ग्रामीण डाक सेवक भर्ती रिजल्ट (GDS Result) जारी ऐसे चेक करें

GDS Result 2023: GDS यानी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती को हर वर्ष भारतीय डाकघर (Indian Post Office) द्वारा जारी किया जाता हैं। जिसमे प्रत्येक वर्ष राज्य के विभिन्न डाक सर्किल के जीडीएस भर्ती में भाग लेने वाले आवेदकों के जीडीएस रिजल्ट को भारतीय डाक राज्यवार अलग-अलग समय पर जीडीएस ऑनलाइन इंगेजमेंट पोर्टल पर जारी करता है। पोर्टल पर अभी Kerela और Chhattisgarh GDS रिजल्ट 2023 को जारी किया गया है, इसके अलावा Uttar Pradesh, Uttarakhand, West Bengal, Bihar, Maharashtra, Andhra Pradesh, Delhi, Telangana के लिए भी निर्धारित पोस्ट पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमे आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट को भी भारतीय डाकघर द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा। जिसके माध्यम से राज्य के आवेदक अपने सर्किल के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट को आसानी से घर बैठे ही पोर्टल पर देख सकेंगे।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती रिजल्ट (GDS Result) जारी ऐसे चेक करें
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती रिजल्ट (GDS Result) जारी ऐसे चेक करें

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती रिजल्ट 2023 में उमीदवारों के राज्यवार डाक मंडल के रिजल्ट कब तक जारी किए जाएँगे और वह किस प्रकार जारी मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे, इससे जुडी सभी जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

Article Contents

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) रिजल्ट 2023

देश में प्रत्येक पोस्टल सर्किल 2023 डाक सेवक की भर्ती वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है, जिसके लिए ऑनलाइन जीडीएस इंगेजमेंट पोर्टल पर GDS 2023 में जारी डाक सर्किल की भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार जिनके द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया है, उन सभी उम्मीदवारों के रिजल्ट के जारी होते ही परीक्षा के मेरिट अंकों के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। इस पोर्टल पर जारी रिजल्ट देखने के लिए आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने राज्य की मेरिट लिस्ट देख सकेंगे। ग्रामीण डाक सेवक 2023 पर जारी केरला सर्किल 2023 की मेरिट सूची को आवेदक इसके पोर्टल से या यहाँ हमारे द्वारा प्रदान किए गए लिंक के माध्यम से भी देख व डाउनलोड कर सकेंगे।

GDS Result 2023 : Details

आर्टिकल GDS रिजल्ट 2023
पोस्ट का नाम ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
संचालन किया जाता है भारतीय डाकघर
सम्बंधित मंत्रालय संचार मंत्रालय, भारत सरकार
साल 2023
रिजल्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट appost.in

जीडीएस परिणाम मेरिट लिस्ट 2023

जैसा की हमे आपको बताया की रिजल्ट के जारी होती ही इसकी मेरिट लिस्ट को भी पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगी, जिसे आवेदक पोर्टल पर ऑनलाइन अपने रेफ़्रेन्स नंबर द्वारा देख सकेंगे। जीडीएस परीक्षा की मेरिट लिस्ट 10 वीं पास उम्मीदवारों के मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसके बाद मेरिट सूची में चयनित उम्मीदवारों को उनके मूल दस्तावेजों के सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। सभी राज्यों की मेरिट लिस्ट परीक्षा की निर्धारित कट ऑफ के आधार पर तैयार की जाएगी, जो प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग तय की गई होगी। जिसमे चयनित उम्मीदवारों का कोई इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा, उन्हें केवल चयन की आगे की प्रक्रिया के लिए मूल दस्तावेजों के सत्यापन हेतु बुलाया जाएगा, जिसके बाद सत्यापन पूरा हो जाने पर अंत में चयनित उम्मीदवारों को उनके ईमेल या पोस्ट के माध्यम से चयन की सूचना प्रदान करवा दी जाएगी।

जीडीएस रिजल्ट देखने की प्रक्रिया

जीडीएस रिजल्ट मेरिट लिस्ट को आवेदक ऑनलाइन इसके पोर्टल के माध्यम से देख व डाउनलोड भी कर सकेंगे, जिसे देखने के लिए उम्मीदवार दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • उमीदवार को सबसे पहले भारतीय डाक जीडीएस ऑनलाइन इंगेजमेंट पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट IndiaPost GDS Online पर विजिट करना होगा।
    भारतीय-डाक-GDS-रिजल्ट
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको दाई और Results का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • रिजल्ट्स पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी राज्यों की परिणाम सूची खुलकर आ जाएगी, जिसमे आप जिस भी राज्य की मेरिट लिस्ट देखना चाहते हैं आप उसपर क्लिक करके देख सकेंगे।
  • इसके अलावा आप नीचे दिए गए Result Released के सेक्शन में भी जारी सूची पर भी क्लिक करके मेरिट लिस्ट देख सकेंगे।
  • मेरिट लिस्ट पड़ीएफ डाउनलोड करके आवेदक इसका प्रिंटआउट भी नकलवाकर अपने पास रख सकते हैं।

जीडीएस रिजल्ट कार्डपर दर्ज सूचना

GDS की जारी मेरिट सूची में आवेदकों के नाम व उनके अंकों के अलावा दर्ज की गई अन्य बहुत सी जानकारी जो उनके रिजल्ट कार्ड में दर्ज की गई होगी उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

