epos Bihar : epos bihar gov in login, PDS Bihar, बिहार राशन कार्ड

बिहार राशन कार्ड – प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती है और उन योजनाओं को जनता तक पहुंचने के लिए पोर्टल लांच करती है ताकि राज्य की जनता ऑनलाइन उन योजनाओं के बारे में जान सके और उनका लाभ ले सके। इसी प्रकार बिहार राज्य सरकार द्वारा epos Bihar नामक पोर्टल को बिहार राज्य के राशन कार्डधारको के लिए शुरू किया गया है। epos bihar gov in पोर्टल के माध्यम से राज्य के लाभार्थी नागरिको को गेहू, चावल, चीनी खाद्य सामग्री और केरोसिन आदि को रियायती दाम पर राशन की दुकान से प्राप्त किया जा सकेगा। बिहार राज्य के नागरिक ईपीओस बिहार पोर्टल पर अन्य प्रकार की सुविधाओं को भी प्राप्त कर सकेंगे।

बिहार राशन कार्ड
epos Bihar : बिहार राशन कार्ड

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Epos Bihar पोर्टल ,बिहार राशन कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। epos bihar gov in पर login कैसे करें और कैसे आप इस पोर्टल का लाभ कैसे उठा सकते हैं इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

epos Bihar क्या है ?

PDS Bihar पोर्टल पर बिहार राज्य के नागरिको को ऑनलाइन कई सुविधाएँ प्राप्त की जाती है ,इन सभी सुविधाएं का लाभ राज्य के राशन कार्डधारक प्राप्त कर सकेंगे। राज्य के नागरिक epos bihar gov in की सहायता से ऑनलाइन राशन वितरण का स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक डिटेल, शॉप वाइज लेनदेन तथा डेट वाइज लेंनदेन की सभी जानकारियों को कभी भी कहीं भी अपने मोबाइल फ़ोन पर जान सकेंगे। EPOS Bihar Portal पोर्टल के माध्यम से बिहार के राशन कार्ड धारकों राशन जैसे गेहू, चावल, चीनी खाद्य सामग्री और केरोसिन उचित दाम पर सरकारी दुकान से उपलब्ध कराया जाता है ;साथ ही साथ नागरिकों को इस पोर्टल पर राशन कार्ड से संबंधित कई प्रकार की सुविधाएं जैसे : FPS Status, PMGKAY Details, Stock Register, RC Details आदि भी उपलब्ध कराई जाती है। पोर्टल की सहायता से राशन कार्ड धारकों , सरकारी दुकानदार और कोटेदार को लाभ प्राप्त होगा।

बिहार राशन कार्ड (EPOS Bihar ) Highlight 2023

पोर्टल का नाम EPOS Bihar (सार्वजनिक वितरण प्रणाली)
राज्यबिहार
विभाग खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें विभाग
खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
श्रेणीराज्य सरकार
उद्देश्य राशन कार्ड धारको को कम दाम पर राशन उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के राशन कार्ड धारक
श्रेणीराज्य सरकार की योजना
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
साल 2023
ऑफिसियल वेबसाइटclick here

PDS Bihar का पूरा नाम क्या है?

PDS का पूरा नाम  Public Distribution System  हिंदी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी.डी.एस) कहा जाता है। तथा AEPDS का पूरा नाम Aadhaar enabled Public Distribution System है और इसे हिंदी में आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (ए.ई.पी.डी.एस) नाम से जाना जाता है।

पीडीएस बिहार लेनदेन (मार्च 2023) स्टैटिक्स

कुल राशन कार्ड1,82,19,895
लाभ उठाये कार्ड1,62,72,618
कुल दुकानें49,875
मासिक लेनदेन1,63,33,602
सक्रिय दुकानें 7535
पोर्टेबिलिटी कार्ड्स57,62,977
PMGKAY कार्ड1,62,67,846

PDS Bihar (Public Distribution System) का उद्देश्य

बिहार राज्य की गरीब राशन कार्ड धारक नागरिक इस पोर्टल का लाभ ले सकेंगे। राज्य के ऐसे गरीब राशनकार्ड धारक नागरिक AEPDS Bihar पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारियों को ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।जिससे उन्हें सरकारी कार्यालय के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्यूंकि EPDS Bihar Online Portal से सभी कार्य किये जा सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

epos bihar gov in /epos Bihar पोर्टल पर प्राप्त सुविधाएँ

epos bihar gov in पर बिहार राज्य के राशन कार्डधारक नागरिकों को तथा सरकारी दुकानदारों को कई प्रकार की सुविधओं को प्रदान किया जाता है। epos.bihar.gov.in पर राशनकार्ड धारक नागरिकों को निम्नलिखित सुविधाएँ प्राप्त की जाती हैं –

  • पीएमजीकेएवाई (PMGKAY)
  • एफपीएस स्थिति (FPS Status)
  • आरसी विवरण (RC Details)
  • विस्तृत लेनदेन (Detailed Transactions)
  • प्रधानमंत्री कल्याण गरीब अन्न योजना
  • स्टाक रजिस्टर (Stock Register)
  • आरसी ट्रांसफर (RC Transfer)
  • सदस्य सत्यापन (Member Verification)
  • नामांकित सार (Nominee Abstract)
  • लाभार्थी सत्यापन (Beneficiary Verification)
  • प्रतिशत वितरण स्थिति (Distribution Status)

epos bihar gov in login कैसे करें ?

epos bihar पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –

  • EPOS बिहार पोर्टल पर आपको लॉग इन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट epos.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा। epos bihar aepds
  • जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करेंगे आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहां पर आपको Login पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज जिसमे लॉगिन फॉर्म खुलेगा जहाँ पर आपको यूज़र आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक कर देना है। बिहार राशन कार्ड
  • इस प्रकार से आप अपना लॉगिन कर सकेंगे।

PMGKAY Details कैसे देखे?

