बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस

बिहार सरकार द्वारा राज्य के हित में लायी गयी योजना है। Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के माध्यम से प्रदेश सरकार ने राज्य में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए योजना की शुरुआत की है। इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार प्रदेश के निवासियों को स्वरोजगार और अपना स्वयं के उद्यम की शुरुआत करने के लिए प्रेरित करेगी। बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से विशेष रूप से राज्य सरकार,आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। आज इस लेख में हम आप को इस योजना से जुडी सभी आवश्यक जानकारी देंगे। योजना में आवेदन करने की पात्रता, उसके दस्तावेज, योजना से लाभ और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी हम इस लेख के माध्यम से साझा करेंगे।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2021: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना

Article Contents

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत राज्य सरकार प्रदेश में नए उद्योगों और नागरिकों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहन देगी। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस सहायता राशि का 50 प्रतिशत यानी की 5 लाख रूपए ब्याज मुक्त लोन के तौर पर दिया जाएगा जबकि बाकी का 5 लाख अनुदान के रूप में मिलेगा। आप को बता दें की राज्य सरकार ने इस योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत कुल 102 करोड़ रूपए की धनराशि जारी की है। इस योजना के तहत महिलाएं और युवा भी अपनी रूचि के अनुसार इसमें प्रशिक्षण लेकर अपन रोजगार शुरू कर सकेंगे। इस हेतु सभी लाभार्थियों को 25000 रूपये प्रशिक्षण एवं PMA (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमिटी) के लिए सहायतार्थ दिए जाएंगे।

यहाँ भी देखें -->> क्विज खेलकर इनाम कमाएं

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana highlights

योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
राज्य का नाम बिहार
सम्बंधित विभाग उद्योग विभाग , बिहार सरकार
उद्देश्य स्वरोजगार एवं उद्योग शुरू करने के लिए
आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता
लाभार्थी प्रदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग,
एससी , एसटी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग
वर्तमान वर्ष 2023
आवेदन मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना ऑनलाइन आवेदन

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना उद्देश्य

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश में सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर व वर्ग विशेष से संबंधित व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस योजना में विशेष रूप से अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के लोग इसमें मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ ले सकेंगे। इस से उनका भी विकास होगा और प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या का भी हल निकल सकेगा। इस योजना के माध्यम से खुलने वाले रोजगार से न सिर्फ लाभार्थियों का लाभ है बल्कि उनके रोजगार या उद्योग से जुड़ने से बाकि लोगों का भी फायदा होगा। ऐसे में बेरोजगारों को भी रोजगार मिलेगा। वहीँ दूसरी तरफ प्रदेश की महिलाएं भी अपना लघु उद्योग शुरू कर सकेंगी, जो उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाएगा। बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की ओर भी एक कदम उठेगा।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • मुख्यमंत्री SC ST उद्यमी योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने प्रदेश अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को इस का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना में (मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना सब्सिडी ) में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लाभ दिया जाता है। इसमें उन्हें उद्योग लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। जिस से वो अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकें।
  • Bihar CM Udyami Yojanaके माध्यम से रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी। जिस से प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या भी कम होगी। योजना के तहत 10 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य में विभिन्न उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में बिहार सरकार द्वारा 102 करोड़ रूपए का बजट जारी किया गया है।
  • इस योजना के तहत मिलने वाला लोन ब्याज मुक्त होगा और इसे 84 किश्तों में पूरा किया जा सकता है।
  • मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत बिहार सरकार ने 400 करोड़ रूपए का सञ्चालन हेतु बजट पारित किया है।

Udyami Yojana की पात्रता

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप कोयोजना के तहत आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गयी कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। आगे लेख में योजना से सम्बंधित सभी पात्रता मापदंडों को साझा किया जा रहा है आप इन्हे पढ़कर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। उस से कम वाले इस योजना के तहत मान्य नहीं होंगे। साथ ही योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अधिकतम उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  • योजना के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा अति पिछड़े वर्ग से सम्बंधित होना चाहिए।
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल , इंटरमीडिएट , आईटीआई , पॉलिटेक्निक या समकक्ष में उत्तीर्ण हों।
  • Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत जारी बजट सीमा के अंतर्गत ही आवेदकों के आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।
  • आवेदक का योजना के तहत पार्टनरशिप , लिमिटेड लायबिलिटीज पार्टनरशिप ,  प्रोपराइटरशिप या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तहत पंजीकृत होना चाहिए।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के दस्तावेज

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ सकती है। इस के लिए आप को हम यहाँ आवश्यक दस्तावेजों की सूची प्रदान कर रहे हैं। कृपया आवेदन से पूर्व आप इन्हे अवश्य चेक कर लें।

  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • संस्था / इकाई / निजी पैन कार्ड
  • कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • रद्द चेक
  • प्रोफाइल फोटो पासपोर्ट साइज
  • आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षिणिक योग्यता प्रमाण पत्र (मैट्रिक का प्रमाण पत्र , इंटरमीडिएट इत्यादि )
  • जाती प्रमाण पत्र
  • संस्था पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता संख्या / बैंक स्टेटमैंट
  • हस्ताक्षर की फोटो
  • आवेदक का पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • जमीन सम्बन्धी रसीद / पट्टे से संबंधित दस्तावेज / किरायानामा

