EPDS Bihar : Ration card Bihar, बिहार राशन कार्ड, epds.bihar.gov.in

EPDS Ration card Bihar :- दोस्तों नमस्कार, आज हम अपने इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं राशन कार्ड के बारे में जैसा की आप सभी जानते हैं की राशन कार्ड हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज होता है। जिसकी मदद से आप कई सारी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा “वन नेशन वन राशन “ स्कीम के तहत बिहार राज्य सरकार ने अपने नागरिकों के लिए Electrical Power and Distribution Subsystem जिसे हिन्दी में राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली भी कहा जाता है की शुरुआत की है। बिहार राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जन वितरण अन्न (जेवीए) योजना के अंतर्गत आने वाले इस EPDS सिस्टम को शुरू किया है। EPDS ऑनलाइन सिस्टम की सहायता से आप राशन कार्ड की सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते है।

यह भी देखें :- बिहार राशन कार्ड की नई सूची जारी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
EPDS Bihar : Ration card Bihar, बिहार राशन कार्ड, epds.bihar.gov.in
EPDS Bihar : Ration card Bihar, बिहार राशन कार्ड, epds.bihar.gov.in

यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो जन वितरण अन्न (जेवीए) योजना के पात्र परिवार अंतर्गत आते हैं तो आप बिहार राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा विकसित EPDS के ऑनलाइन पोर्टल epds.bihar.gov.in पर जाकर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके आप नए राशन कार्ड को बनवाने हेतु तथा राशन कार्ड की अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाइ कर सकते हैं। आगे आर्टिकल में जानेंगे की आप EPDS पोर्टल के तहत नए राशन कार्ड के लिए अप्लाइ, मौजूदा राशन कार्ड के विवरण में संसोधन, कार्ड के प्रकार में परिवर्तन, परिवार के मुखिया के नाम में परिवर्तन, राशन कार्ड को सरेंडर करना, कार्ड में परिवार के विभाजन आदि के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं। आपसे आग्रह है की इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

क्रम
संख्या
आर्टिकल के संबंध में संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ
1योजना का नाम बिहार जन वितरण अन्न योजना
2 योजना के लाभार्थी बिहार राज्य के निवासी नागरिक
3 योजना का उद्देश्य बिहार राज्य के नागरिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ऑनलाइन प्रणाली AEPDS की सहायता से सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाना
4 बिहार EPDS की ऑफिसियल वेबसाईट click here
5EPDS का हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-3456-194
1947
6 सहायता हेतु ऑफिसियल ई मेल आईडी [email protected]
7AePDS की शुरुआत कब हुई मई 2015
8AePDS की आधिकारीक वेबसाईट click here
EPDS Bihar

क्या है बिहार AePDS सिस्टम :-

यहाँ हम आपको बता दें की AePDS बिहार राज्य सरकार के आधीन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलें के विभाग के द्वारा विकसित AePDS एक ऑनलाइन राशन खाद्य वितरण प्रणाली है। AePDS का पूर्ण रूप है “Aadhaar enabled Public Distribution System” जिसे हिन्दी में “आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली” भी कहा जाता है । इस सिस्टम के तहत बिहार राज्य के 38 जिलों के अंतर्गत 50 ब्लॉक में आने वाले 1,254 गांवों में रहने वाली जनता को राशन उपलब्ध करवाया जाता है। AePDS के ऑनलाइन पोर्टल की मदद से आप वितरण की स्थिति, RC विवरण, RC ट्रांसफर, लाभार्थी का सत्यापन, सदस्य का सत्यापन, Nominee Abstract आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

AePDS के लेन देन का विवरण :-

बिहार के AePDS सिस्टम के तहत होने वाले लेन देन का विवरण हमने आपको नीचे दिया है जो वर्तमान में जनवरी 2022 तक का डाटा है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
क्रम
संख्या
पीडीएस लेन देन लेन देन की स्थिति से सबंधित डाटा
1राज्य में पीडीएस के तहत जारी किए गए राशन कार्ड 1,81,15,854
2जनवरी 2022 तक राशन का लाभ प्राप्त कर चुके परिवारों की संख्या 1,64,30,745
3ONOR योजना के तहत पोर्टेबिलिटी कार्डों की संख्या 56,36,822
4वर्तमान में राज्य में सरकारी राशन कार्ड की दुकानें 49,637
5वर्तमान समय में राज्य में सरकारी राशन कार्ड की सक्रिय दुकानें5,347
6मासिक लेन देन का प्रतिशत 90.69%
7औसत मासिक लेन देन 1,64,73,772
8PMGKY कार्ड 1,64,27,164
EPDS Bihar

बिहार राशन कार्ड मूल्य चार्ट :-

निम्नलिखित प्राइस चार्ट डाटा राज्य की जन वितरण अन्न योजना और केंद्र की PMGKY स्कीम के तहत मिलने वाले राशन का है –

क्रम
संख्या
अंत्योदय अन्न योजना (Distribution – Commodity)Rate
(Rs.)
1PMGKY – Rice 0.00
2 PMGKY – Wheat 0.00
3 Rice 3.00
4 Wheat 2.00
क्रम
संख्या
Priority House Hold (Distribution – Commodity)Rate
(Rs.)
1PMGKY – Rice 0.00
2PMGKY – Wheat 0.00
3Rice 3.00
4Wheat 2.00
EPDS Bihar

नए राशन कार्ड हेतु अप्लाइ कैसे करें :-

यदि आप बिहार राज्य के निवासी है और अपने लिए नए राशन कार्ड हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

  1. सबसे पहले आपको बिहार के EPDS पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना है।
  2. वेबसाईट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर “Apply for Online RC” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
EPDS Bihar
  1. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा जिस पर आपको लॉगिन करना होगा । यदि आप EPDS पोर्टल पर पहले से रजिस्टर हैं तो अपने यूजर नेम और पासवर्ड की डिटेल्स से लॉगिन कीजिए। यदि नहीं तो “To Register Click here” के लिंक पर क्लिक कर स्वयं को रजिस्टर कीजिए।
EPDS Bihar
  1. पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद Dashboard पर “New Apply” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें। जिसमें आपको Rural और Urban के विकल्पों में अपने अनुसार विकल्प का चयन करना है।
  2. विकल्प चयन करने के बाद आपके सामने Application Form ओपन हो जाएगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारी और डॉक्युमेंट्स को सावधानीपूर्वक अपलोड करें।
  3. इसके फॉर्म को “Final Submit” के बटन पर क्लिक कर सबमिट कर दें। इस तरह से आप नए राशन कार्ड हेतु अप्लाइ कर पाएंगे । फॉर्म की डिटेल्स को आप पीडीएफ़ फाइल के रूप में प्रिंट कर सकते हैं।

राशन कार्ड हेतु आवशयक दस्तावेज :-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटोकापी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • आवेदक के पते का प्रमाण (जैसे :- पानी का बिल , बिजली का बिल आदि )

लॉगिन आईडी और पासवर्ड के लिए Registration करने का प्रोसेस :-

  1. सबसे पहले आपको बिहार के EPDS पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना है।
  2. वेबसाईट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर “Apply for Online RC” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा यहाँ “To Register Click here” के लिंक पर क्लिक कीजिए।
  4. रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करने के बाद “JVA Online RC Portal” का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  5. फॉर्म में अपना नाम, ई मेल आईडी, मोबाईल नंबर आदि डालकर “Get OTP” पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद OTP और कैपचा कोड डालकर वेरफाइ करें।
  7. उपरोक्त प्रक्रिया के बाद अपना आधार नंबर, जिला , पिनकोड आदि डालकर “Register” पर क्लिक करें। इस तरह से आप स्वयं को EPDS पोर्टल पर रजिस्टर कर पाएंगे।

RCMS रिपोर्ट कैसे देखें :-

  1. सबसे पहले आपको बिहार के EPDS Bihar पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना है।
  2. वेबसाईट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर “RCMS Report” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
  4. नए पेज पर आप राज्य के सभी जिले के एक साथ राशन कार्ड की डिटेल्स देख सकते हैं या जिलेवार अपने जिले का चयन कर राशन कार्ड की डिटेल्स देख सकते हैं।
  5. इस तरह से आप ऑनलाइन RCMS रिपोर्ट चेक कर पाएंगे।

राशन कार्ड में सदस्य का नाम कैसे हटाएँ :-

  1. सबसे पहले आपको बिहार के EPDS पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना है।
  2. वेबसाईट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर “Login” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन होने के बाद आपको Apply के मेनू के अंदर “Edit Application” का विकल्प दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करने के बाद “Member” के लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक के बाद आपको राशन कार्ड के सभी सदस्यों की डीटेल दिख जाएगी।
  5. अब यहाँ आपको लिंक में नए सदस्य जोड़ने और सदस्य का नाम हटाने का विकल्प दिख जाएगा। यहाँ पर हमें सदस्य का नाम हटाने के लिए “Delete Member” के लिंक पर क्लिक करना है।
  6. लिंक पर क्लिक करने के बाद कैपचा कोड डालकर वेरफाइ करें ।
  7. इस तरह से आप राशन कार्ड से सदस्य का नाम ऑनलाइन हटा पाएंगे।

