eSkill India Courses List 2023-24 | Free Online NSDC Certificate Courses

eSkill India Courses List 2023-24: देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के विभिन्न योजनाओं को लाया जा रहा है। सरकार समय समय पर ऐसी योजनाएं ला रही है जिससे देश के नागरिकों को खासकर युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के जरिये बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएं। इससे न केवल नागरिकों अपने लिए रोजगार मिलेंगे बल्कि वो रोजगार देने में भी सहायक होंगे। ऐसी ही एक योजना है – स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission). इस मिशन की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी। जिसके जरिये सरकार युवाओं को eSkill India Courses List 2023-24 के माध्यम से प्रशिक्षण देकर रोजगार के नए अवसर खोलेगी। आइये जानते हैं अब इस मिशन के बारे में –

eSkill India Courses List 2023-24 | Free Online NSDC Certificate Courses
eSkill India Courses List 2023-24 | Free Online NSDC Certificate Courses

यहाँ जानिये क्या है eSkillindia Mission

जैसे की हमने बताया की देश के बेरोजगार युवाओं को स्किल इंडिया मिशन के जरिये उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे उन्हें बेहतर रोजगार मिल सके। eSkill India Mission की शुरुआत, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा की गयी है। ये एक ई-लर्निंग पोर्टल है जिस के माध्यम से देश के युवा घर बैठे ही नए नए प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यही नहीं इस पोर्टल की मदद से छात्रों को वर्चुअल लर्निंग और रिमोट क्लासरूम की सुविधा भी दी गयी है। इस से उनके सीखने की गति में भी तेजी आएगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस मिशन के अंतर्गत नए और अपने पसंदीदा कोर्स में एनरोल होने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण करवाना होगा। इस के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना पंजीकरण इस वेबसाइट पर करवा सकते हैं – eskillindia.org. ये स्किल इंडिया मिशन की आधिकारिक वेबसाइट / पोर्टल है। जिस पर अपना पंजीकरण करवाना सभी लाभार्थियों के लिए आवश्यक है।

Highlights Of Skill India Mission

आर्टिकल का नाम eSkill India Courses List
योजना का नाम स्किल इंडिया मिशन
पोर्टल का नाम एसडीसी eSkillindia Portal
लांच किया गया केंद्र सरकार द्वारा , वर्ष 2015 में
सञ्चालन राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी)
लाभार्थी देश के युवा नागरिक
लाभ युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण देना
आधिकारिक वेबसाइट eSkillIndia- eLearning Aggregator from NSDC

स्किल इंडिया मिशन का उद्देश्य

स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission ) के अंतर्गत eSkillindia के जरिये देश में सभी इच्छुक युवाओं और नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस योजना क माध्यम से उन्हें घर बैठे ही अलग अलग कोर्सेज के चयन और उन्हें सीखने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस उद्देश्य ही सभी योग्य युवाओं और नागरिकों को रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान किये जाए। यही नहीं उन्हें स्व रोजगार की शुरुआत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाये। जिससे न सिर्फ उन्हें रोजगार की प्राप्ति हो बल्कि वो बाकी लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सके। इस मिशन के जरिये मिलने वाली बहुत से कोर्सेज की ट्रेनिंग देकर देश की युवा आबादी को सक्षम बनाया जाएगा। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य देश भर में कौशल विकास योजनाओं को एकीकृत कर उनकी निगरानी करना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एनएसडीसी eSkillindia Portal

ईस्किल इंडिया पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जो की सेल्सफोर्स (sales Force ) , SAS, IBM, TCS, बेटरयू (Better U ) , सिंपललर्न (SimplyLearn ) , अमृता यूनिवर्सिटी और कई अन्य प्रमुख डिजिटल ज्ञान प्रदाताओं से सामग्री इक्कट्ठा करता है। इस से न केवल उनके ज्ञान और खासियत का लाभ मिलता है बल्कि उन्हें इच्छुक लाभार्थियों को प्रदान करने हेतु एक समृद्ध कोर्स की सूची तैयार हो जाती है। जिस में से सभी इच्छुक युवा अपनी पसंद के अनुसार इन कोर्सेज में से चुनाव कर सकते हैं।

