covid -19 Covishield Certificate Download : महामारी का केहर पुरे विश्व में फैला हुआ है। आये दिन किसी न किसी की जान जा रही है। धीरे – धीरे इस महामारी ने तीसरी लहर में दस्तक दे दी है। इधर देश में कोरोना संक्रमित लोगो की गिनती बढ़ती है उधर लॉकडाउन की तैयारी शुरू होने लगती है। कई राज्यों द्वारा पाबंदिया भी लग चुकी है। ऐसे में इस महामारी से बचने के लिए अपना टीकाकरण करना आवश्यक है, और अगर आपका टीकाकरण हो चूका है तो उसका प्रमाण पत्र डाउनलोड करके अवश्य रखे। सरकार द्वारा वैक्सीन सर्टिफिकेट को कई जगह अनिवार्य कर दिया गया है वैक्सीन सर्टिफिकेट बहुत जगह काम आता है कही जाने के लिए भी आपके लिए वैक्सीन का सर्टिफिकेट रखना जरुरी है। वो प्रमाण है की आपको दोनों DOSE लगे है या नहीं।
विडमेट ऐप (Vidmate App) Download for Android [2022]
COVID- 19 VACCINATION CERTIFICATE वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करना है, आरोग्य सेतु ऐप्प से कैसे डाउनलोड करना है, मोबाइल नंबर की मदद से कैसे डाउनलोड करना है, digilocker से कैसे करना है और अन्य सभी जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
स्कीम का नाम | covid -19 vaccination certificate |
कब शुरू हुई | 2020 में |
क्यों शुरू की गई | कोरोना बीमारी से सुरक्षा के लिए |
वर्तमान स्टेटस | उपलब्ध है |
कितनी उम्र वालो को लगती है | 15 वर्ष से ऊपर उम्र वालो को |
कितनी डोज़ लगती है | 2 |
व्हाट्स ऐप्प टोल फ्री नंबर | 9013151515 |
coWin हेल्पलाइन नंबर | +91-11-23978046 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.cowin.gov.in |
फिलहाल किस उम्र वालो को लग रही है | 15 साल से ऊपर |
Article Contents
covid -19 vaccination certificate क्या है ?
वक्सीनेशन के अंतर्गत हर किसी को 2 डोज़ लगते है और वैक्सीन लगने के बाद हम वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है 1 डोज़ के बाद भी डाउनलोड कर सकते है और दोनों डोज़ लगने के बाद भी। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ( टीकाकरण प्रमाण पत्र ) यह प्रमाण है की उस व्यक्ति का टीकाकरण हो चूका है। किसने टीकाकरण करवाया किसने नहीं वो सब इसी सर्टिफिकेट से पता चलता है। टीकाकरण प्रमाण पत्र बहुत आवश्यक दस्तावेजों में से एक है आजकल कही जाने के लिए भी टीकाकरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता पढ़ती है।
आप vaccination certificate को सरकारी coWin वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है , या केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई आरोग्य सेतु एप्प से भी कर सकते है , या digilocker के माध्यम से भी। अलग अलग पोर्टल से कैसे सर्टिफिकेट डाउनलोड करना है निचे दिए गए आर्टिकल के माध्यम से जानिए।
COVISHIELD CERTIFICATE के लाभ और विशेषताएं
- भारत सरकार द्वारा COVISHIELD CERTIFICATE सिर्फ उन्ही को प्रदान किया जाएगा जिनका टीकाकरण COVISHIELD वैक्सीन द्वारा हुआ होगा।
- इस सर्टिफिकेट को हम अनेक पोर्टल से डाउनलोड कर सकते है, जैसे की coWin वेबसाइट , आरोग्य सेतु एप्प , डिजिलॉकर, आदी।
- इस सर्टिफिकेट की मदद से सरकार उन लोगो का रिकॉर्ड रख सकती है जिनका टीकाकरण हो चूका है।
- दो प्रकार से अस्थायी सर्टिफिकेट होते है।
- पहला वैक्सीन के पहले डोज़ के बाद दिया जाता है और दूसरा वैक्सीन के फाइनल डोज़ के बाद दिया जाता है।
- इस सर्टिफिकेट में वैक्सीन से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होती है।
- किसी भी व्यक्ति को सर्टिफिकेट लेने कही भी जाने की जरुरत नहीं पड़ती।
- वैक्सीन सर्टिफिकेट आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो जाता है।
- Covishield certificate का ऑनलाइन उपलब्ध होने से पैसे और समय दोनों की बचत होती है।
- इससे सिस्टम में पारदर्शिता बानी रहती है।
covid -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र cowin वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करे ?
