गर्दन के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय | Dark Neck Treatment

अक्सर आपने अपने आस पास रहने वाले लोगों या खुद की गर्दन पर गौर किया हो तो आपको कई बार गले पर काला निशान/कालापन छाया हुआ दिखाई दिया होगा। जो कि बहुत ही बेकार दिखता है। गर्मियों के मौसम में तो आपकी त्वचा लाख कोशिशों के बाद भी सनबर्न (Sunburn) से बच नहीं पाती है। धुप के कारण हमारी त्वचा सनटैन (suntan) हो जाती है, इसको हटाने के लिए हम कई तरह की क्रीम और सैलून, ब्यूटी पार्लर जाकर फेशियल, ब्लीच कई जतन करते हैं। लेकिन आप ये सभी चीजें तभी कर सकते हैं, जब आपके पास काफी सारा समय हो। लेकिन जब आपके पास समय की कमी होती है, तो ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। चलिए जानते हैं, गर्दन के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में।

काले, लंबे, घने बालों के लिए घरेलू उपाय

गर्दन के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय | Dark Neck Treatment
गर्दन के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय | Dark Neck Treatment

गर्दन के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय

  • बेकिंग सोडा गर्दन का कालापन दूर करने में सहायक – गले से ये कालापन दूर करने के लिए आप 3 या 4 चम्मच बेकिंग सोडे का पेस्ट बना लेना है। इस पेस्ट को अपने गले के काले हिस्से में लगा कर कुछ 15 से 20 मिनटों के लिए सुखाने को छोड़ दें। सुख जाने के बाद इसको पानी से साफ़ कर लें और मॉइस्चराइजर क्रीम (moisturizer cream) लगा लें।
  • आलू के रस का प्रयोग करके – आलू के रस का प्रयोग करके भी आप अपनी गर्दन पर पाए जाने वाले कालेपन को दूर कर सकते हैं। आलू के रस को आप अपने गले के साथ चेहरे पर भी लगा सकते हैं। आलू के रस को निकाल कर नियमित रूप से कुछ दिनों तक लगाते रहें।
  • गुलाब जल आलू और चावल का आटा – चावल के आटे में आलू का रस और एक या दो चम्मच गुलाब जल से चावल के आटे को मिलायें। पेस्ट बनाकर आप इसको अपने गले और चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इस पेस्ट को सूखने तक या 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। फिर इसको ठंडे पानी से धुल लें।
  • एलोवेरा जेल – एलोवेरा के गुणों के बारे में तो हम सभी जानते ही हैं। इसको आप आसानी से अपने घर में गमले में ऊगा सकते हैं। एलोवेरा में कई सरे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। जो कि सनबर्न को दूर करने में सहायक होते हैं। आप इसका प्रयोग अपने समयानुसार रोज कर सकते हैं।
  • शहद और नींबू का मिश्रण – गर्दन पर होने वाले कालेपन को साफ़ करने के लिए आप शहद का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए कुछ चम्मच नींबू का रस और एक दो चम्मच शहद लेकर इसका मिश्रण बनाकर अपनी गर्दन के काले वाले भाग पर लगायें।
  • बेसन और हल्दी का मिश्रण – सनबर्न को दूर करने के लिए आप बेसन और हल्दी का मिश्रण दूध या मलाई से मिलकर तैयार कर लें। और इसको 10 से 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। इस प्रक्रिया को तब तक अपनाएं जब तक की ये कालापन दूर न हो जाए।
  • टमाटर के पल्प को लगाएं – चेहरे और गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स, और सनबर्न दूर करने वाले तत्व पाए जाते हैं। टमाटर को पीस कर आप अपने गले में लगा लें। टमाटर कालेपन को दूर करने में सहायक होता है।

आंखों की रोशनी कैसे बढ़ाएं?

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Dark Neck Treatment FAQ’s

काली गर्दन को जल्दी से गोरा कैसे करें ?

काली गर्दन को जल्दी से गोरा करने के लिए आप ये घरेलू उपाय आजमा सकते हैं, सबसे पहले आपको एक कटोरी में एक चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच फिटकरी पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस इन सभी को मिलाकर गले पर लगा लेना है और उसे 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर सूखने के बाद उसे ठंडे पानी से धो लें।

गर्दन काली क्यों हो जाती है ?

गर्दन काली अक्सर गर्मियों के दिनों में होती है क्योंकि इन दिनों धुप अधिक तेज़ होती है जिस कारण सनबर्न हो जाता है और स्किन पर टेन की समस्या आती है। इन्हें हटाने के लिए सबसे बेस्ट घरेलू तरीके होते हैं जिन्हें आप ऊपर दिए आर्टिकल में देखकर आजमा सकते हैं।

गर्दन के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय क्या हैं ?

निम्न घरेलू तरीकों को अपनाएं :- एलोवेरा जेल लगाएं, आलू के रस का प्रयोग करें, टमाटर के पल्प को लगाएं, शहद और नींबू का मिश्रण लगाएं, गुलाब जल आलू और चावल का आटा लगाएं, बेसन और हल्दी का मिश्रण लगाएं आदि।

बच्चों की काली गर्दन कैसे साफ़ करें ?

बच्चों की काली गर्दन साफ़ करने के लिए एक कटोरी में बेसन और नींबू का रस मिलाएं। पूरे गर्दन में इसे फैला दें और कुछ समय सूखने पर इसे ठंडे पानी से धो लें।

Leave a Comment

Join Telegram