CHC Farm Machinery : ये करने से खेती के सभी उपकरण किराये पर मिलेंगे

CHC Farm Machinery : जैसा की आप सब जानते हैं, की केंद्र सरकार द्वारा देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु नई-नई योजनाओ को आरम्भ किया जाता है, सरकार द्वारा किसानो को कृषि हेतु लाभ प्रदान करने के लिए सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प योजना को जारी करने की घोषणा की गयी थी, जिसे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा इस मोबाइल एप्प को लाँच किया गया, इस एप्प के माध्यम से देश के सभी किसानों को खेती के लिए महँगे उपकरणों/मशीनरी को किराये में सब्सिडी दरों पर उपलब्ध करवाए जाएँगे, जिससे मोबाइल एप्प पर पंजीकृत किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे, यदि आप भी CHC Farm Machinery मोबाइल एप्प से जुडी सभी आवश्यक जानकरी जैसे योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता व डाउनलोड प्रक्रिया आदि प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

सीएचसी-फार्म-मशीनरी-मोबाइल-एप्प - CHC Farm Machinery registration
सीएचसी-फार्म-मशीनरी-मोबाइल-एप्प – CHC Farm Machinery registration

Article Contents

सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प

CHC फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प क्या है ?CHC फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प सरकार द्वारा जारी एक बहुभाषी (मल्टीलिंग्वल) एप्प है, जिसे 12 भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है, इस एप्प के जरिए किसान उनके 50 किलोमीटर तक के दायरे में मौजूद किसी भी कस्टम हायर सेंटर (CHC) से कृषि हेतु किराये पर उपकरण को सब्सिडी दरों पर खरीद सकेंगे, इस एप्प के माध्यम से किसान जिस भी उपकरण को किराये पर लेना चाहते हैं वह उसकी खरीद के लिए आर्डर करवा सकेंगे, सरकार द्वारा इन केंद्रो पर किसानों के लिए 1,20,000 उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं, साथ ही इन मशीनो की देख-रेख व इन्हे चलाने हेतु चालीस हजार से ज्यादा कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई है, इस योजना के माध्यम से किसान आधुनिक खेती हेतु बड़े और महँगे उपकरण आसानी से सस्ती दरों पर प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें बहुत कम खर्च करके अत्यधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा।

कस्टम हायर सेंटर (CHC) :- कस्टम हायर सेंटर्स, CHC फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प योजना के अंतर्गत पंजीकृत केंद्र है, इस एप्प के अंतर्गत देश के 40,000 कस्टम हायर सेंटर्स जोड़े जा चुके हैं, यह केंद्र (CHC) मोबाइल एप्प के माध्यम से खेती के लिए किसानो को किराये पर उपकरणों को उपलब्ध करवाते हैं, जिससे देश के वह सभी सीमांत किसान जो खेती के लिए महँगे उपकरणों को खरीदने में असमर्थ होते है, उन्हें (CHC) मोबाइल एप्प के माध्यम से खेती के लिए ट्रेक्टर व अन्य मशीनरी उपकरण सब्सिडी दरों पर प्राप्त हो सकेंगे।

CHC फार्म मशीनरी मोबाइल को जारी करने का उद्देश्य

सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प को जारी करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है, जिससे उन्हें कृषि हेतु इस्तेमाल किये जाने वाले महँगे उपकरणों को बाहर से अधिक लागत में किराये पर खरीदने की आवश्यक ना पड़े और वह योजना के अंतर्गत मोबाइल एप्प के माध्यम से अपने नजदीकी कस्टम हायर सेंटर (CHC) से जिन भी उपकरणों की आवश्यकता होगी, उन्हें कम लागत में किराए पर ले सकेंगे और इससे उनकी आय भी बढ़ सकेगी। कृषि कार्यो में किसानों की मदद करने के लिए उन्हें आधुनिकी तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित करना साथ ही उनके समय का सदुपयोग करने के लिए कृषि क्षेत्र में बेहतर उपजाऊ करने के लिए CHC फार्म मशीनरी को शुरू किया है।

कस्टम हायर सेंटर फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प : Details

