[Track] CEIR Portal चोरी हुए फोन खोजें Find Lost Mobile Phone 2023

हेलो दोस्तों ! अगर आपका फ़ोन या आपके दोस्त या परिवार के किसी मेंबर का फ़ोन कहीं चोरी या गुम हो गया है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं हैं आप इसे आसानी से Track कर सकते हैं। केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद द्वारा एक वेब पोर्टल (CEIR Portal) ceir.gov.in लांच किया गया है। जिसके माध्यम से आप आसनी से शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर इनके हेल्पलाइन नंबर 14422 के माध्यम से C-DOT को सूचित करवा सकते हैं या आपके खोये हुए, चोरी हुए फ़ोन को इस CEIR Portal के माध्यम से ढूंढ़ने (Find Lost Mobile Phone) या ब्लॉक करने में आपकी मदद मिलेगी और आप इस CEIR Portal में Complain Register करने के बाद उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं की उसमें क्या प्रॉसेस हुई। और आप अपने फ़ोन को Block भी कर सकते हैं, फ़ोन मिलने के बाद उसे इसी CEIR Portal के माध्यम से Unblock करके उसे कर सकते हैं।

साइबर क्राइम क्या है जाने इसके प्रकार

[Track] CEIR Portal चोरी हुए फोन खोजें Find Lost Mobile Phone 2022
[Track] CEIR Portal चोरी हुए फोन खोजें Find Lost Mobile Phone 2023

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Find Lost Mobile Phone – चोरी हुए फोन खोजें

देश में फ़ोन चोरी की खबरें आजकल आपको हर जगह पड़ने व सुनने को मिलती है अक्सर आप भी अपने सोशल मीडिया पर फ़ोन चोरी होने की पोस्ट को शेयर करते होंगे, या देखते होंगे की अक्सर लोग पुलिस स्टेशन में इस तरह की लिए चोरी की घटना के लिए अपनी शिकायत लेकर जाते हैं। इस समस्या का समाधान निकलने के लिए केंद्र सरकार ने CEIR Portal लांच किया है।

कस्टमर की सहायता और कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा सभी मोबाइल ऑपरेटरों के IMEI डाटा बेस तैयार किया गया है। CEIR Portal सभी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों के लिए ब्लैक लिस्ट हुवे मोबाइल को शेयर करने के लिए एक Central System के रूप में कार्य करता है। ताकि जिस नेटवर्क पर मोबाइल ब्लैक लिस्ट हुआ है वह किसी दूसरे नंबर पर काम ना कर सके। चाहे उसके अंदर सिम क्यों न बदला हो।

फ़ोन खोने या चोरी हो जाने पर लोगों को बहुत सी परेशानियाँ झेलनी पड़ती है और वैसे भी आजकल के समय में तो सब कुछ हमारा फ़ोन में ही है, हमारे डाटा से लेकर, बैंक डिटेल्स, पर्सनल चैट्स, फोटोज, वीडियोस और भी सभी जरूरी दस्तावेज। फ़ोन की वैल्यू हमारे जीवन में दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है, जिस प्रकार खाना खाना जरूरी है उसी प्रकार फ़ोन की भी ज़रूरत है और ऐसे में हमारा फ़ोन कहीं चोरी हो जाए या कहीं खो जाये तो फिर तो साँस ही अटक जाती है, इसीलिए आज हम आपके लिए इसके उपाय लेकर आये हैं, आप पोस्ट पढ़कर अपने समस्या का समाधान कर सकते हैं।

बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें 2023

सेवा (Service )CEIR(Central Equipment Identity Register)
शुभारम्भ किया गया (Launch By)केंद्र सरकार (Central Government)
वेबसाइट (Official Website )ceir.gov.in
प्रयोजन (Target )खोया या चोरी फ़ोन ढूंढ़ना, Find Lost or Stolen Mobile
Helpline No.14422
प्रकिया (Process Mode )Online
पंजीकरण (Registration Year )2023
CEIR Portal

CEIR Portal कैसे आपकी मदद करता है चोरी या खोए हुए फ़ोन को ढूंढ़ने में.? खोए या चोरी हुए फ़ोन को ट्रैक करने की प्रक्रिया:-

  • फ़ोन खोने या चोरी होने के बाद सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर अपने फ़ोन के बारे में एक FIR लिखवानी होगी, जिसके बाद पुलिस द्वारा सत्यापित करने के बाद आपको FRI की एक कॉपी दी जायगी।
  • इसके बाद आपको Helpline no. 14422 के माध्यम से C-Dot को सूचित करना है।
  • पुलिस में FIR करने के बाद DOT(Department of Telecommunications) आपके IMEI नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल देगा जिससे की मोबाइल किसी भी नेटवर्क पर काम नहीं कर पाएगा।

बंद मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे

CEIR Portal से Online अपने फ़ोन को Block कैसे करें ?

  • आपने जो पुलिस में FIR कराई है उसकी कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें वो आगे काम आएगी।
  • जिस भी नेटवर्क का आपका SIM उस फ़ोन में लगा था उसका डुप्लीकेट SIM बना लें।
  • अब आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-
  1. सबसे पहले आपको ceir.gov.in इस लिंक पर जाना है और ऑनलाइन अपनी शिकायत को रजिस्टर्ड करना है जिसमें आपसे आपकी बेसिक डिटेल्स मांगी जाएगी। जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, पता, फ़ोन ब्रैंड नेम, IMEI नंबर जिसे फिल करके आपने Submit कर देना है।
    ceir portal lost mobile
  2. फॉर्म जब सबमिट हो जायेगा आपको एक Request ID दी जाएगी, इसका उपयोग आप फ़ोन का Status चेक करने के लिए कर सकते हैं, कि आपका फ़ोन मिला या नहीं, या फिर फ़ोन मिलने के बाद उसे Unlock करने में यह Request ID आपके काम आएगी। check request status

फ़ोन मिलने के बाद उसे अनलॉक कैसे करें | How to Unlock Lost Phone | Unlock Lost Mobile |

  • फ़ोन मिलने के बाद आपको CEIR Portal की वेबसाइट ceir.gov.in पर आना होगा। उसके बाद आपको UN-Block Found Mobile पर क्लिक करना है।
    unblock lost phone 2022
  • इसके बाद आपके सामने ये नया पेज खुलेगा आपको डिटेल्स भरनी है। जैसे Request Id, Mobile No. lost phone 2022
  • Get OTP करने के बाद आपको एक OTP आएगा उसे एंटर करने के बाद Submit करें। इसके बाद आपको अपना स्टेटस चेक करना होगा।

CEIR Portal पर अपना Request Status चेक करे

  • फ़ोन मिलने बाद आपको अनब्लॉक करने के लिए CEIR Portal की वेबसाइट ceir.gov.in पर जाएं CEIR Services पर क्लिक करें उसके बाद Check Request Status पर क्लिक करें। check request 2022
  • उसके बाद आपके सामने ये पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी Request ID डालनी होगी जिसके बाद आपका स्टेटस आपके सामने दिख जायेगा। imei request 2022

CEIR Portal IMEI Verification online 2023

  • सबसे पहले आपको CEIR की ऑफिसियल वेबसाइट ceir.gov.in पर आना होगा, उसके बाद सबसे नीचे Web Portal के Click here पर क्लिक करना है। ceir portal 2022
  • इसके बाद आपके सामने ये नया पेज खुलेगा जिसपे आपको मोबाइल नंबर डालना है। ceir-imei-verification 2022
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको बॉक्स में एंटर करना है।
  • OTP वेरीफाई होने बाद आपको IMEI नंबर डालना होगा जिसके बाद चेकबॉक्स पर क्लिक करके आपका IMEI नंबर वेरिफाइड हो जाएगा।
ज़रूरी दस्तावेज | Documents Required For Stolen Phone
  • FRI की कॉपी
  • मोबाइल का बिल
  • IMEI नंबर
  • कोई भी वैलिड आई डी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी )

आप KYM Mobile App के ज़रिये भी अपनी IMEI नंबर डालकर अपने फ़ोन का Status देख सकते हैं |

