दोस्तों नमस्कार, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे App Quiz गेम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको खेलकर आप लाखों के इनाम जीत सकते हैं। वैसे आप में से बहुत सारे हमारे आर्टिकल रीडर इसके बारे में जानते होंगे पर जिनकों नहीं पता उनके लिए बता दें की देश के प्रतिष्ठित अखबार “दैनिक भास्कर” ने अपने ऑफिसियल एंडॉयड और एप्पल न्यूज़ एप्प प्लेटफार्म पर एक ऑनलाइन क्विज़ गेम का आयोजन करता है जिसमें आपको क्विज़ में पूछे गए कुछ आसान सवालों के जवाब (Dainik Bhaskar Quiz Answers Today) देने होते हैं। इन पूछे गए सही सवालों के जवाब देकर आप इनाम में एक अच्छी खासी प्राइज मनी जीत सकते हैं। यहाँ हम आपको बता दें की आप क्विज में पूछे गए सवालों के जवाब देकर 1 लाख रूपये तक के कैश प्राइज जीत सकते हैं। आगे आर्टिकल में आप खेल से संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त करेंगे। इन जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इसे भी देखें :- प्रतिशत कैसे निकालें
क्रम संख्या | आर्टिकल से संबंधित | आर्टिकल से जुड़ी जानकारियां |
1 | आर्टिकल का विषय | Dainik Bhaskar App Quiz Game |
2 | Quiz में जीती जाने वाली अधिकतम इनामी राशि | ₹1,00,000/- |
3 | Quiz की समय अवधि | 2 मिनट 30 सेकेंड |
4 | दैनिक भास्कर की आधिकारिक वेबसाइट | bhaskar.com |
5 | दैनिक भास्कर एप्प डाउनलोड करने का गूगल प्ले स्टोर लिंक | यहां क्लिक करें |
6 | दैनिक भास्कर एप्प डाउनलोड करने का एप्पल स्टोर लिंक | यहां क्लिक करें |
दैनिक भास्कर एप्प पर क्विज को कैसे खेलें ?
दोस्तों क्विज खेलने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में दैनिक भास्कर एप्प इंस्टाल करनी होगी। आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं। नहीं तो इसके अलावा आप दैनिक भास्कर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप क्विज खेलने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं –
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में इंस्टाल हुई दैनिक भास्कर एप्प को ओपन करें।
- एप्प को ओपन करने के बाद अपनी लोकेशन की जानकारी एप्प में दर्ज करें उदाहरण के लिए यदि आप दिल्ली के निवासी हैं तो दिल्ली+एनसीआर के नाम पर टैप कर लोकेशन का चयन करें।
- इसके बाद आपके सामने दैनिक भास्कर एप्प का होम पेज ओपन हो जाएगा।
- अब होम पेज पर प्रोफाइल के पिक्चर के आइकॉन पर टैप करें।
- टैप करने के बाद आपको लॉगिन करने को कहा जाएगा। लॉगिन आप अपने फ़ोन नंबर , जी मेल आईडी से कर सकते हैं। हम आपको सलाह देंगे की आप मोबाइल नंबर से लॉगइन करें क्योंकि मोबाइल नंबर से लॉगइन करना आसान होता है।
- इसके लॉगिन करने के लिए अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक 6 अंकों का OTP वन टाइम पासवर्ड आएगा।
- OTP को डालकर वेरीफाई करें। OTP डालनें के बाद आप एप्प पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।
- एक बार एप्प पर लॉगिन होने के बाद अपनी प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें। प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करने पर आपको “क्विज खेलें और जीतें” का विकल्प दिखाई देगा। क्विज खेलने के लिए इस विकल्प पर क्लिक करें।
- विकल्प पर क्लिक करते ही आपका क्विज शुरू हो जायेगा। अब क्विज़ में प्रश्नों का जवाब देकर इनाम जीतें।
दैनिक भास्कर एप्प को खेलने के नियम
App क्विज खेलने से पहले आपको गेम के सभी नियम पता होने चाहिए यह नियम इस प्रकार निम्नलखित हैं –
- प्रतिदिन होने वाले App गेम क्विज़ की टोटल समय अवधि 2 मिनट 30 सेकेण्ड की होती है।
- एक प्रश्न के उत्तर के लिए आपको 10 से 15 सेकेंड दिए जाते हैं।
- पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 10 होती है तथा पूछे गए प्रश्न सामन्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स आदि से संबंधित होते हैं।
- एक प्रश्न के उत्तर देने का आपको सिर्फ एक बार मौका मिलता है।
- यदि आप किसी भी किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो आप उसी समय क्विज से बाहर हो जाते हैं।
- यदि क्विज में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही जवाब दे देते हैं तो आपको स्क्रैच कार्ड मिलता है। स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करने पर जो इनाम लिखा होता है। आप उस इनाम को पाने के हकदार हो जाते हैं।
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 2 मई 2022 :-
दोस्तों हम आपको बता दें की दैनिक भास्कर क्विज का समापन हो चुका है। इस क्विज से संबंधित यदि कोई सुचना हमें प्राप्त होती है तो हम आपको आर्टिकल में अपडेट के माध्यम सूचित कर आपको बता दिया जायेगा।
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 1 मई 2022 :-
Q1. यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच कौन सी हॉलीवुड एक्ट्रेस यूक्रेन जाकर विस्थापित बच्चों से मिलीं?
Answer: (B) एंजेलिना जोली
Q2. गुजरात में रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने किस पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान किया?
Answer: (B) भारतीय ट्राइबल पार्टी
Q3. आज जन्मदिन मना रहीं अनुष्का शर्मा ने 22 फिल्में की हैं। उनकी पहली मूवी कौन सी है?
Answer: (B) रब ने बना दी जोड़ी
Q4. भारतीय महिलाओं के पास दुनिया के कुल सोने का कितना प्रतिशत हिस्सा है?
Answer: (A) 11
Q5. पाक PM शहबाज के प्रोग्राम की कवरेज क्यों नहीं हो पाई, जिसके चलते चैनल वाले सस्पेंड हुए?
Answer: (C) हाईटेक लैपटॉप न होने से
Q6. अप्रैल में GST कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना। क्या आप बता सकते हैं कितना GST जमा हुआ?
Answer: (C) 1.67 लाख करोड़ रुपए
Q7. स्पेन की महारानी ने यूक्रेन को गिफ्ट में ग्रेनेड भेजे हैं। महारानी का नाम बता सकते हैं?
Answer: (B) रानी लेटिजिया
Q8. बांग्लादेश के किस राजनीतिक दल ने इफ्तार पार्टी में हिंदू नेताओं को बीफ परोसा ?
Answer: (A) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी
Q9. लाउडस्पीकर के मुद्दे पर योगी की तारीफ करने वाले राज ठाकरे की पार्टी मनसे कब बनी थी?
Answer: (D) 2006
Q10. कनाडा में सरदार पटेल की प्रतिमा लगाई गई है। इसे किस संस्था ने बनवाया है ?
Answer: (C) सनातन मंदिर कल्चर सेंटर
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 30th April 2022 :-
Q1. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में किस एक्ट्रेस की 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी जब्त की गई है?
Answer: (A) जैकलीन फर्नांडीस
Q2. देश में बिजली संकट बढ़ गया है। इन दिनों डिमांड रिकॉर्ड कितने मेगावाट तक पहुंच गई है?
Answer: (B) 2 लाख मेगावाट
Q3. RCB के विराट कोहली ने किस टीम के खिलाफ IPL में 43वीं फिफ्टी जड़ी है?
Answer: (B) गुजरात
Q4. फिल्म KGF-2 अब तक वर्ल्ड वाइड कितने करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है?
Answer: (A) एक हजार करोड़
Q5. ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल हटाए जा सकते हैं। उनकी जगह किसे कमान सौंपने की चर्चा है?
Answer: (A) जैक डोर्सी
Q6. गोरखनाथ मंदिर हमले का आरोपी मुर्तजा किस आतंकी संगठन से 2020 से ही संपर्क में था?
Answer: (A) ISIS
Q7. दिल्ली में किस राज्य की पुलिस के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है?
Answer: (D) पंजाब
Q8. इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से पहली बार भारत के आर्मी चीफ के रूप में किसने पदभार संभाला?
Answer: (A) जनरल मनोज पांडे
Q9. किस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी ने एक साथ बैठकर चाय पी?
Answer: (A) चीफ जस्टिस की जॉइंट कॉन्फ्रेंस में
Q10. चीन की किस कंपनी के बेंगलुरु ऑफिस पर छापे में ED ने 5551 करोड़ रुपए जब्त किए हैं?
Answer: (A) शाओमी
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 29th April 2022 :-
Q1. कोलकाता के खिलाफ दिल्ली के किस खिलाड़ी ने लगातार दूसरे मैच में 4 विकेट चटकाए?
Answer: (C) कुलदीप यादव
Q2. TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने किस कंपनी के शोरूम में अपना फोन नंबर देने से मना कर दिया?
Answer: (C) डेकाथलन
Q3 .IPL के स्टार जूनियर एबी डेवाल्ड ब्रेबिस को किस क्रिकेटर ने बल्लेबाजी के गुर सिखाए ?
Answer: (A) एबी डी विलियर्स
Q4. मध्य प्रदेश में भाजपा किस एजेंडे के साथ अगला विधानसभा चुनाव लड़ने उतरेगी?
Answer: (D) हार्डकोर हिंदुत्व
Q5. किस शहर में खालिस्तान विरोधी मार्च पर सिख और हिंदू संगठनों में तलवारें और पत्थरबाजी हुई ?
Answer: (A) पटियाला
Q6. पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ का किस देश में चोर-चोर के नारे के साथ विरोध किया गया?
Answer: (D) सऊदी अरब
Q7.नाटो वैकल्पिक तरीकों की कर रहा है तलाश नाटो के सेक्रेटरी जनरल ने यूक्रेन के बाद रूस से किन दो देशों को खतरा बताया है ?Answer: (A) स्वीडन और फिनलैंड
Q8. टाटा समूह ने आज एक और इलेक्ट्रिक कार लोगों के सामने पेश की है। उसका नाम क्या है?
Answer: (A) अविन्या
Q9. पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के किस टूर्नामेंट में एक मेडल पक्का कर लिया है?
Answer: (A) एशिया चैंपियनशिप
Q10. किसानों पर कार चढ़ाने वाले मंत्री पुत्र को बैरक में VIP ट्रीटमेंट दी जा रही है। वो किस जेल में बंद है?
Answer: (D) लखीमपुर
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 28th April 2022 :-
Q1. ट्विटर के बाद एलन मस्क ने कौन सी कंपनी खरीदने की इच्छा जताई है?
Answer: (B) कोको कोला
Q2. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किस पद से इस्तीफा दिया है?
Answer: (B) नेता प्रतिपक्ष
Q3. हैदराबाद के बॉलिंग कोच मुथैया मुरलीधरन अपनी टीम के किस खिलाड़ी पर नाराज हो गए थे?
Answer: (D) मार्को
Q4. बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच किस मुद्दे पर विवाद चल रहा है?
Answer: (A) राष्ट्रभाषा
Q5. चुनाव जीतने के बाद सड़क पर निकले किस देश के राष्ट्रपति पर टमाटर फेंका गया?
Answer: (A) फ्रांस
Q6. जम्मू-कश्मीर के उस IAS का नाम बताएं, जो अब राजनीति से सिविल सर्विस में लौटना चाहते हैं?
Answer: (A) शाह फैसल
Q7. क्लाउडटेल, अप्पारियो पर छापा पड़ा है। ये किस कंपनी के लिए काम करते हैं?
Answer: (C) अमेजन
Q8. दिल्ली में किस पद्म अवॉर्डी का घर खाली कराकर सामान सड़क पर फेंक दिया गया?
Answer: (A) मायाधर राउत
Q9. किस केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि भारत अपनी शर्तों पर दुनिया से रिश्ते निभाएगा?
Answer: (A) एस जयशंकर
Q10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने किस देश में मिलेंगे?
Answer: (C) जापान
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 27th April 2022 :-
Q1 :- किस राज्य में हाईवोल्टेज करंट से एक रथयात्रा में शामिल 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई?
