Dropshipping क्या है | इससे पैसे कैसे कमाएं ?

अपना बिजनेस शुरू करने की चाहत हर किसी के दिल में होती है। लेकिन कई बार निवेश, पूंजी और अन्य संस्थागत समस्याओ की वजह से हम अपने बिजनेस शुरू करने में सफल नहीं हो पाते। हालाँकि वर्तमान में इंटरनेट के आ जाने से बाजार भी ऑनलाइन हो गया है ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से बिजनेस शुरू करने और पैसे कमाने के लिए भी कई विकल्प खुल चुके है। Dropshipping, इंटरनेट के क्षेत्र में एक नवीन क्रांति के रूप में उभर रहा है जहाँ आप न्यूनतम निवेश के माध्यम से अपने बिजनेस शुरू करके प्रतिवर्ष लाखों रुपए कमा सकते है। Dropshipping का सबसे बड़ा लाभ यह है की यहाँ आपको न्यूनतम निवेश की आवश्यकता होती है साथ ही बिना उत्पादन की चिंता किए आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ड्रापशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business In India) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ड्रापशिपिंग क्या है ? (Dropshipping Kya Hai), ड्रापशिपिंग का क्या लाभ है एवं ड्रापशिपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?(Dropshipping Business Kaise Shuru Kare) सम्बंधित सभी बिन्दुओ के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही यहाँ आप अपने बिजनेस को बेहतर बनाने के टिप्स भी जान सकेंगे।

यह भी जानिए :- Mobile se paise kaise kamaye

Dropshipping क्या है ?
ड्रापशिपिंग बिजनेस

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

ड्रॉपशिपिंग क्या है? (Dropshipping Kya Hai)

ड्रॉपशिपिंग एक ऑनलाइन स्टोर होता है जहाँ से ग्राहक अपनी आवश्यकता की वस्तुओ की खरीदारी कर सकते है। ड्रॉपशिपिंग में आपको एक ऑनलाइन स्टोर निर्मित करना होता है जहाँ आप ग्राहकों को अपने या किसी और कंपनी के प्रोडक्ट बेच सकते है। दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट बेचने पर यहाँ आपको अच्छा-खासा कमीशन मिलता है। ड्रॉपशिपिंग में आपको बिजनेस की तरह प्रोडक्ट को बनाने, इसको स्टोर करने तथा डिलीवरी करने के झंझट से मुक्ति मिल जाती है एवं आपको सिर्फ दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना होता है।

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में आपके ऑनलाइन स्टोर पर कोई आर्डर आने पर आपको इस रिक्वेस्ट को सप्लायर को भेजना होता है। इसके बाद ग्राहक तक सामान को पहुँचाने को जिम्मेदारी सप्लॉयर को होती है। यानी आपको ना कोई प्रोडक्ट बनाने की झंझट होती है और ना ही कोई डिलीवरी करने की। इस प्रकार ड्रॉपशिपिंग में आप सिर्फ कंपनी तथा ग्राहक के बीच एक चेन के रूप में कार्य करते है।

ड्रॉपशिपिंग कैसे काम करता है ?

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कैसे कमाएँ सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने से पूर्व हमे यह जानना आवश्यक होता है की ड्रॉपशिपिंग कैसे काम करता है ? ड्रॉपशिपिंग के तीन मुख्य भाग होता है :-

  • कंपनी (Manufaturer)– कंपनी द्वारा किसी प्रोडक्ट का उत्पादन किया जाता है, इसे स्टोर किया जाता है एवं ग्राहक को डिलीवर किया जाता है।
  • रिटेलर (Retailer)– ड्रॉपशिपिंग में रिटेलर आप स्वयं होते है। ड्रॉपशिपिंग में आपको अपना Online Store बनाना होता है। यहाँ Online Store का मतलब वेबसाइट से है जहाँ आप विभिन प्रोडक्ट को लिस्ट करेंगे।
  • ग्राहक (Customer)– ग्राहक वह व्यक्ति होता है जो आपकी वेबसाइट पर आकर विभिन उत्पादों की खरीददारी करता है।

ड्रॉपशिपिंग (Dropshipping) के अंतर्गत आपको सबसे पहले एक ऑनलाइन स्टोर निर्मित करना होता है यानी की एक वेबसाइट बनानी होती है। अपने ऑनलाइन स्टोर (Website) पर आपको विभिन प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है। इसके बाद आपको अपने स्टोर के विभिन उत्पादों को प्रमोट करना होता है। जब कोई ग्राहक आपके स्टोर पर आकर कोई प्रोडक्ट आर्डर करता है तो आप इस रिक्वेस्ट को कंपनी (Manufaturer) को भेज देते है जिसके बाद कंपनी ग्राहक को सामान डिलीवर कर देती है। इस प्रकार आपको ना तो प्रोडक्ट बनाने की झंझट है ना ही डिलीवरी करने की।

यह भी पढ़िए :- Youtube Par Famous Kaise ho

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस से पैसे कैसे कमाएँ ?

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में आपको विभिन प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करना होता है। यहाँ आप या तो स्वयं द्वारा निर्मित कोई प्रोडक्ट बेच सकते है या आप चाहे तो विभिन कंपनियों के प्रोडक्ट भी बेच सकते है। इसके लिए आपको उत्पाद यानी की प्रोडक्ट की जानकारी, इसकी विशेषताएँ, प्रोडक्ट की फोटो एवं अन्य डिटेल्स को अपने स्टोर पर लिस्ट करना होता है। इसके पश्चात आप अपने हिसाब से प्रोडक्ट का मूल्य सेट कर सकते है। माना किसी कंपनी का कोई प्रोडक्ट 100 रुपए है तो आप इसे अपने स्टोर पर 120 रुपए में बेच सकते है। इस प्रकार इस प्रोडक्ट पर आपको 20 रुपए का मुनाफा हुआ। इसी प्रकार अन्य प्रोडक्ट को लिस्ट करके भी आप महीने लाखों रुपए की कमाई कर सकते है।

Dropshipping Business कैसे शुरू करे?

Dropshipping Business करने के लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा जिसके पश्चात आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है :-

  • प्रोडक्ट का चुनाव- Dropshipping Business में आपको सबसे पहले यह चुनाव करना होगा की आप किस प्रोडक्ट का ऑनलाइन प्रमोशन करना चाहते है जैसे कपड़े, बुक्स, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या फिर घरेलू उपयोग की वस्तुएँ। इसके लिए आपको यह देखना आवश्यक है की बाजार में किन चीजों की डिमांड है तभी आप अपने ग्राहकों को टारगेट कर सकते है।
  • प्रतिद्वंदियों का विश्लेषण- Dropshipping में प्रोडक्ट का चुनाव करने के पश्चात प्रतिद्वंदियों का विश्लेषण आवश्यक है जैसे की सम्बंधित प्रोडक्ट में कितना कॉम्पिटिशन है तथा आपके प्रतिद्वंदी कौन की रणनीति पर कार्य कर रहे है।
  • सप्लॉयर का चुनाव- इसके पश्चात आपको सप्लायर का चुनाव करना होगा जो आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी करेगा। इसके लिए आप अच्छे से विश्लेषण करके ही सप्लॉयर को चुनें।
  • ऑनलाइन स्टोर निर्मित करें- सप्लॉयर का चुनाव करने के पश्चात आपको ऑनलाइन स्टोर यानी की वेबसाइट को डिजाईन करना होगा एवं यहाँ विभिन प्रोडक्ट को लिस्ट करना होगा।
  • मार्केटिंग (Premotion)– Dropshipping Business के अंतिम चरण में आपको अपने स्टोर पर मौजूद प्रोडक्ट की ऑनलाइन मार्केटिंग (Premotion) करनी होगी जिससे की अधिक से अधिक ग्राहक आपके स्टोर से सामान खरीदें एवं आपको अधिक से अधिक मुनाफा हो।

Dropshipping बिजनेस का लाभ

  • Dropshipping बिजनेस में आपको न्यूनतम निवेश में अपने बिजनेस को शुरू करने की सहूलियत मिलती है।
  • यहाँ आपको प्रोडक्ट बनाने, स्टोर करने एवं डिलीवरी करने जैसे झंझटो से छुटकारा मिलता है तथा आप सिर्फ एक कड़ी के रूप में प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुँचाते है।
  • यह बिजनेस घर से भी शुरू किया जा सकता है। साथ ही आप अपनी सहूलियत के अनुसार इसे समय दे सकते है।
  • Dropshipping बिजनेस में आपको लॉस का भी डर नहीं होता। यहाँ आपको प्रोडक्ट उत्पादित करने की भी आवश्यकता नहीं है।
  • इस बिजनेस में आप प्रतिमाह लाखों रुपए की कमाई कर सकते है।

Dropshipping क्या है से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Dropshipping क्या है ?

ड्रॉपशिपिंग (Dropshipping) एक ऑनलाइन स्टोर होता है जहाँ आप विभिन प्रोडक्ट को बेचकर प्रतिमाह लाखों रुपए की कमाई कर सकते है।

ड्रापशिपिंग बिजनेस कैसे काम करता है ?

ड्रापशिपिंग बिजनेस के अंतर्गत आपको ऑनलाइन स्टोर यानी की वेबसाइट निर्मित करनी होती है जिसके पश्चात आप यहाँ विभिन प्रोडक्ट को लिस्ट करके इनका प्रमोशन कर कमीशन प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर दिया गया आर्टिकल चेक करें।

ड्रापशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) को कैसे शुरू करें ?

ड्रापशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) को शुरू करने सम्बंधित जानकारी के लिए ऊपर दिया गया आर्टिकल चेक करें। यहाँ आपको ड्रापशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) को शुरू करने सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है।

ड्रापशिपिंग बिजनेस से पैसे कैसे कमाते है ?

ड्रापशिपिंग बिजनेस में आपको अपने ऑनलाइन स्टोर पर विभिन प्रोडक्ट का मूल्य अपनी मर्जी के हिसाब से सेट करना होता है जिसके पश्चात आप इनके प्रमोशन पर पैसे कमा सकते है।

ड्रापशिपिंग बिजनेस का क्या लाभ है ?

ड्रापशिपिंग बिजनेस को घर बैठे ही शुरू किया जा सकता है जिसमे आपको न्यूनतम निवेश की आवश्यकता होती है। साथ ही यहाँ आपको प्रोडक्शन, स्टोरेज एवं डिलीवरी करने की आवश्यकता भी नहीं होती।

Leave a Comment

Join Telegram