आर्टिकल CHC फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प
किनके द्वारा लॉंच किया गया कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी द्वारा
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यकिसानो को सब्सिडी दरों पर उपकरण उपलब्ध करवाना

CHC Farm Machinery एप्प की विशेषताएँ व लाभ

सीएचसी फार्म मशीनरी एप्प विशेषताएँ :-

  • सीएचसी फार्म मशीनरी एप्प एक बहुभाषी एप्प है, जो 12 भाषाओं में उपलब्ध है।
  • इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • सीएचसी फार्म मशीनरी एप्प 6 एमबी का है।
  • मोबाइल एप्प पर जियो टैगिंग द्वारा आसानी से सीएचसी की दूरी का पता लगाया जा सकता है।

सीएचसी फार्म मशीनरी एप्प के लाभ :-

  • सरकार द्वारा जारी इस एप्प के माध्यम से आवेदक किसानों को खेती के लिए महँगे उपकरण किराये में सब्सिडी दरों पर उपलब्ध करवाए जाएँगे।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानो को खेती के लिए जरुरी उपकरण प्रदान करने हेतु 40,000 कस्टम हायर केन्द्रो (CHC) को पंजीकृत किया गया है।
  • सीएचसी फार्म मशीनरी एप्प के जरिये किसान 50 किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध किसी भी कस्टम हायर केंद्रों से उपकरणों को आर्डर कर वहाँ से खरीद सकेंगे।
  • ऑनलाइन एप्प के माध्यम से किसान घर बैठे ही ट्रेक्टर या अन्य मशीनो को आर्डर करवा सकेंगे, जिससे उनके समय की बचत हो सकेगी।
  • सरकार द्वारा कस्टम हायर केन्द्रो को एक लाख बीस हज़ार तक खेती के उपकरण/ मशीनरी उपलब्ध करवाए गए है।
  • इस योजना के माध्यम से किसानो को खेती के लिए कम लागत पर अधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा।
  • किसान आधुनिकी उपकरणों का प्रयोग करके अब कृषि कार्य को आसानी से कर सकते है।

Customer हायर सेंटर से मिलने वाले खेती के उपकरण

आवेदक किसान मोबाइल एप्प द्वारा दिए गए उपकरणों और मशीनरी का आर्डर देकर इन्हे किराये पर प्राप्त कर सकते हैं।

  • कंबाइन हार्वेस्टर
  • पैडी राइस ट्रांसप्लांटर
  • फ़र्टिलाइज़र ड्रिल
  • ट्रेक्टर
  • लेजर लैंड लेवलर
  • एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
  • मल्टीक्रॉप थ्रेशर
  • रोटावेटर

सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प डाउनलोड व पंजीकरण प्रक्रिया

सभी किसान नागरिक अपने मोबाइल में सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। ऍप डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दर्शायी गयी है।

  • सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प को डाउनलोड करने के लिये आवेदक किसानो को सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन पर गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको सर्च पर सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प डाउनलोड टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने यह एप्प आ जाएगा फिर आपको इसके डाउनलोड वाले विकल्प पर क्लिक करन होगा।
  • इसके डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

CHC Farm Machinery रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प को डाउनलोड करने के बाद, आपको एप्प पर क्लिक करना होगा .सीएचसी-मोबाइल-एप्प
  • यहाँ आपके सामने होम स्क्रीन खुल जाएगी।
  • अब आपको होम स्क्रीन पर दी गयी भाषाओं में से अपनी भाषा का चयन करना होगा।
    सीएचसी-मोबाइल-एप्प-डाउनलोड-प्रक्रिया
  • भाषा चुनने के बाद आपको दो केटेगरी (सीएचसी और फार्मर टाइप) का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसमें से यदि आप किसान है तो आपको फार्मर पर विकल्प पर क्लिक करना होगा और यदि आप कस्टम हायर सेंटर से है तो आपको सीएचसी वाले विकल्प पर रजिस्ट्रेशन हेतु क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आपका आधार कार्ड नंबर, पिन कोड, राज्य का नाम अदि आपको दर्ज करनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना होगा, जिसके बाद आपको लॉगिन हेतु आपका यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप उपकरण बुकिंग प्रक्रिया के द्वारा जिस भी उपकरण को खरीदना चाहते हैं, उसके लिये आर्डर दे सकेंगे।

सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प पर बुकिंग कैसे करें ?

