Biotechnology meaning in hindi | बायोटेक्नोलॉजी क्या होती है ? यहाँ जानिए

वर्तमान समय में बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) विज्ञान में सर्वाधिक तेजी से उभरता क्षेत्र है जिसका हमारे प्रतिदिन के जीवन में व्यापक उपयोग है। चाहे बात चिकित्सा के क्षेत्र की हो या कृषि के क्षेत्र की, उद्योगों से लेकर पर्यावरण अध्ययन, अनुवांशिकी एवं रसायन विज्ञान के क्षेत्र में बायोटेक्नोलॉजी के वृहद् अनुप्रयोग है। हमारे प्रतिदिन के जीवन में बायोटेक्नोलॉजी एक अनिवार्य घटक के रूप में स्थापित हो चुकी है जिसका जीवन के सभी क्षेत्रों में व्यापक प्रभाव है। विभिन क्षेत्रों में बायोटेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव के मध्येनजर इस क्षेत्र में करियर एवं विस्तार की संभावनाओं में भी व्यापक वृद्धि हुयी है ऐसे में अधिकांश छात्र बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र के बारे में जानना चाहते है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) से सम्बंधित सभी बिन्दुओ के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बायोटेक्नोलॉजी क्या है (Biotechnology meaning in hindi | बायोटेक्नोलॉजी क्या होती है ? यहाँ जानिए), बायोटेक्नोलॉजी की परिभाषा, बायोटेक्नोलॉजी के अनुप्रयोग, बायोटेक्नोलॉजी में करियर की सम्भावनाएँ सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है। साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बायोटेक्नोलॉजी से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओ के बारे में भी जानकारी प्रदान की जाएगी ?

यह भी पढ़े :- पैरामेडिकल क्या है ? (What is Paramedical)

Biotechnology meaning in hindi
बायोटेक्नोलॉजी क्या होती है ? Biotechnology meaning in hindi

Article Contents

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

बायोटेक्नोलॉजी क्या है | Biotechnology meaning in hindi |

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) विज्ञान की एक प्रमुख शाखा है जिसके अंतर्गत जैविक प्रक्रियाओं के उपयोग के माध्यम से नवीन पदार्थ एवं तकनीक का निर्माण किया जाता है। बायोटेक्नोलॉजी दो शब्दो बायो (Bio) एवं टेक्नोलॉजी (technology) से मिलकर बना है जहाँ बायो का अर्थ जैव एवं टेक्नोलॉजी का अर्थ तकनीकी होता है। इस प्रकार बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) का अर्थ “जैव-तकनीकी” होता है। बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत जैव पदार्थों का तकनीक के साथ सम्मिश्रण से नवीन पदार्थ या तकनीक का निर्माण किया जाता है जिसके माध्यम विभिन प्रकार की नवीन वस्तुओं का निर्माण एवं मौजूद पदार्थ को और भी बेहतर एवं गुणवत्तायुक्त बनाया जाता है। बायोटेक्नोलॉजी को आमतौर पर बायोटेक (Biotech) के नाम से भी जाना जाता है।

सरल शब्दो में कहा जाए तो जैविक पदार्थ यानी कोशिकाओं, ऊतकों एवं जैव-पदार्थ के घटकों के उपयोग से निर्मित तकनीक को ही जैव-तकनीक कहा जाता है जिसके माध्यम से हम प्रतिदिन के उपयोग की बहुधा वस्तुओ जैसे औषधि, खाद्य, रसायन, उन्नत-पादप संवर्धन, जेनेटिक फसलें एवं पशुओ की उन्नत नस्लों के विकास हेतु उपयोग करते है।

बायोटेक्नोलॉजी की परिभाषा (DEFINITION OF BIOTECHNOLOGY IN HINDI)