covid -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र cowin वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े।
- टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले cowin की ऑफिसियल वेबसाइट www.cowin.gov.in पर जाए।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। उस होम पेज आपको register / sign in का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अब उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा उसमे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे जो वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्टर किया था।
- अब नंबर दर्ज करने के बाद GET OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको यह दर्ज करे और अब VERIFY AND PROCEED के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने आपके नंबर से रजिस्टर्ड एकाउंट्स की डिटेल्स आ जाएगी।
- जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है, अपने नाम के आगे SHOW CERTIFICATE के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब यह से आप आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड होने लग जाएगा।
- इसी तरीके से आप अपना COVISHIELD टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।
COWIN वेबसाइट से वैक्सीन के SLOT कैसे BOOK करे।
- SLOT BOOK करने के लिए सबसे पहले COWIN की अधिकारीक वेबसाइट www.cowin.gov.in पर जाए।
- उसके बाद होम पेज पर REGISTER / SIGN UP के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब खुले हुए पेज पर मोबाइल नंबर दर्ज करे और GET OTP पर क्लिक करे।
- अब यहाँ OTP दर्ज करे।
- अब आपके सामने BOOK VACCINATION SLOT का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करे।
- अब आपसे जानकारी पूछी जाएगी जैसे NAME , GENDER , DATE OF BIRTH ,PHOTO ID PROOF आदि वहां दर्ज करे।
- अब ADD पर क्लिक करे और इसी प्रकार आप अपना SLOT BOOK कर सकते है।
अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र VERIFY कैसे करे
- अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र VERIFY करने के लिए सबसे पहले COWIN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा। उस होम पेज पर आपको REGISTER / SIGN UP के ऑप्शन पर क्लिक करो।
- अब मोबाइल नंबर दर्ज करके PROCEED करे अब आपके सामने विकल्प आएंगे उसमे PLATFORMS के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब उसमे VERIFY CERTIFICATE वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब ऐसे सामने नया पेज खुलेगा जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।
- अब इसमें SCAN QR CODE के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने अपने DEVICE का कैमरा खोलने का एक NOTIFICATION आएगा।
- अब आपको कैमरा को अपने प्रमाण पत्र पे जो QR CODE है उस पर पॉइंट करके उसको स्कैन करना है।
- अगर आपका प्रमाण पत्र सही है तो आपके सामने आपकी डिटेल्स आजाएगी अगर गलत है तो INVALID लिखा आजाएगा।
- बस इसी प्रकार आप अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र चैक कर सकते है।
cowin app के माध्यम से टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें ?
cowin app के माध्यम से हम टीकाकरण के लिए रजिस्टर नहीं कर सकतें हैं पर इसमें टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का विकल्प मौजूद है तो इसके माध्यम से हम टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकतें हैं।
- सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में cowin app को डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद उसको ओपन करे।
- ओपन करते ही उसमे आपसे बेनेफिशरी आईडी ( beneficiary id / reference id ) मांगी जाएंगी।
- अब यहाँ अपनी बेनेफिशरी आईडी दर्ज करे और सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
- इसी प्रकार आपका covid -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
covid -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र आरोग्य सेतु एप्प से डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- आरोग्य सेतु एप्प से टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
- उसके बाद वहा पर आपको सर्च बॉक्स में आरोग्य सेतु एप्प सर्च करके install करनी है।
- अब इनस्टॉल होने के बाद उस एप्प को ओपन करे। उसके बाद पहले पेज पर जो विकल्प आएंगे उसमे vaccination के विकल्प पर क्लिक करे।
- अब यहाँ मोबाइल नंबर का ऑप्शन आ रहा होगा , वहा अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे।
- अब proceed to verify के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर otp आएगा।
- अब यहाँ पर otp दर्ज करे और फिर सबमिट के बटन पर क्लीक करे।
- अब आपके सामने आपका टीकाकरण प्रमाण पत्र खुल जाएगा।
- अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करे और अपने मोबाइल में डाउनलोड करे।
- इसी प्रकार आप आरोग्य सेतु एप्प से अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।
digilocker app से टीकाकरण प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे ?
- digilocker app से टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में सबसे पहले digilocker मोबाइल एप्प डाउनलोड करनी होगी।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोरे पर जाओ उसके बाद वहा बने सर्च बॉक्स में digilocker सर्च करे।
- अब आपके सामने ऑप्शंस आएंगे उसमे जाकर एप्प को इनस्टॉल करे।
- इनस्टॉल करने के बाद उसको ओपन करे। अब आपको वहा sign up के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब वहा अपना आधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड जिस नंबर से रजिस्टर्ड है वो डाले या अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करे और सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे otp आएगा उसको दिए गए बॉक्स में दर्ज करे।
- अब आप digilocker के डैशबोर्ड में आ जाएंगे , अब यहाँ पर आपको covid -19 के विकल्प को ढूंढ़ना होगा। covid -19 के विकल्प पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने अब नया पेज खुल के आ जाएगा।
- अब यहाँ आपसे बेनेफिशरी आईडी मांगी गई होगी , अब वहा बेनेफेसरी आईडी दर्ज करे और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
- अब डाउनलोड के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इसी प्रकार आप अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र digilocker app से डाउनलोड कर सकेंगे।
Covishield Certificate Download से जुड़े प्रश्न / उत्तर
http://www.cowin.gov.in/ cowin की आधिकारिक वेबसाइट है।
covid -19 टीकाकरण प्रमाण पत्र cowin की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.cowin.gov.in/ से डाउनलोड कर सकतें हैं , आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से और cowin app के माध्यम से आप डाउनलोड क्र सकतें हैं।
हाँ , आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आरोग्य सेतु एप्प या cowin एप्प के माध्यम से टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड क्र सकतें है।
भारत सरकार सिर्फ उन्ही को covishield टीकाकरण प्रमाण पत्र प्रदान करती है जिन्होंने covishield वैक्सीन लगवाई हुई हो।
हेल्पलाइन नंबर
Helpline: +91-11-23978046 (Toll Free – 1075 )
Technical Helpline: 0120-4783222