Answer: (B) तमिलनाडु
Q2:- एअर इंडिया और एयर एशिया इंडिया का मर्जर होगा। एयर एशिया किस देश की कंपनी है?
Answer: (A) मलेशिया
Q3 :- कांग्रेस के किस बड़े नेता ने सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा की है? वे रक्षा मंत्री रह चुके हैं।
Answer: (C) एके एंटनी
Q4 :- ट्विटर की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे ने किस पूर्व राष्ट्रपति का अकाउंट सस्पेंड किया था?
Answer: (D) डोनाल्ड ट्रम्प
Q5 :- ताजमहल में एक संत को जाने से रोक दिया गया। उन्होंने इसकी वजह क्या बताई है?
Answer: (C) भगवा कपड़ों पर
Q7 :-PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों की मीटिंग में राज्यों से किन चीजों पर टैक्स कम करने को कहा है?
Answer: (A) पेट्रोल-डीजल
Q8 :- अलवर में मंदिर तोड़ने के विरोध में संतों ने रैली निकाली। यह मंदिर कितने साल पुराना था?
Answer: (C) 300 साल
Q9 :- इंसान में पहली बार H3N8 बर्ड फ्लू संक्रमण मिला। यह मामला किस देश का है?
Answer: (A) चीन
Q10 :- LIC का IPO 4 मई को आएगा। कंपनी पॉलिसी होल्डर को कितने रुपए का डिस्काउंट देगी?
Answer: (B) 60 रुपए
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 26th April 2022 :-
Q1:- IPL में पहली बार किस खिलाड़ी ने चोट से बचने के लिए सेफ्टी शील्ड पहनकर मैच खेला?
Answer: (C) ऋषि धवन
Q2:- किस भारतीय सेलेब्स के इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा 18 करोड़ 90 लाख फॉलोअर्स हैं?
Answer: (D) विराट कोहली
Q3:- एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है। इसके CEO का नाम बताएं, जो भारतीय हैं?
Answer: (B) पराग अग्रवाल
Q4:- जून में आएगी कोरोना की चौथी लहर। ये दावा किस राज्य के हेल्थ मिनिस्टर ने किया है?
Answer: (D) कर्नाटक
Q5:- पाकिस्तान की किस यूनिवर्सिटी में फिदायीन हमला हुआ, जिसमें चीनी नागरिक मारे गए हैं?
Answer: (D) कराची यूनिवर्सिटी
Q6:- आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम किस देश के दौरे पर जाने वाली है?
Answer: (A) साउथ अफ्रीका
Q7:- किस पूर्व क्रिकेटर ने 66 साल की उम्र में दूसरी शादी की है? वे बंगाल रणजी के कोच भी हैं।
Answer: (B) अरुण लाल
Q8:- धर्म संसद शुरू होने से पहले सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य को चेतावनी जारी की है?
Answer: (B) उत्तराखंड
Q9:- ट्विटर के बिकने के बाद अमेरिका के किस पूर्व राष्ट्रपति ने इसे ज्वाइन करने से मना कर दिया?
Answer: (A) डोनाल्ड ट्रम्प
Q10 :- किस चुनावी रणनीतिकार ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया है?
Answer: (A) प्रशांत किशोर
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 25th April 2022 :-
Q1:- IPL में किस गेंदबाज ने आउट करने के बाद बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड का माथा चूम लिया?
Answer: (A) – क्रुणाल पांड्या
Q2:- हनुमान चालीसा विवाद में सांसद नवनीत राणा को महाराष्ट्र के मंत्री ने गाली दी है। वे किस दल से हैं?
Answer: (A) – कांग्रेस
Q3:- फ्रांस के राष्ट्रपति का चुनाव इमैनुएल मैक्रों ने जीत लिया है। ये उनका कौन सा कार्यकाल होगा?
Answer: (B) – लगातार दूसरी बार
Q4:- बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी का नाम क्या रखा है?
Answer: (A) – मालती
Q5:- फोर्ब्स की लिस्ट में एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। गौतम अडानी किस नंबर पर हैं?
