Gaurang Doshi कौन है ? Who is Gaurang Doshi?

Gaurang Doshi एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जिन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को पहली बार एक नकारात्मक किरदार में लोगों के सामने रखा जिस फिल्म का नाम था “आंखें” शायद सभी ने इस फिल्म को ज़रूर देखा होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने नकारात्मक भूमिका निभाई जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया और यह एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। जिसका क्रेडिट इसके निर्माता गौरांग दोषी को जाता है। आजकल Gaurang Doshi सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं, क्योंकि एक फिल्म अभिनेत्री फ्लोरा सैनी जिन्हें आपने कई फिल्मो (गंदी बात, स्त्री, बेगम जान, भेड़िया) में देखा होगा, फ्लोरा सैनी पिछले कई सालों से गौरांग दोषी के साथ रिलेशनशिप में थी और इनका आरोप हैं कि गौरांग दोषी इनके साथ मारपीट करते थे और जान से मारने तक की कोशिश की है। इस बारे में इन्होने MeToo में भी जिक्र किया था। आइए जानते हैं कि Gaurang Doshi कौन है ? और आखिर क्यों ये आजकल चर्चा का विषय बने हैं।

Viral: कौन हैं मेजर गौरव चौधरी

Gaurang Doshi कौन है ? Who is Gaurang Doshi?
Gaurang Doshi कौन है ? Who is Gaurang Doshi?

Article Contents

Gaurang Doshi (गौरांग दोषी) कौन है ?

गौरांग दोषी एक भारतीय बॉलीवुड फिल्म निर्माता हैं, जिनका जन्म 14 मार्च 1972 को मुंबई में हुआ था। ये बचपन से ही फिल्म निर्माण से जुड़े हुए हैं क्योंकि इनके दादा और पिताजी ने भी फिल्म जगत में काम किया है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गौरांग दोषी ने भी बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा। इन्होने मात्र 16 साल की उम्र से ही अपने दादा जी द्वारा बनी फिल्म बेटा, दिल, राजा को बनाने की कला सीखी ली थी। Gaurang Doshi ने अपनी पहली फिल्म 19 साल की उम्र में बनाई जिसका नाम था बावंडर और इसे सन 2000 में रिलीज़ किया गया और इस फिल्म ने अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह में कई सारे अवार्ड जीते।

गौरांग दोषी एक होनहार फिल्म निर्माता हैं जिन्हें अपनी फिल्म निर्माण की कला में चार बार लिम्का रिकॉर्ड से नवाजा गया है। सबसे पहला लिम्का अवार्ड उन्हें फिल्म आँखें के लिए दिया गया था। 22 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने करियर की सुपरहिट फिल्म आँखें बनाई। इस फिल्म से ही उनके सफल भविष्य की शुरुआत हुई। अपनी इस सफलता के लिए उन्होंने लिए उन्होंने अमित जी को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा माना है।

एकता कपूर का जीवन परिचय

Producer Gaurang Doshi Highlights

नाम गौरांग दोषी
जन्मतिथि 14 मार्च 1972
व्यवसायफिल्म निर्माता
जन्मस्थान मुंबई
निर्देशित फिल्में आँखे, दीवार
instagramclick here
नेट वोट $10 Million

फ्लोरा सैनी (Flora Saini) कौन है ?

फ्लोरा सैनी का जन्म 29 सितम्बर 1978 को चंडीगढ़ में हुआ था। ये एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं, इन्होने मुख्यतः तेलगु, तमिल, कन्नड़ इंडस्ट्री से अपनी शुरुआत की और फिर हिंदी फिल्मों की ओर कदम रखा। इन्हें असली पहचान तब मिली जब इन्होने गन्दी बात (सीजन-2) में काम किया। इसके बाद इन्होने बहुत सी बोल्ड वेब सीरीज तथा बॉलीवुड फिल्मे (स्त्री, भेड़िया, बेगम जान) में काम किया। 45 साल की होने के बावजूद इन्होने अपनी बॉडी को काफी मेंटेन किया है, जिससे इनके उम्र का पता लगाना मुश्किल है। आजकल फ्लोरा बहुत चर्चाओं में है क्योंकि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड प्रोडूसर गौरांग दोषी पर बहुत से गंभीर आरोप लगाएं हैं। आइए आगे जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला ?

