(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म – Farmer Registration

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन : बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को लाभ पहुँचाने हेतु DBT Agriculture पोर्टल का शुरआत की गई है, जिसके अंतर्गत बिहार के सभी किसान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु, बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल पर खुद को ऑनलाइन माध्यम से अब घर बैठे ही पंजीकृत कर सकेंगे, राज्य के वह सभी किसान जो DBT Agriculture पोर्टल पर आवेदन कर योजनाओं में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, या योजना से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी जैसे पोर्टल पर पंजीकरण के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह इसे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, अतः इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

epos Bihar : epos bihar gov in login, PDS Bihar

(DBT Agriculture) बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म - Farmer Registration

Article Contents

Bihar DBT Agriculture Registration

दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं, की राज्य के किसानों को कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर नई-नई योजनाओं की शुरआत करती है, जिससे किसानों की स्थिति में सुधार लाया जा सकेगा इसके लिए सरकार इन्हे योजनाओं द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, बिहार सरकार द्वारा ऐसी ही सभी योजनाओं का लाभ राज्य के किसानो को प्रदान करने हेतु बिहार सरकार द्वारा DBT Agriculture पोर्टल को जारी किया गया है, इस पोर्टल पर बिहार सरकार द्वारा कृषि से सम्बंधित सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु राज्य के किसानो को अपनी पंजीकरण करवाना अवश्यक होगा, डीबीटी पोर्टल का सँचालन बिहार कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा, राज्य के सभी किसान पोर्टल पर खुद का पंजीकरण कर योजनाओं में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

पोर्टल पर जारी योजनाएँ

सरकार द्वारा जारी पोर्टल पर आवेदक दी गई योजनाओं में आसानी से आवेदन कर सकेंगे, पोर्टल पर जारी योजनाओं की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • कृषि इनपुट अनुदान योजना
  • जल जीवन हरियाली योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • गोदाम निर्माण आवेदन
  • डीजल अनुदान योजना
  • कृषि यांत्रिकरण योजना
  • बीज अनुज्ञापित (जिला/ राज्य स्तर) हेतु आवेदन
  • बीज अनुदान योजना

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण

बिहार किसान पंजीकरण हेतु, राज्य के किसान डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल पर अपना पंजीकरण घर बैठे अपने मोबाइल द्वारा कर सकते हैं, पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया जारी है, राज्य के जो भी आवेदक किसान सरकार द्वारा जारी योजनाओ में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा, बिना पंजीकरण के वह पोर्टल पर जारी कृषि से जुडी योजनों में आवेदन नहीं कर सकेंगे, इसके लिए वह अब आसानी से इस पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करके प्राप्त पंजीकरण संख्या द्वारा योजनों में आवेदन कर सकते हैं।

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन : Details

योजना का नाम बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण
जारी की गई बिहार सरकार द्वारा
विभाग बिहार कृषि विभाग
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन हेतु राज्य के किसानों को सरकार DBT Agriculture पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन माध्यम से एक ही जगह प्रदान करती है, जिससे किसानों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु बार-बार सरकारी कार्यालयों में जाकर अपना समय बरबाद करने की आवश्यकता न पड़े और वह इस सुविधा का लाभ आसानी से घर बैठे ही प्राप्त कर सकें, इससे आवेदक के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर आवेदक को किसी तरह की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा, साथ ही इससे योजना में पारदर्शिता भी बनी रहेगी।

Bihar Kisan Registration से जुड़े लाभ

डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल पर आवेदक दिए गए लाभ की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • DBT Agriculture पोर्टल को बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानो को पोर्टल पर एक ही जगह पंजीकरण की सुविधा प्रदान करने हेतु जारी किया गया है।
  • पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदक सरकार द्वारा जारी कृषि योजनाओं में आवेदन करके आसानी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले आवेदक किसान अब आसानी से घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं।
  • किसानो को योजनाओं में पंजीकरण करवाने हेतु अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • ऑनलाइन माध्यम से किसान अपने समय और पैसे दोनों की बचत कर सकेंगे।
बिहार किसान पंजीकरण हेतु पात्रता

बिहार किसान पंजीकरण से जुडी पात्रता आवेदक दी गई जानकारी को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

  • DBT Agriculture पोर्टल पर आवेदन करने वाले आवेदक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक किसान के पास योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने हेतु आवेदक किसान के पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि भूमि होनी चाहिए।
  • पोर्टल पर पंजीकृत किसान ही सरकारी यजनों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • आवेदक किसान का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज

DBT Agriculture पोर्टल पर बिहार किसान पंजीकरण हेतु आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है, जिसकी जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