Answer: (C) – पांचवें
Q6:- भारत ने किन 2 देशों की डिग्रियां बैन कर दी हैं? इन पर अपना एजेंडा चलाने का आरोप है?
Answer: (A) – चीन- पाकिस्तान
Q7:- देश के किस राज्य में दंगे के आरोपियों के खिलाफ आर्थिक बहिष्कार का फैसला किया गया है?
Answer: (C) – मध्य प्रदेश
Q8:- ट्विटर के बिकने की चर्चा फिर तेज हो गई है। किस अरबपति ने इसे खरीदने का ऑफर दिया है?
Answer: (D) – एलन मस्क
Q9:- दुनिया में सैन्य खर्च के मामले में अमेरिका टॉप पर है। भारत का कौन सा नंबर है?
Answer: (B) – तीसरा
Q10:- किस राज्य के एक स्कूल में बाइबिल लाना अनिवार्य करने पर विवाद हो गया है?
Answer: (A) – कर्नाटक
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 24th April 2022 :-
Q1 :- चंदन तस्कर वीरप्पन ने कन्नड़ फिल्मों के किस एक्टर को अगवा किया था? आज उनका बर्थडे है।
Answer: (C) – डॉ. राजकुमार
Q2 :- किस BJP सांसद ने हिंदुओं को घर में तीर कमान, कोल्ड ड्रिंक की बोतलें रखने की सलाह दी है?
Answer: (B) – साक्षी महाराज
Q3 :- हनुमान चालीसा मामले में सांसद नवनीत और उनके पति को कितने दिन की जेल हुई है?
Answer: (B) – 14 दिन
Q4 :- ओला इलेक्ट्रिक ने किस वजह से 1441 ई स्कूटर बाजार से वापस बुला लिए हैं?
Answer: (B) – आग लगना
Q5 :- BCCI क्रिकेट जर्नलिस्ट बोरिया मजूमदार पर बैन लगा सकता है। उनका किससे विवाद हुआ था
Answer: (C) – ऋद्धिमान साहा
Q6 :- लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने किस कोर्ट के आदेश पर सरेंडर किया?
Answer: (A) – सुप्रीम कोर्ट
Q7 :- ED ने किस मल्टी-लेवल मार्केटिंग कंपनी की 757.77 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है?
Answer: (B) – AMWAY
Q8 :- पीएम मोदी ने आज J&K का दौरा किया। यहां उन्होंने किस एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी?
Answer: (D) – दिल्ली-कटरा
Q9 :- IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा 18 विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं?
Answer: (D) – युजवेंद्र चहल
Q10 :- सचिन तेंदुलकर ने 16 साल की उम्र में किस टीम के खिलाफ पहला मैच खेला था ?
Answer: (A) – पाकिस्तान
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 23th April 2022 :-
Q1 :- दुनिया में सबसे ज्यादा पाम ऑयल उत्पादन करने वाले किस देश ने एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है?
Answers :- (A) इण्डोनेशिआ
Q2 :- किस राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ‘ कॉमन सिविल कोड’ शुरू किया जा रहा है?
Answers :- (C) उत्तराखंड
Q3 :- ऑस्कर अवॉर्ड में एंकर को थप्पड़ मारने हॉलीवुड एक्टर आज मुंबई पहुंचे हैं। उनका नाम बताएं?
Answers :- (B) विल स्मिथ
Q4 :- भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन के कितने डोज लोगों को लग चुके हैं?
Answers :- (A) 187 करोड़
Q5 :- बिहार में अमित शाह की मौजूदगी में भारत ने किस मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा ?
Answers :- (C) एक साथ 77 हजार तिरंगें फहराने का
Q6 :- उद्धव ठाकरे के घर के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती किस महिला सांसद ने दी थी ?
Answers :- (B) नवनीत राणा
Q7 :- IPL में किस विवाद की वजह से ऋषभ पंत और शार्दूल ठाकुर पर जुर्माना लगा है?
Answer: (D) नो बॉल
Q8 :- IPL के एक सीजन में जोस बटलर तीन शतक लगा चुके हैं। सबसे ज्यादा सेंचुरी किसके नाम है?