राशन कार्ड की डिटेल्स कैसे चेक करें –

  1. सबसे पहले आपको बिहार के EPDS पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना है।
  2. वेबसाईट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर “RC Details” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा
  4. इस नए पेज पर अपने जिले को सिलेक्ट करें तथा शहरी और ग्रामीण में से अपने कार्ड के अनुसार किसी एक का चयन करें।
  5. इसके बाद अपने राशन कार्ड नंबर को डालें।
  6. नंबर डालने के बाद “Search” पर क्लिक करें। आपके राशन कार्ड की डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी।
  7. इस तरह से आप अपने राशन कार्ड का विवरण ऑनलाइन देख पाएंगे।

AePDS पोर्टल पर FPS की स्थिति कैसे चेक करें :-

  1. सबसे पहले आपको बिहार के EPDS पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना है।
  2. वेबसाईट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर ” Aadhaar Enabled Public Distribution System-AePDS ” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप AePDS की आधिकारीक वेबसाईट पर पहुँच जाएंगे।
  4. वेबसाईट पर आने के बाद वेबसाईट के होम पेज पर “एफपीएस स्थिति” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  5. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस नए पेज पर FPS आईडी डालकर FPS Status के बटन पर क्लिक करें।
  6. बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने FPS से संबंधित सभी डिटेल्स आ जाएंगी। इस तरह से आप FPS की स्थिति जान पाएंगे ।

AePDS पोर्टल पर FPS Distribution की स्थिति को कैसे ऑनलाइन चेक करें :-

  1. सबसे पहले आपको बिहार के EPDS पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना है।
  2. वेबसाईट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर ” Aadhaar Enabled Public Distribution System-AePDS ” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप AePDS की आधिकारीक वेबसाईट पर पहुँच जाएंगे।
  4. वेबसाईट पर आने के बाद वेबसाईट के होम पेज पर “एफपीएस Distribution” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  5. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा । इस नए पेज पर महीने और साल की डिटेल्स डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  6. बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने FPS Distribution से संबंधित सभी डिटेल्स आ जाएंगी। इस तरह से आप FPS Distribution की स्थिति जान पाएंगे।

AePDS पोर्टल पर Transaction details कैसे चेक करें :-

  1. सबसे पहले आपको बिहार के EPDS पोर्टल की आधिकारीक वेबसाईट पर जाना है ।
  2. वेबसाईट पर आने के बाद आपको इसके होम पेज पर ” Aadhaar Enabled Public Distribution System-AePDS ” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप AePDS की आधिकारीक वेबसाईट पर पहुँच जाएंगे।
  4. वेबसाईट पर आने के बाद वेबसाईट के होम पेज पर “details transaction का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  5. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस नए पेज पर आपको अब तक हुई सारी ट्रांसजैक्सन की डिटेल्स दिख जाएंगी। इस तरह से आप transaction की स्थिति जान पाएंगे।

आशा करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हम समझते हैं की हमारे इस आर्टिकल ने आपके बिहार ePDS सिस्टम के सभी समस्याओं का समाधान किया होगा। फिर भी यदि कोई डाउट हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद

बिहार ePDS से संबंधित प्रश्न उत्तर
बिहार के AePDS की आधिकारीक वेबसाईट क्या है ?

बिहार के AePDS की आधिकारीक वेबसाईट epos.bihar.gov.in है।

बिहार राज्य की खाद्य मंत्री कौन हैं ?

बिहार राज्य की खाद्य मंत्री “श्री मति लेसी सिंह जी ” हैं।

बिहार के AePDS का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

बिहार के AePDS का हेल्पलाइन नंबर 1800-3456-194 और 1947 है।

AePDS की वेबसाईट पर सदस्य सत्यापन की डिटेल्स कैसे चेक करें ?

सबसे पहले आपको AePDS की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना है । उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर Member Verification के लिंक पर क्लिक करें । लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सत्यापित सदस्यों की लिस्ट देख पाएंगे ।

EPDS पोर्टल पर RC की डिटेल्स कैसे देखें ?

EPDS पोर्टल पर जाकर RC Details के लिंक पर क्लिक करें । यहाँ अपने राशन कार्ड के नंबर को डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करें । अधिक जानकारी के लिए आप उपरोक्त आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया को पढ़ सकते हैं ।

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

हमने अपने उपरोक्त आर्टिकल में नए राशन कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया है । आप आर्टिकल में पढ़कर कार्ड के लिए अप्लाइ कर सकते हैं ।

Leave a Comment