राज्य के किसान DBT Agriculture पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण दी गई प्रक्रिया को पढ़कर कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक किसान बिहार किसान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको पंजीकरण वाले विकल्प पर तीन विकल्प दिखाई देंगे। बिहार-किसान-ऑनलाइन-रिस्ट्रशन
  • आपको इनमे से पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपके सामने तीन विकल्प खुलकर आ जाएँगे, जिसमे से आपको जनरल यूजर के विकल्प पर क्लिक करना होगा। किसान-रजिस्ट्रेशन
  • अब आपको Choose Authentication Type के विकल्प में तीन विकल्प दिखाई देंगे। DBT-एग्रीकल्चर-पोर्टल
  • आपको इनमे से पहले विकल्प Demography+ OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपना आधार संख्या और आधार कार्ड में दर्ज अपने नाम को भरकर ऑथेंटिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। बिहार-किसान-रजिस्ट्रेशन
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP मिलेगा। डीबीटी-किसान-रजिस्ट्रेशन
  • अब आपको इसे दर्ज करके वैलिडेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको किसान पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा। किसान-रजिस्ट्रेशन-फॉर्म-बिहार
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी आपको धायनपूर्वक भरी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपको पंजीकरण संख्या प्राप्त हो जाएगी, जिसे आप योजनाओं में आवेदन करने हेतु नोट करके रख सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड जाने प्रक्रिया

पंजीकरण रिकॉर्ड जानने हेतु आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको पंजीकरण में पंजीकरण जाने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पंजीकरण रिकॉर्ड को खोजे विकल्प में आधार कार्ड/ रजिस्टर आईडी/ मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा। बिहार-किसान-पंजीकरण-जाने
  • इसके बाद आपके सामने दूसरे बॉक्स में चुने गए विकल्प की संख्या दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने पंजीकरण की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
पंजीकरण रसीद/पावती प्रिंट करने की प्रक्रिया

पावती प्रिंट करने की प्रक्रिया आवेदक दिए गए स्टेप्स को पढ़कर प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको पंजीकरण पर पावती प्रिंट करें के विकल्प में क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको दो विकल्प दिखाई देंगे जिसमे आपको पंजीकरण पावती के विकल्प पर क्लिक करना होगा। DBT-रेगिस्ट्रश-रिसीप्ट
  • अब अगले पेज मे आपको सेलेक्ट डाटा में पंजीकरण संख्या या आधार संख्या में किसी एक का चयन करके दूसरे बॉक्स में आईडी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको शो रिकॉर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने पंजीकरण रसीद खुलकर आ जाएगी।
  • आप यहाँ अपनी पंजीकरण रसीद को प्रिंट कर सकते हैं।

डीबीटी संपर्क नंबर

यदि आवेदक को पोर्टल पर पंजीकरण करने से सम्बंधित कोई समस्या या जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह दी गई प्रक्रिया को पढ़कर इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको संपर्क करें के विकल्प में डीबीटी संपर्क करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपके समाने डीबीटी संपर्क सूत्र का पीडीऍफ़ खुलकर आ जाएगा। DBT-एग्रीकल्चर-हेली-नंबर
  • जिसमे आपको सारे हेल्पलाइन नंबर प्राप्त हो जाएँगे, जिनमे संपर्क करके आप अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन से जुड़े प्रश्न/उत्तर
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन हेतु कहाँ जाना होगा ?

बिहार किसान रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदक बिहार किसान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

DBT Agriculture पोर्टल क्या है ?

DBT Agriculture पोर्टल बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को सरकार द्वारा जारी योजनाओं में एक ही जगह पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान करने हेतु बनाया गया पोर्टल है, जिसके अंतर्गत आवेदक सरकारी योजना का लाभ पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करके उठा सकते हैं, पोर्टल पर जारी सेवाओं में आवेदक आसानी से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु कौन-कौन सी योजनाएँ इसमें शामिल की गई है ?

डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आवेदक कृषि इनपुट अनुदान योजना, जल जीवन हरियाली योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
, गोदाम निर्माण आवेदन,डीजल अनुदान योजना, कृषि यांत्रिकरण योजना, बीज अनुज्ञापित (जिला/ राज्य स्तर) हेतु आवेदन, बीज अनुदान योजना आदि योजनओं में आवेदन कर सकते हैं।

बिहार किसान पंजीकरण हेतु आवेदक को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

बिहार किसान पंजीकरण हेतु आवेदक के पास उसका आधार कार्ड, राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र
बैंक खाते की जानकारी, कृषि भूमि दस्तावेज, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि दस्तावेज होना आवश्यक है।

पोर्टल पर आवेदन हेतु आवेदक किसान की क्या पात्रता होनी आवश्यक है ?

पोर्टल पर आवेदन हेतु आवेदक किसान बिहार के स्थाई निवासी होने आवश्यक है, जिनके पास दो हेक्टेरयर या इससे कम की कृषि भूमि हो, साथ ही उनका बैंक में खाता हो और उनके पास पोर्टल पर आवेदन हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए।

DBT एग्रीकल्चर पोर्टल पर पंजीकरण हेतु पंजीकरण प्रक्रिया क्या है ?

DBT एग्रीकल्चर पोर्टल पर पंजीकरण से संबंधित सभी जानकारी हमने ऊपर लेख के माध्यम से प्रदान कर दी है, आवेदक लेख में दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

DBT एग्रीकल्चर पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर कौन सा है ?

अगर आप को कोई भी समस्या हो या किसी प्रकार की जानकारी आप को चाहिए हो तो यहाँ दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। कृपया ध्यान रखें आप इस नंबर पर कॉल सोमवार से शुक्रवार तक 12 से 4 बजे तक ही कॉल कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर – 0612 -2233555

Leave a Comment

Join Telegram