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन की प्रक्रिया

पंजीकरण प्रक्रिया : अगर आप भी इस योजना के तहत स्वरोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप भी Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Registration करवा सकते हैं। इस के बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

  • योजना के तहत पंजीकरण करवाने के लिए आप को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • डायरेक्ट लिंक के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आप को पंजीकरण का विकल्प दिखेगा। आप को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप के सामने पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहाँ आप को पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पंजीकरण
  • यहाँ आप को सबसे पहले – अपना नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , आधार नंबर , आवेदन का प्रकार जैसी जानकारियों को भरना होगा। इस के बाद आप को ओटीपी प्राप्त करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे आप को अगले पेज पर निर्धारित ओटीपी बॉक्स में भरना होगा।
  • इस के बाद ओटीपी सत्यापित के विकल्प पर क्लिक करें। इस के बाद आप की मेल आईडी पर लॉगिन व पासवर्ड आएगा। जिसे आप पोर्टल पर लॉगिन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस तरह आप की पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।

लॉगिन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप के सामने होम पेज पर आप को लॉगिन का विकल्प दिखेगा। bihar udyami yojana
  • आप को इस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने पर आप के सामने अगला पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आप को अपना आधार नंबर और पासवर्ड डालना होगा। bihar udyami yojna
  • इस के बाद आप लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आवेदन की प्रक्रिया

  • लॉगिन करने के बाद आप के सामने आवेदन पत्र (मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म )खुल जाएगा। यहाँ आप देख सकते हैं की आप को आवेदन पत्र कुल 8 चरणों में भरना होगा।
  • पहला चरण : आप को सबसे पहले यहाँ कुछ व्यक्तिगत जानकारियां भरनी होंगी। जिनमे आवेदनकर्ता का नाम, लिंग, जनमतीति, माता-पिता/अभिभावक का नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, वैवाहिक स्थिति, जाति, ईमेल आईडी, आवेदन का प्रकार, उच्चतम शैक्षिक योग्यता आदि जानकारियां दर्ज़ करेंगे। अंत में दिए गए save के विकल्प पर क्लिक कर दें। मुख्यमंत्री बिहार उद्यमी योजना
  • दूसरा चरण : इस चरण में आवेदक को अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में जानकारी भरनी होगी। यहाँ आप अपनी दक्षता के बारे में भी जानकारी देंगे।
  • यहाँ आप को पहले भाग में अपनी संस्था / बोर्ड का नाम , अपना रोल नंबर , पास करने का साल और अपने विषय में जानकारी देंगे। इस के बाद आप को दूसरे भाग में प्रशिक्षण संस्था का नाम , वर्ष , अवधि (माह में ) , ट्रेड आदि के बारे में भी जानकारी भरनी होगी। इस के बाद जोड़े पर क्लिक कर के आप आगे बढ़ जाएँ।
  • तीसरा चरण : इस चरण में आप को पारिवारिक विवरण फॉर्म भरना होगा। यहाँ आप को अपने व्यवसाय व उस से सम्बंधित जानकारियां देनी होंगी। जैसे की अपने व्यवसाय , और व्यवसाय से होने वाली आमदनी , व्यवसाय का विवरण , मुख्या पारिवारिक व्यवसाय तथा आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय (रुपयों में ) .उद्यमी योजना बिहार
  • यदि आवेदक के परिवार स कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है तो उसके बार में भी सभी आवश्यक विवरण भरना होगा। उसका नाम,पदनाम , कार्यालय का पता , आवेदक से संबंध आदि।
  • चौथा चरण : इस चरण में आप को संगठन का विवरण फॉर्म भरना होगा। यहाँ आवेदक द्वारा गठित किये गए प्रोप्रायटरशिप , पार्टनरशिप फर्म , LLP अथवा PVT.Ltd के बारे में पूछा जाएगा। अगर वो कंपनी पजीकृत है तो आप को आगे की जानकारी भरनी होगी। अगर नहीं है तो आवेदन रद्द हो जाएगा। bihar udyami yojana
  • यहाँ आप को संस्था / इकाई से सम्बंधित पदनाम , संस्था / इकाई का प्रकार , उसका नाम व पता आदि की विस्तृत जानकारी भरनी होगी। इस के बाद save के विकल्प पर क्लिक करके आप को आगे बढ़ना होगा।
  • पांचवा चरण : परियोजना विवरण के बारे में है। bihar udyami yojna udyam soochi
  • इस पेज पर आप को सबसे पहले प्रोजेक्ट की सूची को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। इस सूची को डाउनलोड करेंगे। इस के बाद आप अपनी परियोजना के नाम का चयन करें। अगर आप ने कहीं से कौशल प्रशिक्षन लिया है तो दक्षता प्रशिक्षण जोड़ें का विकल्प पर क्लिक करें। आप उस संस्था का नाम , ट्रेड , अवधि व उत्तीर्ण होने की तिथि आदि जानकारी का विवरण भरें।
  • इसके अतिरिक्त अगले प्रश्न ‘ज़मीन या शेड का पहचान हो गया है ? ‘ में जवाब हाँ है तो आप को पूछी गयी जमीन संबंधी सभी जानकारी प्रदान करनी होगी। इस के बाद आप save के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • छठा चरण : वित्त विवरण समबन्धी जानकारी भरनी होगी। इस चरण में आप को अपने उद्योग में लगने वाले पूँजी व निवेश के बारे में जानकारी देनी है।
  • यदि आप की दुकान / शेड / भवन किराये पर है तो उसका किराया ,प्लांट व मशीनरी का किराया , अन्य अचल संपत्ति पर लगने वाली पूजी इत्यादि के बारे में जानकारी देनी होगी। फिर सेव पर क्लिक कर दें।
  • सातवां चरण : यहाँ आप को बैंक से सम्बन्धी विवरण देना होगा। बिहार उद्यमी योजना आवेदन पत्र
  • यहाँ आप सभी बैंक सम्बन्धी जानकारी जैसे की बैंक का नाम , शाखा का नाम , खाता नंबर , खाते का प्रकार इत्यादि अन्य जानकारी देनी होगी। इस के बाद आप save के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आठवां चरण : यहाँ अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। यहाँ आप को जमीन सम्बन्धी रसीद / पट्टे से संबंधित दस्तावेज / किरायानामा , शैक्षिणिक योग्यता प्रमाण पत्र (मैट्रिक का प्रमाण पत्र , इंटरमीडिएट इत्यादि ) , जाती प्रमाण पत्र ,संस्था पंजीकरण प्रमाण पत्र ,बैंक खाता संख्या / बैंक स्टेटमैंट ,हस्ताक्षर की फोटो इत्यादि दस्तवेज आप को अपलोड करने होंगे।
  • इस के बाद आप को “सबमिट करने से पहले फॉर्म की जांच करें ” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आप पूरे आवेदन पत्र को देख सकते हैं। अगर आप को कुछ त्रुटि मिलती है तो उस अनुभाग के नीचे आप सम्पादित करें के विकल्प पर क्लिक करके उसे ठीक कर सकते हैं। अन्यथा आप फॉर्म सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप का फॉर्म सबमिट हो जाएगा और उसके बाद आप को एक पावती / रसीद मिल जाएगी। इसे आप प्रिंट करके डाउनलोड कर लें। इसका इस्तेमाल आप अपनी स्थिति को चेक करने के लिए कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप की योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी होती है।