Answer: (D) विराट कोहली
Q9 :- किस आईआईटी में कोरोना विस्फोट हुआ है? यहां अब तक 55 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं।
Answer: (D) IIT मद्रास
Q10 :- फ्यूचर ग्रुप का दिवालिया होना लगभग तय है। कंपनी ने किस समूह के साथ डील की थी?
Answer: (A) रिलायंस रिटेल
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 22th April 2022 :-
(B) CISF
(A) कर्नाटक
(B) राजस्थान
(A) सचिन-अमिताभ
(C) रवींद्र जडेजा
(A) अमेरिका
(A) गुगल
(D) दिल्ली
(A) इमरान खान
(D) ईरान
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 21th April 2022 :-
(A) – सहारा समूह
है?
(A) – कुलदीप- अक्षर
(B) – पंजाब
(A) – रोहित बुमराह
(C) – मारियुपोल
है?
(A) – रासुका
(D) – झारखंड
(B) – अक्षय कुमार
(A) – ब्रिटेन
(C) – सरमट
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 20th April 2022 :-
(A) राजस्थान
(A) दिल्ली कैपिटल्स
(D) सुप्रीम कोर्ट
(A) दिल्ली
(A) ब्रिटेन
(D) जर्सी
(C) तुलसी भाई
(B) कुमार विश्वास
(A) अथिया शेट्टी
(B) शंघाई
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 19th April 2022 :-
(A) आरिफ अल्वी
(C) बिहार
(A) पुष्पा
(D) डॉ. बीआर अंबेडकर
(A) श्रेयस-मैकुलम
(B) लद्दाख
(A) प्रशांत किशोर
(B) पीएफआई
(A) युजवेंद्र चहल
(A) दिल्ली – पंजाब
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 18th April, 2022 :-
(B) नासिक
(C) कपिल देव
(C) माय ट्रांसपोर्टेशन फॉर लाइफ
(A) स्विमिंग
(A) 9 महीने
(A) एमएम नरवणे
(B) विश्व हिंदू परिषद
(A) दिल्ली
(D) द आर्चीज
(A) वर्ल्ड स्क्वॉश चैंपियनशिप
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 17th April, 2022 :-
(B) प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड डिपार्टमेंट
(A) कदमकुआं
(B) राकेश रोशन
(D) यूक्रेन
(D) बैचलर डैड
(B) नीदरलैंड्स
(C) डेविड वॉर्नर
(A) विलियम जे बर्न्स
(D) रूस
(C) जबीउल्लाह मुजाहिद
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 16th April, 2022 :-
(A) अक्षित रनोट
(C) मायनवैक्स
(C) हृषिकेश मुखर्जी
(D) प्रिटोरिया
(B) रामेश्वरम
(B) दिल्ली कैपिटल्स
(D) बाबुल सुप्रियो
(B) जनरल नदीम अंजुम
(D) कोलकाता नाइट राइडर्स
(C) अनेगुंडी
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 15th April, 2022 :-
(A) अल वलीद बिन तलाल
(C) ए आर रहमान
(C) 2017
(C) पर्यावरण और पर्यटन
(B) 1996
(A) कर्नाटक
(B) गोटबाया राजपक्षे
(D) एम जगदीश कुमार
(D) हम
(B) कोलकाता
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 14th April, 2022 :-
(B) जुल्फिकार अली भुट्टो
(A) विराट कोहली
(A) अशोक गहलोत
(A) एंटनी ब्लिंकन
(C) मुकाबला
(C) थावरचंद गहलोत
(A) एंटनी ब्लिंकन
(A) वास्तु
(C) जवाहरलाल नेहरू
(B) एलन मस्क
Dainik Bhaskar App Quiz Answers Today 13th April, 2022
Q1. कार्तिक आर्यन मॉरीशस में ‘शहजादा’ फिल्म शूट कर रहे हैं। यह किस तेलुगु फिल्म का रीमेक है?
Answer: (C) अला वैकुंठपुरमलो
Q2. बॉलीवुड में 1942 में डबल रोल का कॉन्सेप्ट लाने वाली फिल्म कौन सी थी?