बायोटेक्नोलॉजी अर्थात जैव-प्रोद्योगिकी विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत जैविक-पदार्थो- कोशिकाओ, कोशिकाओं के घटकों, ऊतकों एवं अन्य जीवों के संवर्धन एवं अभियांत्रिकी का उपयोग करके मानव कल्याण हेतु नवीन पदार्थों का सृजन एवं तकनीक का विकास किया जाता है।

मानव कल्याण हेतु जैविक प्रक्रियाओं का उपयोग करके नयी और बेहतरीन तकनीक का निर्माण करना ही बायोटेक्नोलॉजी कहलाता है। जैसे विभिन प्रकार के पौधों का उपयोग करके औषधि का निर्माण, सूक्ष्म जीवो के उपयोग से कृषिपयोगी उत्पाद एवं अनुवांशिकी के उपयोग द्वारा बेहतर एवं उन्नत किस्म की फसल के बीज तैयार करना आदि।

बायोटेक्नोलॉजी के प्रकार (TYPES OF BIOTECHNOLOGY)

बायोटेक्नोलॉजी को इसके अनुप्रयोग एवं अन्य मानकों के आधार पर विभिन भागो में बाँटा गया है जिसके माध्यम से विभिन क्षेत्रों में बायोटेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। यहाँ आपको बायोटेक्नोलॉजी के प्रकार (TYPES OF BIOTECHNOLOGY) सम्बंधित जानकारी प्रदान की गयी है :-

रेड बायोटेक्नोलॉजी (Red Biotechnology meaning in hindi)

रेड बायोटेक्नोलॉजी का हमारे प्रतिदिन के जीवन में बहुधा उपयोग है जिसे Medical Biotechnology भी कहा जा सकता है। रेड बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत चिकित्सा क्षेत्र को शामिल किया गया है जिसमे मानव रोगो का अध्ययन एवं इनके निवारण हेतु नवीन तकनीकों का अविष्कार, औषधियों का निर्माण, कोशिकाओं एवं ऊतकों का अध्ययन एवं मानव जीवन को बेहतर बनाने एवं चिकत्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े अन्य पहलुओं को शामिल किया जाता है। इसके अतिरिक्त डीएनए अनुवांशिकी, जेनेटिक्स, टेस्ट-ट्यूब बेबी एवं अन्य चिकित्सक अनुप्रयोगों को भी रेड बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत शामिल किया जाता है।

वाइट बायोटेक्नोलॉजी (White Biotechnology meaning in hindi)

वाइट बायोटेक्नोलॉजी जिसे की Industrial Biotechnology भी कहा जाता है उद्योग के क्षेत्र में जैव-प्रोद्यौगिकी के उपयोग से सम्बंधित है। इसके अंतर्गत उद्योगों में जैव-तकनीक का उपयोग करके नवीन पदार्थो एवं रसायनो का निर्माण, स्वच्छ-ईंधन के रूप में जैव-ईंधन हेतु अनुसंधान एवं मानव कल्याण के लिए जैव-प्रोद्यौगिकी के नवीन अनुप्रयोगों की खोज करना है।

ग्रीन बायोटेक्नोलॉजी (Green Biotechnology meaning in hindi)

ग्रीन बायोटेक्नोलॉजी जिसे की Agricultural Biotechnology भी कहा जाता है मानव जीवन हेतु जैव-प्रोद्यौगिकी की महत्वपूर्ण शाखाओं में शामिल की जाती है जिसके अंतर्गत खाद्यान सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाता है। फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म के अनुवांशिक बीजों का निर्माण, कीटरोधी एवं प्रतिकूल मौसम में बेहतर उत्पादन देने वाले बीजों का मॉडिफिकेशन, अनुवांशिक गुणों वाली फसल के बीज एवं अधिक पोषण देने हेतु बेहतर फसलों को तैयार करना ग्रीन बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत शामिल है।

ब्लू बायोटेक्नोलॉजी (Blue Biotechnology meaning in hindi)