Bollywood Actress Flora Saini Highlights

नाम फ़्लोरा सैनी
पेशाअभिनय और मॉडलिंग
जन्मतिथि 29 सितंबर 1978
जन्मस्थान चंडीगढ़
शिक्षास्नातक
कुल सम्पत्ति₹50 लाख – ₹70 लाख
डेब्यू वेब सीरीज : मेड इन इंडिया
टेलीविजन : अपना न्यूज आएगा
instagramclick here

गौरांग दोषी और फ़्लोरा सैनी का विवाद :-

वर्ष 2018 में फ़्लोरा सैनी ने बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर गौरांग दोषी पर घरेलु हिंसा और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसमें फ़्लोरा ने बताया कि जब वो इस रिलेशनशिप में थी तो गोरंग उन्हें मारता पीटता था और प्रताड़ित करता था, गोरंग ने अपने शादीशुदा होने की बात भी फ़्लोरा से छुपाई थी। साल 2007 में फ़्लोरा ने पुलिस में भी यह मामला दर्ज किया था परउन्हें फिर भी इन्साफ नहीं मिल पाया। इतने साल होने के बावजूद फ़्लोरा को अभी तक इन्साफ नहीं मिल पाया है और वो कहती हैं की मेरे साथ जो हुआ मैं नहीं चाहती की ऐसा कभी किसी के साथ हो इसलिए में इतने साल बीत जाने के बाद भी कोर्ट के चक्कर काट रही हूँ। मुझे अभी तक कोई इन्साफ नहीं मिला।

फ़्लोरा कहती हैं की में इस लड़ाई से पीछे नहीं हटूंगी। क्योंकि जुल्म होने के बावजूद आगे मुझे इन्साफ नहीं मिला तो आने ये सब किसी भी लड़की के साथ हो सकता है। इसलिए हमारे कानून में बदलाव ज़रूरी है, ऐसे दोषियों को जल्द से जल्द सजा होनी चाहिए। जिससे किसी की भी हिम्मत ऐसा करने की न हो। आगे कहती है जब तक मैं गौरांग को उसके किए की सजा नहीं दिलवाती, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगी।” आज नहीं तो कल वो सलाखों के पीछे होगा और मुझे इन्साफ मिलेगा।

‘गंदी बात’ से फेम में आने वाली फ़्लोरा सैनी बताती है कि अगर उस दिन में भागती नहीं तो गौरांग मुझे जान से मार देता। फ़्लोरा ने हाल ही में एक न्यूज़ इंटरव्यू में बताया कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उनको इतना प्रताड़ित किया कि जिसकी कोई सीमा नहीं। गौरांग ने उन्हें एक दिन इतना मारा की उनका जबड़ा टूट गया और वो किसी तरह से अपने आप को बचते हुए वहां से भाग गयी। वो कहती हैं अगर में उस दिन भागती नहीं तो वो मेरी जान ले लेता।

टीना डाबी जीवन परिचय, उम्र, दूसरी शादी

Gaurang Doshi से सम्बंधित प्रश्न

Gaurang Doshi कौन है ?

Gaurang Doshi एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने आँखें और दीवार जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई हैऔर इसलिए लिए इन्हें लिम्का अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।

गौरांग दोषी की उम्र क्या है ?

गौरांग दोषी की उम्र अभी 51 साल है और वे मुंबई में रहते हैं।

फ्लोरा सैनी कौन हैं ?

फ्लोरा सैनी एक बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल हैं इनकी ये बहुत सी वेब सीरीज और मूवी में काम कर चुकी है। ये अपनी गन्दी बात सीरीज से फेम में आई।

Flora Saini की उम्र कितनी है ?

Flora Saini अभी 45 साल की हो चुकी हैं पर ये अपने आप को इतना फिट रखती है जिस से इनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल है।

Leave a Comment

Join Telegram