ई कल्याण आवेदन 2023 – e Kalyan Scholarship Bihar Apply Online

खुशखबरी……… बिहार राज्य के लोगों के लिए! बिहार राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग विभाग में साल 2023 ले लिए ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से बहुत अच्छी फायदे की योजनाएं शुरू की गयी है, जिसमें समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आदि के द्वारा विभिन प्रकार की योजनाएं चलायी गई है जिसका लाभ किस-किस को मिलेगा वो आपको हम इस पोस्ट में आगे सरल तरीके से बताएँगे जिसे पढ़कर आप अगर इन योजनाओं के अंतर्गत आते हैं तो इस ई कल्याण योजना 2023 (e Kalyan Scholarship) लाभ बड़े आसानी से उठा सकते हैं और किसी अन्य अपने परिचित को भी इस योजना से लाभान्वित कर सकते हैं।

Bihar School Holiday Calendar 2023

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
ई कल्याण आवेदन 2022 - e Kalyan Bihar Apply Online Scholarship
ई कल्याण आवेदन 2023 – e Kalyan Bihar Apply Online Scholarship

बहुत सी ऐसी योजनाएं सरकार द्वारा समय-समय पर चलाई जाती है जिसका लोगों को जागरूकता न होने के कारण सही समय पर पता नहीं चल पाता है, हमारा सदैव यही प्रयास रहता है की लोगों तक सही समय पर योजना की जानकारी पहुंचाई जाए ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा पाएं। हमारा यह पोर्टल आवेदन करने के लिए आपको बहुत आसान से स्टेप्स में बताकर आपके का को आसान कर देगा। किस तरह से आपको योजना का लाभ लेना है ये आपको नीचे बताया गया है, पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद ही ई-कल्याण योजना 2023 के लिए Online आवेदन करें।

ई कल्याण छात्रवृत्ति (Scholarship) क्या है ?

यह एक बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई का रही छात्रवृत्ति योजना है जिसके अंतर्गत बिहार के विद्यार्थी जिन्होंने 10th व 12th पास फर्स्ट डिवीज़न से किया है वे इसके लिए आवेदन कर सकते है, उन्हें प्रोत्साहन के रूप में एक धनराशि दी जाती है जिस से छात्र को अपने आगे की पढाई करने में मदद मिलती है और शिक्षा को भी बढ़ावा मिलता है।

बिहार छात्रवृत्ति 10th Pass 2023 | 25000 रूपये | Bihar Scholarship 2023 | ई-कल्याण

बिहार राज्य सरकार द्वारा छात्र व छात्राओं के लिए एक बहुत ही अच्छी खुशखबरी है, बिहार सरकार ने यह फैसला किया है की बिहार के मेधावी छात्रों को बिहार बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में 1st आने पर राज्य सरकार द्वारा उन्हें ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति दी जाएगी जिसकी राशि 25000 तक हो सकती है और वह राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएगी। जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

majdooron-k-bachon-ko-25-hajar, first divion aane wale ko

  • बिहार राज्य सरकार द्वारा जो भी मजदूर लोग हैं उनके बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है जिसमें छात्र 10th में First Division से पास हुआ हो उन्हें सरकार 25000 तक छात्रवृति देगी।
  • बिहार राज्य सरकार इस छात्रवृति योजना को चलाकर बिहार राज्य में मजदूर वर्ग के लोगों को शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने में सहयोग कर रही है, जिससे वहां का मजदूर वर्ग भी अपने बच्चों की शिक्षा के लिए आगे आएंगे।
  • हर कोई यह जानता है की मजदूर लोग जो होते हैं वो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, जिस कारण वे लोग अपने बच्चों की पढाई रोक देते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह छात्रवृति देने का फैसला किया है।
  • छात्रों को यह धनराशि उनके अंको 10th के Percentage के आधार पर दी जायगी जो आपको नीचे बताया गया है –

