उतर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने एवं अपना व्यवसाय शुरू करने का सपना देखने वाले युवाओ के सपनों को पूरा करने के लिए यूपी गोपालक योजना शुरू की गयी है जिसके तहत सरकार द्वारा युवाओ को अपना डेयरी व्यवसाय शुरू करने के लिए 9 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। अगर आप भी अपनी डेयरी शुरू करना चाहते है या अपनी डेयरी का विस्तार करना चाहते है तो आज के लेख में आपको बताया जायेगा की आप कैसे यूपी गोपालक योजना के तहत आवेदन करके अपने सपने को पूरा कर सकते है।
सरकार द्वारा यूपी गोपालक योजना के तहत युवाओं को 2 लाख से लेकर 2.50 लाख तक का अनुदान प्रदान किया जायेगा जिसके अंतर्गत वह स्वरोजगार अपना सकते है।
यूपी गोपालक योजना
यूपी गोपालक योजना के योजना के पात्र लाभर्थियों को 9 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। इसके तहत लाभार्थी को 1.80 लाख रुपए खुद जुटाने होंगे बाकी के 7.20 लाख रुपए बैंक द्वारा ऋण के रूप में प्रदान किये जाएंगे। इस ऋण को लाभार्थी द्वारा चुकाने के लिए 5 वर्षों का समय दिया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के लिए प्रतिवर्ष 40,000 रुपए अनुदान के रूप में प्रदान किये जाएंगे। इस योजना के तहत पशुपालक को 5 पशु रखने जरुरी है और दुधारू पशु ही इस योजना के अंतर्गत गिने जाएंगे।
क्या है लाभ
इस योजना के मुख्य लाभ निम्न है।
- प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलेगा।
- राज्य के पशुधन में वृद्धि होगी।
- पशुपालको की आमदनी में वृद्धि होगी।
- जो युवा अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है उन्हें सरकार द्वारा वित् प्रदान किया जायेगा।
कौन है पात्र
इस योजना के तहत निम्न लोग ही पात्र है।
- आवेदक उतर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास कम से कम 5 पशु होने चाहिए। इससे कम पशु रखने वाले व्यक्ति इस योजना हेतु पात्र नहीं है।
- बेरोजगार युवाओं को ही इस योजना में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
- सिर्फ दुधारू पशुओं को ही इस योजना में गिना जायेगा। आवेदक गाय या भैंस में से कुछ भी चुन सकता है।
- इस योजना के तहत सिर्फ स्वस्थ पशु ही गिने जाएंगे।
यूपी गोपालक योजना ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी यूपी गोपालक योजना हेतु पात्र व्यक्ति है तो आप इसके लिए अभी सिर्फ ऑफलाइन तरीके से ही आवेदन कर सकते है। आप इन कदमो का पालन करके इस योजना का लाभ ले सकते है।
- सबसे पहले आप अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर ले।
- आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारियां अच्छे से भर से एवं सम्बंधित दस्तावेजों को भी संलग्न कर दे।
- इस भरे गए फॉर्म को सम्बंधित पशु चिकित्सा अधिकारी के पास ही जमा करवा दे।
- चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस आवेदन को पशु निदेशालय को अग्रसारित किया जाएगा।
- अब आपके आवेदन पर एक चयन समिति जिसमे सीडीओ बतौर अध्यक्ष, सीवीओ बतौर सचिव और अन्य नोडल अधिकारी शामिल होते है द्वारा विचार किया जायेगा।
- अगर आपकी सभी जानकारियां एवं दस्तावेज सही पाए जाते है तो आपके चयन से सम्बंधित सूचना आपको प्रेषित की जाती है।
इन आसान कदमो का पालन करके आप यूपी गोपालक योजना हेतु आवेदन कर सकते है।
यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई –लाभार्थी सूची
ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट crpfindia.com को बुकमार्क करें।