एक सहायक इंटरफ़ेस (Friendly Interface) सीखने की प्रक्रिया को आसान बनाता है। सीखने के लिए वेब पोर्टल और एपीपी दोनों ही माध्यम उपलब्ध है। यही नहीं इस पोर्टल के माध्यम से सभी इच्छुक उम्मीदवार आसानी से अपना पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। और इतना ही नहीं वो पोर्टल के माध्यम से सभी उपलब्ध कोर्सेज (eSkillindia Courses List 2023-24) को सरल खोज तंत्र के माध्यम से ढून्ढ सकते हैं या देख सकते हैं। उन्हें सभी कोर्सेज के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाएगी। आप को बताते चलें की स्किल इंडिया मिशन के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ने पर युवाओं को फीस का भुगतान नहीं करना पड़ता।

ई स्किल इंडिया 2022 से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य व लाभ

  1.  इस योजना (ई स्किल इंडिया मिशन ) के तहत देश में हर साल करीब 24 लाख युवाओं को स्किल आधारित ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया था।
  2. युवा आबादी को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने और उन्हें स्व रोजगार खोलने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
  3. स्किल इंडिया मिशन के तहत युवाओं को उद्योग से संबंधित कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वो अपने रोजगार भी खोलने के इच्छुक हों तो वो ऐसा कर सकें।
  4. Skill India Mission स्किल इंडिया मिशन का मुख्य उद्देश्य देशभर में कौशल विकास योजनाओं को एकीकृत कर उनकी निगरानी करना है।
  5. इस मिशन के माध्यम से न सिर्फ युवाओं को नौकरी मिलेगी बल्कि वो स्वयं भी अपना रोजगार शुरू करके अन्य लोगों को रोजगार प्रदान कर सकते हैं।
  6. स्किल इंडिया मिशन में विभिन्न कोर्सेज (eSkill India Courses List) का लाभ कम पढ़े लिखे या फिर 10वीं-12वीं के बीच में स्कूल छोड़ने वाले युवाओं को भी लाभ मिलेगा। उन्हें भी आसानी से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  7. इस मिशन ( eSkillindia Mission ) के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ने पर लाभार्थी युवाओं को फीस का भुगतान नहीं करना पड़ता।
  8. eSkillindia Mission को राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के नाम से जाना जाता है।
  9. कौशल विकास योजना के जरिए सरकार का लक्ष्य हर पांच साल में एक करोड़ से अधिक लोगों को कौशल प्रशिक्षण देना है जिस से वो आत्मनिर्भर बन सकें।
  10. इस मिशन से अंतर्गत सभी इच्छुक उम्मीदवार तीन महीने, छह महीने या फिर एक साल के कोर्स के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।
  11. स्किल इंडिया मिशन के तहत किओये जाने वाले कोर्स के पूरा होते ही सर्टिफिकेट जारी किया जाता है (Youth Skill Development Mission India) , जो पूरे देश में मान्य होगा।
  12. इस मिशन के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा और बेरोजगारी की समस्या ख़तम होगी।

eSkill India Courses List 2023-24

यहाँ जानिये ई स्किल इंडिया पोर्टल पर कौन कौन से कोर्सेज की सूची (eSkill India Courses List 2023-24) उपलब्ध है।

कोर्स का नामअवधिक्षेत्र
घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर (अंग्रेज़ी)20:00 घंटेआईटी आईटीईएस
घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर (हिंदी)20:00 घंटेआईटी आईटीईएस
कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग8:22 घंटेआईटी आईटीईएस
कंप्यूटर मूल बातें6:23 घंटेआईटी आईटीईएस
प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र13:01 घंटेस्वास्थ्य देखभाल
बुनियादी विद्युत प्रशिक्षण2:45 घंटेइलेक्ट्रानिक्स
अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना: बॉस बनें30:01 घंटेप्रबंध
पायथन का परिचय36:00 घंटेआईटी आईटीईएस
89 मिनट में सीखें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस2:26 घंटेआईटी आईटीईएस
सहायक सौंदर्य चिकित्सक2:23 घंटेसुंदरता
कार्यस्थल संघर्ष समाधान नीति बनाएं13:00 घंटेरोजगार बढ़ाने वाला
अनुदान प्रस्ताव लिखना12:00 घंटेरोजगार बढ़ाने वाला
प्रस्तुतियाँ तैयार करना और वितरित करना22:00 घंटेरोजगार बढ़ाने वाला
स्वरोजगार दर्जी30:20 घंटेपरिधान
फैब्रिक पेंटिंग2:14 घंटेपरिधान
प्लंबर जनरल15:50 घंटेपाइपलाइन
पाइपलाइन3:03 घंटेपाइपलाइन
रोजगार और डिजिटल साक्षरता5:00 घंटेरोजगार बढ़ाने वाला
सीएनसी ऑपरेटर / मशीनिंग तकनीशियन (खराद)0:54 घंटेनिर्माण
सीएनसी ऑपरेटर / मशीनिंग तकनीशियन (मिलिंग)1:46 घंटेमोटर वाहन
सीआरएम घरेलू आवाज5:21 घंटेआईटी आईटीईएस
हेल्पर शटरिंग बढ़ई1:25 घंटेनिर्माण
बेसिक मोबाइल रिपेयरिंग8:09 घंटेइलेक्ट्रानिक्स
सहायक सर्वेक्षक6:05 घंटेनिर्माण
सहायक मेसन4:01 घंटेनिर्माण
हेल्पर बार बेंडर और स्टील फिक्सर1:36 घंटेनिर्माण
वेल्डिंग सहायक (टीआईजी)5:40 घंटेमोटर वाहन
वेब डिजाइन और विकास2:57 घंटेआईटी आईटीईएस
फील्ड तकनीशियन कंप्यूटिंग और पेरिफेरल्स9:24 घंटेइलेक्ट्रानिक्स
प्रशिक्षु सहयोगी3:28 घंटेखुदरा
ट्रेनी शेफ7:36 घंटेपर्यटन
ग्रामीण शौचालय निर्माता0:23 घंटेनिर्माण
बढ़ई लकड़ी के फर्नीचर7:04 घंटेफर्नीचर
फील्ड तकनीशियन – कम्प्यूटिंग और पेरिफेरल्स10:03 घंटेइलेक्ट्रानिक्स
नेत्र देखभाल सहायक3:45 घंटेस्वास्थ्य देखभाल
ऑटो सेवा तकनीशियन4:27 घंटेमोटर वाहन
सहायता इलेक्ट्रीशियन4:14 घंटेनिर्माण
वेल्डिंग तकनीशियन4:06 घंटेमोटर वाहन
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट4:49 घंटेस्वास्थ्य देखभाल
वित्तीय साक्षरता1:59 घंटेप्रबंध
मोटर वाइंडिंग और रिवाइंडिंग2:15 घंटेइलेक्ट्रानिक्स
बुनियादी प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग2:18 घंटेइलेक्ट्रानिक्स
मशरूम की खेती1:43 घंटेकृषि

eSkill india Courses List से सम्बंधित प्रश्न – उत्तर

ई स्किल इंडिया क्या है ?

eSkill India एक मिशन है, जिस में देश के सभी युवाओं को रोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे सभी योग्य लाभार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें और साथ ही अगर वो स्वयं का रोजगार भी शुरू करना चाहें तो उन्हें इस के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

eSkill India Courses से क्या लाभ है ?

जो भी ई स्किल इंडिया कोर्स को करेगा उसे अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा। जिस से उन्हें आगे जाकर रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। साथ ही अपना रोजगार खोलने में भी सक्षम बन सकेंगे। यही नहीं जिन आवेदकों की शिक्षा कम है वो भी इस मिशन के अंतर्गत लाभ ले सकते हैं।

ई स्किल इंडिया मिशन कौन से क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलता है ?

युवाओं को कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फर्नीचर एवं फिटिंग, हैंडीक्राफ्ट और लेदर तकनीक जैसे करीब 40 तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

eSkill India mission की शुरुआत कब हुई थी ?

केंद्र सरकार द्वारा इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में की गयी थी।

इस लेख में हमने आप को eSkillindia Courses List व इस मिशन से संबंधित सभी आवश्यक जानकरी देने का प्रयास किया है। उम्मीद करते हैं आप को उपयोगी लगी होगी। ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

Leave a Comment