फिटकरी का नाम आप सभी ने कभी न कभी तो सुना ही होगा। बहुत से लोगों के घर में ये आज भी पायी जाती है। फिटकरी को एलम , पोटैशियम एलम, पोटाश एलम या पोटैशियम एल्यूमीनियम सल्फेट के नाम से भी जाना जाता है। चेहरे पर सिर्फ फिटकरी लगाने से ही नहीं बॉडी फिटकरी का पानी पीने से भी चेरे से सम्बंधित सभी समस्याओं से समंधान मिलता है। आज इस लेख में हम आप को फिटकरी के उन फायदों के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल चेहरे पर करने पर होता है। चलिए जानते हैं फिटकरी चेहरे पर लगाने के फायदे के बारे में।
चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे
फिटकरी चेहरे पर लगाने के फायदे
- मुंहासे , पिम्पल (एक्ने ) के लिए : बहुत से किशोरों और युवाओं को पिम्पल्स और एक्ने की शिकायत होती है। इस वजह से बहुत से किशोर और युवा काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में यदि वो फिटकरी का उपयोग करेंगे तो उन्हें बहुत फायदा पहुंचेगा। बता दें की फिटकरी के प्रयोग से चेहरे के रोमछिद्र संकुचित हो जाते हैं। साथ ही इसके एंटीसेप्टिक गुण के कारण स्किन की सफाई भी हो जाती है। जिससे त्वचा अधिक तैलीय होती और पिम्पल एक्ने जैसी समस्या कम हो जाती है।
- चेहरे पर लगी चोट : फिटकरी में एस्ट्रिन्जेंट (Astringent) और हेमोस्टेटिक (Hemostatic) गुण पाए जाते हैं। जैसे की आप ने ऊपर जाना की फिटकरी से स्किन के पोर्स (चेहरे के रोमछिद्र ) सकुचित हो जाते हैं। इस गुण की वजह से यदि आप के चेहरे की स्किन कट या छील गयी हो तो ऐसे में वो एरिया जल्दी ठीक हो जाएगा और खून बहना भी बंद हो जाएगा। साथ ही एंटीसेप्टिक होने के चलते आप को इन्फेक्शन भी नहीं होगा। इसी वजह से वर्षों से आयुवेद में फिटकरी का प्रयोग उपचार के लिए भी किया जाता है।
- चेहरे की झुर्रियां : यदि आप भी चेहरे पर पड़ रही झुर्रियों से परेशान है तो आप भी फिटकरी के उपयोग से इस समस्या से निजात पा सकते हैं। बताते चलें की आज भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में फिटकरी का इस्तेमाल होता है। जिससे रिंकल्स हटाने के प्रोडक्ट्स बिकते हैं। चेहरे से झुर्रियां हटाने के लिए आप को फिटकरी को ठन्डे पानी में भिगोएं और उसे हलके हाथों से अपने चेहरे के प्रभावित हिस्सों पर लगाएं। इससे आप के चेहरे पर कसावट आएगी। जिससे झुर्रियों और एंटी एजिंग का प्रभाव कम हो जाएगा।
- त्वचा को करता है टाइट – उम्र बढ़ने की साथ-साथ त्वचा भी ढीली होने लगती है और इसके अलावा प्रदुषण, गन्दगी इन सभी चीज़ों से भी त्वचा पर बहुत अधिक फर्क पड़ता है। यदि आप त्वचा को फिटकरी के पानी से धोते हैं तो यह आपकी स्किन को टाइट करेगा और दाग धब्बो से भी बचाएगा।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
Fitkari Chehre Par Lagane Ke Fayde FAQ’s
फिटकरी को नेचरल हर्ब्स माना जाता हैं यह हमारे चेहरे के सभी दाब-धब्बों, डार्क स्पॉर्ट्स को दूर करने में मदद करता है। साथ ही यह चेहरे को हाइड्रेट करने का काम करता है। यह हमारे चेहरे से झुर्रियों को भी हटाने में भी सहायक है।
इसके लिए आपको फिटकरी का चूरा बनाना है और रात भर उसे पानी में भिगोकर रखना है। उसके बाद आप उस पानी से अच्छी तरह चेहरे को धो लें उसके बाद आराम से चेहरे को साफ़ करें चेहरे चमक उठेगा।
फिटकरी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। वह मुख्यतः दो प्रकार की होती है, सफ़ेद और लाल। आमतौर पर घरों में शेविंग के बाद अक्सर सफ़ेद फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है। जो त्वचा के कटने पर बैक्टीरिया के जमाव को रोकता है।
फिटकरी को Alum नाम से भी जानते हैं और इसे रासायनिक भाषा में पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट कहा जाता है।