ब्लू बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत मुख्य जलीय जीवों एवं इससे सम्बंधित क्षेत्रों हेतु जैव-तकनीक का प्रयोग शामिल है जिससे समुद्री एवं जलीय पर्यावरण के अध्ययन एवं सम्बंधित हेतु बेहतर तकनीकों का विकास किया जा सके।

बायोटेक्नोलॉजी के अनुप्रयोग (Application of BIOTECHNOLOGY)

मानव जीवन में बायोटेक्नोलॉजी के उपयोगो की बात की जाए तो शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र है जहाँ बायोटेक्नोलॉजी के व्यापक अनुप्रयोग शामिल ना हो। चिकित्सा, कृषि, उद्योग, पर्यावरण एवं अन्य सभी क्षेत्रों में बायोटेक्नोलॉजी का सर्वाधिक व्यापक अनुप्रयोग किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मानव जीवन के अन्य क्षेत्र भी बायोटेक्नोलॉजी से प्रमुख रूप से जुड़े हुए है। यहाँ आपको मानव जीवन में बायोटेक्नोलॉजी के व्यापक अनुप्रयोग के अनुप्रयोग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है :-

  • कृषि क्षेत्र- कृषि के क्षेत्र में जैव-तकनीक के व्यापक उपयोग है। इसके अंतर्गत उन्नत किस्म की फसलों के बीज तैयार करना, संकरण द्वारा अधिक उपज देने वाली फसलें तैयार करना, कीट एवं अन्य सूक्ष्म जीवों के आक्रमण से सुरक्षित फसलें तैयार करना एवं मौसम की मार झेलने में सक्षम फसलों के बीज तैयार करना शामिल है। इसके अतिरिक्त कृषि के क्षेत्र में जैव-तकनीक के अन्य वृहद उपयोग भी है।
  • चिकित्सा क्षेत्र- चिकित्सा के क्षेत्र में मानव रोगो का अध्ययन एवं उपचार हेतु नवीन अनुसंधान करना, औषधि निर्माण करना, अनुवांशिकी के प्रयोग द्वारा गंभीर बीमारियों का उपचार, संकरण द्वारा विभिन पशुओं के नस्ल में सुधार, ऊतक संवर्धन, भ्रूण संवर्धन, अंतः निषेचन, डीएनए अनुवांशिकी, परखनली शिशु का विकास एवं अन्य अनुप्रयोग शामिल किए गए है।
  • उद्योग क्षेत्र- उद्योग के क्षेत्र में जैव-तकनीक के माध्यम से विभिन प्रकार के नवीन अनुसंधानों को जन्म दिया गया है जिसके माध्यम से मानव कल्याण हेतु अनेक उपयोगी रसायनो का निर्माण किया गया है।
  • पर्यावरण क्षेत्र- पर्यावरण के क्षेत्र में जैव-तकनीक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हेतु अनेक नवीन तकनीकों का अविष्कार किया गया है। इसके अंतर्गत पर्यावरण में मौजूद विभिन प्रकार के अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण हेतु विभिन प्रकार की नवीन तकनीकें शुरू की गयी है।
  • ऊर्जा क्षेत्र – भविष्य में ऊर्जा की बढ़ती जरूरतों एवं पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता के कारण स्वच्छ ऊर्जा की माँग बढ़ती जा रही है। ऐसे में जैव-ईंधन ऊर्जा के बेहतर विकल्प के रूप में उभरा है।
  • अन्य क्षेत्र – बायोटेक्नोलॉजी के विभिन क्षेत्रों में व्यापक उपयोग है। वर्तमान में बायोचिप एवं तकनीक से जुड़े अन्य क्षेत्रों में इस क्षेत्र के उपयोग की व्यापक सम्भावनाएँ है।

