सीबीएसई कक्षा 12 प्रश्न पत्र (मॉडल पेपर) 2023 : CBSE Previous Year Question Paper 2023

CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन) बोर्ड द्वारा हर वर्ष बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए सीबीएसई कक्षा 12 के पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र और सैम्पल पेपर को जारी किया जाता है, जिससे बोर्ड की परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राएँ परीक्षाओं के लिए अपनी तैय्यारियों को और बेहतर बना सकें, बोर्ड द्वारा जारी प्रश्न पत्र को आवेदक छात्र आसानी से इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे, सीबीएसई द्वारा कक्षा 12 वी, 2023 के सभी विषयों के पिछले साल के प्रश्न पत्रों को जारी किया जा चुका है, जिसे छात्र नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी देख सकेंग, यदि आप सीबीएसई कक्षा 12 प्रश्न पत्र (मॉडल पेपर) को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इस दिए गए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

CBSE की फुल फॉर्म क्या है? What is the full form of CBSE?

सीबीएसई कक्षा 12 प्रश्न पत्र (मॉडल पेपर)- CBSE Previous Year Question Paper

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

सीबीएसई कक्षा 12 प्रश्न पत्र (मॉडल पेपर)

सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा को हर वर्ष मार्च के महीने में आयोजित करवाया जाता है, जिसमे बोर्ड परीक्षा हेतु लाखों छात्र आवेदन करते है, परीक्षा से कुछ महीने पहले छात्रों को तैयारियों के लिए, बोर्ड द्वारा पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को जारी किया जाता है, जिससे सीबीएसई कक्षा 12 प्रश्न पत्र का अधिययन कर छात्र परीक्षा पैटर्न को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और अपनी तैयारियों का अनुमान लगा सकेंगे, छात्र दिए गए लिंक के माध्यम से प्रश्न पत्र और मार्किंग स्कीम दोनों ही लिंक द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड का नाम सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई)
आर्टिक्ल सीबीएसई कक्षा 12 प्रश्न पत्र
साल 2023
डाउनलोड प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in

सीबीएसई सैंपल क्वेश्चन पेपर 2023

सीबीएसई सैंपल पेपर 2023 को आवेदक छात्र दिए गए लिंक से (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) और सभी विषयों के सैंपल पपेर के साथ-साथ उनकी मार्किंग स्कीम भी डाउनलोड कर सकते हैं।

विषयों के नाम सैंपल क्वेश्चन पेपरमार्किंग स्कीम
AccountancySQPMS
Arabic SQPMS
AssameseSQPMS
BengaliSQPMS
Bhutia SQPMS
Biology SQPMS
Biotechnology SQPMS
BodoSQPMS
Business StudiesSQPMS
Carnatic Melodic SQPMS
Carnatic Percussion SQPMS
Carnatic VocalSQPMS
Commercial Art SQPMS
Chemistry SQPMS
Computer ScienceSQPMS
Dance ManipuriSQPMS
EconomicsSQPMS
Engg. GraphicSQPMS
English CoreSQPMS
English ElectiveSQPMS
EntrepreneurshipSQPMS
FrenchSQPMS
GeographySQPMS
GermanSQPMS
GujaratiSQPMS
Hindi AichhikSQPMS
Hindi AdhaarSQPMS
HistorySQPMS
Hindustani Music (Melodic)SQPMS
Hindustani Music (Percussion)SQPMS
Hindustani Music (Vocal)SQPMS
Home ScienceSQPMS
Informatics PracticesSQPMS
JapaneseSQPMS
KannadaSQPMS
KashmiriSQPMS
KathakSQPMS
KathakaliSQPMS
KuchipudiSQPMS
Legal StudiesSQPMS
LepchaSQPMS
LimbooSQPMS
MalayalamSQPMS
ManipuriSQPMS
MarathiSQPMS
MathematicsSQPMS
MizoSQPMS
NCCSQPMS
NepaliSQPMS
OdiaSQPMS
PaintingSQPMS
GraphicSQPMS
SculptureSQPMS
PersianSQPMS
Physical EducationSQPMS
PhysicsSQPMS
Political ScienceSQPMS
PsychologySQPMS
PunjabiSQPMS
RussianSQPMS
SindhiSQPMS
SociologySQPMS
SpanishSQPMS
Sanskrit CoreSQPMS
Sanskrit ElectiveSQPMS
TamilSQPMS
TangkhulSQPMS
Telangana TeluguSQPMS
TeluguSQPMS
TibetanSQPMS
Urdu CoreSQPMS
Urdu ElectiveSQPMS

