e Labharthi Bihar Pension Yojana Portal – बिहार ई-लाभार्थी

e Labharthi Bihar Pension Yojana Portal :- बिहार पेंशन योजना पोर्टल की शुरुवात बिहार सरकार द्वारा पेंशन योजना के लिए की गई है। इस पोर्टल को राज्य के पेंशन योजना लाभार्थियों के लिए बनाया गया है। अब राज्य के नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में होने वाली सभी पेंशन योजना के बारे में ऑनलाइन घर बैठे जान सकतें है। विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना आदि जैसे अन्य योजना के भुगतान की स्थिति लाभार्थी देख सकतें है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना

e Labharthi Bihar Pension Yojana Portal - बिहार ई-लाभार्थी
e Labharthi Bihar Pension Yojana Portal – बिहार ई-लाभार्थी

इस पोर्टल को ख़ास कर पेंशन के लिए बनाया गया है , बिहार सरकार राज्य के नागरिको के लाभ और कल्याण के लिए कई योजनाए बनती है , इस पोर्टल के माध्यम से आप भुगतान की स्थिति की भी जांच कर सकतें है। लाभार्थियों को इस पोर्टल के माध्यम से सभी पेंशन के बारे में सूचित किया जाएगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की इस योजना का क्या लाभ है कैसे स्थिति चेक करनी है आदि।

पोर्टल का नाम ई -लाभार्थी
राज्य बिहार
उद्देश्य पेंशन लाभार्थियों को भुगतान स्थिति
ऑनलाइन प्रदान करना
किसने आरम्भ की बिहार सरकार ने
लाभार्थी पेंशन योजना लाभार्थी
आधिकारिक वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in

Article Contents

e Labharthi Bihar क्या है ?

e Labharthi Bihar राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया पोर्टल है, राज्य के पेंशन लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकतें है , इस पोर्टल के माध्यम से अब घर बैठे अपने पेंशन की भुगतान की स्थिति लाभार्थी देख सकतें है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है की घर बैठे लाभार्थी अपनी पेंशन भुगतान स्थिति देख सकें। elabharthi से जुडी सभी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम से देंगे उसके बाद किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप दिए गए सरकारी हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकतें है। elabharthi पोर्टल को nic द्वारा निर्मित किया गया है। यूजर मैन्युअल भी नागरिको के लिए इस पोर्टल पर उपलब्ध है।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा देश के विकलांग, वृद्ध, और विधवा महिलाओ के साड़ी योजनाए बनाती है। लाभार्थियों को प्रतिमाह इस योजना के तहत धनराशि प्रदान की जाती है।

Bihar e Labharthi Portal ऑनलाइन पोर्टल के फायदे / लाभ

  • eLabharthi पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने लैपटॉप या मोबाइल से ऑनलाइन अपने भुगतान की स्थिति चेक कर सकता है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से Pension payment beneficiary status भी देखा जा सकता है।
  • पेंशन से सम्बंधित सभी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • elabharthi mobile app उपलब्ध होने से लोगो को भुगतान की स्थिति देखने में आसानी होती है।
  • समस्या के समाधान के लिए भी राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए है।
  • पोर्टल के ऑनलाइन उपलब्ध होने से लोगो को कही जाने की जरुरत नहीं है और घर बैठे सभी काम हो जाता है, और समय में भी बचत होती है।

e Labharthi पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ?

eLabharthi पोर्टल पर राज्य के नागरिको से सम्बंधित कई सारी सुविधाएं उपलब्ध है। इस पोर्टल के तहत बिहार राज्य सरकार का मुख्या उद्देश्य यह है की राज्य के नागरिको को पेंशन से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना और भुगतान की स्थिति जैसे काम भी ऑनलाइन प्रदान करना, ताकि राज्य के लोगो को किसी भी सरकारी कार्यालय जाने की जरुरत ना पड़े और उनके समय की बचत हो साथ ही घर बैठे सभी काम होजाए। eLabharthi बिहार पोर्टल की मदद से बिहार पेंशन पेमेंट रिपोर्ट , बेनेफिशरी स्टेटस ,प्रतिमाह पेंशन की भुगतान स्थिति जैसे अन्य काम भी हो सकते है ।

elabharthi बिहार पोर्टल पर उपलब्ध पेंशन योजना :

elabharthi बिहार पोर्टल पर उपलब्ध पेंशन योजनाओ की जानकारी नीचे उपलब्ध है :

  • इंदिरा गांधी विकलांगता पेंशन
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन
  • लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन
  • बिहार राज्य विकलांगता पेंशन
  • इंदिरा गांधी विधवा पेंशन

eLabharthi बिहार nic पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

eLabharthi बिहार nic पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाएं नीचे सूचि में उपलब्ध है :