क्या है बायोटेक्नोलॉजी का भविष्य

वर्तमान समय में बायोटेक्नोलॉजी का हमारे प्रतिदिन के जीवन में व्यापक उपयोग है ऐसे में यह क्षेत्र दिन दूनी और रात चौगुनी गति से तरक्की कर है। मानव जीवन में तकनीक के प्रयोग बढ़ने के साथ भविष्य में इस क्षेत्र में और भी वृद्धि होने की संभावना है ऐसे में यह क्षेत्र रोजगार एवं प्रगति की संभावनाओं से भरपूर है। अगर आप भी जीव-विज्ञान में रूचि रखते है तो बायोटेक्नोलॉजी आपके करियर के लिए बेहतर चुनाव हो सकता है। बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर की अपार सम्भावनाएँ है ऐसे में आने वाले समय में इस क्षेत्र में विशेषज्ञों की मांग बढ़ने वाली है। यहाँ आपको बायोटेक्नोलॉजी में करियर से सम्बंधित विभिन बिन्दुओ के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी है।

बायोटेक्नोलॉजी में उपलब्ध कोर्स (Courses in Biotechnology)

बायोटेक्नोलॉजी में करियर बनाने के इच्छुक कैंडिडेट के लिए इस फील्ड में डिप्लोमा कोर्सेस से लेकर डॉक्टोरल प्रोग्राम्स तक कोर्सेज उपलब्ध है। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार अपने लिए कोर्सेज का चुनाव कर सकते है। आपको बता दे की यहाँ छात्रों के लिए कक्षा-10वीं के बाद ही डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने की सुविधा उपलब्ध है जिसके पश्चात छात्र अपना करियर शुरू कर सकता है। यहाँ आपको बायोटेक्नोलॉजी में उपलब्ध कोर्स (Courses in Biotechnology) के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है :-

डिप्लोमा कोर्सेज (Diploma courses)

  • बायोटेक्नोलॉजी डिप्लोमा (Diploma in Biotechnology)

अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (UG courses)

  • बीएससी बायोटेक्नोलॉजी (B.Sc. in Biotechnology)
  • बीएससी एप्लाइड बायोटेक्नोलॉजी (BSc Applied Biotechnology)
  • बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी (B.Tech. In Biotechnology)

पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज (PG courses)

  • एम.एस.सी बायोटेक्नोलॉजी (M.Sc. in Biotechnology)
  • एम. टेक बायोटेक्नोलॉजी (M.Tech in Biotechnology)

डॉक्टोरल प्रोग्राम्स (Doctoral programme)

  • पीएचडी बायोटेक्नोलॉजी (PhD in Biotechnology)

बायोटेक्नोलॉजी कोर्सेज में फीस, योग्यताएँ एवं प्रवेश प्रक्रिया

बायोटेक्नोलॉजी में करियर बनाने के इच्छुक युवाओ के पास करियर के सैकड़ों विकल्प है। बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत विभिन कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों का विज्ञान स्ट्रीम में जीव विज्ञान एवं रसायन विज्ञान विषयो का अध्ययन अनिवार्य है। छात्र 10वीं पास करने के बाद बायोटेक्नोलॉजी में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए योग्य माने जाते है। हालाँकि अंडरग्रेजुएट कोर्सेज (UG courses) में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को इंटरमीडिएट पास करना या बायोटेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना आवश्यक होता है। इसके अतिरिक्त पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला लेने हेतु अंडरग्रेजुएट कोर्सेज करना अनिवार्य होता है।

बायोटेक्नोलॉजी कोर्सेज में फीस की बात की जाए तो छात्र डिप्लोमा कोर्सेज आमतौर पर एक लाख रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक अपना कोर्स कर सकते है वही यूजी एवं पीजी कोर्सेज के लिए छात्रों को 3 से 7 लाख तक की फ़ीस चुकानी पड़ती है। हालाँकि अलग-अलग कॉलेज की फ़ीस में अंतर होता है ऐसे में छात्रों को इस सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।

