छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में कमजोर आय वर्ग के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी व अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से सरकार विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं द्वारा विद्यार्थियों को उनकी कक्षा व श्रेणी के आधार पर छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान कर उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिससे राज्य के ऐसे छात्र/छात्राएँ जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है वह भी छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करके अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु जो भी छात्र योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन की विस्तृत जानकारी यहाँ लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
Article Contents
जानिये क्या है छात्रवृत्ति योजना
छात्रवृत्ति योजना के शुरुआत राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा जारी रखने में सहयोग देने के लिए किया गया है, क्योंकि बहुत से छात्रों के परिवार की स्थिति बेहतर ना होने के चलते उन्हें अपनी शिक्षा अधूरी ही छोड़नी पड़ती है, ऐसे में छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार लाभार्थी छात्रों को उनकी योग्यता व शिक्षा स्तर के आधार पर प्रदान की जाती है। इस योजना में अभी तक देश के 87,000 विद्यार्थियों को 12.42 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जा चुका है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज़ गेम खेलें और नकद जीतें
छत्तीसगढ़ स्कालरशिप योजना की सूची
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की सूची कुछ इस प्रकार है।
- राज्य छात्रवृत्ति योजना
- प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी, एसटी, ओबीसी स्टूडेंट्स
- पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी, एसटी, ओबीसी स्टूडेंट्स
- चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनिशिएटिव योजना
- कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना
- अनक्लीन बिसनेस स्कॉलरशिप योजना
- डीटीई छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप
- डिसेबिलिटी स्कॉलरशिप योजना
इन छात्रों को प्राप्त हो सकेगा छात्रवृत्ति का लाभ
छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना की पात्रता पूरा करने वाले छात्रों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना की योग्यता आवेदक यहाँ नीचे दी गई जानकारी को पढ़कर जान सकेंगे।
- इस योजना में छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासी छात्र जो (एससी, एसटी और ओबीसी) जैसी निर्धारित श्रेणी से ताल्लुक रखते हैं वह योजना में आवेदन करने के पात्र माने जाएँगे।
- योजना में आवेदन करने वाले छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये या इससे कम होनी आवश्यक है।
- आवदेक छात्र के पास योजना में आवेदन के लिए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने चाहिए।
छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना में ऐसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के जो भी छात्र इसमें आवेदन करना चाहते हैं वह योजना में आवेदन प्रक्रिया की जानकारी यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़कर प्राप्त कर सकेंगे।
- आवेदक छात्रों को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट schoolscholarship.cg.nic.in पर विजिट करना होगा।
- अब होम पेज पर आपको अपनी योग्यता व कक्षा के अनुसार जिस भी योजना के लिए आवेदन करना है आपको उस योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाएगा यहाँ आपको फोर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- अब सारी जानकारी भर लेने के बाद आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना होगा।
- इस तरह आपकी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।