Answer: (B) मुकाबला
Q3. चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2022 में किस टीम के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की है?
Answer: (A) बेंगलुरु
Q4. दिल्ली में तैयार किया गया ‘प्रधानमंत्री म्यूजियम’ किस पूर्व PM के आवास में बना है?
Answer: (D) राजीव गांधी
Q5. हार्ले-डेविडसन की नई बाइक का क्या नाम है, जिसकी कीमत 10.29 लाख रुपए से शुरू है?
Answer: (B) नाइटस्टर
Q6. हिमाचल प्रदेश सेब की खेती के लिए मशहूर है। यहां के सेब को किस नाम से जाना जाता है?
Answer: (A) लाल सोना
Q7. किस एयरलाइन की ट्रेनिंग में खामियां मिलने के चलते 90 पायलटों पर रोक लगाई गई है?
Answer: (D) स्पाइसजेट
Q8. गुजरात टाइटंस के उपकप्तान और स्पिनर राशिद खान किस देश की क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं?
Answer: (D) अफगानिस्तान
Q9. जनगणना के मुताबिक, हिंदी भाषा के तहत कितनी मातृ भाषाएं सूचीबद्ध हैं?
Answer: (C) 65
Q10. कर्नाटक के किस मंत्री पर एक ठेकेदार को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है?
Answer: (A) केएस ईश्वरप्
दैनिक भास्कर के 12th April 2022 के क्विज में पूछे गए प्रश्न
(C) 17 महीने
(D) संपत्ति अन्तरण अधिनियम
(A) चेन्नई सुपरकिंग्स
(D) डोर्नियर- 228
(C) सिक्किम
(A) शाहिद अफरीदी
(A) चिनूक
(D) मेगी
(B) शो-मैन
(B) देहरादून
दैनिक भास्कर के 11th April 2022 के क्विज में पूछे गए प्रश्न
(C) निमोसाइन
(D) त्रिकुट
(A) 22 अप्रैल
(A) दंगल
(C) जून
(B) आंध्र प्रदेश
(C) 9.2 %
(B) पलवंकर बालू
(B) अग्रवन
(D) राजस्थान
दैनिक भास्कर एप्प डाउनलोड कैसे करें ?
- दैनिक भास्कर App डाउनलोड करने के लिए यदि आप एंड्राइड यूजर हैं तो
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प को ओपन करें।
- App ओपन करने के बाद सर्च बार में दैनिक भास्कर टाइप कर सर्च करें।
- इसके बाद भास्कर एप्प के आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद App का डाउनलोडिंग पेज ओपन हो जाएगा
- अब App डाउनलोड करने के लिए “Install ” के बटन पर टैप करें।
- और यदि आप आई फ़ोन यूजर हैं तो अपने फ़ोन में Apple एप्प स्टोर को ओपन करें।
- इसके बाद एप्प के सर्च बार बॉक्स में दैनिक भास्कर टाइप कर सर्च करें।
- आपके सामने दैनिक भास्कर एप्प का डाउनलोडिंग पेज ओपन होकर आ जाएगा।
- App के आइकॉन पर क्लिक कर App को डाउनलोड करें
- इस प्रकार से आप दोनों एंड्राइड और Apple प्लेटफार्म के लिए भास्कर App डाउनलोड कर सकते हैं।
दैनिक भास्कर के अन्य न्यूज़ वेब पोर्टल्स इस प्रकार से हैं
DainikBhaskar.com
DivyaBhaskar.com
DivyaMarathi.com
MoneyBhaskar.com
HomeOnline.com
BhaskarAd.com
दैनिक भास्कर की आधिकारिक वेबसाइट bhaskar.com है।
DB Corp Limited (Digital Business)
FC 10/11, Sector 16A, Film City, Noida 201301
Delhi NCR
DB Corp Limited (Digital Business)
Plot no. 280, Sarkhej – Ghandhinagar Highway, Near YMCA Club, Makarba, Ahmedabad (Gujarat) – 380051
उमींद करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आर्टिकल के विषय में कोई डाउट है तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज कर पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने का भरपूर प्रयास करेंगे। हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।