सभी नागरिको को किसी दस्तावेजों या किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए भिन्न-भिन्न कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन दिल्ली राज्य के सभी नागरिको को कहीं भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि राज्य सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए दिल्ली e-district पोर्टल का आरम्भ कर दिया है अतः आप इसकी ऑफिसियल वेब साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दिल्ली e-district पोर्टल के बारे में जानकारी तथा दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें बताने जा रहे हैं यदि आप इन सभी जानकारी और ई डिस्ट्रिक्ट पंजीकरण करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।
दिल्ली e-district पोर्टल क्या है ?
दिल्ली e-district पोर्टल राज्य के नागरिकों के लिए प्रारम्भ किया गया ऑनलाइन पोर्टल है इसके माध्यम से नागरिक राज्य सरकार से मिलने वाली योजनाओं तक आसानी से पहुंच सकते हैं। इस पोर्टल पर राज्य के सभी डिपार्टमेंट है तथा आप घर बैठे ही ऑनलाइन पोर्टल की मदद से सभी जरुरती दस्तावेजों जैसे जाति प्रमाण पत्र, मैरेज सटिफिकेट, राशन कार्ड आदि को बना सकते हैं और सभी योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
e-District Delhi Highlight
आर्टिकल | दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट |
वर्ष | 2023 |
उद्देश्य | दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना |
माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेब साइट | edistrict.delhigovt.nic.in |
दिल्ली भूलेख : ऑनलाइन जमाबंदी खतौनी नकल
दिल्ली e-district पोर्टल का उद्देश्य
किसी भी पोर्टल को आरम्भ करने के पीछे केंद्र या राज्य सरकार का कुछ न कुछ उद्देश्य जरूर होता है उसी प्रकार दिल्ली e-district पोर्टल का प्रारम्भ करने के पीछे राज्य सरकार का निम्न प्रकार का उद्देश्य है।
- दिल्ली e-district पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को घर बैठे सुविधा देना है जिससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर न काटना पड़े।
- ई डिस्ट्रिक्ट का उद्देश्य नागरिको द्वारा प्रदान किये हुए दस्तावेजों को ऑनलाइन सत्यापन प्रदान करने के लिए सरकारी डिपार्टमेंट के डेटाबेस को जोड़ना है।
- लाभार्थी के दस्तावेजों को डेटाबेस में स्थाई रूप से संग्रहित किया जाता है जिससे सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं में उनका उपयोग आसानी से किया जा सके।
- ई डिस्ट्रिक्ट का उद्देश्य सरकार में हर स्तर पर होने वाले दोहरेपन को कम करना है जिससे पुरे सिस्टम में सुधार हो सके।
- इसका उद्देश्य नागरिकों को समय पर और परेशानी मुक्त सेवाए प्रदान करना है।
दिल्ली e-district पोर्टल पर उपलब्ध विभाग/सुविधाए
इस प्रक्रिया में हम आपको दिल्ली e-district पोर्टल पर उपलब्ध विभाग के नाम बताने जा रहे है यदि आप इन सभी विभागों के नाम जानना चाहते हैं तो इसे पूरा पढ़े। पोर्टल पर निम्न विभाग और उनसे सम्बंधित सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है आप इन सभी विभागों से जुडी योजनाओं का e-district delhi पोर्टल के माध्यम से लाभ ले सकते हैं।
- DEPARTMENT OF REVENUE
- DEPARTMENT OF SOCIAL WALFARE
- WOMEN & CHILD DEVLOEPMENT DEPARTMENT
- DEPARTMENT OF WALFARE OF SC/ST
- DEPARTMENT OF FOOD & SUPPLY
- HIGHER EDUCATION
- LABOUR DEPARTMENT
- RAJYA SAINIK BOARD
- BULDING & OTHER CONTRUCTION WORKERS AND WALFARE BOARD
- BSES YAMUNA POWER LTD
- BSES RAJDHAANI POWER LTD
- TATA POWER – DDL
- TRANSPORT
- DELHI JAL BOARD
- DELHI TRANSPORT CORPORATION
- DEPARTMENT OF TRADE & TAXES
- EXCISE DEPARTMENT
- DEPARTMENT OF TOURISM
- DELHI TOURISM AND TRANSPORT DEVELOPMENT CORPORATION
- DEPARTMENT OF FOOD SAFETY
- DELHI URBAN SHELTER IMPROVEMENT BOARD
- WEIGHTS & MEASURES DEPARTMENT
- DIRECTORATE OF EDUCATION
- DEPARTMENT OF DELHI ARCHIVES
- ENVIRONMENT DEPARTMENT
- DEVELOPEMENT DEPARTMENT-ANIMAL HUSBANDRY UNIT
- FOREST DEPARTMENT
- DEVELOPEMENT DEPARTMENT-AGRICULTURE UNIT
- DELHI STATE INDUSTRIAL AND INFRASTRUCTURE DEVELOPMENT CORPORATION
- IRRIGATION & FLOOD CONTROL DEPARTMENT
e-district delhi पोर्टल के लाभ
इस प्रक्रिया में हम आपको e-district delhi से होने वाले लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप दिल्ली राज्य के निवासी हैं तो आपको ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से होने वाले लाभ के बारे में पता होना आवश्यक है। जो लाभ निम्न है –
- दिल्ली e-district पोर्टल की मदद से आप घर बैठे किसी भी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इससे आप किसी भी योजना में लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस पोर्टल पर दिल्ली राज्य के लगभग सभी विभाग होते है जिससे आप उनसे सम्बंधित सभी जानकारी आप प्राप्त कर सकते है।
- इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने पुराने दस्तावेजों को नवीनीकरण कर सकते हैं।
- इससे सभी नागरिको का काम समय पर होगा।
- इस पोर्टल की मदद से नागरिको को किसी भी दस्तावेज को बनाने में अधिक परेशानी नहीं होगी और बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
- दिल्ली e-distric पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने से आप घर बैठे किसी भी सरकारी योजनाओं के बारे आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सेवाओं को आसान एवं स्पष्ट बनाने के लिए यह पोर्टल विकसित किया गया जो नागरिकों तक केवल पारदर्शी तरीके से सेवा पहुंचाने का प्रयास करता है।
आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक दिल्ली राज्य का निवासी होना चाहिए
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
इस प्रक्रिया में हम आपको दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करें बताने जा रहे हैं यदि आप दिल्ली के नागरिक हैं और e-district delhi पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर आप पंजीकरण कर सकते हैं।
- ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं
- सर्वप्रथम दिल्ली e-district पोर्टल की ऑफिसियल वेब साइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाएं।
- सर्वप्रथम दिल्ली e-district पोर्टल की ऑफिसियल वेब साइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाएं।
- Registration at e-district delhi पर जाएं
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए Registration at e-district delhi के न्यू यूजर New User पर क्लिक करें।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए Registration at e-district delhi के न्यू यूजर New User पर क्लिक करें।
- सिटिजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमें पूछी गयी जानकारी को भर दे।
- इसमें दस्तावेज का प्रकार Types Of Document ( जिस दस्तावेज की मदद से आपको पंजीकरण करना है ) को चुन लें। इसमें आप अपने आधार कार्ड या वोटर ID कार्ड में से किसी एक को चुन सकते हैं।
- इसके बाद चुने हुए दस्तावेज नंबर तथा कैप्चा कोड को भर दें।
- इसके बाद घोषणा पत्र को पढ़ कर उस पर क्लिक कर दें तथा continue बटन पर क्लिक कर दें।
- दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें
- continue पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाता है इसमें पूछी गयी जानकारी को भर दें। जो निम्न है –
- आवेदक का विवरण -इसमें पूछी गयी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि आदि को भर दें।
- आवेदक का स्थाई पता – इसमें आप अपने स्थाई पता जैसे मकान नंबर, स्ट्रीट नंबर, डिस्ट्रिक्ट, पिन कोड, रेसिडेंसियल लोकैलिटी आदि को भर दें।
- अन्य जानकारी – इसके बाद पूछी गयी अन्य जानकारी तथा आवेदक अपने ईमेल नंबर और मोबाइल नंबर ( जिस नंबर पर आवेदक पासवर्ड और कोड को प्राप्त करना चाहता है )को भर दें।
- इसके बाद दिए कैप्चा कोड को दर्ज कर दें।
- फॉर्म को सबमिट करें
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करने के लिए Continue to Register पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके दिए हुए नंबर पर कोड और पासवर्ड आ जाता है।
- Continue to Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाता है।
- इसमें मोबाइल में आये कोड और पासवर्ड को दर्ज कर दें तथा दिए हुए कैप्चा कोड को भर लें।
- इसके बाद कम्पलीट रजिस्ट्रेशन Complete Registration पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाता है और आपको यूजर ID और सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करा दी जाती है।
ई डिस्ट्रिक्ट पंजीकरण लॉगिन करने की प्रक्रिया
दिल्ली e-district पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद आपको दिल्ली e-district पोर्टल पर लॉगिन करना होता है यदि आप ई डिस्ट्रिक्ट पंजीकरण लॉगिन करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम दिल्ली e-district पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए Registration at e-district delhi के Registered Users Login पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पेज खुल जाता है।
- इसमें पूछी गयी जानकारी जैसे यूजर नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद पंजीकरण लॉगिन हो जाता है।
दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट से सम्बंधित प्रश्न
दिल्ली e-district एक ई-सरकारी सोसाइटी, सूचना प्रद्यौगिकी विभाग तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली एक सुविधा है जिसके माध्यम से आप घर बैठे सभी दस्तावेजों और योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यदि आपका आवेदन अस्वीकार हो गया है तो आप दस्तावेजों और प्रक्रिया को पूरा करके दोबारा आवेदन करें क्योकि आवेदन खारिज होने के बाद करवाई करने की कोई प्रक्रिया नहीं की जा सकती है।
आवेदन की स्थिति देखने के लिए होम पेज पर दिए गए track your application पर जाएं या sms में जाकर EDISTED>application number को 7738299899 पर भेज कर भी चेक कर सकते हैं।
यदि सूची पर आपके इलाके का नाम नहीं है तो आप डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते है या इलाके को जोड़ने के लिए ईमेल पर अनुरोध भेज सकते हैं।
हाँ दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को सभी प्रकार के प्रमाण पत्र दस्तावेज एवं सरकार के द्वारा संचालित कई प्रकार की योजनाओं का समस्त विवरण उपलब्ध करवाया जायेगा। यह दिल्ली वासियो को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम में सेवा प्रदान करने का वेब पोर्टल है।
नहीं, एक बार अपलोड किये हुए दस्तावेजों को हटाया नहीं जा सकता है।
नहीं, आवेदन को सबमिट करने के बाद एडिट नही किया सकता है।
हाँ, यदि आप ई डिस्ट्रिक्ट पंजीकरण लॉगिन को भूल जाते है या अन्य किसी कारण होने पर भी आप प्रोफाइल को दोबारा प्राप्त कर सकते है।
e-district delhi में पंजीकरण करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेब साइट पर जाएं तथा दिए गए आर्टिकल के स्टेप को फॉलो कर आप पंजीकरण कर सकते हैं।
दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट हेल्पलाइन नंबर
टोल फ्री नंबर – 011-23935730, 011-23935731, 011-23935732, 011-23935733, 011-23935734,
ई-मेल नंबर – [email protected]
Monday to Saturday, 9:30 AM TO 6:00 PM