आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बेसन के फेसपैक से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे है। बेसन में कई पोषक तत्व पाए जाते है जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। आज के समय में हर कोई एक बेहतर स्किन की चाह रखता है। बेसन का फेसपैक दाग धब्बो से छुटकारा पाने और त्वचा की रंगत को निखारने के लिए घरेलू नुस्खे में से सबसे बेहतर उपाय है। बेसन के फेसपैक का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आप अपनी त्वचा को बेहद खूबसूरत और चमकदार बना सकते है। तो आइये जानते है चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे (Chehre Par Besan Lagane Ke Fayde) के बारे विस्तार रूप से की यह किस तरह से फायदेमंद होता है।
चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे | Benefits of gram flour
बेसन का फेसपैक चेहरे को चमकदार बनाने के लिए काफी लाभदायक है। इस फेसपैक का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आप चेहरे से अनचाहे बालो को भी हटा सकते है। इसके लिए आपको निम्बू और चीनी के साथ मिलाकर बेसन का फेसपैक बनाना होगा। यह स्किन से डेड स्किन सेल्स हटाने में भी काफी मदद करता है। चेहरे से गंदगी हटाने के लिए बेसन का फेसपैक आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए काफी मदद कर सकता है। यह ऑइली स्किन से भी छुटकारा देने में भी काफी मदद करता है।
यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं
बालों के लिए तिल के तेल के फायदे
Chehre Par Besan Lagane Ke Fayde
- बेसन और मलाई का फेसपैक– बेसन और मलाई का फेसपैक चेहरे पर लगाने से त्वचा पर काफी निखार आता है। यह तरीका गोरापन बढ़ाने के साथ-साथ अन्य तरह के लाभ भी देते है। यह फेसपैक स्कीन की कोशिकाओं में नमी बनाये रखने और रिंकल्स दूर करना और ड्राइनेस से बचाने में काफी लाभदायक है। यदि आप अपनी त्वचा को खुबसुरत चमकदार बनाना चाहते है तो यह फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते है।
- स्कीन के पीएच स्तर को संतुलित– बेसन का फेसपैक त्वचा को लम्बे समय तक टाइट रखने के लिए काफी फायदेमंद है। यह फेसपैक alkaline nature का होता है।
- पिम्पल्स से छुटकारा– यदि आपको पिंपल्स की समस्या है तो आप नियमित रूप से बेसन के फेसपैक का इस्तेमाल करके इस समस्या को दूर कर सकते है। पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच नीम पाउडर, 3 चम्मच बेसन पाउडर, 2 चम्मच पिसा हुआ खीरा, 2 चम्मच चंदन पाउडर और थोड़ी से हल्दी का मिश्रण करके इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा ले।
- चेहरे का कालापन होता है दूर– चेहरे का कालापन दूर करने के लिए चेहरे पर बेसन और नीम्बू का रस मिलकर लगाएं चेहरे के पिगमेंटेशन भी दूर होंगे जिस से चेहरे पर निखार आएगा।
Chehre Par Besan Lagane Ke Fayde FAQ’s
बेसन में उपस्थित एक्सफोलिएटिंग एजेंट चेहरे से डेड स्किन को निकालने में मदद करते हैं। जिसे से चेहरा साफ़ बनता है और चेहरे में चमक आती है। बेसन एक प्राकृतिक ब्लीच भी है जो चेरे को क्लीन करके इसमें निखार लाता है तथा चेहरे से दाग-धब्बों को भी सफाया होता है।
बेसन में बहुत से ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनसे चेहरा खिल उठता है, यह पिंपल्स में फायदेमंद है, ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद, डेड स्किन सेल्स से मिलता है छुटकारा, स्किन पर नमी बनी रहती है, पिम्पल्स नहीं होते हैं, स्कीन के पीएच स्तर को करता है संतुलित आदि।
चेहरा गोरा बनाने के लिए आपका एक फेस पैक बनाना होगा जिसे आप हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं इसके लिए आप एक चम्मच हल्दी, कच्चा दूध, थोड़ी सी हल्दी मिलाकर मिक्स करना है। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद रब करके क्लीन कर दें।
बेसन में विटामिन बी-1, बी-2 और बी-9, फाइबर और प्रोटीन प्रचूर मात्रा में पाया जाता है।