PMGKAY details देखने के लिए राज्य के नागरिकों को नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –

  • सबसे पहले आपको खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर epos bihar gov in जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आपको रिपोर्ट वाले सेक्शन में PMGKAY का विकल्प आपके बायीं तरफ दिखाई देगा। pmgkay eapds login
  • इस पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको जिस महीने (month )का, और जिस भी साल का विवरण देखना हो उसे दर्ज कर लें।
  • जब आप मंथ और साल चुन लेते हैं इसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है। बिहार राशन कार्ड
  • सबमिट पर क्लिक कर देना के बाद आपको इसके नीचे सभी जिलों की जानकारी मिल जाएगी। यहाँ से जिले पर क्लिक करने पर आपको उस जिले में स्थित सभी गांव की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • इस प्रकार से बिहार राज्य के लाभार्थी नागरिक PMGKAY details online बड़ी ही आसानी से देख सकेंगे।

epos Bihar : epos bihar gov in पर Grievance रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • Grievance Registration करने के लिए सबसे पहले आपको Bihar EPOS Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Grievance पर क्लिक कर देना है। इस लिंक पर क्लिक करके आप Grievance रजिस्ट्रेशन के फॉर्म में पहुंच जायेंगे।जो की इस प्रकार होगा –aepds bihaar grievance registration
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को सही से भर देना है और फिर नीचे दिए गए register के विकल्प पर क्लिक कर देना है जैसा की ऊपर दिए गए फॉर्म में बताया गया है।
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसान प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से epos bihar gov in पर आकर अपना Grievance (शिकायत ) रजिस्टर कर सकेंगे।

विस्तृत लेनदेन (Detailed Transactions ) कैसे देखें ?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Bihar AePDS Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होमपेज पर रिपोर्ट्स सेक्शन के नीचे कई सारे विकल्प दिखाई देंगे।आपको यहाँ से Detailed Transactions वाले विकल्प का चयन कर लेना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आप जिस भी महीने के जिस भी तारीख का लेनदेन को देखना चाहते हैं आपको उसे डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने विस्तृत लेनदेन (Detailed Transactions ) की सारी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
  • इस प्रकार से आप विस्तृत लेनदेन को देख सकेंगे।

AEPDS Bihar पर RC details ऐसे देख सकेंगे

AEPDS Bihar RC Details देखने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको Bihar AePDS Portal की आधिकारिक वेबसाइट epos bihar gov in पर जाना होगा।
  • आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • यअब आपको यहाँ से रिपोर्ट सेक्शन में “RC Details” वाले विकल्प का चयन कर लेना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
  • यहाँ पर आपको month (महीना ), साल (year ) और RC number नंबर को दाल देना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप Epos Bihar portal द्वारा आसान प्रक्रिया से RC Details को देख सकेंगे।

EPDS Bihar Stock details कैसे देखें ?

EPDS Bihar FPS Stock register details देखने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –

  • सबसे पहले Bihar AePDS Portal की आधिकारिक वेबसाइट epos bihar gov in पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा।
  • यहाँ आपको “Stock Register” के विकल्प का चयन कर लेना है।
  • अब इसके बाद आपकी स्कीन एक नया पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको यहाँ पर महीना, साल, और FPS नंबर को दर्ज कर लेना है।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना।
  • इस प्रकार से AEPDS Bihar FPS Stock details की जाँच की जा सकती है।

epos Bihar : epos bihar gov in login FAQ

epos bihar gov in login कैसे करें ?

POS बिहार पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट epos.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।

EPOS Bihar पोर्टल पर कितनी सुविधाएं उपलब्ध है?

EPOS Bihar पोर्टल पर आपको PMGKAY, Detailed Transactions, RC Details, Nominee Cards Abstract, Stock Register, FPS Status, % Distribution Status, Beneficiary Verification, UID Seeding Abstract, FPS TRANSACTION, NACO जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है।

epos Bihar क्या है ?

PDS Bihar पोर्टल पर बिहार राज्य के नागरिको को ऑनलाइन कई सुविधाएँ प्राप्त की जाती है ,इन सभी सुविधाएं का लाभ राज्य के राशन कार्डधारक प्राप्त कर सकते हैं।

EPOS Bihar Helpline Number

Bihar EPOS पोर्टल सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए बिहार सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है। आपको आधिकारिक वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर आसानी से होम पेज के मेनू बॉक्स में संपर्क पर जाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसे ही जानकारियों तथा सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए crpfindia.com को बुकमार्क करना न भूलें।

Leave a Comment