  • लाभार्थी सूची जिला ,ब्लॉक ,पंचायत वार
  • लंबित जीवन प्रमाण सूची
  • पीएफएमएस लाभार्थी रिपोर्ट
  • लाभार्थी की जाँच करें या नहीं
  • आधार जीवन प्रमाण प्रमाणित , अनधिकृत लाभार्थी सूची
  • सत्यापित आधार रिपोर्ट
  • प्रवेश की स्थिति योजना वार
  • जीवन प्रमाण सूची (फिंगर ,ARIS)
  • डिजिटल साइन रिपोर्ट

e Labharthi beneficiary payment status ऑनलाइन कैसे देखे

eLabharthi beneficiary payment status ऑनलाइन देखने के लिए नीचे लिखे गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े :

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको 1. e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
e Labharthi Bihar Pension Yojana
  • अब आपके सामने e labharthi website home खुलेगा, इस पेज में आपको ” payment report” के लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर इसके बाद नीचे check beneficiary status के ऑप्शन का चयन करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको लाभार्थी की भुगतान स्थिति की जांच करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
e Labharthi Bihar Pension Yojana
  • अब इस पेज पर आपको डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है , फिर ब्लॉक , उसके बाद अपनी बेनेफिशरी आईडी में आधार कार्ड , अकाउंट नंबर किसी का भी चयन करके एक को दर्ज करना है।
  • अब सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें।
  • बस इसी प्रकार आप ऑनलाइन बिहार पेंशन बेनेफिशरी स्टेटस / बिहार elabharthi पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकतें है।

eLabharthi पेमेंट हिस्ट्री कैसे चेक करे ?

eLabharthi पेंशन पेमेंट हिस्ट्री कैसे चेक करना है आपको नीचे लेख में बताया गया है।

  • elabharthi पेंशन पेमेंट हिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले elabharthi की आधिकारिक वेबसाइट  elabharthi.bih.nic.in पर जाए।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा उस होम पेज पर आपको 1. e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login)  के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने e labharthi website home का पेज खुलेगा , इसमें आपको payment report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे check beneficiary payment history विकल्प का चयन करे।
  • एक आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको लाभार्थी की भुगतान की जांच करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सबसे पहले जिले का चयन करना होगा उसके बाद ब्लॉक का चयन करें ,इसके बाद beneficiary id, account number दोनों में से किसी एक का चयन करे और उसका नंबर दर्ज करे।
  • अब सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको सर्च क बटन पर क्लिक करना है।
  • बस अब इसी प्रकार आप online Bihar pension history / Bihar elabarthi pension history online check कर सकतें हैं।

e labharthi बिहार लॉगिन कैसे करें ?

  • elabharthi लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको elabharthi की आधिकारिक वेबसाइट elabharthi.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा अब उसमे आपको  1. e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login)  के लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने e labarthi website home के पेज पर आपको कुछ लॉगिन विकल्प मिलेंगे जो कुछ इस प्रकार है :
    • Helpdesk Login
    • Headquarter Login
    • District/Block Login
    • block operator login
    • CSC Login
e Labharthi Bihar Pension Yojana
  • अब आपको जिस विभाग के लिए लॉगिन करना है उसका चयन करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको लॉगिन करने के लिए कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे नीचे चित्र में दिखाया है।
e Labharthi Bihar Pension Yojana
  • अब आप यहाँ पर यूजर आईडी , पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करके लॉगिन कर सकतें है।
  • बस इसी प्रकार आप elabharthi लॉगिन पोर्टल पर लॉगिन कर सकतें है।

elabharthi मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

elabharthi मोबाइल एप्प आप 2 तरह से डाउनलोड कर सकतें है पहला गूगल प्ले स्टोर से और दूसरा elabharthi की आधिकारिक वेबसाइट से भी आप डाउनलोड कर सकतें है। नीचे सभी जानकारी आपको प्रदान कर दी गई है।

  • आपको elabharthi android mobile app डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा , उस होम पेज पर आपको 1. e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा उसमे आपको download के ऑप्शन के नीचे mobile app के विकल्प को चुनना होगा।
  • mobile app के विकल्प को चुनते ही आपकी elabharthi mobile app डाउनलोड होने लगेगी।
  • app के install होते ही उसको ओपन करे और सभी सेवाओं का लाभ उठाएं।
  • अगर आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रहे है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलना है और सर्च बॉक्स में elabharthi दर्ज करे और इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करे।
  • mobile app डाउनलोड होजाएगी उसके बाद उसको ओपन करे और सभी सुविधाओं का लाभ उठाएं।
  • बस इसी प्रकार आप elabharthi मोबाइल app को आधिकारिक वेबसाइट और प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकतें है।

e labharthi Bihar पोर्टल से जुड़े कुछ प्रश्न / उत्तर

elabharthi बिहार की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

elabharthi.bih.nic.in

क्या elabharthi पोर्टल की मोबाइल एप्प उपलब्ध है ?

जी हाँ, उपलब्ध है।

क्या elabharthi beneficiary status चेक कर सकतें है ?

जी हाँ , elabharthi पोर्टल के जरिये beneficiary status चेक किया जा सकता है।

क्या elabharthi पोर्टल पर भुगतान की स्थिति देखी जा सकती है ?

जी हाँ , ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से देखी जा सकती है।

हेल्पलाइन नंबर

Helpline Number – 1800 345 6262

Email – [email protected]

Leave a Comment

Join Telegram