किस छात्र को कितनी छात्रवृति मिलेगी

  • 80% से अधिक वाले को – 25000 रूपये
  • 70% से अधिक वाले को – 15000 रूपये
  • 60% से अधिक वाल को – 10000 रूपये

नोट- यह छात्रवृति केवल उन्हीं मजदूर के बच्चों को मिलेगी जिनका श्रम संसाधन विभाग में पंजीकरण हुआ हो और छात्र ने वर्ष 2023 में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं प्रथम स्थान प्राप्त किया हो।

Bihar Board 10th Scholarship 2023 Documents Required

  • छात्र का आधार कार्ड
  • छात्र का जाति प्रमाण पत्र
  • छात्र की दसवीं मार्कशीट
  • छात्र का आय प्रमाण पत्र
  • छात्र का बैंक पासबुक
  • छात्र के फोटो व हस्ताक्षर
  • माता पिता में से किसी एक का श्रम कार्ड
  • संस्था द्वारा सम्बंधित आवेदन पत्र

बिहार बोर्ड 12th पास छात्रवृति 2023 का उद्देश्य व लाभ

बिहार इ कल्याण स्कॉलरशित

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्शाहन योजना की शुरुआत बिहार के वर्तमान मुख्यामंत्री श्री नितीश कुमार जी ने किया है। इस योजना की शुरुआत बिहार के मेधावी छात्र-छात्राएं जिन्होंने 10वीं व 12वीं में अच्छे अंक से पास किया है उनको प्रोत्साहन करने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 10वीं पास छात्रों को 10000 की राशि व 12वीं पास छात्रों को सरकार द्वारा उन्हें आगे पढ़ने के लिए दी जाएगी, जिससे उनकी पढाई के बीच में कोई रुकावट न आये। इस योजना का लाभ परिवार का केवल एक ही छात्र उठा पायेगा चाहे वह लड़का हो या लड़की।

  1. मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना का लक्ष्य बिहार राज्य के 12वीं पास छात्र व छात्राओं को अपनी आगे की शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  2. इस योजना से बिहार राज्य के 12वीं के बोर्ड के छात्रों को छात्रवृति दी जाने पर वे अपने आने वाले बोर्ड की परीक्षा के में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अच्छे से मेहनत करेंगे।
  3. उन सभी माता-पिता को इस योजना चलते आर्थिक सहायता मिलेगी जो पैसे की कमी होने के कारन अपने बच्चों को आगे की शिक्षा नहीं दे पाते हैं।
  4. 10th पास छात्रवृति का लाभ हर कोई उठा सकता है चाहे वह किसी भी धर्म, समुदाय या जाति से आता हो और लड़का हो या लड़की।
  5. बिहार सरकार की इस योजना से बिहार शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के शिक्षा के क्षेत्र में होगा।
  6. यह योजना चार योजनाओं से मिलकर बानी है, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना, मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना।

किन छात्रों को यह छात्रवृति मिलेगी | पात्रता | Eligibility

  • आप बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आपने 12वीं 1st डिवीज़न से पास किया हो।

आवश्यक दस्तावेज | Documents Required

  1. आधार कार्ड
  2. वोटर आईडी कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. 12th मार्कशीट

12th Pass Scholarship Bihar Board 2023 | How to Online Apply | छात्रवृति के लिए ऑनलाइन अप्लाई 2023

