छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में कन्या शिशु के जन्म को बढ़ावा देने और लड़कियों के जन्म को लेकर सकारात्मकता फैलाने के लिए छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023 (Chhattisgarh Dhan-Lakshmi Yojana-2023) शुरू की गयी है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदेश में बालिकाओ के जन्म को लेकर सकारात्मकता को बढ़ावा दिया जायेगा साथ की कन्या भ्रुण हत्या की रोकथाम हेतु भी प्रभावी उपाय लागू किये जायेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश की बालिकाओ की शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बंधित जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 1,00000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे की प्रदेश में लड़कियों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना

Chhattisgarh Dhan-Lakshmi Yojana - छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले है की छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023 क्या है ? इस योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता और आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है ? साथ ही लेख के माध्यम से आपको योजना में आवेदन के प्रोसेस के बारे में भी बताया जायेगा।

प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने और बालिकाओ को समानता के अवसर प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023 शुरू की गयी है। इस योजना के द्वारा सरकार द्वारा बालिकाओ के जन्म पंजीकरण, उनका संपूर्ण टीकाकरण और शिक्षा के लिए सरकार द्वारा 1,00000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो की बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर बच्ची के माता के अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे। योजना के तहत प्रदान की गयी आर्थिक सहायता बच्ची की माता को किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी। छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023 से प्रदेश की लड़कियों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए आर्थिक सहायता मिल सकेगी जिससे की उन्हें भी आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से किस्तों में जारी की जाएगी।

Article Contents

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023, Highlights

इस टेबल के माध्यम से आपको छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ की सूची प्रदान की गयी है।

योजना का नामछत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023
योजना का उद्देश्य प्रदेश में बालिका जन्म और शिक्षा को बढ़ावा देना
शुरू की गयी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभ बालिको को शिक्षा और स्वास्थ्य हेतु आर्थिक सहायता मिलेगी
वर्ष 2023
सम्बंधित राज्य छत्तीसगढ़
लाभार्थी छतीसगढ़ प्रदेश की बालिकायें
क्रियान्वयन विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार
आधिकारिक वेबसाइट cgwcd.gov.in
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन

Chhattisgarh Dhan-Lakshmi Yojana-2023, उद्देश्य

समाज में कन्या भ्रूण के जन्म को लेकर फैली नकारात्मकता को दूर करने और बालिकाओ के जन्म को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा Chattisgarh Dhan-Lakshmi Yojna-2023 शुरू की गयी है। इस योजना में ना सिर्फ लड़कियों के जन्म को प्रोत्शाहित करने के लिए प्रावधान किये गए है बल्कि बालिकाओ के सम्पूर्ण विकास के लिए भी योजना में विभिन बिन्दुओ को शामिल किया गया है। योजना में बालिका के जन्म-पंजीकरण द्वारा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के प्रभावी उपाय किये गए है इसके अतिरिक्त बालिकाओ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये संपूर्ण टीकाकरण को भी अनिवार्य किया गया है।

इसके अतिरिक्त बालिकाओ की शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भी योजना में बालिका का स्कूल पंजीकरण आवश्यक किया गया है। साथ ही बाल-विवाह को रोकने के लिए भी योजना में बालिका के 18 वर्ष की आयु से पूर्व विवाह ना करवाने के लिए प्रावधान किया गया है। Chattisgarh Dhan-Lakshmi Yojna-2023 में बालिका के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बच्ची की माँ के अकाउंट में 100000 रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी जिससे की लड़कियों के संपूर्ण विकास हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। योजना की धनराशि भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा प्रदान की जाएगी।

योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि

Chhattisgarh Dhan-Lakshmi Yojana-2023 के तहत सरकार द्वारा बालिकाओ के सम्पूर्ण विकास के लिए विभिन चरणों में धनराशि प्रदान की जाएगी। विभिन चरणों में प्रदान की जाने वाली किस्तों का विवरण इस प्रकार है।

योजना का चरण देय धनराशि (रुपयों में)
बालिका के जन्म तथा जन्म के पंजीकरण पर5000 रुपए
टीकाकरण (Vaccination)
बालिका के 6 हफ्ते की होने पर 200 रुपए
बालिका के 9 हफ्ते की होने पर 200 रुपए
बालिका के 14 हफ्ते की होने पर 200 रुपए
बालिका के 16 हफ्ते की होने पर 200 रुपए
बालिका के 24 माह का होने पर 200 रुपए
बालिका के सम्पूर्ण टीकाकरण पर250 रुपए
शिक्षा (Education)
पहली कक्षा में दाखिला लेने पर1000 रुपए
पहली कक्षा में बालिका के 85 फीसदी उपस्थिति होने पर500 रुपए
दूसरी कक्षा में बालिका के 85 फीसदी उपस्थिति होने पर500 रुपए
तीसरी कक्षा में बालिका के 85 फीसदी उपस्थिति होने पर500 रुपए
चौथी कक्षा में बालिका के 85 फीसदी उपस्थिति होने पर500 रुपए
पाँचवी कक्षा में बालिका के 85 फीसदी उपस्थिति होने पर500 रुपए
6वी कक्षा में दाखिला लेने पर 1500 रुपए
छठी कक्षा में बालिका के 85 फीसदी उपस्थिति होने पर750 रुपए
सातवीं कक्षा में बालिका के 85 फीसदी उपस्थिति होने पर750 रुपए
आठवीं कक्षा में बालिका के 85 फीसदी उपस्थिति होने पर750 रुपए

योजना के अंतिम चरण में भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा बालिका की माता को 1 लाख रुपए प्रदान किया जायेंगे।

ये है आवश्यक पात्रताएँ, दस्तावेज

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023 के तहत आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा निम्न पात्रताएँ निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक झारखण्ड का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • बालिका के जन्म का पंजीकरण आवश्यक है।
  • बालिका का सम्पूर्ण टीकाकरण और शिक्षा पूरी करवानी आवश्यक है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का 18 वर्ष की आयु से पूर्व विवाह नहीं होना चाहिए।

इसके अतिरिक्त योजना में आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों का होना आवश्यक है :- आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, बालिका का जन्म प्रमाणपत्र, बालिका का दाखिला प्रमाणपत्र, टीकाकरण से सम्बंधित कार्ड, शैक्षिक दस्तावेज और अन्य दस्तावेज

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना, ये है आवेदन का प्रोसेस

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023 में आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट cgwcd.gov.in पर जायें।
Chattisgarh Dhan-Lakshmi Yojna, Registration
  • होमपेज पर आपको छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2023 के आवेदन से सम्बंधित लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। इसमें मांगी गयी सभी जानकारियाँ दर्ज कर दे। साथ ही सभी जरुरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर दे।
  • इसके बाद अन्य फॉर्मलिटीज पूरी करके आप इसे सबमिट कर सकते है।

आप चाहे तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या आंगनवाड़ी के माध्यम से भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म भरकर और सभी जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करके इसे विभाग में जमा करवाना होगा। इस तरह से आप योजना में आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram