गौमूत्र के उपयोग और फायदे : हमारे देश में गाय को माँ का दर्जा दिया गया है। और हमारे देश में गाय की पूजा भी की जाती है। गाय से मिलने वाला दूध और इससे बनने वाला घी, दही आदि सामग्री का भी विशेष तौर से पूजन आदि में उपयोग किया जाता है। गाय को हमारे यहाँ बहुत ही पवित्र और पूज्य माना जाता है। गाय का दूध तो हम सभी पीते हैं लेकिन गाय का दूध तो स्वास्थ्यवर्धक होता है। लेकिन गाय के मूत्र में भी कई ऐसे गुण पाए जाते हैं। जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं। गौमूत्र से मिलने वाले लाभों के बारे में हम आज इस लेख में जानेगे, गौमूत्र से मिलने वाले फायदे और इसके उपयोग जानते हैं।
गौमूत्र के उपयोग और फायदे
गौमूत्र के उपयोग | Gomutra Uses
- गौमूत्र बालों के लिए लाभकारी होता है। इससे बालों में होने वाली जूं और झड़ते बालों की समस्या के लिए, सर में डैंड्रफ इस सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप गौमूत्र/गौअमृत का उपयोग कर सकते हैं।
- खेती में आप गौमूत्र का प्रयोग कीटनाशक के रूप में कर सकते हैं। गौमूत्र हमारे लिए खेती में लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि इसमें नाइट्रोजन की मात्रा बहुत अधिक होती है। जो की कृषि के लिए लाभदायक होती है। ये कीटाणुरोधी का काम करता है।
- स्किन के लिए भी गौमूत्र लाभकारी होता है। आप गौमूत्र का उपयोग अपने चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को कम करने के लिए भी कर सकते हैं। मुहासों पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- गौमूत्र का इस्तेमाल हमारे घरों में होने वाले पूजन कार्य में भी किया जाता है।
गौमूत्र के फायदे | Gomutra Benefits
- थायराइड और आयोडीन की कमी को पूरा करे – गौमूत्र में आयोडीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो की थायराइड में लाभदायक होता है। थायरॉइड को नियंत्रित रखने के लिए ट्राईआयोडोथायरोनिन और थायरोक्सिन हार्मोन्स आवश्यक होते हैं। इसके लिए हमारे शरीर को पर्याप्त मात्रा में आयोडीन की जरूरत होती है। आयोडीन की कमी से हमारे शरीर में थायराइड की समस्या हो सकती है। गौमूत्र के सेवन से थायरॉइड में लाभ मिल सकता है।
- किडनी की पथरी को कम करने में लाभदायक – गौमूत्र में कैल्शियम ऑक्सलेट 40% और कैल्शियम फॉस्फेट को 35% तक कम करने में सहायक होता है। पथरी के निर्माण में ये दोनों पदार्थ मुख्य होते हैं। जो की गौमूत्र में पाए जाने वाले एंटी-यूरोलीथिएटिक गुण के कारण कम होते हैं। गौमूत्र में मूत्रवर्धक गुण पाए।
- पेट की समस्याओं में लाभकारी – गौमूत्र में कई औषधीय तत्व पाए जाते हैं। जो की हमारे पेट दर्द, दस्त की शिकायत और अपच की शिकायत को दूर करने का काम करते हैं। गौमूत्र पेट से संबंधित समस्याओं को दूर करने का एक अच्छा आयुर्वेदिक तरीका है।
- डायबिटीज/शुगर में लाभदायक – गौमूत्र एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होता है। जो की हमारे शरीर में पाई जाने वाली शर्करा को नियंत्रित करने का काम करता है। गौमूत्र के सेवन से हमारे शरीर का शर्करा 28 नियंत्रित हो सकता है।
मखाना के उपयोग, फायदे और नुकसान
Gomutra ke fayde, labh, upyog FAQ’s
गौमूत्र में निम्न तत्व विध्यमान होते हैं जिनके जो औषधीय गुणों की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं जैसे:- अमोनिया, मैग्नीशियम, कैरोटिन, पोटैशियम, फॉस्फेट, क्लोराइड आदि।
गौमूत्र के निम्न फायदे होते हैं:- मधुमेह में फायदेमंद, दर्द से राहत, थायराइड और आयोडीन की कमी को पूरा करता है, पेट की समस्याओं में लाभकारी, लिवर के लिए फायदेमंदआदि।
गौमूत्र अनेक तरीकों से उपयोग में लाया जाता है जैसे:-पूजा में इसेशुद्धता के लिए, त्वचा में मुहांसों, झुर्रियों से बचने के लिए, खेतों में कीटनाशक के रूप में, बालों के लिए आदि।
गौमूत्र ह्रदय और मधुमेह के लिए रामबाण माना जाता है, इस से अस्थमा, लीवर, अल्सर आदि पेट की बीमारियां ठीक होती है साथ ही यह त्वचा रोगों के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है।