ग्रामीण भंडारण योजना 2023 रजिस्ट्रेशन : Warehouse Subsidy ऑनलाइन आवेदन

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की केंद्र सरकार देश के किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है, जिससे लघु एवं सीमांत किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा और वह बिना किसी आर्थिक समस्या के अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगे। ऐसी ही एक योजना की शुरुआत किसानों को फसल कटने के बाद उनके अनाज को सुरक्षित रखने के लिए गोदामों की सुविधा प्रदान करने हेतु ग्रामीण भंडारण योजना के नाम से की गई है, जिसके माध्यम से देश के किसान अपने अनाज को भंडारण में सुरक्षित रख सकेंगे, जिसके लिए उन्हें योजना के तहत सब्सिडी का भी लाभ प्राप्त हो सकेगा।

ग्रामीण भंडारण योजना

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ग्रामीण भंडारण योजना (Gramin Bhandaran Yojana) का लाभ देश के सभी किसान प्राप्त कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक होगा। इस योजना में पंजीकृत किसानों को सरकार द्वारा क्या लाभ प्रदान किए जाएँगे, Gramin Bhandaran Yojana में आवेदन हेतु इसकी किन पात्रता व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है इसकी पूरी जानकारी आवेदक हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Article Contents

ग्रामीण भंडारण योजना 2023

ग्रामीण भंडारण योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों को कृषि में बढ़ावा देने और बेहतर लाभ अर्जित करने के लिए की गई है, हमारे देश में आज भी बहुत से किसानों की आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं होती की वह अपनी फसलों की कटाई के बाद गोदामों का निर्माण कर उसमे अनाज को रख सकें, जिसके चलते बारिश से अनाज के ख़राब होने से बचाने के लिए उन्हें इसे बाजारों में कम दामों में बेचना पड़ता है और इससे उन्हें अधिक लाभ नहीं मिल पाता, किसानों की इसी समस्या को ख़त्म करने के लिए सरकार इन्हे भंडारण योजना (Gramin Bhandaran Yojana) के तहत गोदामों की सुविधा उपलब्ध करवाती है, जिसके लिए किसानों खुद से भी भंडारण का निर्माण कर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकेंगे या संस्थाओं द्वारा भी भंडारण का निर्माण कर किसानों को अनाज रखने की सुविधा प्रदान की जा सकती है।

Warehouse Subsidy Scheme 2023: Details

योजना का नाम ग्रामीण भंडारण योजना
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
साल 2023
आवेदन माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रक्रिया
योजना के लाभार्थी देश के किसान नागरिक
उद्देश्य किसानों को अनाज के लिए गोदामों की
सुविधा व सब्सिडी का लाभ देना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट nabard.org

ग्रामीण भंडारण योजना के लाभ एवं विशेषताएँ

  • ग्रामीण भंडारण के माध्य से देश के किसानों को अनाज सुरक्षित रखने के लिए भंडारण की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
  • देश के किसान ग्रामीण भंडारण योजना के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन इसकी आधिकारिक वेबसाइट घर बैठे ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से देश के किसान, प्रतिष्ठान, सरकारी संगठन, कृषक उत्पाद समूह, कंपनी, निगम, सेल्फ हेल्प ग्रुप, उपज, कृषि उपज विपणन समिति आदि योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • योजना के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रेजुएट किसान जो किसी प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें प्रोजेक्ट के लिए 25% की सब्सिडी दी जाएगी, जिसके लिए सरकार ने 2.25 करोड़ की अधिकतम राशि तय की है।
  • लाभार्थी किसानों को किसी निगम, संस्था, या कंपनी के तहत सब्सिडी दी जाएगी, जिसमे उन्हें कुल लागत का 15% दिया जाएगा, जिसके लिए योजना में 1.35 करोड़ रूपये की राशि तय की गई है।
  • किसानों को एनडीसी की तरफ से भंडारण के निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 25% तक का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • पहाड़ी क्षेत्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों को क्षेत्र में लगने वाली लगत का एक तिहाई भाग सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से किसानों की आय दोगुनी हो सेकगी और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सकेगा।

Gramin Bhandaran Yojana की पात्रता

ग्रामीण भंडारण योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जो कुछ इस प्रकार है।

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • देश के कृषि क्षेत्र से जुड़े किसान या संगठन योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक किसान के पास आवेदन हेतु सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।

ग्रामीण भंडारण योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि भूमि के दस्तावेज
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ग्रामीण भंडारण योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण भंडारण योजना को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि कर उन्हें लाभान्वित करना है, इसके लिए सरकार किसानों को योजना के तहत उनके अनाज को सुरक्षित रखने के लिए भंडारण की सुविधा प्रदान रही है। जिससे वह किसान जिनके पास अनाज रखने के लिए गोदाम नहीं है, वह भी अब योजना के तहत सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर भण्डार गृह का निर्माण करके अपनी फसलों को सुरक्षित रख सकेंगे और इससे उन्हें अपनी फसलों के नुक्सान होने के डर से उन्हें कम दामों में बेचने की आवश्यकता नही पड़ेगी और वह सही दामों में फसलों का विक्रय कर बेहतर लाभ अर्जित कर सकेंगे।

योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक

सरकार द्वारा ग्रामीण भंडारण योजना के तहत देश के किसानों लोन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए बैंकों का चयन किया गया है, जिनके माध्यम से राज्य के किसानों को आसानी से लोन प्राप्त हो सकेगा, जो कुछ निम्नानुसार है।

  • अर्बन कोऑपरेटिव बैंक
  • रीजनल रूरल बैंक
  • नार्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कॉपोरेशन
  • एग्रीकल्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कमेटी
  • स्टेट कोऑपरेटिव बैंक
  • स्टेट कोऑपरेटिव एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक
  • कमर्शियल बैंक

ग्रामीण भंडारण योजना 2023 ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ग्रामीण भंडारण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक को सबसे पहले नेशनल बैंक एग्रीकल्चरल एंड रूलर डेवलपमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। warehouse-subsidy-scheme
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको वेयरहाउसिंग सब्सिडी स्कीम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • अब आपको फॉर्म में माँगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को फॉर्म के साथ अपलोड कर देना होगा।
  • सारी जानकारी भर लेने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको पंजीकरण नंबर प्राप्त हो जाएगा, इस पंजीकरण संख्या से आप अपने आवेदन स्थिति की जाँच कर सकेंगे।
  • इस तरह योजना में आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट www.crpfindia.com को बुकमार्क जरूर करें ।

Leave a Comment

Join Telegram