हरियाणा कन्यादान योजना ऑनलाइन आवेदन – : हरियाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्ग के परिवार की बेटियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा कन्यादान योजना/शादी शगुन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ राज्य की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवारों को योजना का आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
इस लेख में आप जानेंगे कि हरियाणा कन्यादान योजना क्या है? कन्यादान योजना का उद्देश्य क्या है? हरियाणा शादी शगुन योजना के लिए पात्रता क्या है? इस योजना के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? हरियाणा कन्यादान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? लॉगिन कैसे करें? इस सभी के विषय में हम आपको पूर्ण विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराएँगे। शादी शगुन योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए।
हरियाणा कन्यादान योजना क्या है ?
कन्यादान योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा की गयी है। इस योजना को कन्यादान योजना और शादी शगुन योजना दोनों के नाम से जाना जाता है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की गरीब परिवार की बेटियों को कन्यादान के रूप में 51000 रूपये प्रदान किये जायेंगे। इस योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य की उन बेटियों को दिया जायेगा जो इस योजना के लिए तय की गयी सभी पात्रता एवं शर्तों को पूरा करेंगी। योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा उसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। जिसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस लेख में आगे दी गयी जानकारी के माध्यम से उपलब्ध कराएँगे।
Haryana Shaadi Shagun Yojana 2023 Highlights
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको हरियाणा कन्यादान योजना ऑनलाइन आवेदन से जुडी कुछ विशेष जानकारी प्रदान करने जा रहें है। नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से आप शादी शगुन योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –
आर्टिकल का नाम | हरियाणा कन्यादान योजना |
साल | 2023 |
योजना का नाम | कन्यादान योजना |
राज्य का नाम | Haryana |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
घोषणा पत्र पीडीएफ लिंक | यहाँ क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
कन्यादान योजना का उद्देश्य क्या है ?
हरियाणा कन्यादान योजना/शादी शगुन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन कामगारों की बालिकाओं की शादी हेतु कन्यादान के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत है। इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों की बेटियों की शादी में शगुन के रूप में 51,000 रूपये उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से गरीब नागरिको को अपनी बेटी के विवाह हेतु बहुत अधिक सहायता मिलेगी।
हरियाणा शादी शगुन योजना के लिए पात्रता
आवेदकों को हरियाणा कन्यादान योजना/शादी शगुन योजना का आवेदन करने के लिए योजना के लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप Haryana Shaadi Shagun Yojana का फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –
कन्यादान योजना (विवाह से तीन दिन पूर्व) [(धारा 22 (1) (h)] के लिए पात्रता
- उम्मीदवार हरियाणा राज्य के स्थायी नागरिक होने चाहिए।
- पंजीकृत सदस्य की कम से कम एक साल की मेम्बरशिप होनी चाहिए।
- अधिकारियों द्वारा आवेदन पत्र और शादी का कार्ड प्रमाणित होना चाहिए।
- वर की आयु कम से कम 21 साल और वधू की की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- आवेदक को 6 महीने के भीतर अपना विवाह प्रमाण पत्र सहायक कार्यालय निदेशक के सामने प्रस्तुत करना होगा।
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी की सुपुत्री के विवाह पर 51000 (कन्यादान योजना) + 50000 रूपये बच्चो के विवाह पर बतौर आर्थिक सहायता (सुपुत्री) = 1,01,000 रूपये दिए जाते है।
कन्यादान योजना [धारा 22 (1) (h)]
- पंजीकृत श्रमिक की न्यूनतम 1 साल की मेम्बरशिप होनी चाहिए।
- शादी का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आवेदकों को स्वप्रमाणित घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- विवाह के पश्चात आवेदक को समस्त दस्तावेज और आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उम्मीदवार ध्यान दें इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक की बेटी की शादी के लिए बोर्ड द्वारा 50000 हजार रूपये (कन्यादान योजना) प्रदान किये जाते है। जबकि लाभार्थी की सुपुत्री की शादी के लिए 51000 रूपये (शादी शगुन योजना) प्रदान किये जाते है। इस प्रकार इस योजना के तहत कुल 1,01,000 रुपए प्रदान किये जाते है।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
Haryana Kanyadan Yojana का आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी प्रस्तुत करनी होंगी। कन्यादान योजना का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है –
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शादी का कार्ड
- राशन कार्ड
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
हरियाणा शादी शगुन योजना ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?
वे इच्छुक उम्मीदवार जो हरियाणा शादी शगुन योजना का पंजीकरण करना चाहते है, वे हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को अपना सकते है। यहाँ हम आपको Shadi Shagun Yojana Registration करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –
- उम्मीदवार सबसे पहले अन्तोदय सरल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- यहाँ आपको पंजीकरण डैशबोर्ड मिलेगा, उस डैशबोर्ड में नीचे दिए गए new register पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपकी सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
- आपको फॉर्म में पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको स्टेट का चयन करना होगा और फॉर्म में दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा।
- कैप्चा कोड भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।
शादी शगुन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
आवेदक Haryana Shaadi Shagun Yojana का आवेदन फॉर्म भरने के लिए हमारे द्वारा बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है। शादी शगुन योजना का आवेदन करने की प्रक्रिया हमने आपको स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध कराई है। हरियाणा कन्यादान योजना फॉर्म कैसे भरें ? जानिए नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –
- आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Apply For Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही View All Available Services का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपके सामने विभिन्न प्रकार की योजनाओं की लिस्ट खुल जाएगी।
- आपको सर्च बार में Vivah Shagun Yojana टाइप करके सर्च कर लेना है।
- आपके सामने योजना का नाम आएगा, उस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
- अब आपको फॉर्म में Family ID दर्ज करनी होंगी और उसके बाद अन्य जानकारी भी ध्यानपूर्वक और सही-सही दर्ज करें।
- उसके बाद आपको जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे।
- अब आपको कैप्चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
शादी शगुन योजना आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ?
- एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- यहाँ आपको View Status Of Application का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे, आपको Track Application के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल कर आएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
- उसके बाद आपको तिथि का चयन करके एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपको Get Data के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाती है।
User Login कैसे करें ?
उम्मीदवार यूजर लॉगिन करने के लिए हमारे द्वारा बतायी गयी प्रोसेस को फॉलो कर सकते है। यहाँ हम आपको यूजर लॉगिन करने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। User Login कैसे करें ? जाने नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –
- लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार सबसे आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- इस पेज पर आपको लॉगिन डैशबोर्ड दिखाई देगा, उस डैशबोर्ड में जाएँ।
- आपको लॉगिन डिटेल्स भरकर लॉगिन करना होगा।
- सबसे पहले यूजर टाइप सेलेक्ट करें।
- उसके बाद ईमेल/यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
- अब आपको कैप्चा कोड भरकर Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
शिकायत कैसे दर्ज करने ?
- उम्मीदवार शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
- होम पेज पर आपको e-service का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे, आपको Grievance Redressal के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, आपको Add Complaint के option पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने शिकायत दर्ज करने के लिए फॉर्म खुल जाएगा। जैसे कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करनी होंगी जैसे – शिकायत का प्रकार, विषय, विवरण, पता, जिला, तहसील, क्षेत्र/गांव, नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर आदि।
- अब आपको प्रूफ फोटो ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। (अधिकतम 5 फाइलें अपलोड की जा सकती है ) ।
- अब आपको नीचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
शिकायत की स्थिति कैसे ट्रेक करें ?
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर आपको e-service का ऑप्शन मिलेगा, उस पर जाएँ जिसके बाद अपने सामने कई ऑप्शन आ जायेंगे। आपको Grievance Redressal के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने शिकायत खोजने के लिए शिकायत संख्या दर्ज करने का ऑप्शन आएगा।
- अब आपको यहाँ पर शिकायत संख्या दर्ज करके Track के बटन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने आपकी शिकायत की स्थिति खुल कर आ जाएगी।
शादी शगुन योजना हरियाणा 2023 से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
हरियाणा कन्यादान योजना की आधिकारिक वेबसाइट है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।
आपको हरियाणा कन्यादान योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे कि- आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, शादी का कार्ड, बैंक खाता पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक की बेटी के विवाह पर 51,000 रूपये कन्यादान के रूप में प्रदान किये जाते है और लाभार्थी की सुपुत्री के विवाह पर 50,000 रूपये दिए जाते है।
घोषणा पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक हमने अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है। उस लिंक पर क्लिक करके आप घोषणा पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
इस योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1800-180-4818 है। आप इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान ले सकते है।
हेल्पलाइन नंबर
जैसे कि इस लेख में हमने आपको हरियाणा कन्यादान योजना/शादी शगुन योजना ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी प्रदान की है, अगर आपको इन योजनाओं के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सवाल का जवाब हमारे द्वारा अवश्य दिया जाएगा। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी। यदि आपको योजना से जुडी कोई समस्या या शिकायत है तो आप इस 1800-180-4818 हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।