  • फार्म मशीनरी एप्प पर मशीन / उपकरण बुकिंग हेतु आवेदक जिस भी केटेगरी को चुनेंगे उन्हें उसपर लॉगिन करना होगा।
  • यदि वह किसान है, तो उन्हें फार्मर लॉगिन पर अपना आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • यहाँ उनके सामने फार्मर डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • जिसपर उन्हें बुकिंग इम्प्लीमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। कस्टम-हायर-सेंटर-बुकिंग
  • इसके बाद उनके सामने बुकिंग फॉर्म खुल जाएगा, फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे :- (इम्प्लीमेंट बुकिंग) मतलब जिस भी उपकरण की बुकिंग करना चाहते है उसका नाम, समय, भूमि क्षेत्रफल आदि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र की सीएचसी सूची आ जाएगी।
  • आपको इनमे से अपने नजदीकी सीएचसी का चयन कर बुकिंग के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको आपकी बुकिंग का कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।
  • इसके बाद आपकी बुकिंग स्वीकृत हो जाने के बाद आप उपकरणों को किराये पर खरीद सकेंगे।

CHC Farm Machinery मोबाइल एप्प से जुड़े प्रश्न/उत्तर FAQs :-

CHC फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प क्या है और इसे किनके द्वारा जारी किया गया है ?

CHC (कस्टम हायर सेंटर) मशीनरी मोबाइल एप्प है, जिसे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्रे सिंह तोमर जी द्व्रारा लॉंच किया गया है, इस एप्प के माध्यम से सरकार देश के किसानो को कृषि हेतु सब्सिडी दरों पर किरये में खेती के महँगे उपकरण/ मशीनरी उपब्ध करवाती है।

इस एप्प के अंतर्गत किसानो को क्या लाभ प्राप्त हो सकेंगे ?

इस एप्प के अंतर्गत पंजीकरण करने वाले किसानो को खेती के लिए अपनी 50 किलोमीटर के दायरों में आने वाले किसी भी कस्टम हायर केंद्रों से आवश्यक मशीने सस्ते दरों पर आर्डर करके प्राप्त हो सकेंगी, जिससे किसानो की कम लागत में ज्याद मुनाफा होगा और उनकी स्थिति में भी सुधार आ सकेगा।

इस एप्प के अंतर्गत देश में कितने कस्टम हायर सेंटर उपलब्ध होंगे ?

इस एप्प के अंतर्गत देश में 40,000 कस्टम हायर सेंटर (CHC) को पंजीकृत किया जा चुका है।

कस्टम हायर सेंटर मशीनरी मोबाइल एप्प को जारी करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

इस एप्प को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को सहयोग प्रदान कर देश में कृषि को बढ़ावा देना है, जिससे किसान को खेती के लिए बाहर से महँगे उपकरण खरीदने की आवश्यकता न पड़े और कृषि पर निर्भर रहने वाले सीमांत किसानो को महँगे उपकरण सस्ते दरों पर उपलब्ध करवाए जा सकें।

क्या इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है ?

नहीं, इस योजना के अंतर्गत आपको अपने एंड्राइड मोबाइल से ही सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर उसमे खुद को पंजीकृत करके किराये पर मशीनो की खरीद हेतु आवेदन करना होगा इसके लिए आप ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकेंगे।

सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प पर खेती के लिए कौन-कौन से उपकरण किराये पर खरीदे जा सकेंगे ?

सीएचसी फार्म मशीनरी मोबाइल एप्प पर खेती के लिए बहुत सी से उपकरण/मशीनरी जैसे कंबाइन हार्वेस्टर, पैडी राइस ट्रांसप्लांटर, फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, ट्रेक्टर, लेजर लैंड लेवलर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, रोटावेटर आदि उपकरण किरये पर खरीदे जा सकेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram