उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें | How To Apply Online Employment certificate Uttarakhand Apuni Sarakar Portal

Uttarakhand employment exchange registration :- राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण की सुविधा प्रदान की गयी है। यह सुविधा राज्य के उन बेरोजगार युवाओं को प्रदान की जाएगी जो की शिक्षित है और रोजगार की तलाश में है। उत्तराखंड सरकार द्वारा रोजगार पंजीकरण के जरिये उन बेरोजगार युवाओं को रोजगार की सुविधा प्रदान की जाएगी। छात्र छात्राओं के पंजीकृत आंकड़े से ही सरकार देश में बेरोजगारों की संख्या का पता लगा सकती है। यदि आप Employment Registration की प्रक्रिया अथवा रोजगार पंजीकरण के विषय में और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं।

उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल और उनकी यात्रा

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण
उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करें

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Uttarakhand Employment Registration 2022

जो भी बेरोजगार युवा इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें Uttarakhand Employment Registration करवाना पड़ेगा। इस रोजगार को प्राप्त करने के लिए आपको रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवाना होगा या आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। इसमें पंजीकरण कर आप रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2022 का उद्देश्य

जैसा की देखा गया है की राज्य में कई बेरोजगार युवा अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। किन्तु शिक्षित होते हुए भी उन्हें कोई रोजगार नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बेरोजगार युवा तथा राज्य की परेशानी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2022 की सुविधा को जारी किया है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देकर उनको आत्मनिर्भर बनाना व उनके जीवन को सरल व सुगम बनाना है।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2022 ऑनलाइन कैसे करे ?

राज्य के जो भी युवा उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में आपने नाम दर्ज करवाना चाहते हैं, वे निम्नलिखित बातों फॉलो करें।

  • इसके नया सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात इसमें होम पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको “अपनी सरकार पोर्टल” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस पेज में आपको “लॉगिन/रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक और पेज ओपन हो जायेगा, अब चूंकि अभी आपका पंजीकरण नहीं हुआ है, तो आपको ” साइन अप ” पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हुआ होगा जिसमे आपको अपनी कुछ जानकारियां भरनी होगी। जानकारियां जैसे – नाम, जिला, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि।
  • इसको सही तरीके से भरने के बाद आपको यहाँ “Submit” पर क्लिक करके अपना फॉर्म जमा कर देना होगा। Uttarakhand Employment Registration form
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP आया होगा, जिसे की आप इसके मांगे गए स्थान भरकर सबमिट कर देंगे।
  • अब आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो गया है, अब आपको आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करना है।
  • इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा, लॉगिन होने के लिए आपको यहाँ अपना आईडी और पासवर्ड दोनों भर कर सबमिट करना होगा।
  • अब आपके सामने एक और पेज खुल गया होगा, जिसमे आपको ” नए आवेदन के लिए अनुरोध करें” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल गया होगा, सबसे पहले आपको इसमें विभाग का चयन करना होगा। इसमें आप “सेवा योजना” विभाग का चयन करेंगे।
  • इसके बाद आपको सेवा के प्रकार में “सेवायोजन कार्यालय” तथा सेवा के नाम में “रोजगार पंजीकरण” का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी फोटो तथा अपने दस्तावेजों की फोटो को अपलोड करना होगा।
  • आपको अपलोड होने वाली फोटो का आकर, जितना माँगा गया है उससे कम ही रखना है।
  • यह सब सही तरीके से अपलोड करके आपको Submit पर क्लिक करके इसको Submit कर देना है।
  • इसके अंत में आपको पंजीकरण की संख्या, पंजीकरण की तारीख, आपकी Log in हुई ID और इसका Password आदि की एक लिस्ट प्राप्त हो जायेगी।
  • इसके बाद सफलतापूर्वक भरे गए फ्रॉम में Print Out के विकल्प पर क्लिक करके आप इसे प्रिंट कर सकते हैं।

उत्तराखंड employment exchange registration ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

राज्य के युवा जो उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित बातों को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको रोजगार कार्यालय में जाकर रोजगार पंजीकरण का फॉर्म लेना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को लेने के बाद आपको इसमें पूछी गयी सभी जानकारियां सही-सही भरनी होगी, इसमें आपकी जानकारी जैसे- नाम, शैक्षिक योग्यताएं, पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि सामान्य जानकारी पूछी गयी होगी।
  • अपनी सभी जानकारियों को सही-सही भरने के पश्चात आपको इस फॉर्म के साथ अपने सभी मांगे गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी को जोड़कर कार्यालय में ले जाकर सम्बंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है।
  • शीघ्र ही आपको पंजीकरण नंबर रोजगार कार्यालय द्वारा प्रदान किया जायेगा, जिसका आप सही समय आने पर प्रयोग कर सकते हैं।

Uttarakhand employment रजिस्ट्रेशन renewal online की प्रक्रिया :-

यदि आप अपना उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से रेन्यु करवाना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके कर सकते हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –

  • उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण को ऑनलाइन माध्यम से Renew करने के लिए आप सबसे पहले उत्तरखंड सरकार की अपणि पोर्टल ई-सर्विस की वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आप अपणि पोर्टल पर व्यकतिगत लॉगिन के तहत अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज कर कैप्चा कोड डालें और Login के बटन पर क्लिक करके लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद Service मीनू के तहत Directorate of training & Employment को सेलेक्ट करें और employment renewal के विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अब इसके बाद आपके सामने employment exchange renewal का फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरें तथा मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद “Submit” के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सब्मिट कर दें। इस तरह से आपकी Uttarakhand employment exchange renewal की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

employment exchange पंजीकरण में शामिल किए गए रोजगार

रोजगार पंजीकरण में सरकार द्वारा शामिल किये गए कुछ रोजगार निम्न प्रकार हैं।

  • होटल मैनेजमेंट
  • मुर्गी पालन
  • होटल
  • रोप वे
  • कैटरिंग
  • अवकाश कालीन खेल
  • फ़ूड क्राफ्ट आदि कई प्रकार के रोजगारों को शामिल किया गया है।

उत्तराखंड रोजगार में नौकरी देने वाली कुछ कंपनियां

उत्तराखंड रोजगार में नौकरी देने वाली कुछ कंपनियां निम्न हैं।

  • ऐमज़ॉन औटोमेशन
  • रॉयडबर्ग फार्मा
  • एमआईएस सिक्योरिटी
  • एवंटोर परफॉरमेंस
  • रॉयल सुन्दरम जेनरल इंश्योरेंस

Uttarakhand Rojgar Panjikaran के लिए जरुरी दस्तावेज़ :-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Employment Registration Uttarakhand के लाभ

  • जो युवा अपना नाम उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में दर्ज करवाएंगे उनको उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर सरकार द्वारा रोजगार प्रदान कराया जायेगा।
  • जब किसी सरकारी विभाग या किसी निजी कंपनी के द्वारा New Vacancy जारी की जाती है तो उसी समय रोजगार पंजीयन कार्यालयों द्वारा उन्हें रोजगार पंजीकरण में पंजीकृत किये गए युवाओं के बारे में सूचना भेजी जाती है।
  • उत्तरखंड रोजगार पंजीकरण में पंजीकरण करने से बेरोजार युवाओं का नाम सरकारी दस्तावेजों में दर्ज हो जाता है, जिससे राज्य सरकार को राज्य में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या का पता चलता है।
  • रोजगार कार्यालय के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को एक ID क्रमांक दिया जाता है, जो बेरोजगार युवाओं के लिए एक पहचान पत्र का तौर पर कार्य करता है।
  • राज्य के सभी बेरोजगार युवा घर बैठे उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में Registration कर सकते हैं, जिससे उनके पैसे व समय दोनों की बचत होगी।

रोजगार पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया

यदि आपने उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण पर Registration कर लिया है और अब आपको रोजगार पंजीकरण का प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है तो आप निम्न प्रकार कर सकते हैं।

  • रोजगार प्रमाण पत्र डाउनलोड करने लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर पुनः लॉगिन/रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी आईडी तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा। अब आपको “प्राप्त प्रमाण पत्र संख्या” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपका प्रमाण पत्र बन गया होगा तो अब आपको इसमें प्रमाण पत्र दिख जायेगा और डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर आप इसे आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण से सम्बंधित प्रश्न-उत्तर (FAQs) :-

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण का क्या उद्देश्य है ?

उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जाने वाली यह सुविधा यहाँ के युवाओं से संबंधित है। उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार प्रदान करना है।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण किस के लिए है ?

जो भी शिक्षित युवा अपनी शिक्षा प्राप्त कर चुका है, और अब वह रोजगार की तलाश में है। तो ऐसे युवा इसमें अपना पंजीकरण कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण के क्या लाभ हैं।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण करवाने पर सरकार को राज्य के बेरोजगार युवाओं की संख्या का पता चलेगा और साथ ही साथ राज्य सरकार उन बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करेंगी।

रोजगार पंजीकरण में कौन कौन से रोजगार शामिल किये गए हैं ?

रोजगार पंजीकरण में कुछ रोजगार शामिल किये गए हैं। जैसे- मुर्गी पालन,होटल मैनेजमेंट, रोप वे, कैटरिंग,होटल, अवकाश कालीन खेल तथा फ़ूड क्राफ्ट आदि।

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में आवेदन कैसे करें?

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन आसानी से किया जा सकता है।

पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज क्या क्या हैं ?

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में आवेदन के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जैसे –

  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और आवेदक का उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  • अपणि वेब पोर्टल क्या है ?

    उत्तराखंड सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए शुरू किया गया अपणि वेब पोर्टल एक डिजिटल ई-सेवा प्लेटफार्म है जिस पर नागरिक राज्य की विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    Leave a Comment

    Join Telegram