फंगल इन्फेक्शन के 5 घरेलू उपचार : Fungal Infection Ke 5 Gharelu Upchar

फंगल इन्फेक्शन में पिछले कुछ टाइम से काफी वृद्धि देखी गयी है। फंगल इन्फेक्शन संक्रमण या गैर संक्रमण हो सकता है। Ringworm (दाद) एक कॉमन फंगल इन्फेक्शन है जो टीनिया कवक के कारण होता है। इसे अत्यधिक संक्रमण माना जाता है। यह संक्रमण मुख्य रूप से खोपड़ी बाहो और त्वचा के कुछ अलग-अलग हिस्सों में हो सकता है। दाद होने पर त्वचा पर गोले आकार में लाल रंग के धब्बे बन जाते है। इस संक्रमण की चपेट में आने वाले व्यक्ति पर काफी खुजली (एलर्जी) होती है। आज के समय में फंगल इन्फेक्शन की दवाएं बाजार में मौजूद है। लेकिन आज हम आपको फंगल इन्फेक्शन के 5 घरेलू उपचार के बारे में जानकारी देने जा रहे है। यदि आप फंगल इन्फेक्शन से परेशान है तो आप इसका उपचार घरेलू ( प्राकृतिक ) तरीकों से भी कर सकते है।

साइटिका के लक्षण, कारण और घरेलू उपचार

फंगल इन्फेक्शन के 5 घरेलू उपचार : Fungal Infection Ke 5 Gharelu Upchar
फंगल इन्फेक्शन के 5 घरेलू उपचार : Fungal Infection Ke 5 Gharelu Upchar

फंगल इन्फेक्शन के 5 घरेलू उपचार

Fungal Infection को 5 घरेलू तरीकों से ठीक किया जा सकता है।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

  • नारियल का तेल– फैटी एसिड से बना होता है जिसमें एंटीफंगल गतिविधियाँ शामिल होती है। नारियल तेल में मौजूद यह गुण कैंडिडा एवं यीस्ट को कंट्रोल करता है। फंगल इन्फेक्शन में आप नारियल तेल का इस्तेमाल करके इसमें आराम पा सकते है।
  • लहसुन का पेस्ट– लहसुन में कई औषधीय गुण होते है जो कई समस्याओं को दूर करता है। लहसुन में ऑर्गोसल्फर यौगिक मौजूद होता है जो एंटीफंगल एक्टिविटी को डिस्प्ले करते है। रिसर्च के अनुसार यह पता लगाया गया है की लहसुन फंगल इन्फेक्शन के लिए clotrimazole क्रीम की तरह गुणकारी होता है।
  • हल्दी का प्रयोग-हल्दी में curcumin होता है जो एक प्रभावशाली एंटिफंगल तत्व है। जिसके बहुत कम साइड इफेक्ट्स होते है। यह फंगल इन्फेक्शन का पूर्ण रूप से इलाज करने में मदद करता है।
  • एसेंशियल आयल– फंगल इन्फेक्शन को दूर करने में टी ट्री आयल काफी पावरफुल रोगाणुरोधी गुण होते है। इसका उपयोग करने से फंगल इन्फेक्शन की समस्या को दूर किया जा सकता है।
  • एलोवेरा जेल- एलोवेरा जेल में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुए पाए जाते हैं, जिससे त्वचा सम्बन्धी सभी समस्याएं ठीक होती है। जहाँ पर भी आपको फंगल इन्फेक्शन की समस्या हैं वहां पर जेल लगाएं और फिर उसे कुछ समय बाद गुनगुने पानी से धो लें।

फंगल इन्फेक्शन के लक्षण | Symptoms of Fungal Infection

  • छोटे-छोटे दाने होना
  • हलकी सी सूजन
  • शुष्क और रूखी त्वचा
  • संक्रमित हिस्से में काफी खुजली
  • प्रभावित हिस्से में सफ़ेदपन
  • प्रभावित हिस्सा लाल पड़ जाना
  • शरीर के एक हिस्से दूसरे में फैलना

टी.बी के लक्षण और घरेलू उपचार

Fungal Infection Ke 5 Gharelu Upchar FAQ’s

फंगल इन्फेक्शन में क्या परहेज करें ?

फंगल इन्फेक्शन में आपको अत्यधिक मीठा और ज्यादा टाला भुना नहीं खाना है। क्योंकि आप अपनी बॉडी को जितना कूल रखते हो इन्फेक्शन उतना ही जल्दी ठीक होगा। आपको एल्कोहल, स्टार्च के सेवन से भी बचना चाहिए।

फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म कैसे करें ?

फंगल इन्फेक्शन को जड़ से खत्म करने के लिए आपको नींम तरीकों को अपनाना होगा जैसे:- कपूर और नारियल तेल मिक्स करके लगाएं, लहसुन का पेस्ट लगाएं, सेब के सिरके का इस्तेमाल करें, नीम को उपयोग करके आदि।

फंगल इन्फेक्शन संक्रामक होता है ?

फंगल इन्फेक्शन कुछ मामलों में संक्रामक हो सकता है, यह एक व्यक्ति से दूसरे में फैलने वाला रोग है। अगर आप इन्फेक्टेड हैं तो अपनी पर्सनल चीजों को किसी दूसरे व्यक्ति को इस्तेमाल न करने दें। यह वस्तुओं, शावर पूल, त्वचा के सम्पर्क में आने से फैलता है।

फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा क्यों बढ़ जाता है ?

जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रणाली कमजोर होती है या फिर कैंसर के मरीज और डाइबिटीज के मरीजों को इसका खतरा अत्यधिक रहता है।

Leave a Comment

Join Telegram