  • छात्रवृति लेने के लिए आपको सबसे पहले इस medhasoft.bih.nic.in पर जाना होगा। e-kalyan-12th-scholarship-2022 12th स्कालरशिप बिहार बोर्ड 2022
  • इसके बाद आपको सबसे नीचे Students Click Here to Apply का बटन दिखेगा उसपर click करना है। bihar-bord-scholarship-2022. 12th paas chatrvriti yojna bihar
  • Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा, जिसमे आपको New Students Registration पर क्लिक करना है .
  • mukhya-mantri-bihar-yojna-2022 मुख्यमंत्री योजना
  • इसके बाद आपको सभी Terms & Condition पढ़ लेना है और आगे दिए गए checkbox पर tick लगा देना है और लास्ट में नीचे दिए गए Continue पर क्लिक करना है। 12-th-paas-1st-division-scholarship-bihar-board
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जिसमें आपकी बेसिक इनफार्मेशन मांगी जाएगी जिसे आप भरकर लास्ट में दिए गए Preview Before Registration पर click करके अपनी सारी डिटेल्स चेक करके Submit कर सकते हैं।
  • ई कल्याण मुख्यमंत्री योजना 2021 12th Pass
  • अब आपका Registration Successful हो चुका है पर अभी यह विभागीय सत्यापन और बैंक सत्यापन के लिए जायेगा जिसके बाद सारी चीज़ें सही होने के बाद ही आपके ईमेल आईडी पर Login Id और Password आएगा। 12th scholarship 2022
  • आपके ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड आने के बाद आपको इस वेबसाइट के होमपेज पर आने के बाद Login For Already Registered Students पर क्लिक करना है। ई कल्याण योजना बिहार
  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमे आपको User Id और password डालकर login करना है, ये आपके mail पर आई होगी। (अगर आपका रजिस्ट्रेशन Registration Successful हो चुका होगा) ekalyan-yojna-2022
  • Login करने के बाद कुछ इस तरह का पेज आपको दिखाई देगा जिसमे आपका स्टेटस Verified दिखेगा और आपके द्वारा भरी गई डिटेल्स दिखाई देगी। जिसमे आपके 2 स्टेप्स कम्पलीट होंगे(Registration, Department & bank Verification ) अब आपको तीसरे नंबर पर Finalize Application पर क्लिक करके आगे की प्रॉसेस पूरी करनी है। 12th  स्कालरशिप 2022
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जिसमे आपने जिसमे आपको टिक करके और कुछ डिटेल्स भरकर आगे बढ़ना है और नीचे Kindly Verify Checklist पर क्लिक करना है।
  • अब आपका Application Final Submit हो गया है और आपके सामने प्रिंट करने के लिए आपका फॉर्म आ जायेगा जिसे आप pdf में सेव कर सकते हैं पर अभी एक और स्टेप आपका रह जाता है जिसमे विभाग द्वारा पोर्टल पर एक डेट जारी किया जाएगा उस डेट को आपने लॉगिन करके फिर से एक बार बैंक वेरिफिकेशन करना है पेमेंट के लिए और Verify होने के बाद पेमेंट की प्रोसेस शुरू हो जायगी। bank-verified, १२th  बोर्ड बिहार 12th scholarship scheme

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023

bihar-kanya-uthan-yojna-202

बिहार सरकार ने लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कन्या उत्थान योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत 25 व 50 हजार की धनराशि दी जायगी। सिर्फ बिहार राज्य की छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा व वे अविवाहित होनी चाहिए। 12th पास करने वाली छात्रा को 25 हजार और ग्रेजुएट वाली छात्रा को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जा जाएगी।

किन छात्र-छात्राओं को यह छत्रवृति मिलेगी ?

ये छात्रवृति उन छात्रों को मिलेगी जिनके 12th में First Division आई है।

बिहार 1st division scholarship में कितनी धनराशि मिलेगी ?

इसमें आपको 25000 रुपए मिलेंगे।

1st Division से मेट्रिक पास करने वाले छात्रों को कितनी धनराशि मिलेगी ?

10th में 1st division से पास करने वाले सिर्फ मजदूर के बच्चों को ही यह छात्रवृति मिलेगी।

ई कल्याण योजना क्या है ?

ई कल्याण योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई गई छात्रों के लिए प्रोत्साहन के तौर पर दी जाने वाली छात्रवृति है जिसमे छात्रों को प्रोत्साहन के रूप में कुछ धनराशि दी जाती है। जिसमे 12th में 1st division आने पर 25000 रूपये दिए जाते हैं।

ई-कल्याण योजना के अंतर्गत पैसे कब तक खाते में आते हैं ?

आवेदन करने के ३-४ महीने बाद ही पैसे कहते में आते हैं।

Leave a Comment