RTPS Bihar ( राइट टू पब्लिक सर्विस ) एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो बिहार सरकार द्वारा जारी की गई है, जिसके माध्यम से आवेदक अपने आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को बनाने लिए अब घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते है, आज हम आपको RTPS बिहार ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित सही महत्त्वपूर्ण जानकारी जैसे पोर्टल पर आवेदन के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि अपने लेख के माध्यम से प्रदान करने जा रहे हैं, राज्य के जो भी आवेदक इस पोर्टल पर आवेदन करना चाहते हैं या पोर्टल से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े I
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना
RTPS बिहार सर्विस ऑनलाइन आवेदन
RTPS बिहार सर्विस पोर्टल का आरम्भ बिहार सरकार द्वारा 15 अगस्त 2011 में राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से सरकारी दस्तावेजों को बनवाने हेतु सुविधा प्रदान करने की लिए किया गया, इसके लिए सरकार द्वारा पोर्टल को जारी करना का मुख्य उद्देश्य आवेदकों के कार्य को डिजिटल तरीके से आसान बनाना हैं, जिससे आवेदकों को अपने सभी जरुरी दस्तावेजों जैसे निवास, जाति प्रमाण पत्र आदि को बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी, इसके लिए आवेदक आसानी से (RTPS) लोक सेवाओं का अधिकारी एवं अन्य सेवाएँ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवश्यक दस्तावेजों को बनवाने हेतु आवेदन कर सकेंगे।
RTPS Bihar से जुडी सूचना:-
योजना का नाम | RTPS बिहार 2021 |
संचालक | बिहार राज्य सरकार |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ ऑफलाइन |
योजना का लाभ | ऑनलाइन आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने हेतु |
योजना के लाभार्थी | बिहार के निवासी |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
आरटीपीएस बिहार का उद्देश्य
सरकार द्वारा इस पोर्टल को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से उनके महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को बनवाने की सुविधा प्रदान करवाना है, क्योंकि जैसा की हम सभी जानते हैं की किसी भी योजना में लाभ लेने, विद्यालय में एडमिशन व सरकारी नौकरी में छूट या आरक्षण प्राप्त करने हेतु नागरिकों के पास उनके सभी दस्तावेज जैसे आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र होना कितना आवश्यक होता है, परन्तु इन्हे बनवाने के लिए उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, सरकारी कार्यालयों की लम्बी कतारों में घंटों इंतज़ार करने के बाद भी कार्य पूरे नहीं हो पाते, ऐसी सभी समस्या को खत्म करने वा ऑनलाइन माध्यम से कार्यों को कम्प्युटरीकरण कर आसान बनाने के लिए सरकार इस पोर्टल पर सभी सेवाओं को प्रदान करवा रही है, जिससे कार्य पारदर्शी तरीकों से पूरे हो सकेंगे और फर्जीवाडे से नकली दस्तावेज बनाने वालों पर रोक लगाईं जा सकेगी।
RTPS Bihar के अंतर्गत बनाएँ जाने वाले प्रमाण पत्र
RTPS बिहार पोर्टल के अंतर्गत आवेदक दिए गए प्रमाण पत्रों को बनवाने हेतु आवेदन कर सकेंगे :-
- जाति प्रमाण पत्र :- जाति प्रमाण पत्र व्यक्ति विशेष की जाति के प्रमाण के तौर पर एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जाति प्रमाण पत्र आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के नागरिकों की स्थिति में सुधार लाने हेतु उन्हें आरक्षण, नौकरी में आयु की छूट, बच्चों की फीस में छूट जैसी सुविधा का लाभ प्रदान करने हेतु जारी किया जाता है।
- आय प्रमाण पत्र :- आय प्रमाण पत्र का इस्तेमाल व्यक्ति की वार्षिक आय की जानकारी के तौर पर किया जाता है, जिसके माध्यम से आवेदक सरकारी योजनाओं के लाभ या ईडब्लूएस प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए अपनी वार्षिक आय के सत्यापन हेतु भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- निवास प्रमाण पत्र :- निवास प्रमाण पत्र का इस्तेमाल एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज के रुप में किया जाता है, यह व्यक्ति के स्थाई निवास का प्रमाण होता है, जिससे व्यक्ति जिस भी राज्य में रह रहें हैं, वह राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओं में अपने स्थाई निवास प्रमाण पत्र द्वारा योजना का लाभ ले सकते हैं।
RTPS Bihar आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
आवेदन करते समय आवेदक सभी आवश्यक दस्तावेज ध्यान पूर्वक संभाल कर रखें , किसी भी दस्तावेज़ के छूट जाने से आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी इसलिए दस्तावेजों से जुड़ी सारी जानकारी होना आवश्यक है, यहाँ आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी गई है जिसे आवेदक, आवेदन से पूर्व जरूर पढ़े I
निवास प्रामाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज:-
- आवेदक का पहचान पत्र (आधार कार्ड , वोटर आईडी)
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
आय प्रमाण पत्र हेतु दस्तावेज:-
- आवेदक का पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
बिहार RTPS 2023 के लाभ एवं विशेषताएँ :-
RTPS बिहार से जुड़े लाभ और विशेषताओं की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- RTPS( राइट टू पब्लिक सर्विस) बिहार इस योजना का आरम्भ बिहार राज्य सरकार द्वारा किया गया है, जिसके माध्यम से बिहार के लोगो को ऑनलाइन सेवा प्रदान करना है I
- अब आवेदक अपने जरुरी दस्तावेज जैसे( आय, निवास, और जाति प्रमाण पत्र) इस पोर्टल के माध्यम से बनवा सकेंगे I
- सरकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त करने और स्कूल, कॉलेजेस में एडमिशन हेतु भी निवास, और जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
- RTPS बिहार की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का आवेदकों को यह लाभ होगा की अब उन्हें इसके लिए बार- बार ब्लॉक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, अब वह खुद ही इसके लिए अपनी मोबाइल फ़ोन से आवेदन कर सकेंगे I
- इस प्रक्रिया के माध्यम से व्यक्ति का समय और पैसा दोनों बचेगा I
बिहार RTPS आवेदन की पात्रताएँ
बिहार RTPS मे आवेदन हेतु आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना आवश्यक है, जिसकी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- RTPS बिहार के आवेदन के लिये आवेदक बिहार का ही निवासी होना चाहिए I
- आवेदक के पास सारे आवश्यक दस्तावेज होने जरुरी है I
- दस्तावेज आवेदन हेतु कोई दूसरे राज्य का व्यक्ति RTPS वेबसाइट पर जरुरी दस्तावेजों (आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र) के लिए आवेदन नहीं कर सकता I
RTPS Bihar की आवेदन प्रक्रिया
RTPS बिहार के आवेदन हेतु, आवेदक इस पूरी प्रक्रिया को पढ़कर अपने मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I
- सबसे पहले आवेदक को पहले RTPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जान होगा I
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने नया पेज आ जाएगा, जिसमे आपको महत्त्वपूर्ण सूचना दिखाई देगी।
- सूचना को पढ़ने के बाद आपको मैं सहमत हूँ (I Agree) पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर दिए गए विकल्प ब्लॉक या बिहार भवन 5, कौटिल्या मार्ग, चाणक्यपुरी, न्यू दिल्ली -110021 में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म जाएगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर, अंग्रेजी और हिंदी में नाम, सर्टिफिकेट (जिस भी प्रमाण पत्र के लिए आप आवेदन कर रहें हैं) और मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको NEXT के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको दिए गए बॉक्स में दर्ज करके अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा
- जिसके बाद आपकी सेवा से सम्बंधित फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको आवेदन फॉर्म में माँगी गई सभी जानकारी आधार कार्ड नंबर में दी गई जानकारी के अनुसार भरनी होगी।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में भरी हुई सभी जानकारी की जाँच अच्छे से कर लेने के बाद आपको मैं सहमत हूँ पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा, जिसके बाद आपको आपकी रजिस्ट्रेशन पर्ची प्राप्त हो जाएगी।
- जिसका आप प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।
बिहार RTPS ऑनलइन एप्लीकेशन स्टेटस जानने की प्रक्रिया:-
पोर्टल पर अपने दस्तावेजों को बनवाने हेतु, जिन भी आवेदकों ने आवेदन किया है, वह अपनी आवेदन स्थिति की जाँच दी गई प्रक्रिया को पढ़कर कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक RTPS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Application status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको यहाँ अपनी एप्लीकेशन आइडी डालने के बाद स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप अपने आवेदन स्थिति की जाँच कर सकेंगे।
RTPS Bihar ऑफिसियल लॉगिन प्रक्रिया
पोर्टल पर ऑफिसियल लॉगिन करने हेतु आवेदक दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर लॉगिन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आवेदक आरटीपीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको ऑफिसियल लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवश्यक सूचना:- आवेदक अपने फॉर्म में दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें , फॉर्म भरते समय कोई गलती न हो इसका भी ध्यान रखे, क्योकि गलती होने पर आपका फॉर्म मान्य नहीं होगा और आपको दोबारा इसके संशोधन के लिए आवेदन करना होगा, इसलिए यह जरुरी है की आप आवेदन प्रक्रिया से जुडी सभी जानकारी के बारे में अच्छे से जान ले I
RTPS Bihar 2023 से जुड़े प्रश्न :-
RTPS (राइट टू पब्लिक सर्विस) बिहार सरकार द्वारा जारी किया गया पोर्टल है, जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा पोर्टल पर सरकारी दस्तावेजों को बनवाने हेतु आवेदन कर सकेंगे।
आप RTPS बिहार की वेबसाइट पर जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकते हैं I
नहीं, इस योजना में केवल बिहार राज्य के लोग ही आवेदन कर सकेंगे I
आरटीपीएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट http://rtps.bihar.gov.in/ है।
हाँ, यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया पर आवेदन नहीं करना चाहते, तो आप आवेदन के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा भी आवेदन कर सकते हैं I
इस पोर्टल को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को अपने महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को ऑनलाइन माध्यम से बनवाने की सुविधा प्रदान करना है, जिससे आवेदकों को दस्तावेज बनवाने हेतु सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की आवश्यकता ना पड़े, इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
पोर्टल पर आवेदन हेतु आवेदक बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए, और वह जिस भी प्रमाण पत्र को बनवाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं , उसके लिए उनके पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
RTPS बिहार से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।