1. अधिसूचना संख्या (Notification Number)9. पद की संख्या
2. परिणाम जारी होने की तिथि 10. पंजीकरण की संख्या
3. भर्ती चक्र 11. चयनित उम्मीदवार का नाम
4. सम्बंधित पोस्टल सर्किल का डिवीज़न 12. चयनित उम्मीदवार की पंजीकरण संख्या
5. प्रधान कार्यालय (HO) का नाम 13. पद का नाम
6. एसओ-उप-कार्यालय का नाम 14. उम्मीदवार के नंबर
7. शाखा कार्यालय (BO) का नाम 15. चयनित उम्मीदवार के अंक प्रतिशत
8. उम्मीदवार की श्रेणी

राज्य्वार GDS मेरिट लिस्ट 2023

राज्यों के नाम रिक्त पद
आंध्रप्रदेश 2296
असम 919
बिहार 1940
छत्तीसगढ़ 1137
दिल्ली 233
गुजरात 1826
हरियाणा 608
हिमाचल प्रदेश 634
झारखंड 442
केरला 1421
कर्नाटका 2443
मध्य प्रदेश 2834
महाराष्ट्र 2428
ओड़िसा 2060
पश्चिम बंगाल 2021
पंजाब 516
राजस्थान 3262
तमिलनाडु 3162
तेलंगाना 11150
उत्तराखंड 774
उत्तर प्रदेश 5314
उत्तर-पूर्वी रीजन 948

दस्तावेजों का सत्यापन

जिन भी आवेदकों के नाम मैरिट सूची में दर्ज किए गए होंगे, उन्हें जीडीएस के पद पर चयन के लिए अंतिम प्रक्रिया यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा। जिसके बाद जिला स्तर पर आयोजित निर्धारित स्थानों में जिला भर्ती प्राधिकारियों द्वारा आपके दस्तावेजों के सत्यापन किया जाएगा, जिसमें वेरिफिकेशन के लिए माँगे गए दस्तावेजों की सूची नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी की जाएगी। आवेदक को माँगे गए सभी दस्तावेजों को निर्धारित किए गए समय व स्थान पर लेकर जाना होगा, जिसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन हो जाने के बाद ही उम्मीदवारों की अंतिम मैरिट सूची जारी कर उनकी नियुक्ति की जाएगी।

दस्तावेज सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज

मैरिट लिस्ट में नाम आने पर आवेदकों को अपने सभी दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए लेकर जाना होगा, इसके लिए उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, उसकी जानकारी वह यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • SSC/हाई स्कूल प्रमाण पत्र
  • SSC/हाई स्कूल के मार्क्स मेमो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • कंप्यूटर सर्टिफिकेट
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • जन्म प्रमाण पत्र (यदि जन्म प्रमाण पत्र SSC प्रमाण पत्र पर प्रिंट नहीं है तो)
  • एजेंसी द्वारा निर्धारित उमीदवार के निर्दिष्ट अन्य दस्तावेज

GDS Help Desk

GDS रिजल्ट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक यहाँ राज्य्वार दिए गए इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके व ईमेल आईडी पर मेल करके भी अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकेंगे।

राज्य्वार पोस्टल सर्किल हेल्पलाइन ईमेल आईडी
असम सर्किल 0361-2544881[email protected]
आंध्र प्रदेश 0866-2429822[email protected]
महाराष्ट्र 022-22621682[email protected]
छत्तीसगढ़ 0771-2234591[email protected]
बिहार 0612-2226927[email protected]
तेलंगाना 040-23463613[email protected]
गुजरात 079-25509381[email protected]
कर्नाटका 080-22392554[email protected]
करेला0471-2560758[email protected]
हिमाचल प्रदेश 0177-2629003[email protected]
पंजाब 0172-2547717 &
0172-2722144
[email protected] &
[email protected]
ओड़िशा 0674-2394533[email protected]
तमिलनाडु 044-28592844[email protected]
झारखंड 0651-2480421[email protected]
दिल्ली 011-23632333[email protected]
GDS Result 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर
GDS Result 2023 देखने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

जो भी उम्मीदवार GDS Result 2023 देखना चाहते हैं वह भारतीय डाक इंगेजमेंट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर इसे देख सकेंगे।

जीडीएस मेरिट लिस्ट में जिन भी आवेदकों का नाम होगा क्या उन्हें इंटरव्यू राउंड भी देना होगा ?

जी नहीं, जीडीएस मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद किसी तरह का इंटरव्यू राउंड चयन के लिए नहीं करवाया जाता है, लिस्ट में नाम आने के बाद आवेदकों को केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसके बाद अंतिम मेरिट के आधार पर उनकी चयन प्रक्रिया पूरी की जाती है।

GDS भर्ती के लिए एक वर्ष में कितनी बार आवेदन जारी किए जाते हैं ?

GDS भर्ती के लिए एक वर्ष में दो बार आवेदन जारी किए जाते हैं।

GDS Result 2023 की मेरिट सूची को कसी प्रकार देखा जा सकता है ?

मेरिट सूची में नाम देखने के लिए आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर Results के विकल्प का चयन कर अपने राज्य के जारी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके मेरिट सूची का पीडीएफ डाउनलोड कर इसे देख व अपना रिजल्ट प्रिंट भी करवा सकेंगे।

ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट 2023 से सम्बंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे जुड़ा कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

इस प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट crpfindia.com को बुकमार्क करके रखें।

Leave a Comment

Join Telegram