सीबीएसई (Previous Year Question Paper) 2020 लिंक :-सीबीएसई कक्षा 12 वी प्रश्न पत्र को डाउनलोड करने के लिए छात्र बड़ी ही आसानी से दिए गए पीडीएफ लिंक के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

सीबीएसई कक्षा 12 वी प्रश्न पत्र डाउनलोड प्रक्रिया

CBSE कक्षा 12 वी प्रश्न पत्र डाउनलोड करने हेतु आवेदक छात्र ऊपर दिए गए लिंक से 2023 के पीडीएफ को आसानी से डाउनलोड कर सकते है और यदि वह 2019 या उससे भी पहले के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर अपनी तैयारियों का अनुमान लगाना चाहते हैं, तो वह दी गई प्रक्रिया के माध्यम से भी पिछले वर्षों के पपेरों के पीडीएफ लिंक को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाना होगा।
CBSE Previous Year Question Paper
  • यहाँ होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको एग्जामिनेशन वाले विकल्प पर क्लिक करके एग्जामिनेशन रिलेटेड मटेरियल वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
सीबीएसई-बोर्ड-एग्जाम-ऑफिसियल
  • यहाँ आपके सामने नए पेज पर बहुत से विकल्प आ जाएँगे।
  • जिसमे से आप जिस भी वर्ष के प्रश्न पत्र डाउनलोड करन चाहते हैं, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
सीबीएसई-12-वी-प्रश्न-पत्र
  • अब आपके सामने सभी विषयों की लिस्ट आ जाएगी, जिसमे से आप जिस भी विषय के प्रश्न पत्र के पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते है उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई कक्षा 12 वी परीक्षा तैयारी

CBSE कक्षा 12 वी परीक्षा की तैयारी हेतु छात्र अपने डाउनलोड प्रश्न पत्र व सैंपल पेपर का अधिययन कर अपनी परीक्षा की तैयारियों को पूरा कर सकते हैं, साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर भी परीक्षा की तैयारियों को बेहतर बना सकते हैं।

  • सीबीएसई कक्षा 12 वी परीक्षा की तैयारी हेतु छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र व सैंपल पेपर को डाउनलोड कर उसका रिवीजन करना होगा।
  • आवेदक छात्र तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए हर दिन एक सैंपल पेपर को हल कर अपनी तैयारी अच्छी कर सकते हैं।
  • छात्र परीक्षा से पहले अपने सभी विषयों को पढ़कर उनका रिवीजन कर सकते हैं जिससे उन्हें उनकी तैयारी का अनुमान लगता रहेगा।
  • जिस भी विषय में छात्र कमजोर है वह उस विषय को थोड़ा ज्यादा समय देकर उसके प्रश्न पत्रों को हल करने की कोशिश करें।
  • परीक्षा से पूर्व छात्रों को परीक्षा पत्र हल करने की निर्धारित सीमा से पहले प्रश्न पत्र को हल करने की कोशिश करते रहना होगा, जिससे परीक्षा के समय उनका पेपर निर्धारत समय से पहले पूरा हो सके।
  • पेपर की तैयारी हेतु छात्र पूरी मेहनत से प्रश्न पत्र और बनाये गए नोट्स को पढ़कर जाएँ, जिससे उनकी तैयारी में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए और वह बेहद अच्छे अंको से पास हो सके।

सीबीएसई कक्षा 12 प्रश्न पत्र से जुड़े प्रश्न/उत्तर परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 12 प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर को कहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है ?

सीबीएसई कक्षा 12 प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर 2023 को आप ऊपर दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप इससे भी पहले के प्रश्न पत्र या सैंपल पेपर को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड की परीक्षा 2023 को कब आयोजित करवाया जाएगा ?

बोर्ड परीक्षा 2023 को फरवरी या मार्च के महीने में आयोजित करवाया जाएगा।

बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड कब तक जारी किये जाएँगे ?

बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले ही जारी कर दिए जाएँगे, जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को बेहतर करने के लिए क्या किया जा सकता है ?

CBSE बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को बेहतर करने के लिए छात्र पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, नमूना पत्र को डाउनलोड कर उन्हें हल कर सकते हैं और परीक्षा निर्धारित समय सीमा से पूर्व प्रश्न पत्रों को हल कर अपनी तैयारियों में तेजी ला सकते हैं, साथ ही अपने सिलेबस को भी परीक्षा से पहले एक बार पूरी तरह रिवीजन कर अपनी तैयारियों का अनुमान लगा सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड क्या ऑफलाइन माध्यम से जारी करवाए जाएँगे ?

बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफलाइन माध्यम से जारी नहीं करवाए जाएँगे, इसके आपको ऑनलाइन माध्यम से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा।

Leave a Comment

Join Telegram