सम्बद्ध संस्थान की सूची कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आप को योजना के तहत निर्धारित की गयी उद्योग विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप के सामने होम पेज खुल जाएगा। यहाँ आप को कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
  • आप को यहाँ दिए गए विकल्पों में से सम्बद्ध संस्थान के विकल्प पर क्लिक करना है। उद्यमी योजना बिहार
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आप सम्बद्ध सूची को देख सकते हैं।

परियोजना सूची कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आप को होम पेज पर कुछ विकल्प दिखेंगे जिनमे से आप को परियोजना की सूची का विकल्प दिखेगा।
  • आप को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को परियोजना की सूची देखने को मिलेगी।
  • इस तरह से आप परियोजना की सूची देखने की प्रक्रिया को भी पूरा कर सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए कितना बजट जारी किया गया है ?

इस योजन एके तहत बिहार राज्य सरकार ने102 करोड़ रूपए जारी किये गए हैं।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana में कुल कितनी आर्थिक सहायता मिलेगी ?

ये धनराशि 10 लाख रूपए की होती है। जिनमे से आप को 5 लाख का लोन ब्याज मुक्त होगा जबकि बाकि का 5 लाख आपको अनुदान के रूप में प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के तहत कौन कौन पात्र होंगे ?

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत बिहार के अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित सभी लोग इस योजना में भाग ले सकते हैं। युवा और महिलाएं भी योजना में भाग ले सकते हैं।

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana में आवेदन हेतु कौन से दस्तावेज चाहिए ?

आवेदक का निवास प्रमाण पत्र ,आधार कार्डसंस्था / इकाई / निजी पैन कार्ड , कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
, रद्द चेक , प्रोफाइल फोटो पासपोर्ट साइज ,आवेदक का आयु प्रमाण पत्र ,शैक्षिणिक योग्यता प्रमाण पत्र (मैट्रिक का प्रमाण पत्र , इंटरमीडिएट इत्यादि ) ,जाती प्रमाण पत्र , संस्था पंजीकरण प्रमाण पत्र आदि दस्तवेजों की आवश्यकता होगी। अधिक जानने के लिए के लिए आप हमारे लेख में पढ़ सकते हैं

योजना में मिलने वाले लोन को कितने किश्तों में वापस किया जा सकता है?

आप लोन को 84 किश्तों में वापस कर सकते हैं।

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना हेल्पलाइन नंबर

हमने इस लेख के माध्यम आप को बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में सभी जानकारी देने की कोशिश की है। आशा करते हैं की ये जानकारी आप को उपयोगी लगेगी। अगर अभी भी आप के मन में कोई प्रश्न हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आप की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। इसके अतिरिक्त आप यहाँ बताये गए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram