फादर्स डे पर निबंध पिता दिवस और महत्व | Fathers Day Importance Celebration in hindi 2023

आज कल हम सब अपनी ज़िंदगी में इतने व्यस्त होते जा रहे है कि अपने परिवार के लिए ठीक से समय ही नहीं निकाल पाते। बच्चे अपने माता पिता से प्यार तो बहुत करते है लेकिन जता या दिखा नहीं पाते। अपने परिवार को छोटी छोटी खुशिया देने के लिए और उनके प्रति अपना प्यार प्रदर्शित करने के लिए Days बनाये गए है जैसे sister’s day, brother’s day, daughter’s day, mother’s day, father’s day, इस प्रकार के दिवस अपना प्यार व्यक्त करने के लिए होते है। ऐसे ही आज हम एक ख़ास दिन Fathers Day की बात करेंगे और जानेगे फादर्स डे पर निबंध पिता दिवस और महत्व | Fathers Day Importance Celebration in hindi 2023 फादर्स डे विश्व में पहली बार 10 जून 1910 को वाशिंगटन में मनाया गया था। तो चलिए जानते है तो चलिए देखते है फादर्स डे पर निबंध

फादर्स डे पर निबंध पिता दिवस और महत्व
Fathers Day

यह भी जाने : –टीचर्स डे स्पीच इन हिंदी

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

फादर्स डे पर निबंध

फादर्स डे पर निबंध :- बच्चो के जीवन में सफलता के पीछे माता पिता की अहम भूमिका होती है। बच्चो की सर पर पिता है हाथ होना ही काफी होता है। पिता पूरे दिन काम करते है और उनको काम करके जो भी पैसे प्राप्त होते है उनसे वे अपने परिवार को सभी सुख सुविधा उपलब्ध कराते है। पिता परिवार का आधार होते है। पिता अपने बच्चो की हर परेशानी के समाधान के लिए तैयार रहते है। वे अपनी खुशियो की परवाह न करते हुए अपने परिवार और बच्चो की ख़ुशी के लिए कार्य करते रहते है और उनको खुश रखने का हर सार्थक प्रयास करते है।

पिता अनुभवी होते है इसलिए वे हमेशा अपने बच्चो को सही रास्ता दिखाते है। उनकी हर अच्छी बुरी आदतों को पहचान लेते है लेकिन जल्दी से कभी डायरेक्ट नहीं डाँटते। हमेशा बात को घुमा फिरा कर हमको सही रास्ता दिखाते है पिता अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए मेहनत करने से पीछे नहीं हटते। एक पिता ही होते है जो अपने बच्चो को अच्छे बुरे में फर्क करने की समझ देते और अंदर से मजबूत बनाते है।

कहते है की बेटिया अपने पिता के दिल के बहुत करीब होती है और वे अपने जीवनसाथी के रूप में अपने पिता जैसा ही कोई व्यक्ति चाहती है एक पिता के लिए भी उनकी बेटी किसी राजकुमारी से कम नहीं होती। बेटे भी अपने पिता के ख़ास होते है और बड़े होकर अपने पापा जैसे ही एक आदर्श व्यक्ति बनना चाहते है, अपने पिता को देखकर उनकी ही आदतों को अपनाते है।

फादर्स डे अपने पिता को स्पेशल महसूस कराने का दिन है। इस दिन बच्चे अपने पिता के प्रति अपने प्यार को अलग अलग माध्यमों से प्रकट करते है। पिता दिवस पूरे विश्व में मई महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, यह दिवस अन्तराष्ट्रिय स्तर पर मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपने पिता जी के लिए बहुत से ऐसे कार्य करते है जिनसे उनके पिता को ख़ुशी मिले।

Fathers Day क्यों मनाया जाता है

फादर्स डे अपने पिता को सम्मनित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन हम उनके योगदान उनके दिए गए संस्कार, प्रेम आदि के लिए उनको धन्यवाद करते है। परिवार के प्रति समर्पण हमारे पालन पोषण की जिम्मेदारी उठाने के लिए उनके शुक्रगुज़ार होते है। हमको काबिल बनाने के लिए या काबिल बनाने की कोशिश के लिए उनको फादर्स डे पर खुश करते है। पापा हमे बचपन में हमारी ऊँगली पकड़ कर हमे चलना सिखाते है। बच्चो के जीवन में पिता की भूमिका उस कुम्हार की तरह होती है जो मिटटी को एक सुन्दर घड़े का रूप देते है।

फादर्स डे का महत्व

आज कल लोग अपने कामो में इतने व्यस्त हो गए है कि अपने और अपने परिवार के लिए समय ही नहीं निकाल पाते। बच्चे अपने माता पिता से प्रेम तो करते है लेकिन कभी सामने से व्यक्त नहीं कर पाते। परिवार में प्रेम बढ़ने के लिए और एक साथ मिलकर ख़ुशी बाटने के लिए ही ये फादर्स डे, मदर्स डे जैसे दिन बनाये गए है। फादर्स डे भी बच्चो को अपने पिता के प्रति प्यार प्रकट करने का दिन है। यह दिन एक पिता और बच्चो के बीच प्रेम का एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन बच्चे पूरा दिन अपने पिता के साथ व्यतीत करते है और उनके लिए वो सभी काम करते है जिनसे उनको ख़ुशी मिले।

यह भी देखे :- साल के महत्वपूर्ण दिवस हिंदी में

Fathers Day की शुरुआत 1910 में हुई थी और 1966 में प्रेजिडेंट लिंडन जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की घोषणा कर दी थी । 1972 में फादर्स डे के दिन को प्रेजिडेंट रिचर्ड निक्सन ने औपचारिक छुट्टी घोषित कर दी। फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। फादर्स डे अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है पुरे विश्व भर में सभी इस दिन को सेलिब्रेट करते है।

Fathers Day पिता दिवस

पिता दिवस हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। यह दिन पूरी तरह पिता को समर्पित किया जाता है। इस वर्ष यानि 2023 में फादर्स डे 20 जून को है। पिता अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए काम में इतने व्यस्त रहते है कि अपने लिए टाइम ही नहीं निकाल पाते और ना ही कही घूमने जा पाते है। कुछ सालो से सोशल मीडिया की वजह से Fathers Day का प्रचलन और भी अधिक हो गया है इस दिन बच्चे अपने पिता को साथ फोटो शेयर करते है और उनके बारे में प्रेमपूर्ण शब्द लिख कर अपलोड करते है। स्कूलों में भी फादर्स डे पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते है बच्चो से उनके पिता के लिए हस्तनिर्मित उपहार तैयार करवाए जाते है।

पहली बार पिता दिवस कब मनाया गया

विश्व में पहली बार फादर्स डे सोनोरा लौइस स्मार्ट को Fathers Day मनाने का विचार आया था। सर्वप्रथम सोनोरा लौइस स्मार्ट ने ही अपने पिता विलियम स्मार्ट को स्पेशल महसूस करवाने के लिए fathers day मनाया था। सोनोरा अपने पिता के लिए कुछ ख़ास करना चाहती थी और उनके प्रति अपने प्यार को व्यक्त करना चाहती थी इसलिए ही उनके दिमाग में पिता दिवस मना कर अपने पिता को स्पेशल महसूस कराने का विचार आया।

इन्होने फादर्स डे जून के पहले रविवार को मनाया था क्योंकि यह दिन उनके पिता विलियम स्मार्ट के जन्मदिन के आस पास था इसलिए फादर्स डे विश्व में पहली बार 10 जून 1910 को वाशिंगटन को स्पोकेन में मनाया गया था। इस दिवस में क्रिएटिविटी का भी स्थान था इसलिए ये दिवस काफी लोगो द्वारा मनाया जाने लगा और 1966 में प्रेसिडेंट लिंडन जॉनसन ने पिता दिवस मई महीने के तीसरे रविवार को मनाने की घोषणा कर दी। 1972 में प्रेसिडेन्स रिचर्ड निक्सन ने फादर्स डे को औपचारिक छुट्टी का दिन घोषित कर दिया।

Fathers Day Importance Celebration in hindi 2023

Fathers Day वाले दिन बच्चे अपने पिता के प्रति आदर एवं प्रेम को अलग-अलग माध्यमों से व्यक्त करते है। पिता दिवस अंतराष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने वाला दिन है। इस दिन परिवार परिवार के सभी लोग साथ मिलकर एक दूसरे के प्रति अपने भावनाये प्रकट करते है। यह दिन सभी बच्चो के लिए खास होता है क्योंकि वे अपने पिता के लिए कुछ ख़ास कर पाते है वैसे तो बच्चे किसी भी दिन अपने पिता जो ख़ास महसूस करवा सकते है लेकिन सभी अपने कामो में व्यस्त रहते है तो ये ख़ास तरह के दिन ही होते है जो परिवार के सदस्यों को एकत्रित करते है और आपस में प्रेम को बढ़ाते है। पिता भी इस दिन अपने बच्चो द्वारा किये गए प्रयासों को देख कर बहुत खुश होते है। घर पर अच्छे अच्छे पकवान बनाये जाते है और परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर आनंद लेते है।

Fathers Day कैसे मनाये

  • इस दिन आप अपने हाथो से अपने पिता जी के लिए fathers day कार्ड बना सकते हो
  • किसी दुकान से भी एक सुन्दर सा कार्ड खरीद कर पापा को गिफ्ट कर सकते हो।
  • बहुत सी बाते ऐसी होती है जो आप अपने पिता को बोल नहीं पाते उनके प्रति अपने प्यार को व्यक्त नहीं कर पाते तो ये सब बाते आप कार्ड पर अपने पिता के लिए लिख सकते हो।
  • अपने पिता के लिए कोई कविता लिख सकते हो, अपने समस्त भावो को एक कविता को रूप में प्रकट कर सकते हो।
  • अपने जमा किये गए पैसो से या कमाए गए पैसो से अपने पिता के पसंद की कोई चीज खरीद सकते हो
  • आप अपने पिता जी को ऐसी जगह घुमाने ले जा सकते हो जहा वे जाना चाहते हो लेकिन काम के चलते अब तक जा नहीं पाए हो।
  • शाम को पापा के लिए एक पार्टी भी रख सकते हो
  • पार्टी में उनके लिए कोई डांस परफॉरमेंस भी तैयार कर सकते हो या कोई उनका कोई पसंदीदा गीत उनको सुना सकते हो।
  • जो जो कार्य उनको पसंद हो उस दिन वही कार्य करो जिससे उनको ख़ुशी हो
  • फादर्स डे के लिए स्पेशल केक बनवा सकते हो और उसपर एक मैसेज भी लिखवा सकते हो।
  • परिवार के सभी लोग इस दिन साथ मिलकर मजे करते है।

यह भी जाने :- Black Friday History and Facts

Fathers Day से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

2023 में Fathers Day कब है ?

20 मई 2023 को Fathers Day है।

सर्वप्रथम पिता दिवस किसने मनाया था ?

सर्वप्रथम पिता दिवस वाशिंगटन में सोनोरा लौईस स्मार्ट ने अपने पिता विलियम स्मार्ट के साथ मनाया था।

Fathers Day पहली कब मनाया गया था ?

फादर्स डे पहली बार 10 मई 1910 को वशिंगटन के स्पोकन में मनाया गया था।

क्या भारत में भी फादर्स डे पर पब्लिक हॉलि डे होता है ?

जी नहीं फादर्स डे पर भारत में कोई छुट्टी नहीं होती लेकिन फादर्स डे संडे के दिन होता तो इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज में और कुछ संस्थानों, कार्यालयों में छुट्टी पहले से ही होती है।

पिता दिवस कब मनाया जाता है ?

पिता दिवस हर साल मई महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।

Leave a Comment

Join Telegram