकाउंट का एक ATM कार्ड होना भी जरुरी है।
- HDFC नेट बैंकिंग की सेवा लेने के लिए आपको सबसे पहले HDFC की आधिकारिक वेबसाइट netbanking.hdfcbank.com पर जाना होगा या तो आपको HDFC नेट बैंकिंग गूगल में सर्च करना होगा।
- अब आपके सामने HDFC NET BANKING की ऑफिसियल वेबसाइट खुल गई होगी।
- इसके बाद आपको इस पेज में FIRST TIME USER के ऑप्शन के नीचे REGISTER NOW के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इसमें आपसे आपकी CUSTOMER ID मांगी गई होगी , इसमें आपको अपनी पासबुक से देख कर अपनी CUSTOMER ID लिखनी होगी।
- अब यहाँ पर अपनी CUSTOMER ID डालने के बाद GO के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको दो विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको दूसरे विकल्प पर क्लिक करना होगा, Authentication With One Time Password ( OTPs ) Sent On Your Registered Mobile No.., Email ID सेलेक्ट करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करे और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP जाएगा और फिर आपको वो OTP दर्ज करना है और फिर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपसे अब अपना IPIN सेट करने को कहेंगे और फिर इसके बाद TERMS AND CONDITIONS को AGREE करने के बाद CONFIRM पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आपको CLICK HERE TO LOGIN के बटन पर क्लिक करना है।
- अब अपनी यूजर आईडी डालने के बाद CONTINUE पर क्लिक करे।
- अब जो अपने IPIN पासवर्ड सेट किया था उसको दर्ज करके लॉगिन करे।
- अब आपका HDFC नेट बैंकिंग एक्टिव हो जाएगा।
ATM द्वारा अपना HDFC नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करे ?
- अगर आपके पास ऑनलाइन नेट बैंकिंग नहीं है तो आप ATM द्वारा भी नेट बैंकिंग का इस्तमाल कर सकतें है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको HDFC ATM जाना होगा।
- उसके बाद डेबिट कार्ड ATM में डालकर अपना PIN डालना होगा।
- अब आपके सामने कई सारे विकल्प आएंगे उसमे से आपको OTHER OPTION पर क्लिक करना होगा।
- अब इसके बाद आपको NET BANKING के ऑप्शन पर क्लिक करके कन्फर्म करना होगा।
- बस इसी प्रकार आपकी नेट बैंकिंग रिक्वेस्ट रजिस्टर हो जाएगी और आपके नेट बैंकिंग का PIN आपके अड्रेस में डाक द्वारा पहुंच जाएगा।
HDFC नेट बैंकिंग को फॉर्म द्वारा कैसे रजिस्टर करे ?
- अगर आपको अपनी नेट बैंकिंग की सुविधा को फिजिकल फॉर्म द्वारा रजिस्टर करवाना है और पिन बनवाना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले HDFC BANK की ब्रांच में विजिट करना होगा।
- अब बैंक से आपको एक फॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा जिसमे आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी और और फिर अपने साइन करके वापस बैंक में जमा करना होगा।
- बस इसी प्रकार आपकी रिक्वेस्ट बैंक में रजिस्टर हो जाएगी और आपके नेट बैंकिंग का पिन आपके एड्रेस में पहुंच जाएगा।
HDFC नेट बैंकिंग के लिए फ़ोन द्वारा कैसे रजिस्टर करे ?
- अगर आपको फ़ोन द्वारा नेट बैंकिंग में रजिस्टर करवाना है तो सबसे पहले आपको अपने शहर के HDFC फ़ोन बैंकिंग नंबर पर कॉल करना पड़ेगा।
- फिर आपसे पूछे जाने पर आपको अपनी कस्टमर आईडी , डेबिट कार्ड डिटेल , पिन फ़ोन पर डालनी होगी।
- अब इसके बाद HDFC का अधिकारी आपकी नेट बैंकिंग की रिक्वेस्ट को रजिस्टर कर देगा और प्रोसेस में दाल देगा।
- इसके बाद लगभग 5 WORKING DAYS में आपका पिन जेनरेट होकर आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा।
HDFC NET BANKING से जुड़े कुछ जरुरी प्रश्न / उत्तर
HDFC NET BANKING में लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले नेट बैंकिंग को सक्रिय करना होगा और फिर इसके बाद आप HDFC NET BANKING में लॉगिन कर सकतें है।
आप आधिकारिक वेबसाइट से , ATM के द्वारा , फोन कॉल से , और बैंक फॉर्म के द्वारा HDFC NET BANKING में रजिस्टर कर सकतें है।
HDFC NET BANKING के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर , कस्टमर आईडी , ATM डेबिट कार्ड नंबर , ईमेल आईडी जरुरी है।
HDFC NET BANKING की आधिकारिक वेबसाइट http://netbanking.hdfcbank.com/ है।