GB WhatsApp Kya Hai | GB WhatsApp का प्रयोग कैसे करें ?

WhatsApp का नाम तो आप सबने सुना ही होगा WhatsApp एक मैसेंजिंग ऐप है। जिससे आप सब लोग भली-भाती परिचित होंगे। मैसेंजिंग ऐप के रूप में इसका इस्तेमाल आमतौर पर सबसे ज्यादा किया जाता है। इसी कारण यह ऐप इतना लोकप्रिय है। GB WhatsApp भी WhatsApp का ही एक क्लोन ऐप है। जो कि original ऐप के आधार पर ही बना है इसमें कई सारे इंटरेस्टिंग फीचर्स भी जुड़े है। यह ऐप ऑफिसियल नहीं है इसलिए यह आपको प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगी। इस आर्टिकल में हम जानेगे की GB WhatsApp kya Hai | GB WhatsApp का प्रयोग कैसे करें ?

gb whatsapp kya hai |  ?
gb whatsapp kya hai

यह भी पढ़िए :- Top 10 इंस्टाग्राम New Tips & Tricks हिंदी में जाने

Article Contents

GB WhatsApp क्या है ?

gb whatsapp भी सामान्य WhatsApp की तरह का ही एक मैसेंजिंग ऐप है, सामन्य WhatsApp की तरह यहा भी आप कालिंग, वीडियो कालिंग, मैसेज फाइल भेजना आदि काम कर ही सकते हो साथ ही में इसमें whatsapp से ज्यादा इंटरेस्टिंग फीचर्स है और समय समय पर इसमें नए फीचर्स भी जुड़ते रहते है। लोग gb WhatsApp की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है क्योंकि सामान्य WhatsApp के मुक़ाबले इसके पास ज्यादा फीचर्स है। इस ऐप में मिलने वाले फीचर्स प्लेस्टोर की पॉलिसी के खिलाफ है इसी कारण इसको आप प्लेस्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते। धीरे-धीरे इसके यूजर बढ़ते जा रहे है।

GB WhatsApp कैसे डाउनलोड करे ?

  • सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाये
  • वहा gb whatsapp Apk सर्च करे
  • फिर आपको बहुत सरे लिंक मिलेंगे जिस लिंक पर सबसे ज्यादा अच्छे समीक्षा (review) हो उसको डाउनलोड करे
  • apk फाइल डाउनलोड होने के बाद इनस्टॉल करे
  • फाइल इनस्टॉल होने के बाद आपको सिक्योरिटी सर्टिफिकेट एक्सपायर मैसेज दिखेगा फाइल के इंस्टॉलेशन को पूरा करे।
  • इनस्टॉल पूरा होने के बाद अपना मोबाइल नंबर डाल कर sign-in करे
  • इस प्रकार आप gb whatsapp को अपने मोबाइल में चला सकते है।

इसपर भी गौर करें :- Instagram पर Followers बढ़ाने वाला App

GB WhatsApp के अनोखे फीचर्स

  • हाईड ब्लू टिक

जब हम किसी का मैसेज सीन कर लेते है या पढ़ लेते है तो उस मैसेज पर ब्लू टिक आ जाता है। यदि ब्लू टिक को हाईड कर देते है तो सामने वाले को पता नहीं चलेगा की अपने मैसेज पढ़ा है या नहीं।

  • डिलीट मैसेज पढ़ना

यदि सामने वाला व्यक्ति मैसेज को भेजने के बाद उसको डिलीट कर देता है तो उस मैसेज को भी हम gb whatsapp में डिलीट होने के बाद भी पढ़ सकते है।

  • डिलीट स्टेटस देखना

सामान्य व्हाट्सऐप में डिलीट स्टेटस दिखाई नहीं देते लेकिन gb whatsapp में हमे डिलीट स्टेटस भी दिखाई देते है।

  • स्टेटस डाउनलोड

यह से आप अगर किसी का स्टेटस देखने के बाद उसको डाउनलोड करना चाहते हो तो आप इस एप्लीकेशन में आपको स्टेटस डाउनलोड का ऑप्शन भी मिलता है।

  • हाईड टाइपिंग

इस ऐप में आप अपना टाइपिंग स्टेटस भी हाईड कर सकते हो।

  • Auto रिप्लाई

यदि आप कोई बिज़नेस करते हो तो यह फीचर आपके लिए काफी उपयोगी है। यहा आप कोई भी अपना मैसेज डिफ़ॉल्ट सेट कर सकते है जिससे जब भी कोई व्यक्ति आपको मैसेज करेगा तो उसके पास आपका मैसेज ऑटोमेटिकली पहुंच जायेगा।

  • वीडियो स्टेटस टाइमिंग

सामन्य whatsapp में आप 30 सेकंड का वीडियो स्टेटस लगा सकते है लेकिन इसमें आप 45 सेकंड का वीडियो स्टेटस पर लगा सकते हो।

  • DND (DO NOT DISTURB)

जैसे मोबाइल में एयरप्लेन मोड लगाने के बाद कॉल्स आनी बंद हो जाती है वैसे ही GB Whatsapp में DND मोड लगाने पर मैसेज आने बंद हो जाते है इस फीचर का उपयोग आप तब कर सकते है जब कोई कम में व्यस्त हो और व्हाट्सऐप की नोटिफिकेशन आपको डिस्टर्ब कर रही हो।

  • थीम

यह आप अपने व्हाट्सऐप को अलग अलग थीम के साथ यूज़ कर सकते है।

  • डिसएबल फॉरवर्ड टैग

यदि आप किसी का मैसेज किसी दूसरे को फॉरवर्ड करते हो तो उसको मैसेज के ऊपर फ़ॉर्वर्डेड टैग नहीं दिखाई देगा।

  • फ्रीज लास्ट सीन

इस फीचर का उपयोग करके आप अपना लास्ट सीन हाईड कर सकते हो इसके अलावा अगर आप अपने लास्ट सीन को एक स्पेसिफिक डेट और टाइम में भी में दिखाना चाहते तो तो आप ऐसा भी कर सकते हो।

यहाँ भी ध्यान दे :- YouTube Video Download Kaise Kare

GB WhatsApp के फायदे

  • यहा हम खाली(blank) मैसेज भी सेंड कर सकते है
  • किसी की कॉल को डिसएबल भी कर सकते हो।
  • आप स्टेटस पर 250 words तक टाइप कर सकते हो।
  • इसमें आप 100 MB तक की फाइल सेंड कर सकते है।
  • GB WHATSAPP में बड़ी फाइल को बिना कंप्रेस किये सेंड किया जा सकता है।
  • यहां आप font स्टाइल भी चेंज कर सकते है।
  • यहां आपको पर्सनल चाट लॉक करने का ऑप्शन मिल जाता है।
  • ब्रॉडकास्ट ग्रुप में आप 600 मेंबर को ऐड कर सकते है।
  • 90 फोटोज आप एक साथ सेंड कर सकते हो।
  • किसी मैसेज को टाइप करके उसकी delievery टाइम भी सेट कर सकते हो।

GB WhatsApp Kya Hai से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर

क्या gb व्हाट्सप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है ?

GB WhatsApp प्लेस्टोर पर नहीं है।

क्या GB WhatsApp यूज़ करने से मोबाइल में वायरस आ सकता है ?

GB WhatsApp यूज़ करने से मोबाइल में वायरस आने का खतरा होता है।

GB WhatsApp का इस्तेमाल करने से क्या नुकसान है ?

GB WhatsApp यूजर पर WhatsApp द्वारा प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है।

क्या GB WhatsApp ऑफिसियल एप्लीकेशन है ?

GB WhatsApp ऑफिसियल एप्लीकेशन नहीं है।

Leave a Comment

Join Telegram