  • इसके लिए आपको सबसे पहले CEIR Portal www.ceir.gov.in पर जाना होगा और यहाँ पर स्क्रॉल करके नीचे आपको KYM app लिखा दिखेगा जिसपर आपको download the KYM app करना है। इसे चाहे तो आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हो यह वहां पर भी उपलब्ध है। kym app 2022
  • डाउनलोड करने के बाद आपके सामने 15 डिजिट का IMEI नंबर पूछा जाएगा, नंबर दर्ज करने के बाद आपके सामने आपका स्टेटस दिखाई देगा।

SMS के माध्यम से भी आप IMEI स्टेटस चेक कर सकते हैं | KYM

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के इनबॉक्स से एक मेसेज टाइप करना होगा। KYM<15 अंकों का IMEI नंबर> और इसे 14422 पर भी देना होगा। आपके मोबाइल का करंट स्टेटस आपको दिख जायेगा।

Second Hand मोबाइल लेने से पहले जान लें, कहीं चोरी का तो नहीं

दोस्तों अगर आप कोई Second Hand फ़ोन खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएँ क्यूंकि वह फ़ोन चोरी का भी हो सकता है, और आपको एक बहुत बड़ी चपत लग सकती है और साथ में जेल भी हो सकती है, ये जानने के लिए की फ़ोन का IMEI ब्लैकलिस्ट में है या नहीं आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-

  • आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के इनबॉक्स से मैसेज टाइप करना होगा KYM <15 अंकों का IMEI नंबर> और इसे 14422 पर भेज देना है।
  • इसके बाद अगर रिप्लाई में IMEI की डिटेल्स आती है तो फिर फोन सही है आप ले सकते सकते हैं, अगर रिप्लाई में ब्लैकलिस्ट लिखा आएगा तो समझिये ये फ़ोन चोरी का है जिसे CEIR ने ब्लॉक किया है।

पोस्ट का सारांश : – Conclusion of This Post

प्यारे दोस्तों आज हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से CEIR Portal सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराई जो बहुत ही जरूरी है और निश्चित तोर पे आपको इस से लाभ होगा और अगर कभी आपका फ़ोन या किसी परिचित का फ़ोन खो जाता है तो आप इस पोस्ट को उनसे भी शेयर करे सकते हैं, ताकि उन्हें भी हेल्प मिल सके। उम्मीद है की आपको यह पसंद आया होगा और ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस वेबसाइट से जुड़े रह सकते हैं। भविष्य में भी हम आप तक आपके जरूरत के हिसाब से जानकारियां पहुंचाते रहेंगे। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद !

CEIR Portal क्या है ?

केंद्र सरकार के दूर संचार विभाग द्वारा फ़ोन की चोरी हो जाने पर या नकली मोबाइल खरीदने को रोकने के लिए इस पोर्टल को बनाया गया है।

मेरा फ़ोन चोरी या खो गया है मैं उसे ऑनलाइन कैसे ट्रैक करूँ ?

सबसे पहले तो आप CEIR Portal पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके अपने फ़ोन को सबसे पहले ब्लॉक करवा सकते हैं उसके बाद आप वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करके आसानी से फ़ोन को ट्रैक करवा सकते हैं।

CEIR Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे है ?

CEIR Portal पर रजिस्ट्रशन करने के लिए आपको इनकी Official Website पर जाना होगा जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर बताई है।

IMEI नंबर कहाँ से मिलेगा ?

मोबाइल चोरी होने पर IMEI नंबर का होना बहुत ज़रूरी है के ज़रिये आप अपने फ़ोन को ढूंढ सकते हो। ये आपको मोबाइल फ़ोन के बिल या आपके पास जो मोबाइल का बॉक्स होगा उसमे मिल जायेगा।

IMEI नंबर ब्लॉक करने के बाद क्या होगा ?

CEIR Portal पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद कस्टमर के फ़ोन को 24 घंटे की अंदर बंद कर दिया जाता है। फ़ोन ब्लॉक होने के बाद यह कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

IMEI वेरिफिकेशन क्या SMS से भी हो सकता है ?

हाँ आप आसानी से मोबाइल के इनबॉक्स से SMS करके स्टेटस चेक कर सकते हैं

IMEI और CEIR की फुल फॉर्म ?

IMEI – International Mobile Equipment Identity
CEIR – Central Equipment Identity Register

Leave a Comment

Join Telegram