बायोटेक्नोलॉजी कोर्सेज में प्रवेश हेतु छात्र सरकारी एवं निजी कॉलेज में दाखिला ले सकते है। सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आमतौर पर छात्रों को प्रवेश-परीक्षा को पास करना आवश्यक होता है जिसके पश्चात भारत के बेहतरीन कॉलेज में दाखिले का अवसर प्राप्त होता है। निजी कॉलेजों द्वारा आमतौर पर प्रवेश परीक्षा नहीं करवाई जाती है ऐसे में छात्र अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चुनाव कर सकते है।

क्या है जॉब प्रोफाइल

जैव-विज्ञान के क्षेत्र में विभिन कोर्सेज करने के पश्चात छात्रों को इस क्षेत्र में निम्न रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है :-

  • क्लिनिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन
  • फ़ूड सेफ्टी टेक्निशियन
  • फार्मास्युटिकल रिसर्च टेक्निशियन
  • एनवायर्नमेंटल टेक्निशियन
  • बायोलॉजिकल सप्लाइज मैन्युफैक्चरर

क्या है करियर की सम्भावनाएँ (Career in Biotechnology)

बायोटेक्नोलॉजी वर्तमान में सर्वाधिक तेजी से प्रगति कर रहे क्षेत्रों में शामिल है ऐसे में यहाँ छात्रों को करियर में विभिन प्रकार के अवसर प्राप्त होते है। इस क्षेत्र में छात्रों को सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में कार्य करने के भरपूर अवसर मिलते है। बायोटेक्नोलॉजी में छात्र निम्न क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है :-

  • हेल्थ केयर सेंटर्स
  • रिसर्च लैबोरेट्रीज
  • एग्रीकल्चर सेक्टर
  • फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री
  • एनिमल हसबेंड्री
  • फार्मास्युटिकल कंपनियां
  • जेनेटिक इंजीनियरिंग
  • कॉलेज और विश्वविद्यालय
  • मेडिकल राइटिंग्स

बायोटेक्नोलॉजी (Biotechnology) से सम्बंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

बायोटेक्नोलॉजी क्या है? (What is Biotechnology)

बायोटेक्नोलॉजी जिसे की जैव-प्रौद्यौगिकी भी कहा जाता है विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत जैविक पदार्थो- कोशिकाओ, कोशिकाओं के घटकों, ऊतकों एवं अन्य जीवों के तकनीक के साथ सम्मिश्रण से मानव कल्याण हेतु नए पदार्थों एवं तकनीक का निर्माण किया जाता है।

बायोटेक्नोलॉजी के क्या उपयोग है ?

प्रतिदिन के जीवन में बायोटेक्नोलॉजी के वृहद उपयोग है। मानव जीवन में चिकित्सा, कृषि, उद्योग, पर्यावरण विज्ञान एवं अन्य क्षेत्र में बायोटेक्नोलॉजी का बहुतायत से प्रयोग किया जाता है।

बायोटेक्नोलॉजी में किस कक्षा के बाद एडमिशन ले सकते है ?

हाई-स्कूल पास करने के बाद छात्र बायोटेक्नोलॉजी के सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला ले सकते है। यूजी कोर्सेज में दाखिला लेने के लिए छात्रों को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

क्या करियर के लिए बायोटेक्नोलॉजी का क्षेत्र बेहतर है ?

हाँ। प्रतिदिन के जीवन में बायोटेक्नोलॉजी के वृहद् उपयोग एवं भविष्य में इस क्षेत्र में वृद्धि की संभावना को देखते हुए बायोटेक्नोलॉजी करियर के लिहाज से बेहतर विकल्प के रूप में उभरा है।

बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद किन क्षेत्रों में कार्य करने के अवसर मिलता है ?

बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद हेल्थ केयर सेंटर्स, रिसर्च लैबोरेट्रीज, एग्रीकल्चर सेक्टर, फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री एवं एनिमल हसबेंड्री जैसे क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर मिलता है।

Leave a Comment

Join Telegram